CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने किया कलेक्टोरेट का घेराव...

छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने किया कलेक्टोरेट का घेराव...

Sawankumar 30-Apr-2022 36
बेमेतरा विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन। विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को तथा उनकी मांगों को जायज बताते बेमेतरा के भाजपाइयों ने दिया समर्थन।
वहीं नगर के घड़ी चौक से पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रोशन साहू को सौंपा ज्ञापन। उन्होंने बताया कि नियमितीकरण एवं अनुकम्पा नियुक्ति व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि की मांग को लेकर 10 मार्च से आज तक हम लोग धरना प्रदर्शन पर है। साथ ही मुख्यमंत्री से 15 मिनट का समय माँग रहे है, ताकि अपनी पीड़ा उनसे व्यक्त कर सके, किन्तु मुख्यमंत्री के पास हमारी पीड़ा, हमारी समस्याओ को सुनने का वक्त नही है।

 
continue reading
हसदेव अरण्य आंदोलन के  समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने  पूरे कांकेर जिले में  प्लेकार्ड अभियान चलाया

हसदेव अरण्य आंदोलन के समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने पूरे कांकेर जिले में प्लेकार्ड अभियान चलाया

Sawankumar 29-Apr-2022 65

हसदेव अरण्य आंदोलन के  समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने  पूरे कांकेर जिले में  प्लेकार्ड अभियान चलाया आदिवासी छात्र युवा संगठन ने कहां की आदिवासियों के विरोध के बावजूद भी  पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया है। इन पेड़ों को कटने से बचाने के लिए आदिवासी ग्रामीण खुलकर विरोध में आ गए है। उसके बावजूद भी सरकार ने पेड़ काटने की अनुमति देना समझ से परे है आज जिस तरह से पेड़ो की कटाई कर पर्यावरण की नुकसान पहुंचाए जा रहे है आने वाले दिनों में लोगो को इसकी भरी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरुटी ने कहां की ग्रामीण अपना घर छोड़कर पूरी रात  जंगलो में बिताकर  पेड़ो की रखवाली कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मौजूदगी में पेड़ काटने आने से  जबरदस्त विरोध का सामना करना भी  पड़ा है।
 
 
और अब तक कई बार धरना प्रदर्शन , ज्ञापन पदयात्रा के जरिये सरकार तक अपनी बातें पहुंचाने की कोशिश की है, लेकिन उन ग्रामीणों की को बात को  अनुसनी किया गया है जिससे आदिवासी छात्र युवा संगठन ने भी हसदेव आरण्य के विरोध का समर्थन करते हुए प्लेकार्ड अभियान चलाया गया।
continue reading
झिरिया का पानी पीने  को मजबूर आदिवासी ,राष्ट्रपति दत्तक पुत्र   पानी भरने के लिए पहाड़ के नीचे एक गांव से दूसरे गांव जाती महिलाएं

झिरिया का पानी पीने को मजबूर आदिवासी ,राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पानी भरने के लिए पहाड़ के नीचे एक गांव से दूसरे गांव जाती महिलाएं

Sawankumar 19-Apr-2022 101
कवर्धा ,पहाड़ों में बसे बैगा जनजाति समुदाय के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पहाड़ी गांव से आई सूचना के अनुसार कई गांव ऐसे हैं जहां  हैंडपंप तो है लेकिन दलदली में बाक्साइड के लिए माइंस में पथ्थर तोड़ने से पानी का स्तर नीचे चला गया है और ग्रामीण गर्मी के दिनों में पानी के लिए पसीना बहा रहे हैं। ग्राम बोदई के आश्रित ग्राम रबदा, में ग्रामीण पानी के लिए पहाड़ियों के नीचे उतरते हैं और नाले का पानी ढोते हैं ,तब पीने का पानी की व्यवस्था हो पाती है ।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी का कहना है कि पहले ये सभी गांव हरा भरे पेड़ पौधे से आच्छादित थे भरपूर मात्रा में पानी था 
लेकिन जब से बॉक्साइट का खनन प्रारम्भ हुआ ,ब्लास्टिंग हुआ तब से पानी का लेवल नीचे चला गया । अब यहां के ग्रामीणों को पीने योग्य पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।  शासन प्रशासन की मिलीभगत से इस क्षेत्र का काफी शोषण हुआ है बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस क्षेत्र के साथ नही बल्कि बालको कम्पनी के साथ खड़ी है । वही जो भी कांग्रेसका कहना है अगर सरकार को आदिवासियों की चिंता है तो यहां के लोगो के लिए पीने योग्य पानी का व्यवस्था करें ।

वहीं अगर ग्रामीणों की बात करें तो ग्रामीण हर सीजन में पानी की जुगाड़ में भटकते हैं। गर्मी के दिनों में उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि चिलचिलाती धूप में उन्हें पसीने से तरबतर होकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।

 

