
Breaking News
आम मुद्दे

आदिवासियों, दलितों पर मारपीट और अत्याचार करना बंद करे पुलिस :_रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया
बैकुंठपुर :_ जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने पत्र लिखते हुए कोरिया एसपी को शिकायत किए है की पुलिस सहायता केंद्र बचरा पोंडी में पदस्थ SI ओम प्रकाश दुबे तथा आरक्षक महेंद्र तिवारी के द्वारा बिना सर्च वारंट के जबरन एक आदिवासी महिला के घर घुस कर मारपीट और जातिगत गाली गलौच किया,पीड़िता के अनुसार उसको जूता से मारा गया और हाथ में खून निकल रहा है। रेणुका सिंह ने बताया की ऐसे
निकमे पुलिस वाले जो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते है ऐसे पुलिस वाले के ऊपर सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही करते हुए तुरंत बर्खास्त करे और तत्काल प्रथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पुलिस वालो को जेल में बंद करें।


चिरमिरी के जनता के साथ हुआ विश्वासघात जनता नही करेगी माफ - महेश प्रसाद
चिरमिरी एसईसीएल क्षेत्र जो कोलांचल की नगरी कहां जाता था आज इस मुकाम में पहुंच चुका है चिरमिरी को बचाना मुस्किल हो रहा है और जनसंख्या की बात करे दिन प्रतिदिन जनसंख्या कम होने के कारण व्यापार में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है चिरमिरी को बचाना बहुत ही जरूरी है इस क्षेत्र को बचाना कैसे है अगर इस ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया होता तो शायद आज चिरमिरी की दशा कुछ और होता मगर सत्ते नशे में चूर उन्होंने अपने ही घर को नही छोड़ा चिरमिरी की जनता से विकाश के नाम पर केवल वोट लेकर सत्ता का सुख भोगने का काम किया और उन्होंने जेब का विकास किया है चिरमिरी की भोली भाली जनता को इन्होंने छला है विश्वासघात किया है जो चिरमिरी की जनता इन्हे कभी माफ नहीं करेगा इनके पास एक मौका था चिरमिरी में रोजगार लाकर चिरमिरी को बचाया जा सकता था लेकिन उन्होंने चिरमिरी के माटी के साथ धोखा दिया है जो चिरमिरी की जनता कभी नहीं भुलाएगी अगर बात करे वर्तमान विधायक की इनके ही वरिष्ट कांग्रेसियों का कहना है हमारे विधायक नाकाम रहे पूरे विभाग हमारे हाथ से चले गए क्या जनता के साथ विश्वासघात करना सही है सरकार इनकी विधायक इनकी महापौर भी इनका विकास भी केवल इनका

सड़क बनी ही नही, ठेकेदार और अधिकारियों ने कर लिया पैसों का बंदरबाट- शर्मा। लोक निर्माण विभाग अंर्तगत सुगम सड़क योजना का मामला
मनेंद्रगढ़/ खड़गवां। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सुगम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का एक विकराल रूप सामने आया है। युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया है की ग्राम पंचायत मंगोरा अंतर्गत बिना सड़क निर्माण किये ठेकेदार द्वारा इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सड़क के राशि का गबन कर लिया गया है।


विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर होगा सुंदरकाण्ड महाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन
मनेन्द्रगढ़। विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर श्री राम मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ और श्री शीतला माता की मढिया में महाआरती की जायेगी। महाआरती के बाद विशाल भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

दुर हुई दुविधा, घर बैठे मिल रही राशनकार्ड की सुविधा- महापौर कंचन जायसवाल



जनहित के विभिन्न मांगों पर गो. ग. पा .युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
एमसीबी, मनेंद्रगढ़/गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिला महासचिव जयकरण मरकाम के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 25/05/2023 दिन गुरूवार को समय दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक स्थान तहसील कार्यालय के बगल में आम सभा, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। एस०डी०एम० मनेन्द्रगढ़ एवं थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ के कार्यों से क्षुब्ध होकर, आम सभा के पश्चात अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ एवं मनेन्द्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली घेराव किया जायेगा ।


बेमेतरा मुवावजे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बेमेतरा से ईश्वर सिंह राजपूत की रिपोर्ट- बेमेतरा जिले में विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरदा से कठिया तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है....जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया है.....लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है......जिससे क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं.....और इसकी शिकायत उन्होंने किसान नेता योगेश तिवारी से किया....जिसके बाद किसान नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे.....जहां
कलेक्टर से मुलाकात कर मुआवजा राशि की मांग किए हैं....वही किसान नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार किसान हित की बात करती है.....लेकिन विकास के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहण की राशि उन्हें अब तक नहीं मिल रहा है....जिससे क्षेत्र के किसान परेशान और ठगा महसूस कर रहे हैं.....अगर प्रशासन किसानों की मुआवजा समय पर नहीं देती है..... तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है......वह इस मामले में कलेक्टर ने टेक्निकल इश्यूज बताते हुए जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि देने की बात कही....

