CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

बसना तहसील साहू संघ के चुनाव में पंकज साव बने अध्यक्ष  परसुराम साव उपाध्यक्ष  और दशमोती साव  महिला तहसील उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई

बसना तहसील साहू संघ के चुनाव में पंकज साव बने अध्यक्ष परसुराम साव उपाध्यक्ष और दशमोती साव महिला तहसील उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई

Sawankumar 30-Sep-2021 548
बसना।तहसील साहू संघ बसना का त्रिवर्षीय चुनाव गुरुवार को चुनाव प्रभारी जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष धरमदास साहू ,गंगाप्रसाद साहू  प्रदेश स्तरीय न्याय प्रकोष्ठ छग,श्यामसुंदर साहू अंकेक्षक,मोतीराम साहू जिला कार्यकारिणी ,रामो साहू अध्यक्ष साहू तहसील संघ पिथौरा के गरिमामयी उपस्थिति में  निर्विरोध संपन्न हुआ।
 
 
 
जिसमें पंकज साव तहसील अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। तहसील उपाध्यक्ष पद महिला के लिए दशमोती साव व पुरुष उपाध्यक्ष परसुराम साव निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की आरती से हुई। परिक्षेत्र तहसील के इस चुनाव में साहू समाज के वरिष्ठ व करीबी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए अपना संघर्ष प्रदर्शित किया। इस गैर राजनीतिक चुनाव में अपनों के बीच यह मुकाबले की टक्कर काफी रोमांचक नजर आई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज साव ने कहा कि चुनाव सामाजिक व्यवस्था के लिए एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जिसमें समाज के सभी लोगों का समान रूप समान अधिकार है। इसमें हार-जीत की कोई तुलना नहीं है। निर्वाचित पदाधिकारियों को जन्मजय साव, टिकेश्वर साव, शंकर साव, रूपानन्द साव, डॉ•डीकेसाव  एवम उपस्थित साहू ग्रामीण परिक्षेत्र  के नागरिकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही समाज को संगठित कर उत्थान के लिए कहा है। कार्यक्रम में महेंद्र साव, मीरा साव,प्रभा साव,ब्रतराम ,जदुमणि साव, दूलोचन साव डॉ ललित साव, हेमलाल साव,बाबूलाल साव, कृषणा साहू,लोकनाथ साव, उपेंद्र साव,नवीन साव,अभिराम साव,गनपत साव,पुरन्दर साव,उपस्थित थे।इस प्रेस विज्ञप्पति की जानकारी मीडिया प्रभारी रूपानंद साव ने  दी।
 
continue reading
चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया पावन पर्व पर शामिल हुए सम्पत

चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया पावन पर्व पर शामिल हुए सम्पत

Sawankumar 30-Sep-2021 59
रिपोर्ट - लोकनाथ खूंटे



बसना - ग्राम झांपीमौहां में बुधवार को चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया पावन पर्व बड़े ही धूम-धाम एवं रीति रिवाज के साथ मनाया गया। गोंडी समाज का मानना है कि गोंडी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी एवं जनक है और हर समाज के अपनी रीति-रिवाज परम्परा और संस्कृति ही समाज की पहचान होती है। धर्म पिता तुल्य भाषा माता तुल्य के साथ संस्कृति और कला गोंड़ समाज की विशेष पहचान है। इसी गोंडी धर्म संस्कृति को अक्षुण्य बनाये रखने तथा भय और भ्रम को मिटाने तथा नेंग जोग रूढ़ी परम्परा को संरक्षित करने गोंडवाना गुरूदेव दुर्गेभगत जगत जी एवं करूणामयी गुरूमाता दुलेश्वरी जी के सानिध्य में, गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के संयुक्त तत्वधान में चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया पावन पर्व का आयोजन रखा गया था। इस आयोजन में गांव के बच्चे कर्मा नृत्य एवं सुआ नृत्य कर  दर्शकों का मनोरंजन किये।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बसना के सम्पत अग्रवाल शामिल हुए, उन्होंने बेटा ज्योतिया के अवसर पर उपवास रखे सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक गांव में श्रद्धा और भक्ति के साथ पूर्ण निष्ठा से व्रत को करना चाहिए। इससे मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति आती है। सम्पत अग्रवाल ने चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया समिति को प्रोत्साहन राशि के रूप में 11 हजार नगद प्रदान किये। 