 

continue reading
तालाब में डूबने से मृत बच्चे के परिजन को विधायक नाग ने सौंपे 4 लाख का चेक

तालाब में डूबने से मृत बच्चे के परिजन को विधायक नाग ने सौंपे 4 लाख का चेक

विधायक नाग के प्रयास के बाद 2 वर्ष बाद पीड़ित परिजनों को मिला मुआवजा

विधायक बोले विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है

पखांजुर/ ग्राम पंचायत कलगांव निवासी श्रीमती रमुला हुपेंडी पति रामधर हुपेंडी के सुपुत्र का 2 वर्ष पूर्व तालाब में डूबने से दुखद निधन हो गया था और किसी कारणवश आपदा प्रबंधन द्वारा उनके मृतक के निकटतम वारिस को उनके मुआवजा राशि का चेक प्रदान नही किया जा सका ।

मुआवजा राशि का चेक 2 वर्ष बाद भी पीड़ित को नहीं प्राप्त होने की सूचना जैसे ही अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल तहसीलदार एवं कलेक्टर को निर्देशित कर आपदा प्रबंधन से पीड़ित को मुआवजा राशि का चेक तैयार करने को कहा ।

विधायक के हस्तक्षेप के पश्चात मृतक के परिजन के नाम से 4 लाख रुपए का मुआवजा राशि का चेक स्वीकृत हुआ, जिसे विधायक अनूप नाग ने स्वयं मृतक के परिजनों को अपने हाथो से प्रदान किया और कहा इतने विलम्ब से इस मुआवजा राशि को सौंपने का हमे खेद है ।

विधायक नाग ने मृतक के परिजनों से कहा की आपके संतान क्षति का हम किसी भी प्रकार एवं परिस्थिति में भरपाई नहीं कर सकते है विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है ईश्वर आपके संतान को जहां भी रखें सही सलामत रखे एवं उसे एक बेहतर जीवन प्राप्त हो ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, एल्डरमैन शेख शरीफ कुरेशी मौजूद रहे ।
continue reading
परलकोट , बी एस एन एल की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

परलकोट , बी एस एन एल की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

पखांजुर/ परलकोट क्षेत्र में BSNL की लचर व्यवस्था से परलकोट क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान है,पूरी शासन प्रशासन प्रणाली के लिए इंटरनेट या कहा जाए लिंक की बात तो सबसे जरूरी व सुविधाओ में से एक है जिसके चलते बैंक, पोस्ट ऑफिस ,न्यायालय, एवं निजी प्रतिष्ठान जैसे वित्तीय विभाग एवं अन्य सभी संस्थाये आये दिन लिंक फेल की बात कर अपनी विभाग को पूर्ण रूप से व सुचारू ढंग से नही ऑपरेट कर पा रहे है,जहाँ बैंकों में किसानों की भीड़ है दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस जैसे विभाग में बुजुर्गों एवं महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिल रहा, रोज सुबह दूर दराज से इस ताप्ती गर्मी में परलकोट क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण रोज अपनी निजी कार्य के लिए पखांजुर,बांदे,कापसी से अलग अलग,बैंकों,पोस्ट ऑफिस,तहसील कार्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ता है,कियोकि अधिक्तर शासकीय कार्यालय में BSNL की लिंक जुड़ी हुई है,और ये BSNL नेटवर्क हफ्ते में दो से तीन दिन ही रहता है,इसके कारण क्षेत्र के गरीब किसानो आम जनता को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता,
continue reading
फुलझर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कार्यकरिणी का हुआ गठन

फुलझर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कार्यकरिणी का हुआ गठन

Sawankumar 10-Mar-2022 109

आप को बता दे कि पिछले दिनों गडफुलझर(बसना) में आगामी 02 वर्षों के लिए फुलझर फाउंडेशन की कार्यकारिणी गठन के  संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मति से संरक्षक प्रवीण प्रधान एवं संस्थापक लोकनाथ पटेल जी की उपास्थिति में निर्विरोध रूप से आगामी 2 वर्षों के लिए संगठन का विस्तार किया गया, अध्यक्ष पद के लिये श्री तरुण बारीक, उपाध्यक्ष - ख़िरसागर पटेल,कमलेश चौधरी, सचिव- शुभम् साहू, कोशाध्यक्ष - ब्रजेश कुमार पटेल, संगठन सचिव - सुनील नायक, सलाहकार - उमेश प्रधान, सह सचिव- सूरज प्रधान, मीडिया प्रभारी - सेतराम साहू,राजकुमार अग्रवाल. इन सभी को विभिन्न पद दिए गए, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का  उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पुष्पहार और तालिया से स्वागत किया गया, संरक्षक प्रवीण प्रधान ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में फुलझर फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान के कार्य के साथ साथ, वृक्षारोपण, स्वच्छता और भी कई तरह के सामाजिक कार्य करने बात कही, अनुरोध चौहान ने बताया कि फुलझर फाउंडेशन से जुड़ने हेतु आगामी दिनों में वृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को फाउंडेशन के उद्देश्य से अवगत करवाकर फाउंडेशन से लोगों को जोड़ा जाएगा.

