CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

आदिवासियों, दलितों पर मारपीट और अत्याचार करना बंद करे पुलिस :_रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया

आदिवासियों, दलितों पर मारपीट और अत्याचार करना बंद करे पुलिस :_रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया

बैकुंठपुर :_ जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने पत्र लिखते हुए कोरिया एसपी को शिकायत किए है की पुलिस सहायता केंद्र बचरा पोंडी में पदस्थ SI ओम प्रकाश दुबे तथा आरक्षक महेंद्र तिवारी के द्वारा बिना सर्च वारंट के जबरन एक आदिवासी महिला के घर घुस कर मारपीट और जातिगत गाली गलौच किया,पीड़िता के अनुसार उसको जूता से मारा गया और हाथ में खून निकल रहा है। रेणुका सिंह ने बताया की ऐसे

निकमे पुलिस वाले जो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते है ऐसे पुलिस वाले के ऊपर सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही करते हुए तुरंत बर्खास्त करे और तत्काल प्रथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पुलिस वालो को जेल में बंद करें। 

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह जिला कोरिया ने बताया की जब से इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पुलिस विभाग सरकार के इसारे पर आदिवासी समाज के बहन बेटी और लोगो को मारपीट और जातिगत आधार पर अपमानित करते रहते है। आदिवासी मतलब जो आदि चिर काल से जो निवास कर रहा है। न की आज आए और  यहां रहने लगे। फिर भी हमेशा इन्ही लोगो के साथ भेद भाव और अत्याचार किया जाता है। रेणुका सिंह ने बताया की मैं मांग करती हूं की एसपी कोरिया साहब जल्दी से जल्दी कार्यवाही करे दोषीयो के ऊपर FIR दर्ज हो।
continue reading
चिरमिरी के जनता के साथ हुआ विश्वासघात जनता नही करेगी माफ - महेश प्रसाद

चिरमिरी के जनता के साथ हुआ विश्वासघात जनता नही करेगी माफ - महेश प्रसाद

चिरमिरी एसईसीएल क्षेत्र जो कोलांचल की नगरी कहां जाता था आज इस मुकाम में पहुंच चुका है चिरमिरी को बचाना मुस्किल हो रहा है और जनसंख्या की बात करे दिन प्रतिदिन जनसंख्या कम होने के कारण व्यापार में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है चिरमिरी को बचाना बहुत ही जरूरी है इस क्षेत्र को बचाना कैसे है अगर इस ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया होता तो शायद आज चिरमिरी की दशा कुछ और होता मगर सत्ते नशे में चूर उन्होंने अपने ही घर को नही छोड़ा चिरमिरी की जनता से विकाश के नाम पर केवल वोट लेकर सत्ता का सुख भोगने का काम किया और उन्होंने जेब का विकास किया है चिरमिरी की भोली भाली जनता को इन्होंने छला है विश्वासघात किया है जो चिरमिरी की जनता इन्हे कभी माफ नहीं करेगा इनके पास एक मौका था चिरमिरी में रोजगार लाकर चिरमिरी को बचाया जा सकता था लेकिन उन्होंने चिरमिरी के माटी के साथ धोखा दिया है जो चिरमिरी की जनता कभी नहीं भुलाएगी अगर बात करे वर्तमान विधायक की इनके ही वरिष्ट कांग्रेसियों का कहना है हमारे विधायक नाकाम रहे पूरे विभाग हमारे हाथ से चले गए क्या जनता के साथ विश्वासघात करना सही है सरकार इनकी विधायक इनकी महापौर भी इनका विकास भी केवल इनका 

चिरमिरी में एसईसीएल का सड़क एसईसीएल का बिजली एसईसीएल पानी एसईसीएल का घर न जाने आज एसईसीएल न होता तो यहां के बेरोजगारों का क्या होता चिरमिरी के आधे से ज्यादा जनसंख्या एसईसीएल के भरोसे है । चिरमिरी के माटी से बने माटी पुत्र शायद चिरमिरी के माटी का मूल्य भूल चुके हैं जिसने उन्हें नाम दिया पहचान दिलाई आज वही चिरमिरी के अस्तित्व की रक्षा नही कर पा रहे हैं। यदि चिरमिरी में एस ई सी एल द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता तो विद्यायक महोदय एस ई सी एल कार्यालय को ताला लगा देते हैं। लेकीन निगम द्वारा बार बार गलतियां करने पर भी विद्यायक जी के कानो में जू तक नही रेंगी शायद इसलिए कि महापौर भी इनकी अपनी हैं। लेकीन विधायक जी इस बात को याद रखें की वे पूरे विधान सभा क्षेत्र के विद्यायक है न की निगम के आज वृद्ध जनों के पेंशन से लेकर नल जल योजना तक के कार्य नहीं किए जा सके है यहां तक कि चिरमिरी वासियों को शुद्ध जल तक नही दिया सका है। लेकीन विधायक जी भूमी पूजन के पीछे पुर जोर पड़े हैं। उनको जनता के लिए कोई हमदर्दी नही उनको केवल अपने बड़े बड़े टेंडरों की पड़ी है। ताकि वे और उनके खास ठेके दारों का पेट भरा रहे चाहें एक वृद्ध बीना पेंशन के और एक कर्मचारी बिना वेतन के भूखे मर जाए उनको इससे कोइ सरोकार नहीं है।
continue reading
सड़क बनी ही नही, ठेकेदार और अधिकारियों ने कर लिया पैसों का बंदरबाट- शर्मा। लोक निर्माण विभाग अंर्तगत सुगम सड़क योजना का मामला

