
Breaking News
आम मुद्दे

छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने किया कलेक्टोरेट का घेराव...


हसदेव अरण्य आंदोलन के समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने पूरे कांकेर जिले में प्लेकार्ड अभियान चलाया
हसदेव अरण्य आंदोलन के समर्थन में आदिवासी छात्र युवा संगठन ने पूरे कांकेर जिले में प्लेकार्ड अभियान चलाया आदिवासी छात्र युवा संगठन ने कहां की आदिवासियों के विरोध के बावजूद भी पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया है। इन पेड़ों को कटने से बचाने के लिए आदिवासी ग्रामीण खुलकर विरोध में आ गए है। उसके बावजूद भी सरकार ने पेड़ काटने की अनुमति देना समझ से परे है आज जिस तरह से पेड़ो की कटाई कर पर्यावरण की नुकसान पहुंचाए जा रहे है आने वाले दिनों में लोगो को इसकी भरी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


झिरिया का पानी पीने को मजबूर आदिवासी ,राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पानी भरने के लिए पहाड़ के नीचे एक गांव से दूसरे गांव जाती महिलाएं


तालाब में डूबने से मृत बच्चे के परिजन को विधायक नाग ने सौंपे 4 लाख का चेक

परलकोट , बी एस एन एल की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

फुलझर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कार्यकरिणी का हुआ गठन
आप को बता दे कि पिछले दिनों गडफुलझर(बसना) में आगामी 02 वर्षों के लिए फुलझर फाउंडेशन की कार्यकारिणी गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मति से संरक्षक प्रवीण प्रधान एवं संस्थापक लोकनाथ पटेल जी की उपास्थिति में निर्विरोध रूप से आगामी 2 वर्षों के लिए संगठन का विस्तार किया गया, अध्यक्ष पद के लिये श्री तरुण बारीक, उपाध्यक्ष - ख़िरसागर पटेल,कमलेश चौधरी, सचिव- शुभम् साहू, कोशाध्यक्ष - ब्रजेश कुमार पटेल, संगठन सचिव - सुनील नायक, सलाहकार - उमेश प्रधान, सह सचिव- सूरज प्रधान, मीडिया प्रभारी - सेतराम साहू,राजकुमार अग्रवाल. इन सभी को विभिन्न पद दिए गए, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पुष्पहार और तालिया से स्वागत किया गया, संरक्षक प्रवीण प्रधान ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में फुलझर फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान के कार्य के साथ साथ, वृक्षारोपण, स्वच्छता और भी कई तरह के सामाजिक कार्य करने बात कही, अनुरोध चौहान ने बताया कि फुलझर फाउंडेशन से जुड़ने हेतु आगामी दिनों में वृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को फाउंडेशन के उद्देश्य से अवगत करवाकर फाउंडेशन से लोगों को जोड़ा जाएगा.

मानसिक विछिप्त महिला को रेस्क्यू कर , जिला प्रशासन की तत्परता से बची महिला की जान


11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत फिर उसके बाद..
आप को बता दे कि पामगढ़ में 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 2 घण्टे तक चक्काजाम से शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर आवागमन बन्द था. परिजन में इस बात को लेकर आक्रोश था कि बिना सूचना के शव को उठा लिया गया था. परिजन ने मुआवजे की मांग की था. चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी. बाद में, पेट्रोल पंप संचालक द्वारा 1 लाख रुपये मुआवजा राशि देने के बाद मामला शांत हुआ.


पत्रकार रवि सिंह पर हुई FIR की गूंज पहुंची राजधानी तक...वायरल चैट के खबर प्रकाशन पर...SP से मिला पत्रकार समूह...पुलिस की खबरों का बहिष्कार.. निंदा प्रस्ताव... रायपुर प्रेस क्लब ने दिया समर्थन...
कोरिया जिले के पत्रकार रवि रंजन सिंह पर पुलिस द्वारा अजाक थाने में एक्ट्रोसिटी एक्ट व धारा 505 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध करने के विरोध में आज कोरिया, सूरजपुर व सरगुजा जिले के विभिन्न संगठनों के पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंप कर इसे विद्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया व FIR के खात्मे का आग्रह किया।



प्राइवेट टावर टेक्नीशियन, में रोष कम वेतन पर 24 घंटा ड्यूटी फिर भी वेतन में कटौती
आप को बता दे कि प्राइवेट टावर कंपनियों में काम कर रहे टेक्नीशियन को मानसिक गुलाम बनाकर रखा गया है जहां टावर कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग सभी जिलों के कर्मचारी अधिकारियों का शोषण के शिकार हो रहे हैं उन्होंने कहा कि एक टेक्नीशियन को अनुमान 10 टावर से लेकर 20- 25 टावर तक देखने के लिए 24 घंटे की नौकरी करनी पड़ती है उसके बाद बदले में तनखा के नाम पर किसी टेक्नीशियन को महीने की तनखा 12000 से ₹17000 तक का वेतन ही दिया जाता है तथा इन सभी साइट पर अपनी खुद की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल टेक्नीशियन द्वारा किया जाता है । जबकि इन टावरों पर पेट्रोल का खर्च महीने में लगभग 5000 तक का खर्च आता है कर्मचारियों का कहना है कि सरकार क्यों नहीं प्राइवेट कंपनियों को टेक्निकल कार्य के लिए 8 घंटे का शेड्यूल के हिसाब से काम करवाती है वही टेक्नीशियन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में टावर बहुत दूर-दूर में लगे होते हैं और उन सभी तक पहुंच तुरंत पाना तत्काल संभव नहीं होता है इसलिए पहले कंपनियों द्वारा गार्ड रखा जाता था जिसके बाद बिना गार्ड के कर दिया गया अब उसकी सारी जिम्मेदारी टेक्नीशियन की होती है टावर के मेंटेनेंस की हालत बहुत दयनीय स्थिति पर पहुंच चुकी है टावर में लगने वाला बैटरी बैंक जो कि पहले 3 वर्षों में बदल दिया जाता था अब उसे 5 वर्षों में बदलने का कार्य किया गया है जबकि पहले की अपेक्षा अब आने वाले बैटरी बैंक के गुणवत्ता में काफी कमी आई है उसके बावजूद भी टावर कर्मचारियों पर ऐसे मनमानी रवैया अख्तियार किए जाते हैं। समय रहते यदि इन कर्मचारियों की मुसीबतों और जरूरतों को ध्यान नहीं दिया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि टेक्नीशियन मानसिक तनाव की बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे टेक्नीशियन का कहना है कि हमें सम्मानजनक तनख्वाह एवं कन्वेस दिया जाए । यदि हमें सम्मानजनक सैलरी तथा कन्वेंस मिले एवं कार्य करने का समय निर्धारित हो जैसा कि भारतवर्ष के सरकारी संस्था तथा संविधान में 8 घंटे की नौकरी ही निहित की गई है उसी प्रकार हमारी भी नौकरी को 8 घंटे करके सम्मानजनक स्थिति में लाने की सरकार कोशिश करें और इन प्राइवेट कंपनियों के ऊपर दिशा निर्देश जारी करें जिससे भारतवर्ष के कर्मचारियों का सम्मान अन्य देशों व अन्य देशों के लिए मिसाल कायम हो सके