continue reading
मानसिक विछिप्त महिला को रेस्क्यू कर ,  जिला प्रशासन की तत्परता से बची महिला की जान

मानसिक विछिप्त महिला को रेस्क्यू कर , जिला प्रशासन की तत्परता से बची महिला की जान

Sawankumar 04-Mar-2022 138
दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला के हाई स्कूल ग्राउंड के पास पानी टंकी के ऊपर एक मानसिक विछिप्त महिला चढ़ गई जिसे विश्व मानव अधिकार परिषद  जिला इकाई के महासचिव चंद्रकांत छत्रिय के द्वारा देखा गया
                                     
 
उनके द्वारा मानवता का परिचय देते हुए  पुलिस थाना व नगरपालिका अधिकारी को जानकारी दी गई जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बड़ी मशक्कत के बाद उस महिला को सकुशलता पूर्वक नीचे की ओर उतारा गया व उसे तुरंत हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया बता दे महिला मानसिक रोगी विछिप्त थी

 
continue reading
11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत  फिर उसके बाद..

11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत फिर उसके बाद..

Sawankumar 18-Feb-2022 337

आप को बता दे कि पामगढ़ में 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 2 घण्टे तक चक्काजाम से शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर आवागमन बन्द था. परिजन में इस बात को लेकर आक्रोश था कि बिना सूचना के शव को उठा लिया गया था. परिजन ने मुआवजे की मांग की था. चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी. बाद में, पेट्रोल पंप संचालक द्वारा 1 लाख रुपये मुआवजा राशि देने के बाद मामला शांत हुआ. 

दरअसल, पामगढ़ के अकलतरा मोड़ के पास जुनेजा पेट्रोल पंप में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब कर्मचारी आशीष निर्मलकर, झंडा लगाने के लिए ऊंची सीढ़ीनुमा लोहे को लेकर जा रहा था और वह 11 केवी तरंगित तार की चपेट में आ गया. करंट से आग लग गई और पम्प कर्मचारी धूं-धूं कर जलने लगा था. यहां मौके पर ही कर्मचारी आशीष निर्मलकर की मौत हो गई थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी. यहां जब परिजन पहुंचे तो इस बात को लेकर आक्रोशित हो गए कि बिना सूचना के शव को मौके से उठा लिया गया था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है और करीब दो घण्टे से शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम था. यहां पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर थी और सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी. पेट्रोल पंप संचालक द्वारा 1 लाख रुपये मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ।
पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि घटना के बाद चक्काजाम किया गया था. पेट्रोल पम्प संचालक ने 1 रुपये की मदद की है. फिलहाल, मार्ग पर आवागमन बहाल हो गया है।
continue reading
पत्रकार रवि सिंह पर हुई FIR की गूंज पहुंची राजधानी तक...वायरल चैट के खबर प्रकाशन पर...SP से मिला पत्रकार समूह...पुलिस की खबरों का बहिष्कार.. निंदा प्रस्ताव... रायपुर प्रेस क्लब ने दिया समर्थन...

पत्रकार रवि सिंह पर हुई FIR की गूंज पहुंची राजधानी तक...वायरल चैट के खबर प्रकाशन पर...SP से मिला पत्रकार समूह...पुलिस की खबरों का बहिष्कार.. निंदा प्रस्ताव... रायपुर प्रेस क्लब ने दिया समर्थन...

Sawankumar 11-Feb-2022 97

कोरिया जिले के पत्रकार रवि रंजन सिंह पर पुलिस द्वारा अजाक थाने में एक्ट्रोसिटी एक्ट व धारा 505 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध करने के विरोध में आज कोरिया, सूरजपुर व सरगुजा जिले के विभिन्न संगठनों के पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंप कर इसे विद्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया व FIR के खात्मे का आग्रह किया।

जिस पर SP प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि अन्याय नही होगा..मामले की जाँच चल रही है..चैट वायरल करने वाले तक पुलिस पहुंचने वाली है...
पुलिस अधीक्षक के आश्वासन से सभी पत्रकार सन्तुष्ट नजर नही आए व एक बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए रवि सिंह के साथ जब तक इंसाफ नही होता तब तक पुलिस की खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल एक व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस अधिकारियों की आपसी चैटिंग को मोबाईल नम्बर 7049646355 से वायरल किया गया। जिसे आधार बना कर रवि रंजन सिंह ने इस सम्बंध में खबर का प्रकाशन किया गया।  जिसके बाद पुलिस विभाग के ही एक ASI ने अजाक थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर रवि के खिलाफ FiR दर्ज की गई।

 
 