भारतीय रशक्ति चेतना पार्टी के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों कोलेकर सौंपा ज्ञापन
एमसीबी/छत्तीसगढ़

गौठान में व्यावसायिक तौर पर मुर्गी पालन करके समूह की महिलाओं को मिला स्वरोजगार
कोरिया/एमसीबी दिनांक 17/5/23 - ग्राम गौठानों में स्थानीय महिलाओं के समूह छोटे छोटे संसाधनों से अपने अतिरिक्त आय का स्रोत बना रहे हैं। कभी केवल घरेलू कार्यों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं अब घर से निकलकर योजनाओं का लाभ लेते हुए आर्थिक मजबूती की दिषा में कदम बढ़ा रही हैं। एमसीबी जिले के जनपद पंचायत मनेन्दगढ़ के ग्राम पंचायत भलौर में सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाएं ग्राम गौठान में बने मुर्गी पालन शेड का उपयोग कर अपने लिए एक अलग स्वरोजगार स्थापित कर चुकी हैं। हर दो तीन माह के अंतराल में इस समूह को लगभग तीस हजार रूपए का लाभ प्राप्त हो रहा है। यह व्यवसाय अब महिलाओ के स्वरोजगार के रूप में पूरी तरह से स्थापित हो चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत भलौर में रहने वाली इस समूह की सदस्य श्रीमती फूलकंुवर और श्रीमती निर्मला ने बताया कि हम सब अपने घरांे में ही खेती बाड़ी का काम करते थे और खाली समय में मनरेगा के तहत गांव में मिलने वाले अकुषल रोजगार पर आश्रित रहते थे। तीन साल पहले मनरेगा के कार्यस्थल पर ही ग्राम पंचायत में महिलाओं को समूह के तौर पर जुड़कर बचत और स्वरोजगार की जानकारी दी गई। समूह के गठन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन बिहान से जुड़कर हमने छोटी छोटी बचत करने का काम प्रारंभ किया। इससे हमें मुसीबत के समय सहयोग मिलने लगा। फिर हमने सुराजी ग्राम योजना के तहत बने ग्राम गौठान में जुडकर वर्मी खाद बनाने का काम प्रारंभ किया। इससे अच्छा लाभ होने लगा। साथ ही ग्राम गौठान में हमारी आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मुर्गी शेड मिल गया इसकी मदद से मुर्गीपालन का काम प्रारंभ कर दिया।
सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस षेड का उपयोग करते हुए मुर्गी पालन कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक साठ से सत्तर दिवस के बाद इस समूह को मुर्गियां बेचकर औसतन 30 हजार रूपए का लाभ होता है। इनके द्वारा अब अपने खेती के अलावा एक अन्य स्वरोजगार स्थापित कर लिया गया है जिसका बाजार इन्हे ग्राम में ही उपलब्ध है। यह उनके सामाजिक और आर्थिक उन्नति का एक संसाधन बन गया है। इस कार्य के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत की तकनीकी सहायक श्रीमती अंजू रानी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सुराजी ग्राम योजना के तहत ग्राम गौठान का निर्माण कराया गया और यहां जुड़ी हुई समूह की महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए उनके इच्छा के अनुरूप मुर्गी पालन केंद्र के लिए एक शेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भलौर द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इस पर जिला पंचायत कोरिया से एक लाख सतहत्तर हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई और इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को ही निर्माण एजेंसी बनाया गया था। कार्य तय समय सीमा में पूरा होने के बाद गत वर्ष से ही सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मुर्गी पालन कार्य किया जा रहा है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी से झूमे मनेंद्रगढ़ विधायक, चिरमिरी नगर निगम महापौर व सभी कांग्रेस जन ।
* 40 प्रतिशत वाली सरकार का हुआ फैसला.नवम्बर माह में 20 कुंटल धान लेने वाली सरकार बनाएगी पूर्ण बहुमत.


बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला गया - महेश प्रसाद
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है इसके तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ₹2500 की सहायता राशि प्रति महीने के हिसाब से 2 वर्ष तक का एकमुस्त कुल राशी रुपए 60000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।

खाद्य विभाग की टीम ने दी दुकानों में दबिश चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से विभिन्न भोजनालय एवं किराना दुकान का किया गया निरीक्षण
मनेन्द्रगढ़/ 10 मई 2023/ एसडीएम श्री अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान्न दुकानों में प्रशासन के द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार 8 मई को जिले के चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से विभिन्न भोजनालय एवं किराना दुकान का निरीक्षण किया गयाA क्षेत्र भ्रमण कर कुल 60 खाद्य पदार्थों का सर्विलांस नमूने जांच हेतु लिया गया जिसमे से 54 नमूने मानक, 02 नमूने अवमानक व 04 नमूने मिथ्याछाप स्तर के प्राप्त हुए। खाद्य व्यापारियों को मानक स्तर के खाद्य सामग्री विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठान को साफ सफाई रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये । समस्त दुकानों को खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप कार्य करने निर्देशित किया गया तथा समस्त खाद्य व्यापारियों को अनुज्ञप्ति एवम पंजीयन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश भी दिए गये।
एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्री अभिषेक कुमार ने बताया ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान चलाकर मिष्ठान भंडार हो या फिर खाने पीने की दुकान सभी पर नमूना जाँच की कार्रवाई की जा रही है । इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य और पेय पदार्थ मिले। मिलावटी खाने पीने के सामान बेचने वालों की शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान नमुना सहायक श्री प्रमोद पैकरा, चलित खाद्य प्रयोगशाला के लैब टेक्नीशियन श्री गौरव महंत, लैब अटेंडेंट श्री संदीप महंत उपस्थित थे।

मनेंद्रगढ़ , चिरमिरी,भरतपुर, कलेक्टर कार्यालय के सामने सांकेतिक विरोध स्वरूप जिले में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


थाना प्रभारी के ऊपर ग्रामीणों को मारपीट करने का आरोप

बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर भगवा हिंदू रक्षक दल ने किया मलिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन*
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव के मेनिफेस्टो में कहा है कि यदि हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो बजरंग दल को बैन करेंगे जिसको लेकर छत्तीसगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी हल्दीबाड़ी यातायात चौक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का पुतला दहन किया गया


सड़क पर हो चुके गड्ढे मरम्मत को लेकर नेता प्रतिपक्ष .अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने सिंह ने नगरपालिका अधिकारी का करवाया ध्यानाकर्षण
बैकुण्ठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह को कई जगह सड़कों पर गड्ढा होने की जानकारीआम जनमानस के द्वारा दिया गया नगर के नागरिकों की परेशानी को देखते हुए मुख्यनगर पालिका अधिकारी महोदया का ध्यानाकर्षण करवाया गया है बस स्टैंड के व्यापारियों के द्वारा जानकारी दिया गया कि

आईपीएस अफसर और कांग्रेसियों का हाथापाई का मामला पहुंचा सीएम तक
जिला बस्तर- जगदलपुर बस्तर में कांग्रेसी नेता सुशील मौर्य और आईपीएस अफसर विकास कुमार के बीच कोतवाली में घटी हाथापाई की शिकायत सीएम हाउस तक जा पहुंची CM बघेल ने खुद विधायक रेख चन्द जैन को कॉल कर इस संबंध में जानकारी ली विधायक ने भी पूरी जानकारी रखी और जांच करने की बात बताई सीएम ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि इसे लेकर सीएम ने भी नाराजगी जताई है और रिपोर्ट की जानकारी से अवगत कराने कहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से कई कार्यकर्ता सुशील से हुई मारपीट को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने जिला संगठन से इस पर कार्रवाई की मांग की है


सड़क में निर्मित नाली व शेड को हटाने मोहल्लेवासियों ने की मांग। पुलिस व नगर पालिका परिषद से की शिकायत।

कटघोरा-लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर वन मण्डल कार्यालय का घेराव


अब चिरमिरी को मिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, अधिवक्ता संघ ने मिठाई बांट जताई खुशी
चिरमिरी/एम सी बी: काफी लम्बे समय से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग अधिवक्ता संघ चिरमिरी द्वारा की जा रही थी । जिसे देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा चिरमिरी की इस मांग को मंजूरी दे दी है इस प्रकार व्यवहार न्यायालय चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के न्यायालय की स्थापना के लिए अधिवक्ता संघ चिरमिरी की बहुत पुरानी मांग पूरी होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एम सी बी जिले का सबसे बड़ा नगर, चिरमिरी है जो कि नगर पालिक निगम है, यहां जिले की सर्वाधिक आबादी निवास करती है तथा शासन द्वारा चिरमिरी में व्यवहार न्यायालय