सड़क बनी ही नही, ठेकेदार और अधिकारियों ने कर लिया पैसों का बंदरबाट- शर्मा। लोक निर्माण विभाग अंर्तगत सुगम सड़क योजना का मामला

मनेंद्रगढ़/ खड़गवां। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सुगम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का एक विकराल रूप सामने आया है। युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया है की ग्राम पंचायत मंगोरा अंतर्गत बिना सड़क निर्माण किये ठेकेदार द्वारा इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सड़क के राशि का गबन कर लिया गया है। 

         मनोज शर्मा ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है की सुगम सड़क योजना अन्तर्गत खड़गवां ब्लॉक के ग्राम मंगोरा पंचायत में ठेकेदार मैसर्स ज्योति केसरवानी को बबलू के घर से प्राइमरी स्कूल मंगोरा तक
18.82 लाख की लागत से अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था जिसका टेंडर आईडी CG0R18 900 है। इसके साथ ही एक अन्य ठेकेदार नमन फ्लाई ऐश ब्रिक्स इंडस्ट्रीज को प्राइमरी स्कूल मंगोरा ब्लॉक खंडगवा में 17.61 लाख  की लागत से अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था जिसका टेंडर आईडी CGeR19048 है। 
          उपरोक्त दोनों ही ठेकेदारों को सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत संपूर्ण राशि का भुगतान किया जा चुका है परंतु वास्तव में मंगोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत एक ही सड़क बनाई गई है और दूसरे सड़क की राशि बिना सड़क बनाये ही आहरण कर ली गई है।
         युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने मांग किया है की बिना सड़क निर्माण कर राशि आहरण करने वाले ठेकेदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कराकर ठोस कार्यवाही कराया जाये साथ ही इस तरीके के भ्रष्टाचार में शामिल विभाग के इंजीनियर, एसडीओ सहित सभी अधिकारियों पर भी विभागीय कार्यवाही की जाये। शर्मा का कहना है कि इस तरह के कृत्य से कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होने की संभावना है। यदि 7 दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसी सड़क निर्माण के स्थान पर ग्राम वासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
continue reading
विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर होगा सुंदरकाण्ड महाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन

विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर होगा सुंदरकाण्ड महाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन

मनेन्द्रगढ़। विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर श्री राम मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ और श्री शीतला माता की मढिया में महाआरती  की जायेगी। महाआरती के बाद विशाल भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

            कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) ने बताया की 11 जून 2023 दिन रविवार की शाम श्री राम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा जिसके बाद शाम 7 बजे से श्री शीतला माता की मढिया में महाआरती का आयोजन किया गया है। महाआरती के बाद रात 8 बजे से विशाल भोग भंडारे का आयोजन रखा गया है।
             आम जनता से विनम्र अपील करते हुए ओमप्रकाश गुप्ता ने उपरोक्त आयोजन में सपरिवार शामिल होने का निवेदन किया है।
continue reading
 दुर हुई दुविधा, घर बैठे मिल रही राशनकार्ड की सुविधा- महापौर कंचन जायसवाल

दुर हुई दुविधा, घर बैठे मिल रही राशनकार्ड की सुविधा- महापौर कंचन जायसवाल

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया । इसी क्रम में शुक्रवार को एमसीबी जिले के एकलौते  चिरमिरी निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने शहर के छोटाबाज़ार क्षेत्र के हितग्राही दशमत, रुचि, शिव कुमारी, और निखत को नवीन बीपीएल राशनकार्ड को उनके निवास में स्वयं उपस्थित होकर अपने हाथो से प्रदाय करते हुए इस बड़ी योजना की शहर में शुरुआत की ।

गौरतलब है कि राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की अनूठी पहल से अब राशन कार्ड वाले हितग्राही अपना राशनकार्ड उनके घर बैठे टोल फ्री नंबर 14545 डायल करके बनवा सकते है । जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार लगातार आमजनों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है , जिसके अंतर्गत राज्य में मितान योजना से हितग्राहियों को घर बैठे राशनकार्ड की भी सुविधा मिल रही है , प्रदेश व नगर में नागरिकों की सुविधाओं पर लगातार वृद्धि करनी ही हमारी कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है । श्रीमती जायसवाल ने आगे कहा कि अब राशनकार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने, मृत सदस्यों का नाम काटने, किसी भी तरह के पता-विवरण आदि में बदलाव के लिए आमजनों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने नही पड़ेंगे । उनको घर बैठे ही राशन कार्ड प्राप्त होंगे । कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संबोधित किया । और अपने अपने शब्दों में मितान योजना की जानकारी साझा की जिसकी सराहना सभी वार्ड वासियों ने करते हुए महापौर सहित राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभ कामनाए दी । 

कार्यक्रम में आयोजन में मुख्य रूप से निगम की एमआईसी पार्षद फिरोजा बेगम, निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय, कांग्रेस नेता साबिर खान, पार्षद प्रशांत त्रिपाठी, नोडल अधिकारी कनक साय, मितान सुपरवाइजर प्रदीप कुमार सिंह, महापौर सहायक अरमान हथगेन मौजूद रहे ।
continue reading
जनहित के विभिन्न मांगों पर गो. ग. पा .युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

जनहित के विभिन्न मांगों पर गो. ग. पा .युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