सायबर टीम पर प्रश्न ?-
पुलिस के पास अपनी सायबर टीम है। लेकिन सायबर सेल अब तक न तो व्हाट्सएप चैट की सत्यता की जांच नही कर पाई और किसने चैट को वायरल उस तक पहुंच पाई है। तो क्या यह माना जा सकता है कि कोरिया की सायबर सेल केवल मोबाइल लोकेशन ट्रेस ही कर पाती है। जबकि पुलिस को चाहिए था कि IT एक्सपर्ट की मदद से इस कथित फर्जी चैट को बनाने व उसे वायरल करने वाले तक पहुंचने की जद्दोजहद जहद करती जो असली मास्टर माइंड है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि  पुलिस ने अपनी ऊर्जा पुरानी खबरों के प्रकाशन को लेकर रवि सिंह के खिलाफ ही मामला दर्ज कराने में लगा दी।

रायपुर प्रेस क्लब समर्थन में,DGP से करेंगे मुलाकात- रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडरे ने भी रवि रंजन सिंह मामले में अपना समर्थन देते हुए इसे पुलिस की ज्यादती बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले से DGP छग को अवगत कराया जाएगा।
continue reading
प्राइवेट टावर टेक्नीशियन,  में रोष कम वेतन पर 24 घंटा ड्यूटी फिर भी वेतन में कटौती

प्राइवेट टावर टेक्नीशियन, में रोष कम वेतन पर 24 घंटा ड्यूटी फिर भी वेतन में कटौती

Sawankumar 16-Jan-2022 823

आप को बता दे कि प्राइवेट टावर कंपनियों में काम कर रहे टेक्नीशियन को मानसिक गुलाम बनाकर रखा गया है जहां टावर कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग सभी जिलों के कर्मचारी अधिकारियों का शोषण के शिकार हो रहे हैं उन्होंने कहा कि एक टेक्नीशियन को अनुमान 10 टावर से लेकर 20- 25 टावर तक देखने के लिए 24 घंटे की नौकरी करनी पड़ती है उसके बाद बदले में तनखा के नाम पर किसी टेक्नीशियन को महीने की तनखा 12000 से ₹17000 तक का वेतन ही दिया जाता है तथा इन सभी साइट पर अपनी खुद की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल टेक्नीशियन द्वारा किया जाता है । जबकि इन टावरों पर पेट्रोल का खर्च महीने में लगभग 5000 तक का खर्च आता है कर्मचारियों का कहना है कि सरकार क्यों नहीं प्राइवेट कंपनियों को टेक्निकल कार्य के लिए 8 घंटे का शेड्यूल के हिसाब से काम करवाती है वही टेक्नीशियन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में टावर बहुत दूर-दूर में लगे होते हैं और उन सभी तक पहुंच तुरंत पाना तत्काल संभव नहीं होता है इसलिए पहले कंपनियों द्वारा गार्ड रखा जाता था जिसके बाद बिना गार्ड के कर दिया गया अब उसकी सारी जिम्मेदारी टेक्नीशियन की होती है टावर के मेंटेनेंस की हालत बहुत दयनीय स्थिति पर पहुंच चुकी है टावर में लगने वाला बैटरी बैंक जो कि पहले 3 वर्षों में बदल दिया जाता था अब उसे 5 वर्षों में बदलने का कार्य किया गया है जबकि पहले की अपेक्षा अब आने वाले बैटरी बैंक के गुणवत्ता में काफी कमी आई है उसके बावजूद भी टावर कर्मचारियों पर ऐसे मनमानी रवैया अख्तियार किए जाते हैं। समय रहते यदि इन कर्मचारियों की मुसीबतों और जरूरतों को ध्यान नहीं दिया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि टेक्नीशियन मानसिक तनाव की बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे टेक्नीशियन का कहना है कि हमें सम्मानजनक तनख्वाह एवं कन्वेस दिया जाए । यदि हमें सम्मानजनक सैलरी तथा कन्वेंस मिले एवं कार्य करने का समय निर्धारित हो जैसा कि भारतवर्ष के सरकारी संस्था तथा संविधान में 8 घंटे की नौकरी ही निहित की गई है उसी प्रकार हमारी भी नौकरी को 8 घंटे करके सम्मानजनक स्थिति में लाने की सरकार कोशिश करें और इन प्राइवेट कंपनियों के ऊपर दिशा निर्देश जारी करें जिससे भारतवर्ष के कर्मचारियों का सम्मान अन्य देशों व अन्य देशों के लिए मिसाल कायम हो सके

continue reading
भगवती मानव कल्याण संघ द्वारा नशा मुक्त सद्भावना रैली निकला गया किया गया