भगवती मानव कल्याण संघ द्वारा नशा मुक्त सद्भावना रैली निकला गया किया गया
कोरिया। जिला कोरिया के चिरमिरी शहर में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2021 से दिनांक 01 जनवरी 2022 तक, एक सम्पूर्ण दिन के लिए 24 घंटे का दुर्गा चालिसा पाठ एवं 2 घंटे की आरती का कार्यक्रम रखा गया था, जिसका समापन नव वर्ष के प्रथम दिन किया गया।



राष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय सामुदायिक भवन में संपन्न हुई
चिरिमिरी ष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय सामुदायिक भवन में संपन्न हुई, उक्त बैठक के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा एवं अध्यक्षता रामानंद पांडे हसदेव क्षेत्र द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित रामकुमार दुबे एवं रतन लाल मालवीय जी के तैल चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करते हुए इस वर्ष दिवंगत हुए यूनियन पदाधिकारियों एवं देश के महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।



छत्तीसगढ़ के जेलों में हुई संदर्शको कि नियुक्ति भागवत साहू बने उपजेल मनेन्द्रगढ़ के संदर्शक ।
राज्य के केंद्रीय जेल, उपजेल और जिला जेलों में कुल 30 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति से जेलों के संचालन में सहयोग मिलेगा. ।



कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च नपा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त करने की है कवायद
बैकुंठपुर में कोरिया पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कई मार्गो से होकर पुलिस के जवानो का फ्लैग मार्च गुजरा। विदित हो कि बैकुंठपुर एवं शुवपुर चरचा में नपा चुनाव होना है।
जिसके नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख दिनांक 03.12.2021 है, चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त करने हेतु आज कोरिया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च बैकुंठपुर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा। उक्त फ्लैग मार्च में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेल्फ डिफेंस एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मिडिल स्कूल अरेकेल में आत्मरक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद


चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 चित्ताझोर के सामुदायिक भवन में मितानिन दिवस मनाया गया।

नागपुर हाल्ट स्टेशन में टिकट नहीं, यात्री हो रहे परेशान सार्थक निराकरण के लिए डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य डोमरु रेड्डी ने की रेल अधिकारियों से बात
महेश प्रसाद की - रिपोर्ट - चिरमिरी - नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन में टिकट न मिलने से इन दिनों मेमू ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। विगत कुछ दिनों से यहाँ से सफर प्रारम्भ करने वाले यात्री जब टिकट काउंटर में टिकट की मांग करते है तो टिकट बिक्री स्टॉफ की तरफ से टिकट न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है, जिससे काफी समय से यात्रियों को बिना टिकट के ही आगे की यात्रा करनी पड़ती है। नतीजतन कई यात्रियों को टिकट न होने के कारण टीटीई से फाइन भी कटवानी पड़ती है। इसके अलावा कुछ यात्री तो टीटीई के भय से अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दर्रीटोला, उदलकछार, बिजुरी या फिर अन्य स्टेशनों में उतरकर जल्दबाजी करते हुए टिकट भी लेते हैं, जबकि उस बीच में ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 2 से 3 मिनट का ही होता है।

श्रीराम पर आयोजित काव्य पाठ "दस्तक" में देश के युवा कवियों ने दी दिल्ली में शानदार प्रस्तुति - मल्लिका रुद्रा

हल्दीबाड़ी यातायात चौक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव बने पत्रकारों का किया गया भव्य स्वागत
कोरिया जिले के पत्रकार महेश प्रसाद एवं सत्येंद्र सोनी को क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में पद मिलने पर हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में कोरिया जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में किया गया आपको बता दें कि गाजे बाजे के साथ दोनों पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया वही जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों में मिठाई भी बांटी गई आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सावन कुमार, अविनाश विश्वकर्मा, मुस्ताक कुरैशी, कविराज विश्वकर्मा, हरिहर बेहरा, राज मरावी, बाला राव, आयूब अंसारी, देवाशीष गांगुली, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, हेमंत कारफार्म, कृपा दुबे उपस्थित रहे।

नीलांचल सेवा समिति के एक और कार्यालय का हुआ उद्घाटन
महासमुंद -छत्तीसगढ़, लोखनाथ खूंटे की रिपोर्ट