23-May-2023 104

एमसीबी, मनेंद्रगढ़/गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिला महासचिव जयकरण मरकाम के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 25/05/2023 दिन गुरूवार को समय दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक स्थान तहसील कार्यालय के बगल में आम सभा, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। एस०डी०एम० मनेन्द्रगढ़ एवं थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ के कार्यों से क्षुब्ध होकर, आम सभा के पश्चात अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ एवं मनेन्द्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली घेराव किया जायेगा ।

   
तहसील कार्यालय के बगल में आमसभा, धरना प्रदर्शन कर रैली, चक्का जाम व घेराव कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने हेतु सूचना व अनुमति प्रदान करने की कृपा करे। महामहिम राज्यपाल के ज्ञापन सौपकर उक्त कार्यक्रम को स्थगित किया जायेगा।
continue reading
बेमेतरा मुवावजे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बेमेतरा मुवावजे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

22-May-2023 160

बेमेतरा से ईश्वर सिंह राजपूत की रिपोर्ट- बेमेतरा जिले में विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरदा से कठिया तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है....जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया है.....लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है......जिससे क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं.....और इसकी शिकायत उन्होंने किसान नेता योगेश तिवारी से किया....जिसके बाद किसान नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे.....जहां

कलेक्टर से मुलाकात कर मुआवजा राशि की मांग किए हैं....वही किसान नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार किसान हित की बात करती है.....लेकिन विकास के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहण की राशि उन्हें अब तक नहीं मिल रहा है....जिससे क्षेत्र के किसान परेशान और ठगा महसूस कर रहे हैं.....अगर प्रशासन किसानों की मुआवजा समय पर नहीं देती है..... तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है......वह इस मामले में कलेक्टर ने टेक्निकल इश्यूज बताते हुए जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि देने की बात कही....


 
continue reading
भारतीय रशक्ति चेतना पार्टी के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों कोलेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय रशक्ति चेतना पार्टी के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों कोलेकर सौंपा ज्ञापन

 एमसीबी/छत्तीसगढ़




एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ में आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों के अंतर्गत क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसके तहत अतिक्रमण हटाने एवं पार्किंग व्यवस्था सुधीर करने का उल्लेख किया है आपको इस विषय में बता दें कि मुख्य मार्ग के गांधी चौराहे से लेकर मुख्य बाजार तक पार्किंग के अभाव में उन्होंने जो कि मार्ग में खड़ी रह जाती हैं जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही अगर बात की जाए बाजार हाट की तो जो जगह व्यापारियों को मुहैया कराई गई है उसके विपरीत अव्यवस्थित तरीके से मुख्य मार्ग पर ही बाजार लगता है जो कि इसी आवागमन का एक हिस्सा है जिसकी वजह से मार्ग जाम हो जाता है जिसमें स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आए दिन होती रहती है। साथ ही साथ बात की जाए माशाहार से संबंधित दुकानो के व्यवस्था की तो नगरपालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा मांसाहार संबंधित सभी चीजों के दुकानो को एक सुसज्जित व्यवस्था कर उनके लिए उचित स्थान दिये जाने की बातों का भी उल्लेख है ‌। इस ज्ञापन को सौंपने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान का सेट किया जाए ताकि जनहित में  कभी भी किसी असुविधाओं एवं परेशानियो का सामना किसी को ना करना पड़े। साथ ही आपको यह भी बता दें कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन के पश्चात भी अगर जनहित में विलंब बर्रते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा धरने पर बैठे जाने की भी बात कही गई है।

 

 

continue reading
गौठान में व्यावसायिक तौर पर मुर्गी पालन करके समूह की महिलाओं को मिला स्वरोजगार

गौठान में व्यावसायिक तौर पर मुर्गी पालन करके समूह की महिलाओं को मिला स्वरोजगार

 कोरिया/एमसीबी दिनांक 17/5/23 - ग्राम गौठानों में स्थानीय महिलाओं के समूह छोटे छोटे संसाधनों से अपने अतिरिक्त आय का स्रोत बना रहे हैं। कभी केवल घरेलू कार्यों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं अब घर से निकलकर योजनाओं का लाभ लेते हुए आर्थिक मजबूती की दिषा में कदम बढ़ा रही हैं। एमसीबी जिले के जनपद पंचायत मनेन्दगढ़ के ग्राम पंचायत भलौर में सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाएं ग्राम गौठान में बने मुर्गी पालन शेड का उपयोग कर अपने लिए एक अलग स्वरोजगार स्थापित कर चुकी हैं। हर दो तीन माह के अंतराल में इस समूह को लगभग तीस हजार रूपए का लाभ प्राप्त हो रहा है। यह व्यवसाय अब महिलाओ के स्वरोजगार के रूप में पूरी तरह से स्थापित हो चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत भलौर में रहने वाली इस समूह की सदस्य श्रीमती फूलकंुवर और श्रीमती निर्मला ने बताया कि हम सब अपने घरांे में ही खेती बाड़ी का काम करते थे और खाली समय में मनरेगा के तहत गांव में मिलने वाले अकुषल रोजगार पर आश्रित रहते थे। तीन साल पहले मनरेगा के कार्यस्थल पर ही ग्राम पंचायत में महिलाओं को समूह के तौर पर जुड़कर बचत और स्वरोजगार की जानकारी दी गई। समूह के गठन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन बिहान से जुड़कर हमने छोटी छोटी बचत करने का काम प्रारंभ किया। इससे हमें मुसीबत के समय सहयोग मिलने लगा। फिर हमने सुराजी ग्राम योजना के तहत बने ग्राम गौठान में जुडकर वर्मी खाद बनाने का काम प्रारंभ किया। इससे अच्छा लाभ होने लगा। साथ ही ग्राम गौठान में हमारी आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मुर्गी शेड मिल गया इसकी मदद से मुर्गीपालन का काम प्रारंभ कर दिया।
             

सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस षेड का उपयोग करते हुए मुर्गी पालन कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक साठ से सत्तर दिवस के बाद इस समूह को मुर्गियां बेचकर औसतन 30 हजार रूपए का लाभ होता है। इनके द्वारा अब अपने खेती के अलावा एक अन्य स्वरोजगार स्थापित कर लिया गया है जिसका बाजार इन्हे ग्राम में ही उपलब्ध है। यह उनके सामाजिक और आर्थिक उन्नति का एक संसाधन बन गया है। इस कार्य के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत की तकनीकी सहायक श्रीमती अंजू रानी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सुराजी ग्राम योजना के तहत ग्राम गौठान का निर्माण कराया गया और यहां जुड़ी हुई समूह की महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए उनके इच्छा के अनुरूप मुर्गी पालन केंद्र के लिए एक शेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भलौर द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इस पर जिला पंचायत कोरिया से एक लाख सतहत्तर हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई और इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को ही निर्माण एजेंसी बनाया गया था। कार्य तय समय सीमा में पूरा होने के बाद गत वर्ष से ही सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मुर्गी पालन कार्य किया जा रहा है।

continue reading
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी से झूमे मनेंद्रगढ़ विधायक, चिरमिरी नगर निगम महापौर व सभी कांग्रेस जन ।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी से झूमे मनेंद्रगढ़ विधायक, चिरमिरी नगर निगम महापौर व सभी कांग्रेस जन ।

* 40 प्रतिशत वाली सरकार का हुआ फैसला.नवम्बर माह में 20 कुंटल धान लेने वाली सरकार बनाएगी पूर्ण बहुमत.


*अनूठे अंदाज में भगवान बजरंगबली के जयकारों के साथ मनाया जीत का जश्न.

चिरमिरी । कर्नाटक विधानसभा चुनाव वर्ष- 2023 के जीत का जश्न पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी के साथ मनाया जा रहा है।  इसी क्रम में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस ने जीत का जश्न एक अनूठे तरीके से मनाया सभी कांग्रेसियों ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी ग्रामीण बैंक के पास स्थित आराध्य देव बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना कर बजरंगबली के जयकारों के साथ भव्य विशाल जुलूस निकालते हुए बजरंगबली की छायाचित्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया यह विशाल जुलूस शहर के हल्दीबाड़ी ग्रामीण बैंक से निकाली गई जो कि शहर का भ्रमण करते हुए यातायात चौक तक पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं खुशियां बांटते हुए जीत का जश्न मनाया तो वही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ कर जमकर खुशी मनाई

कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि यह तो अभी सेमीफाइनल था कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है, छत्तीसगढ़ में भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की दूर-दूर तक कोई भी जीत की गुंजाइश नहीं होगी। विधायक डॉ. विनय ने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने सही मत का इस्तेमाल किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को भगवान बजरंगबली से जोड़ दिया और धर्म की राजनीति कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में की लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है वह भाजपा के किसी भी बहकावे में ना आकर अपने सही मत का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराई और केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार को सबक सिखाया विधायक डॉ विनय ने आगे कहा कि जीत के दरवाजे कर्नाटक के चुनाव से खुल गए हैं इस रिजल्ट ने जनता के मन को मजबूत किया आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से पुनः सरकार बनेगी।

इस दौरान नगर पालिक निगम चिरमिरी की सभापति गायत्री बिरहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप चिरमिरी नगर पालिक निगम सभी जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता गण की सहभागिता रही.।।
continue reading
बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला गया - महेश प्रसाद

बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला गया - महेश प्रसाद

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है इसके तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ₹2500 की सहायता राशि प्रति महीने के हिसाब से 2 वर्ष तक का एकमुस्त कुल राशी रुपए 60000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा बन गया है, जिसको ले कर प्रदेश की सरकार मनमानी तरीके से बेरोजगारों को मात्र छलने का काम कर रही है मगर इस समस्या का अंत कहीं नज़र नहीं आ रहा है,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के महेश प्रसाद जी ने सरकार को निशाना साधते हुए युवाओ का  हक छीनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेरोजगार भत्ते मे नियमों के जटिल होने के कारण बहुत सारे युवा बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित हो रहे है।  महेश प्रसाद जी ने ये कहा की सरकार ने पिछले 4 साल से युवाओं को ठगा है। आज जब प्रदेश के युवा अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने सड़को पर उतरे है, तब कांग्रेस की सरकार युवाओं की आवाज को कुचलने का काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ में 133000 रिक्त हैं उसमें से 30 से 50,000 युवाओं को रिक्त में भर्ती होना चाहिए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार से युवा लोग लाखों की संख्या में भर्ती की मांग किए जा रही है छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार के पास झूठे वादे करने के अलावा कुछ नही है ।  बेरोजगारी भत्ता  योजना जिसका लाभ कोई ना ले सके भ्रष्टाचार सरकार इस योजना को एक तरफ से चुनाओ मुद्दा बेरोजगारी भत्ता के नाम पे मुहिम चलाया जा रहा है।
 महेश प्रसाद जी का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने नियम के मुहिम चलाई है उससे ऐसा लगता है की वह बेरोजगार भत्ता देना ही नही चाहता।
continue reading
खाद्य विभाग की टीम ने दी दुकानों में दबिश  चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से विभिन्न भोजनालय एवं किराना दुकान का किया गया  निरीक्षण