भगवती मानव कल्याण संघ द्वारा नशा मुक्त सद्भावना रैली निकला गया किया गया

Sawankumar 02-Jan-2022 242

कोरिया। जिला कोरिया के चिरमिरी शहर में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2021 से दिनांक 01 जनवरी 2022 तक, एक सम्पूर्ण दिन के लिए 24 घंटे का दुर्गा चालिसा पाठ एवं 2 घंटे की आरती का कार्यक्रम रखा गया था, जिसका समापन नव वर्ष के प्रथम दिन किया गया।

 
मध्यप्रदेश के जिला सहडोल में स्थान मऊ में स्थित सिद्धाश्रम धाम के भगवती मानव कल्याण संगठन के गुरू परमहंस योगीराज श्री शक्ति पुत्र महाराज 
 
 
 
द्वारा 15/04/1997 से अनंत काल के लिए अखंड चालीसा पाठ चलाया जा रहा है, जिनका मूल उद्देश्य समाज हित के लिए, लोगों को मांसाहार एवं नशामुक्त बना कर एक सुखी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है, साथ ही साथ भगवती मानव कल्याण संगठन समाज हित में एवं सहायता की आवश्यकता पड़ने पर समाज के भिन्न-भिन्न लोगों से मुलाकात कर समाज सेवा के लिए भी जाना जाता है।
continue reading
राष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन  (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय  सामुदायिक भवन में संपन्न हुई

राष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय सामुदायिक भवन में संपन्न हुई

चिरिमिरी ष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय  सामुदायिक भवन में संपन्न हुई, उक्त बैठक के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा एवं अध्यक्षता रामानंद पांडे हसदेव क्षेत्र द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित रामकुमार दुबे एवं रतन लाल मालवीय जी के तैल चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करते हुए इस वर्ष दिवंगत हुए यूनियन पदाधिकारियों एवं देश के महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।

 
 
 
जरनल काउंसिल द्वारा पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से ठेका मजदूरों के अधिकारों और उनके कानूनी हक को दिलाये जाने हेतु ठेका प्रणाली में आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों की वेतन, कार्य की समय,प्राप्त सुविधाओं और सीएमपीएफ की विसंगतियों को दूर करने का प्रस्ताव, दूसरा-आमाडांड परियोजना जमुना कोतमा के 64आश्रित कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र को प्रबंधन द्वारा  नियमविरुद्ध रूप से निरस्त करने और शेष कर्मचारियों का प्रकरण को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने तीसरा-वर्क्स कमेटी (कर्म समिति) का कोल इंडिया में गठन करने हेतु चौथा-औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के अंतर्गत शिकायत निवारण व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर एसईसीएल में गठित करने पांचवा-एसईसीएल के स्टैंडिंग आर्डर में मजदूरों के हितार्थ संशोधन हेतु ,प्रस्ताव लाए गए जिसे जनरल काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया
 
 
 
 
कार्यकारिणी की बैठक के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल द्वारा यूनियन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके द्वारा किए मजदूर हित में किये गए गौरवपूर्ण  योगदान की सराहना करते हुए यूनियन को मजबूती दिलाए जाने हेतु हरसंभव सहयोग करने की बात कही गई,महामंत्री प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे द्वारा ठेका श्रमिकों एवं आमाडांड परियोजना में अवैध रूप से डिसमिस हुए मजदूरों के लिये लड़ाई लड़ने की बात कही गयी तत्पश्चात संगठन का वार्षिक चुनाव किया गया। बैठक को रामानंद पांडेय,सुरेश अग्रवाल ,वाचस्पति दुबे,मोहनलाल प्रजापति,शारदा दुबे, राजेंद्र गुप्ता,दयावंत दुबे, वरुण शर्मा, मनोज जैन द्वारा संबोधित किया गया बैठक में प्रमुख रूप से युसूफ खान,पिंटू सोनवानी,ह्रदयसिंह,बलराम,नौशाद खान,सजल कर,सुबोध गांगुली,राम सहित यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
 

 

continue reading
छत्तीसगढ़ के जेलों में हुई संदर्शको कि नियुक्ति भागवत साहू बने उपजेल मनेन्द्रगढ़ के संदर्शक ।

छत्तीसगढ़ के जेलों में हुई संदर्शको कि नियुक्ति भागवत साहू बने उपजेल मनेन्द्रगढ़ के संदर्शक ।

Sawankumar 07-Dec-2021 98

राज्य के केंद्रीय जेल, उपजेल और जिला जेलों में कुल 30 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति से जेलों के संचालन में सहयोग मिलेगा. ।

.   
रायपुर: राज्य के जेलों में 30 अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति की गई है. राज्य में 3 केंद्रीय जेल, 12 जिला जेल और 15 उपजेलों में अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति के संदर्भ में राज्य शासन ने अधिसूचना जारी की है.।

कौन होते हैं संदर्शक

संदर्शक 2 प्रकार के होते हैं. पदेन संदर्शक और अशासकीय संदर्शक. अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति सरकार करती है. जेलों की व्यवस्थाओं को लेकर इनकी नियुक्ति होती है. संदर्शक जेल के दौरा कर सकता है. कैदियों को मिलने वाली सुविधा और कैदियों को हो रही असुविधा को लेकर समय-समय पर समीक्षा कर सकता है. मुख्य रूप से इनका काम जेल में व्यवस्थाओं की जांच का होता है.