खाद्य विभाग की टीम ने दी दुकानों में दबिश चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से विभिन्न भोजनालय एवं किराना दुकान का किया गया निरीक्षण

मनेन्द्रगढ़/ 10 मई 2023एसडीएम श्री अभिषेक  कुमार के निर्देशानुसार  अमानक खाद्य पदार्थों  की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान्न दुकानों में प्रशासन के द्वारा लगातार जांच कार्यवाही  की जा रही है।

 

वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार 8 मई को जिले के चिरमिरी व मनेंद्रगढ़  क्षेत्र में चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से विभिन्न भोजनालय एवं किराना दुकान का निरीक्षण किया गयाक्षेत्र भ्रमण कर कुल 60 खाद्य पदार्थों का सर्विलांस नमूने जांच हेतु लिया गया जिसमे से 54 नमूने मानक,  02 नमूने अवमानक व 04 नमूने मिथ्याछाप स्तर के प्राप्त हुए।  खाद्य व्यापारियों को मानक स्तर के खाद्य सामग्री विक्रय करने  हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठान को  साफ सफाई रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये । समस्त दुकानों को खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप कार्य करने निर्देशित किया गया तथा समस्त खाद्य व्यापारियों को अनुज्ञप्ति एवम पंजीयन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश भी दिए गये।

             एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्री अभिषेक कुमार ने बताया  ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान चलाकर मिष्ठान भंडार हो या फिर खाने पीने की दुकान सभी पर नमूना जाँच की कार्रवाई की जा रही है । इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य और पेय पदार्थ मिले। मिलावटी खाने पीने के सामान बेचने वालों की शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के दौरान नमुना सहायक श्री प्रमोद पैकरा, चलित खाद्य प्रयोगशाला के लैब टेक्नीशियन श्री गौरव महंतलैब अटेंडेंट श्री संदीप महंत उपस्थित थे।

 

continue reading
मनेंद्रगढ़ , चिरमिरी,भरतपुर, कलेक्टर कार्यालय के सामने सांकेतिक विरोध स्वरूप जिले में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

मनेंद्रगढ़ , चिरमिरी,भरतपुर, कलेक्टर कार्यालय के सामने सांकेतिक विरोध स्वरूप जिले में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

10-May-2023 104
मनेंद्रगढ़ ,चिरमिरी,भरतपुर, जिले के कई गांव व वार्डों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिनों दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है। प्रदेश में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर आज, मंगलवार को आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने  मटका फोड़ कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश की जनता को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की है साथ ही नल जल जीवन मिशन का भौतिक सत्यापन कराकर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। 
पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष  ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं 75 साल बाद पूरे भारत और छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने की बात कही जा रही है। इसका सीधा मतलब है कि कोई भी सरकारें 75 सालों में एक आम आदमी और गरीब जनता तक पानी पहुंचाने का काम नहीं कर पाई। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले में गर्मियों के दिनों में बस्तियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। आलम यह है कि नल में पानी नहीं है। पानी के लिए जिले के माताओं-बहनों को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कई जगहों पर रोजाना सुबह 5 बजे माताएं-बहनें उठकर लाइनें लगा रही हैं। लेकिन भूपेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी एम.सी.बी. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि गर्मी के समय में किसी भी व्यक्ति को पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है । गर्मी के दिनों में जनता के मटके पानी से खाली है। जिसको लेकर आज 'आप' ने प्रदेश के सभी जिलों में मटका फोड़ आंदोलन किया गया। जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि जिले के कई गांवों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिनों दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके जल संकट की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का 2023 तक सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है।

'आप' नेत्री श्रीमती सुखमंती सिंह ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही दूषित पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए बहुत भटकना पड़ रहा है। राज्य में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक नल से जल देने के लिए सरकार सालों से काम कर रही है। बावजूद इसके पानी की समस्या बनी हुई है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके में जल संकट की चपेट में आ गए है। आम आदमी पार्टी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए भूपेश सरकार से जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग करती है।   
जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने  सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बड़ा चिंता का विषय है कि एम.सी.बी.जिले के सुदूर गांवों में लोग झरिया और तालाबों का पानी, लाल पानी, फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की ओर से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है, कोई ऐसा गांव नहीं है जहां जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हो। उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नल जल योजना का पैसा निकल गया लेकिन नल टूटा है, पाइप फूटी है, इसको लेकर बकायदा बिल बनता है और विल पास होकर पैसों का बंदरबांट हो जाता है और गांवों में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है । पानी की टंकियां शोपीस बन के रह गया है। लोग अभाव के चलते झरिया और तालाब का पानी पीने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ करप्शन की वजह से ऐसा हो रहा है।अगर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो पार्टी के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जवाब देही शासन, प्रशासन की होगी।
 विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के साथ मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष (महिला विंग) श्रीमती सुखमंती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव, सतेन्द्र शर्मा, राजेश राजवाड़े, कासिम खान,संजय राजवाड़े, भैयालाल राजवाड़े एम, डी कासिम, नदीम हुसैन, हरिहर प्रसाद, सुनीता केवट,उषा चौधरी, रानी तिवारी, केशर जहां, प्रीती, संतोषी धीवर, राधेश्याम, राधा, सुशीला, विजय कुमार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    रमाशंकर मिश्रा
     जिला अध्यक्ष
       एम,सी,बी,
           छ. ग.

 

continue reading
थाना प्रभारी के ऊपर ग्रामीणों को मारपीट करने का आरोप

थाना प्रभारी के ऊपर ग्रामीणों को मारपीट करने का आरोप

सूरजपुर उमेश्वर पुर चौकी प्रभारी का बड़ा बयान उन्होंने कहा मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, थाना क्षेत्र उमेश्वर पुर में दिनांक 06/05/2023 रात्रि लगभग 11,30 बजे थाना रामानुजनगर व थाना उमेश्वर पुर के सीमा श्यामपुर चौक से कुछ मवेशी तस्करों के द्वारा रात को मवेशी तस्करी का काम किया जाता है ।उसी पॉइंट को लेकर थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी के द्वारा अपने थाना के स्टाफ सहित कुछ  सम्मानित ग्रामीणों  के साथ पॉइंट पर थे उसी वक्त लगभग रात्रि 12:00 बजे के एक मोटरसाइकिल में तीन लड़के सवार होकर खूब हल्ला करते हुए आ रहे थे। उन्हे देखकर थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया,तभी मोटरसाइकिल में सवार तीनों लड़कों ने पुलिस वालों  के रोकने से नहीं रुके, और गंदी गंदी  गाली गलौज करते हुए आगे निकल गए, और उन पर संदेह करते हुए पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया, कुछ दुर में मोटरसाइकिल धीरे किए और नाला के पास उतरने वाले थे तभी पुलिस वालों को पीछे से आते देख वह भागने लगे, और मोटरसाइकिल से लुढ़क कर गिर गए , मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया, और दो लोगों को मौके पर पुलिस के जवानो ने पकड़ लिया, कुछ देर बाद  ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी भी आ गए और पूछताछ करने लगे ,तो पता चला कि तीनों मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग हैं। ऐसे में उन्हे समझाइश देते हुए
 उनके परिजन शिवकुमार यादव को उसी समय  मोटरसाइकिल सहित उन लोगों को भी सुपुर्द कर दिया । घर लाने के बाद विशेष कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में भर्ती करा दिया जाता है , मीडिया के द्वारा पूछताछ करने पर विशेष कुमार यादव ने थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी के ऊपर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी  शिकायत थाना रामानुज नगर में विशेष कुमार यादव के द्वारा किया गया है। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर से प्रार्थी को दिनांक 8 मार्च 2023 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके विश्वकर्मा से जानकारी लेने पर मामूली चोटे बताया गया है, अब देखना यह है कि यह एक मामूली चोट है, या कोई बड़ा षड्यंत्र, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

 
continue reading
बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर भगवा हिंदू रक्षक दल ने किया मलिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन*

बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर भगवा हिंदू रक्षक दल ने किया मलिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन*

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव के मेनिफेस्टो में कहा है कि यदि हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो बजरंग दल को बैन करेंगे जिसको लेकर छत्तीसगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी हल्दीबाड़ी यातायात चौक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का पुतला दहन किया गया


आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि यदि हमारी सरकार कर्नाटक में आती है तो बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा जिसको लेकर भगवा हिंदू रक्षक दल बीएचआरडी फाउंडेशन ने हल्दीबाड़ी यातायात चौक में बजरंग दल के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन करते हुए उनके इस बयान का विरोध व्यक्त किया है और कहा है कि हिंदुत्व के ऊपर कोई भी राजनीतिक पार्टी यदि आघात पहुंचाएगी तो उसका खामियाजा उस राजनीतिक पार्टी को उठाना पड़ेगा बजरंग दल के बैन करने के बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया
 
continue reading
सड़क पर हो चुके गड्ढे मरम्मत  को लेकर नेता प्रतिपक्ष .अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने सिंह ने नगरपालिका अधिकारी का करवाया ध्यानाकर्षण

सड़क पर हो चुके गड्ढे मरम्मत को लेकर नेता प्रतिपक्ष .अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने सिंह ने नगरपालिका अधिकारी का करवाया ध्यानाकर्षण

बैकुण्ठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह को कई जगह सड़कों पर गड्ढा होने की जानकारीआम जनमानस के द्वारा दिया गया नगर के नागरिकों  की परेशानी को देखते हुए    मुख्यनगर पालिका अधिकारी महोदया का ध्यानाकर्षण करवाया गया है बस स्टैंड के व्यापारियों के द्वारा जानकारी दिया गया कि

 1  यात्री प्रतीक्षालय बैकुंठपुर के गेट क्रमांक एक मुख्य द्वार पर मुख्य सड़क से गेट के बीच में गड्ढा हो गया है आने जाने   वाले बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन भी बस स्टैंड में आते रहते हैं  छोटी दोपहिया वाहनों के   चालक गिरकर  कई बार चोटिल हो चुके हैं
2  बैकुंठपुर जनपद के पास भी कई जगहों पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बैकुंठपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सेआग्रह किया गया है कि इन सड़कों का मरम्मत  करवाने की कृपा करें
continue reading
आईपीएस अफसर और कांग्रेसियों का हाथापाई का मामला पहुंचा सीएम तक

आईपीएस अफसर और कांग्रेसियों का हाथापाई का मामला पहुंचा सीएम तक

जिला बस्तर-  जगदलपुर बस्तर में कांग्रेसी नेता सुशील मौर्य और आईपीएस अफसर विकास कुमार के बीच कोतवाली में घटी हाथापाई की शिकायत सीएम हाउस तक जा पहुंची CM बघेल ने खुद विधायक रेख चन्द जैन को कॉल कर इस संबंध में जानकारी ली विधायक ने भी पूरी जानकारी रखी और जांच करने की बात बताई सीएम ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि इसे लेकर सीएम ने भी नाराजगी जताई है और रिपोर्ट की जानकारी से अवगत कराने कहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से कई कार्यकर्ता सुशील से हुई मारपीट को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने जिला संगठन से इस पर कार्रवाई की मांग की है 