 

continue reading
कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च नपा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त करने की है कवायद

कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च नपा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त करने की है कवायद

Sawankumar 02-Dec-2021 118

बैकुंठपुर में कोरिया पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कई मार्गो से होकर पुलिस के जवानो का फ्लैग मार्च गुजरा। विदित हो कि बैकुंठपुर एवं शुवपुर चरचा में नपा चुनाव होना है।

जिसके नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख दिनांक 03.12.2021 है, चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त करने हेतु आज कोरिया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

 

 

फ्लैग मार्च बैकुंठपुर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा। उक्त फ्लैग मार्च में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

continue reading
सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मिडिल स्कूल अरेकेल में आत्मरक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद

सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मिडिल स्कूल अरेकेल में आत्मरक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद

बता दे कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन आफ छत्तीसगढ़ एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के साथ में विश्वास एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
 
पूनम सिदार एवं वंशिका चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देकर आत्मरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकों को सिखाया गया।इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक प्रेमचंद साव ने कहा कि आत्मरक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद करती है और मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करती हैं।आज के समय में जहाँ पर हर समय जीवन खोने का खतरा बना हुआ रहता है ऐसे में खासकर लड़कियों एवं महिलाओं को स्वरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है।सभी को अपने जीवन की रक्षा करना महत्वपूर्ण होता है।आत्मरक्षा के उपाय बताते हुए प्रधान पाठक प्रेमलाल कैवर्त ने कहा कि भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को स्वयं की रक्षा करने का अधिकार देता है। शिक्षक हीराधर साव ने भी छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल एवं प्राथमिक शाला अरेकेल के सभी छात्र छात्राएंँ शामिल हुए।सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर    के आयोजन में शिक्षक प्रेमचंद साव,हीराधर साव,प्रेमलाल कैवर्त,राजकुमार निषाद,शिक्षिका सरिता सिदार,ज्योत्सना साहू,आसमां परविन,पूनम सिदार,वंशिका चौहान,अशोक भोई आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
continue reading
चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 चित्ताझोर के सामुदायिक भवन में मितानिन दिवस मनाया गया।

चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 चित्ताझोर के सामुदायिक भवन में मितानिन दिवस मनाया गया।

Sawankumar 23-Nov-2021 83
चिरिमिरी - आप को बता दे कि मितानिन दिवस को ले कर सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन भाजपा के वरिष्ठ सदस्य पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार के द्वारा किया गया, जहां शहर भर की समस्त मितानिन बहनों ने एकत्रित हो कर हर्षोल्लास के साथ मितानिन दिवस मनाया और संतोष कुमार के द्वारा वहां उपस्थित समस्त मितानिन बहनों के लिए खाने की भी सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।
 
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरमिरी क्षेत्र की मितानिन समूह की एरिया कॉर्डिनेटर पूर्णिमा साहू, मितानिन प्रशिक्षक यशोदा, मितानिन प्रशिक्षक यशोदा, मितानिन प्रशिक्षक वीर कुमारी, मितानिन प्रशिक्षक अल्क बर्मन, मितानिन प्रशिक्षक ताजून देवी, मितानिन प्रशिक्षक हेमन्ती यादव, मितानिन प्रशिक्षक सुमिता, मितानिन प्रशिक्षक लक्ष्मी देवांगन, एवं चिरमिरी क्षेत्र की समस्त 169 मितानिन बहने सम्मिलित हुईं और सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल एवं संभव बनाया, जहां सबने मिलकर आपस में काफी मनोरंजन भी किया, साथ ही साथ, सुरक्षित गर्भपात, महिला हिंसा रोकने, पोषण व खाद्य सुरक्षा, बच्चों का विकास, महिलाओं के अधिकार, 
महिला एवं बाल स्वास्थ्य के प्रति जानकारियां, महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ले कर विभिन्न रूप से
जागरूकता अभियानों के विषयों पर चर्चा भी की।
 
आपको बता दें कि मितानिन दिवस हर वर्ष को 23 नवंबर के दिन मनाया जाता है, इस अवसर पर हर साल शहर भर की समस्त मितानिन बहनें सम्मिलित हो कर आयोजित कार्यक्रम में एक दूसरे से मेल मिलाप करती हैं, और समाज में अपने विभिन्न तरह की ज़िम्मेदारियों के प्रति एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर एक दूसरे को प्रोत्साहित भी करती हैं, असल मायने में मितानिन बहनों को समाज के मुख्य हिस्से के रूप में भी देखा जा सकता है जो समाज हित में समाजसेविका के रूप में तत्पर रहती हैं।
continue reading
नागपुर हाल्ट स्टेशन में टिकट नहीं, यात्री हो रहे परेशान सार्थक निराकरण के लिए डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य डोमरु रेड्डी ने की रेल अधिकारियों से बात