ऐसे शुरू हुआ विवाद

कांग्रेसी कार्यकर्ता महेश त्रिवेदी अपने काम को लेकर कोतवाली पहुंचे हुए थे इसी दौरान पूर्व में टीआई रहे एक अधिकारी के पास पहले से पहचान होने के चलते बातचीत के लिए पहुंचे जहां गुटका खाने को लेकर उन्हें हिदायत दी गई जिस पर सीएसपी ने बिना कुछ सुने उसे धक्का देकर लात मार दी इस बात की जानकारी जैसे ही सुशील को लगी वह कोतवाली पहुंचे सीएसपी से मारपीट करने की बात को गलत बताया तो फिर से वाद-विवाद की स्थिति बनी टी आई के चैंबर में चल रहे इस विवाद पर दोनों के बीच तेज आवाज से बातचीत शुरू हुई इसके बाद सुशील मौर्य बाहर निकल गए जिसके बाद उन्हें फिर से सीएसपी ने बुलाया और एक थप्पड़ जड़ दिया जिसकी जानकारी कांग्रेसियों को लगी और विवाद काफी बढ़ गया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जांच की मांग की है और तीन दिन में जवाब मांगा है वही एडिशनल एसपी ने कहा है कि जांच के बाद ही आगे की स्थिति बताई जाएगी

 

 

continue reading
सड़क में निर्मित नाली व शेड को हटाने मोहल्लेवासियों ने की मांग। पुलिस व नगर पालिका परिषद से की शिकायत।

सड़क में निर्मित नाली व शेड को हटाने मोहल्लेवासियों ने की मांग। पुलिस व नगर पालिका परिषद से की शिकायत।

सूरजपुर। नगर के गोपालपुर वार्ड क्रमांक-1 में सार्वजनिक सड़क पर दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नाली, शेड व चबूतरा निर्माण करा मार्ग को अरूद्ध करने के मामले को लेकर वार्डवासियों ने कोतवाली व नगर पालिका परिषद में लिखित आवेदन दे अतिक्रमण हटाने के साथ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर कोल्डस्टोरपारा में नगर पालिका परिषद के द्वारा हाल ही में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उक्त सड़क में मोहल्ले के ही विकास गुप्ता, प्रकाश गुप्ता पिता स्व. अशोक गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से सड़क में नाली व शेड का निर्माण करा दिया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई और मोहल्लेवासियों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर व बाथरूम का गंदा बदबूदार पानी सड़क में पूरा दिन बहते रहता है, जिससे मोहल्ले में गंदगी पसर रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उनके द्वारा अवैध निर्माण को जब भी हटाने के लिए बोला जाता है तो उनके द्वारा मोहल्ले वासियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ जातिगत गाली-गलौज व मारपीट करने की धमकी दी जाती है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस व नगर पालिका परिषद से अवैध रूप से निर्मित नाली व शेड को हटवाने के साथ संबंधित के उपर कार्रवाई की मांग की है। एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर सभी मोहल्ले वासियों के द्वारा सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को कहा गया है जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त मामले में राकेश जायसवाल, बीना सिंह,आकाश सिंह, सरिता सिंह, विमला सिंह, हिरमेन सिंह, ललिता सिंह, फूलबाई, राजकुमारी, जुगेन, रेनू, चिंटू, विकास, रिंकू, संतोषी, राहुल, विजय सिंह, संजु, रमेश, मुकेश, श्यामलाल, सोन कुमारी, दिल कुमारी, ललीता, फुल बाई, राजकुमारी, आशा, सोनू, सोनामति, सलमान, धनेश्वरी  पार्वती, देवानंद, नेहा, राजा, देवाशीष, अनीता, शांति, रीता, विनीता, मनीषा, रवि, सिमरिया, रीता, विनीता, मनीषा सहित भारी संख्या में मोहल्लेवासियों ने शिकायत दर्ज करायी है।
continue reading
कटघोरा-लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर वन मण्डल कार्यालय का घेराव

कटघोरा-लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर वन मण्डल कार्यालय का घेराव

आप को बता दे कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल में पिछले 3 सालों से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर आज बड़ी संख्या में जड़गा, एतमा नगर व केंदई रेंज के मजदूरों ने कटघोरा डिवीजन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे तथा उनके समर्थन देते हुए पाली तानाखार विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी उनके साथ धरना प्रदर्शन में बैठे, वन विभाग द्वारा सन्तष्टिपूर्वक जवाब न मिलने पर 1 मई मजदूर दिवस से अनिश्चितकालीन धरना की दी चेतावनी

बतादें कि कटघोरा वनमण्डल अन्तर्गत विभिन्न वन परिक्षेत्रों में तीन वर्षों में कई करोड़ रुपए के निर्माण कार्य विभिन्न योजनाओं से हुए हैं। लेकिन सप्लायर और ठेकेदारों का तो भुगतान रोज हो रहा है लेकिन दो ढाई सौ मजदूरों को छह माह, चार माह काम कराकर भुगतान करना भूल गए । पीड़ित मजदूर कई बार वनमण्डल के चौखट तक अपनी फरियाद लगा चुके हैं वन विभाग के कर्मचारियों के काम कराने के पश्चात इस तरह की गैर जिम्मेदाराना जवाब और डीएफओ की असंवेदन शीलता से त्रस्त होकर मजदूर अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई पाने सड़क पर उतरने को आमादा हो गए हैं और आज कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी, कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे। कटघोरा वन मण्डल के एसडीओ संजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे व सभी से बात की लेकिन मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। और कार्यालय के पास ही दोपहर का खाना भी बनाया। शाम होते तक वन विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर बीजेपी पदाधिकारियों ने वन मण्डल के संबंधित अधिकारीयो व कर्मचारियों के खिलाफ कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया और सोमवार 1 मई मजदूर दिवस को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने व संबंधित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग किये जाने का निर्णय लिया।

 
continue reading
अब चिरमिरी को मिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, अधिवक्ता संघ ने मिठाई बांट जताई खुशी

अब चिरमिरी को मिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, अधिवक्ता संघ ने मिठाई बांट जताई खुशी

चिरमिरी/एम सी बी: काफी लम्बे समय से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग अधिवक्ता संघ चिरमिरी द्वारा की जा रही थी । जिसे देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा चिरमिरी की इस मांग को मंजूरी दे दी है इस प्रकार व्यवहार न्यायालय चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के न्यायालय की स्थापना के लिए अधिवक्ता संघ चिरमिरी की बहुत पुरानी मांग पूरी होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एम सी बी जिले का सबसे बड़ा नगर, चिरमिरी है जो कि नगर पालिक निगम है, यहां जिले की सर्वाधिक आबादी निवास करती है तथा शासन द्वारा चिरमिरी में व्यवहार न्यायालय

की स्थापना की गई है। चिरमिरी न्यायालय के क्षेत्राधिकार अंतर्गत नगर पालिक निगम,चिरमिरी, तहसील-चिरमिरी, खड़गवाँ तथा आसपास की लगभग 92 पंचायतें आती है। जिसकी कुल आबादी लगभग 03 लाख है। वर्तमान में चिरमिरी खड़गवॉ क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले सत्र प्रकरणों की सुनवाई मनेन्द्रगढ़ में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा की जाती है। दुरस्थ ग्रामीण अंचलों से उक्त न्यायालय में सुनवाई हेतु जाने में पक्षकारों को लगभग 100 कि.मी. की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे पक्षकारों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता
है । मनेन्द्रगढ़ स्थित माननीय सत्र न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से लगभग 70 प्रतिशत मामले
जिनमें आपराधिक प्रकरण, अपीलीय प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित प्रकरण, दीवानी प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण एवं भरण पोषण से सम्बन्धित प्रकरण तथा विशेष न्यायालय एवं फास्ट ट्रेक न्यायालय में भी लंबित अधिकांश प्रकरण चिरमिरी एवं
तहसील खड़गवॉ क्षेत्राधिकार अंतर्गत है। चिरमिरी एवं खड़गवां तहसील क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले सत्र प्रकरणों की संख्या को देखते हुए चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय की स्थापना जनहित में आवश्यक है। जिससे शासन की मंशा अनुरूप त्वरित,सुगम, सहज एवं सस्ता न्याय चिरमिरी एवं खड़गवॉ तहसील क्षेत्र में रहने वाले गरीब पक्षकारों को मिल सके तथा गरीब पक्षकारों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक कठिनाईयों से निजात
मिल सकेगी। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जासयवाल द्वारा दिनांक 13/01/2022 को इस संबंध
में छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल में चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना कराये जाने के संबंध में उठाये गये प्रश्न के जवाब में माननीय विधि मंत्री मो.अकबर द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि अतिशीघ्र चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र 2

न्यायालय की स्थापना हो जावेगी। डॉ. विनय जायसवाल के अथक प्रयास से दिनांक 04/05/2022 को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति छ०ग० शासन द्वारा प्रदान की गई थी। उसी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय ने चिरमिरी के अधिवक्ताओं एवं क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पदस्थापना करने का आदेश दिनांक 26/04/2023 को जारी कर दिया है चिरमिरी क्षेत्र के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश मे रूप में श्री मुकेश कुमार पाने की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। दिनांक 01/05/2023 से चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्य शुरू होने की संभावना है। न्यायालय की स्थापना के साथ साथ मनेन्द्रगढ़ न्यायालय में चिरमिरी एवं खड़गवा क्षेत्र के समस्त प्रकरण सुनवाई के लिए चिरमिरी आ जायेगे तथा क्षेत्र के लोगो को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय का रास्ता आसान हो जायेगा। ज्ञात हो कि मनेन्द्रगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित कुल प्रकरणों में 70 प्रतिशत प्रकरण चिरमिरी एवं खड़गवा क्षेत्र के है। जिसकी सुनवाई चिरमिरी में होगी। आज अधिवक्ता संघ चिरमिरी में अधिवक्ताओं के बीच काफी हर्ष एवं उल्लास है अधिवक्तागण अपने वर्तमान *अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी सचिव मनोज कुमार*  के अथक प्रयास के लिए उन्हें शुभकामनाऐं एवं बधाई प्रेषित करते हुए न्यायालय परिसर में पक्षकार एवं अधिवक्ताओं के बीच में लड्डू का वितरण कर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष क्रमशः श्री अनिमेष सिंह, श्री ए.बी. तिवारी श्री. पी. एल. श्रीवास्तव, श्री अरूण सिंह, श्री एन.एस. परमार, श्री शाहिद महमूद समुद्र राज ने चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय की स्थापना के लिए सभी अधिवक्ताओं को बधाई दी।
continue reading