नागपुर हाल्ट स्टेशन में टिकट नहीं, यात्री हो रहे परेशान सार्थक निराकरण के लिए डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य डोमरु रेड्डी ने की रेल अधिकारियों से बात

Sawankumar 23-Nov-2021 204

महेश प्रसाद की - रिपोर्ट -              चिरमिरी - नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन में टिकट न मिलने से इन दिनों मेमू ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। विगत कुछ दिनों से यहाँ से सफर प्रारम्भ करने वाले यात्री जब टिकट काउंटर में टिकट की मांग करते है तो टिकट बिक्री स्टॉफ की तरफ से टिकट न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है, जिससे काफी समय से यात्रियों को बिना टिकट के ही आगे की यात्रा करनी पड़ती है। नतीजतन कई यात्रियों को टिकट न होने के कारण टीटीई से फाइन भी कटवानी पड़ती है। इसके अलावा कुछ यात्री तो टीटीई के भय से अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दर्रीटोला, उदलकछार, बिजुरी या फिर अन्य स्टेशनों में उतरकर जल्दबाजी करते हुए टिकट भी लेते हैं, जबकि उस बीच में ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 2 से 3 मिनट का ही होता है।


यात्रियों से मिली जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन समस्याओं के उचित निराकरण के लिए क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त के द्वारा नामित बिलासपुर रेल मण्डल के रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक सहित अन्य रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई, जिससे कि नागपुर रेलवे हाल्ट स्टेशन में जल्द से जल्द रेलवे टिकट की समस्या का समाधान हो सके ताकि भविष्य में यात्रियों को टिकट लेने की जल्दबाजी के कारण कोई दुर्घटना न हो। वही अधिकारियों के द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर, त्वरित निराकरण के उचित दिशा - निर्देश दिए गए हैं। श्री रेड्डी ने बताया कि रेल उपभोक्ताओं को उचित सुविधा दिलाने के लिए पहल करने के लिए ही सांसद जी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वो पूरे लगन और निष्ठा के साथ क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं के लिए अपनी इस जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे

 

continue reading
श्रीराम पर आयोजित काव्य पाठ "दस्तक" में देश के युवा कवियों ने दी दिल्ली में शानदार प्रस्तुति - मल्लिका रुद्रा

श्रीराम पर आयोजित काव्य पाठ "दस्तक" में देश के युवा कवियों ने दी दिल्ली में शानदार प्रस्तुति - मल्लिका रुद्रा

Sawankumar 20-Nov-2021 170
रिपोर्ट - महेश प्रशाद
 
चिरमिरी - कोयला नगरी चिरमिरी की कवियित्री श्रीमती मल्लिका रुद्रा ने अपने साहित्य प्रेम और प्रतिभा से लगातार अपने काव्यपाठ और ऐसे आयोजनों से क्षेत्र का नाम रौशन किया है। आज पुनः उन्होंने एक अनोखे कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित होकर लौटने के बाद बताया कि विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी रोहिणी दिल्ली के टेक्निया सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, "दस्तक" का आयोजन किया गया। अपने तरह का यह अनोखा कार्यक्रम पूरे देश के युवा कवियों के लिए स्वर्णिम अवसर होता है। इस वर्ष भी देश भर से चयनित श्रेष्ठ 15 रत्न युवा कवियों को चुनकर एक माला में पिरोने का कार्य चिरमिरी क्षेत्र की डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल की हिंदी अध्यापिका श्रीमती मल्लिका रुद्रा ने किया। 

राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री अशोक बत्रा के संयोजन व श्रीमती मल्लिका रुद्रा के सह - संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा कवियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जगदीश मित्तल की अध्यक्षता व डॉ. अशोक बत्रा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह उपस्थित रहे, सम्मानित अतिथि के रूप में बाबा सत्यनारायण मौर्य, श्याम सुन्दर अग्रवाल, राम कैलाश गुप्ता, संजीव गोयल, रोजी अग्रवाल व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अतिथियों के सम्मान के बाद युवा कवि हरीश पटेल छत्तीसगढ़ व श्रीमती शशि श्रेया के संचालन में सरस्वती वंदना के साथ यह कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। सभी कवियों ने श्रीराम पर केंद्रित कविता का पाठ कर श्रोताओं को कई बार खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ से उमाकांत टैगोर, बिहार से प्रशांत बजरंगी, दिल्ली से  पीयूष मालवीय, बुंदेलखंड से गोपाल पांडे, कुमारी ऋतिका, कुमारी पी. दिव्या द्विवेदी, तमिलनाडु से वैभव अवस्थी, गुजरात से श्रीमती मधु गौड़, हिमाचल से जीवन लाल, राजस्थान से सुश्री रोहिणी, कुमारी उन्नति, काशी से अभिजीत, कुमारी अंकिता आदि ने भी श्रेष्ठतम काव्यपाठ किया। 

राष्ट्रीय कवि संगम ने अपने नि:स्वार्थ सामर्थ्य से भारत के कोने - कोने से नव अंकुरित युवा कवियों को खोजा और राष्ट्रीय जागरण से ओत - प्रोत कर मंच प्रदान किया एवं उन्हें देश के सुपुर्द किया। यह आयोजन नवांकुर कवियों को मंच प्रदान कर भारतीय संस्कृति से सुसज्जित कर, उन्नत चरित्र के साथ राष्ट्र हित के लिए प्रोत्साहित करने हेतु है। इस तरह के अनोखे राष्ट्र हित के कार्य को चिरमिरी क्षेत्र की श्रीमती रुद्रा ने संयोजित किया एवं दिल्ली के राष्ट्रीय मंच पर कुशलता से मंच संचालन कर इस कार्यक्रम को संचालित भी किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का खास पहलू यह भी है कि इन युवा कवियों को सुनने के लिए दर्शक दीर्घा में देश के वरिष्ठ कवि पी.के. आजाद, सुदीप भोला, योगेन्द्र शर्मा, शिव कुमार व्यास, महेश शर्मा आदि हस्तियाँ उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश मित्तल एवं भारत के सुप्रसिद्ध भाषा विद्, लेखक डॉ अशोक बत्रा ने श्रीमती मल्लिका रुद्रा को प्रतीक चिह्न द्वारा सम्मानित किया। यह कार्यक्रम देश - विदेश में व स्वामी न्यूज चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। अपने शहर के इस कवयित्री के सफलता पर चिरमिरी क्षेत्र के पूर्व महापौर डमरू रेड्डी ने इस कार्य के लिए शुभकामनाएँ व बधाई प्रेषित किया है। समाज और भारत के लिए उनकी सेवा जन-जन को प्रेरित करती रहेगी।
continue reading
हल्दीबाड़ी यातायात चौक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव बने पत्रकारों का किया गया भव्य स्वागत

हल्दीबाड़ी यातायात चौक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव बने पत्रकारों का किया गया भव्य स्वागत

Sawankumar 18-Nov-2021 79

कोरिया जिले के पत्रकार महेश प्रसाद एवं सत्येंद्र सोनी को क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में पद मिलने पर हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में कोरिया जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में किया गया आपको बता दें कि गाजे बाजे के साथ दोनों पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया वही जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों में मिठाई भी बांटी गई आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सावन कुमार, अविनाश विश्वकर्मा, मुस्ताक कुरैशी, कविराज विश्वकर्मा, हरिहर बेहरा, राज मरावी, बाला राव, आयूब अंसारी, देवाशीष गांगुली, सुरेश कुमार, संजीव कुमार,  हेमंत कारफार्म, कृपा दुबे उपस्थित रहे।

continue reading
नीलांचल सेवा समिति के एक और कार्यालय का हुआ उद्घाटन

नीलांचल सेवा समिति के एक और कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Sawankumar 28-Oct-2021 73

महासमुंद -छत्तीसगढ़, लोखनाथ खूंटे की रिपोर्ट



परसवानी में नीलांचल सेवा समिति का नया सेक्टर बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें हजारो की  संख्या में लोग शामिल हुए नीलांचल सेवा समिति एक गैर-सरकारी एनजीओ है। परसवानी पहुंचने पर सबसे पहले तो निलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक  श्री संपत अग्रवाल जी का कीर्तन ढोल नगाड़े  के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए  समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर एवं श्री जगन्नाथ स्वामी जी के पूजा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। एवं सैकड़ों लोगों  के साथ पैदल यात्रा कर गांव के बीच मंदिर तक पहुंचे, इस दौरान गांव के बीच गली गली में महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा पुष्प हार एवं वस्त्र परिधान एवं मुकुट से संपत अग्रवाल जी का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल जी के द्वारा आम जनता को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आम जनता के सुख दुख में साथ देने का वादा किये।एवं क्षेत्रवासियों को श्रीफल एवं वस्त्र परिधान से सम्मानित किये। क्षेत्रवासियों से एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिये, नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य से लोग इतने खुश नजर आ रहे हैं कि हर क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति का गुणगान किया जा रहा है और लोग लगातार नीलांचल सेवा समिति से जुड़ते जा रहे हैं
नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय शुभारंभ के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, स्वप्निल तिवारी, शिव किशोर साहू , प्रमोद प्रधान सेक्टर प्रभारी परसवानी, लोकेश प्रधान सह सेक्टर प्रभारी परसवानी, किरण पटेल, प्रकाश सिन्हा, इत्यादि लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


 
continue reading