उक्त कार्यक्रम में दीपक जगत जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ, विरेन्द्र नायक, उत्तर पटेल, शिशुपाल प्रधान, दिनबंधु मरई, भारतीको मरई, आत्मा मरकाम, हेमंत कुंजाम, गुरूदयाल पारेश्वर, शिव सिंग पारेश्वर, जीवन सिंग पारेश्वर, आनंद पारेश्वर, रविशंकर पारेश्वर, गुरूदास पारेश्वर, शिव सिंग पारेश्वर, धनसाय पारेश्वर, रामसिंग अत्री, किर्ती खरिया, बाबूलाल खरिया, एवं साहनी पारेश्वर सहित ग्रामवासी एवं आस पास के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
continue reading
हिंदू सेना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिंदू सेना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Sawankumar 27-Sep-2021 76

कोरिया/छत्तीसगढ़

 
 
 
हिंदू सेना की समीक्षा बैठक कोरिया जिले के चिरमिरी में संपन्न की गई


आपको बता दें कि हिंदू सेना अपने सनातन धर्म के साथ-साथ सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है इसी परिपेक्ष में कोरिया जिले कि समीक्षा बैठक का आयोजन चिरमिरी छोटा बाजार में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में इस समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता उपस्थित रहे महिला विंग की प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता में महिला वर्ग में वार्ड अध्यक्ष से लेकर नगर उपाध्यक्ष की नई नियुक्तियां की गई साथ ही हनुमान चालीसा देकर उनको सम्मानित किया गया इसके अलावा हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आने वाले समय में आगमन होने की तैयारी और उसकी रूपरेखा की चर्चा पर चर्चा की गई।

गौरतलब हो कि हिंदू सेना जहां एक तरफ अपने सनातन धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है वहीं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी कर रही है हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदू सेना की टीम पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिले स्तर से लेकर ग्रामीण शहरी क्षेत्रों तक अपना विस्तार करने जा रही है भविष्य में हिंदू सेना एक टीम बनाकर सनातन धर्म और हिंदुत्व के कार्य में समर्पित होकर कार्य करेगी

 

 

continue reading
अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाने एवं नवयुवक अग्रहरि समाज  के गठन की बैठक संपन्न

अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाने एवं नवयुवक अग्रहरि समाज के गठन की बैठक संपन्न

26-Sep-2021 77

 समाज के उत्थान के लिए वरिष्ठ जनो के साँथ आगे आया युवा वर्ग लंबे समय के बाद अग्रहरि समाज की बैठक जिला मुख्यालय के गायत्री शक्ति बैकुंठपुर प्रागंण में रखी गई। इस बैठक में अग्रहरि समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग समेत समाज की महिला मंडल ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । साँथ ही समाज को समय के साँथ कदम से कदम मिला कर चलने और अपने समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का दृण संकल्प सभी वरिष्ट व युवा वर्ग साँथ ही महिला मंडल ने लिया है। इस बैठक में अग्रहरि समाज के लोगो को एक जुट करने पर जोर देते हुए नई कार्यकारणी बनाने व समय समय पर समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराने की बात रखी गई जिसमें वरिष्ट जनों ने आशीर्वाद सहित  संभव मदद के लिए युवा वर्ग का साथ देने की बात कही है। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों, युवा वर्ग,महिलाओं ने अपने विचार साझा किए जिससे एक मजबूत कड़ी बन कर उभरी वरिष्ट जनों के सुझाव को युवा वर्ग ने अपने समाज के उत्थान और एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया है। अग्रहरि समाज के इस बैठक में कई मुद्दों पर गहन चिंतन की गई साथ ही अग्रसेन जयंती मनाने, दशहरा मिलन करने, अग्रहरि समाज की पारिवारिक पृष्ठभूमि तैयार करने की बातें रखी गई। समय के साथ समाज को नई दिशा व ऊर्जा को मद्देनजर रखते हुए सभी के सहयोग व सर्वसम्मति से समाज के बेहतर नेतृत्व के लिए नवयुवक अग्रहरि समाज का गठन किया गया जिसकी बागडोर राजीव गुप्ता(विक्की) को देकर उन्हें जिले का अध्यक्ष चुना गया है वहीं सचिव के रूप में अंकित गुप्ता(लवी) को जिम्मेदारी दी गई है। सभी युवा वर्ग ने एक स्वर में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।


अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय

बैठक में अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाने की बात रखी गई जिसमें सभी वरिष्ठ जनो से सहमति जाहिर की कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने उसे सफल बनाने का बेड़ा युवा वर्ग के कंधों पर सौपा गया है। युवा वर्ग ने पूरे जोश के साँथ वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से हुँकार भरते हुए कहा कि वरिष्ट जनों के दिशा निर्देश पर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कमी युवा वर्ग की ओर से नही की जाएगी और अग्रसेन जयंती धूम धाम से पूरे जिले के अग्रहरि समाज के लोग मिल कर मनाएंगे । जिसकी रूप रेखा जल्द तैयार कर युवाओं को कार्यभार सौपा जाएगा।
continue reading
निजात अभियान से जुड़ा मनेंद्रगढ़ ऑटो संघ

निजात अभियान से जुड़ा मनेंद्रगढ़ ऑटो संघ

Sawankumar 20-Sep-2021 57

कोरिया 

ऑटो के पीछे निजात का पोस्टर लगा कर  लोगो को जागरूक करने पूरे मनेंद्रगढ़ शहर में निकाली विशाल रैली


 
 
मनेंद्रगढ़ एसडीओपी श्री राकेश कुमार कुर्रे एवम पत्रकार संघ मनेंद्रगढ़ के साथियों ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवाना*

 

कोरिया पुलिस के निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मनेंद्रगढ़ में लोगों को जागरूक करने हेतु ऑटो संघ मनेंद्रगढ़ द्वारा ऑटो के पीछे निजात अभियान का पोस्टर लगाकर पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा निजात अभियान के संबंध में समस्त ऑटो चालकों को विस्तार से समझाया गया उसके पश्चात पत्रकार सिकंदर खान, पंकज दुबे, शराफत अली, गोपाल गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा ,गुरदीप अरोरा ,राम प्रसाद गुप्ता, रामचरित द्विवेदी एवं आजाद दस्ता ग्रुप के द्वारा कैसे जिले को नारकोटिक्स मुक्त बनाया जाए के संबंध में चर्चा की गई थाना प्रभारी सचिन सिंह ने कहा की वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन आप की संख्या 200 है घटना होने के बाद हम सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करते हैं लेकिन आप ऑटो संघ वाले हमारे लाइव कैमरे हैं किसी भी घटना के संबंध में नि:संकोच जानकारी दीजिए, इस कार्यक्रम से जुड़िए अन्य लोगों को जोड़िए। ताकि निजात अभियान के तहत नशा मुक्त कोरिया बनाया जा सके। उसके पश्चात एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे, ऑटो चालक संघ अध्यक्ष एवं पत्रकार साथियों ने मिलकर विशाल ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उपरोक्त रैली पूरे शहर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी।

 

continue reading
 महिला आरक्षकों के लिए पुलिस मुख्यालय से आई स्कूटी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसपी संतोष कुमार सिंह ने दिखाई हरि झण्डी

महिला आरक्षकों के लिए पुलिस मुख्यालय से आई स्कूटी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसपी संतोष कुमार सिंह ने दिखाई हरि झण्डी

Sawankumar 20-Sep-2021 76

कोरिया



आप को बता दे कि महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निकाल के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिलेवार स्कूटी प्रदाय की गई है जिसमें कोरिया जिले को कुल 10 नग स्कूटी भेजी गई है। उक्त समस्त स्कूटी को पुलिस कप्तान ने थानावार आबंटन किया है, जिनमे से थाना मनेंद्रगढ़, चिरमिरी एवं बैकुंठपुर को दो-दो स्कूटी व थाना खंडगवा, झगराखाण्ड, पटना एवं चरचा को एक-एक स्कूटी प्रदाय की गई है। जिसे आज पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी सर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे बहुत से कार्य एवं अपराधों का निपटारा करने में आसानी होगी
continue reading
नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के तत्वधान

नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के तत्वधान

Sawankumar 19-Sep-2021 98
रिपोर्टर - लोखनाथ खूंटे



पिथौरा/बसना.पिथौरा नगर के अग्रसेन भवन में 20 सितम्बर सोमवार को नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तादान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल ने बताया विशाल रक्तदान शिविर में बसना विधानसभा के 18 सेक्टर के 10-10 लोग रक्तदान करने शिविर में शामिल होंगे. कोविड 19 के कारण लगभग सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की बहुत ज्यादा कमी हो गयी है जिससे जरूरतमंदों को समय मे रक्त उपलब्ध नहीं होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषम परिस्थिति को देखते हुए बालाजी ब्लड डोनर  फाउंडेशन में 100 + यूनिट रक्तदान के लक्ष्य के साथ सोमवार को पिथौरा के अग्रसेन भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित की जाएगी. सभी रक्तदाताओं को शिविर में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. 
सम्पत ने की युवाओं से अपील*
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा के युवाओं को अपील करते हुए कहा कि रक्त दान शिविर जैसे सामाजिक प्रेरणा वाले कार्यक्रमों का बड़ी संख्या में हिस्सा बनें और प्रत्येक आयुवर्ग के व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। एक व्यक्ति की रक्तदान करने की पहल कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है।
continue reading
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Sawankumar 19-Sep-2021 91

कोरिया

 

आज दिनाँक 19/09/2021 को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉ भगवान प्रसाद एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीचंद मखीजा जी के दिशा निर्देश  पर तथा कोरिया जिला अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद के अध्यक्षता में हसदेव गेस्ट हाउस में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में कोरिया जिले के पत्रकारों ने संघ की नीति और रीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की । समीक्षा बैठक में संघ की पिछली कार्यकारणी एवं आगे की कार्यविधि की चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में सत्येंद्र सोनी( जिला महामंत्री) सावन कुमार (जिला कोषाध्यक्ष) बाला राव, मुस्ताख़ कुरैशी, इलियास अहमद, कविराज विश्वकर्मा, अयूब अंसारी, राम लखन यादव, कमलेश एक्का, विजय यादव, आशीष कुमार, हरिहर बेहरा , देवाशीष गाँगुली, सुरेश कुमार , विशेष रूप से सम्मिलित

रहे ।

continue reading
नशा दुर्दशा को देता है आमन्त्रण - एसपी संतोष सिंह, खड़गवां के निजात कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित

नशा दुर्दशा को देता है आमन्त्रण - एसपी संतोष सिंह, खड़गवां के निजात कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित

Sawankumar 15-Sep-2021 72

कोरिया - खड़गवां





नशे और विनाशक में कोई अंतर नहीं है बल्कि नशा दुर्दशा को आमंत्रण देता है, इससे उस व्यक्ति के जीवन मे आर्थिक, समाजिक समस्याये खड़ी होती है, ये सारी बातें पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा खड़गवां में आज 15.09.21 को आयोजित निज़ात कार्यक्रम में आमजनों को कहा। उन्होंने आगे कहा कि कोरिया पुलिस द्वारा इससे निज़ात पाने के लिए ही इस अभियान की शुरूआत की गई है। कार्यक्रम के शुरुआत में खड़गवां के सम्मानीय नागरिकों के द्वारा पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह का स्वागत शाल और श्रीफल से किया। नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के तहत थाना खड़गवां की टीम ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया, जिसमें पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित करते हुए कोरिया पुलिस की इस पहल को सराहनीय कदम कहा साथ ही ऐसे कार्यक्रम हर जिले में बड़े स्तर पर चलाया जाने की बात भी कही। कार्यक्रम में खड़गवां क्षेत्र के समस्त सरपंच, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, लगभग 500 की संख्या में महिला स्वयं सेविकाये उपस्थित रहे। निजात अभियान के इस कार्यक्रम के तहत सभी इस मुहिम में सहभागी बनने के लिए शपथ लिए। निजात अभियान के इस कार्यक्रम में एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो ने नशे के विरुद्ध नाट्य प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी खड़गवां पी.व्ही खेस, तहसीलदार खड़गवां सुधीर खलखो, नायब तहसीलदार बी डी कुशवाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खड़गवां मूलचंद चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता ओमकार पाण्डे, बब्बी शर्मा, गोंडवाना महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एल एस उदय, जनपद पंचायत खड़गवां सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेमलाल एवं सम्मानीय नागरिकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सेल्फी स्टैंड लगाया गया जिसमें सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर एसपी संतोष सिंह के साथ यादगार सेल्फी ली।
continue reading
कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह , स.उ.नि. जे.डी.कुशवाहा थाना चिरमिरी, आरक्षक इस्त्याक खान थाना मनेन्द्रगढ़ चुने गए

कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह , स.उ.नि. जे.डी.कुशवाहा थाना चिरमिरी, आरक्षक इस्त्याक खान थाना मनेन्द्रगढ़ चुने गए

Sawankumar 06-Sep-2021 112
कोरिया


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले  में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।
माह अगस्त 2021 में *कॉप ऑफ द मंथ* के लिए थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह, स.उ.नि. जे.डी.कुशवाहा थाना चिरमिरी, आरक्षक इस्त्याक खान थाना मनेन्द्रगढ़ को चुना गया है ।
      थाना मनेन्द्रगढ़ द्वारा वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह जो कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यो में घटना को अंजाम दे चुके है एवं आरोपी अकरम जीआरपी कटनी के हिस्ट्रीशीटर जिसके विरुद्ध जीआरपी कटनी में कई अपराध पंजीबद्ध हैं साथ ही चोरी के आरोप में कटनी जेल में 3 वर्ष पूर्व सजा काट चुके है, के दो आरोपी को अपनी सूझबूझ से पकड़ा है। जिस हेतु थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह एवं आरक्षक इस्त्याक खान को उनके लगन और तत्परता से किए जाने की सराहना में कॉप ऑफ द मंथ के जरिए की गई है।    
      “कॉप ऑफ द मंथ" की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा थाना चिरमिरी में पदस्थ स.उ.नि जे.डी. कुशवाहा द्वारा नशा के विरुद्ध एवं चोरी की घटनाओं में कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति स्थापित कर अवैध कारोबार के विरुद्ध अंकुश लगाकर एनडीपीएस के अलग-अलग प्रकरणों में कुल 2.50 किलो गाँजा, 37 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया जिससे अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 
 साथ ही चिरमिरी के ओसीएम स्टोर में लाठी डंडा से लेस घुसे हुए 15 आरोपियों को पकड़ने में एवं उनसे संपूर्ण केबिल को बरामद कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं मोटर साइकिल को आरोपियों से जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजने में अहम भूमिका निभाया है।
  इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है ।
continue reading
 मिट्टी का शिवलिंग स्थापित कर गांव की सुख शांति के लिए महाभारत कि पूजा अर्चना

मिट्टी का शिवलिंग स्थापित कर गांव की सुख शांति के लिए महाभारत कि पूजा अर्चना

Sawankumar 22-Aug-2021 86

 रिपोर्टर - प्रहलाद साहू कबीरधाम



 
 
सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम अचानकपुर मे हर वर्ष सावन की महीना में मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूरे माह पर पूजा अर्चना किया जाता है इस वर्ष भी सावन माह में एक माह तक प्रति दिन  मिटटी का शिवलिंग बनाकर पुजाअराचना किया गया . पुजा में मुख्य रूप से  पुरोहित महराज राजेंद्र प्रसाद पाडे.सरपंच श्री गिरधर साहू श्री रोहित साहू.डोमार साहू.रामतार छोटू साहू.शितल साहू  उपस्थित रहे
continue reading
 चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से धन वापसी के लिए 20 अगस्त शासकीय अवकाश के दिन भी लिया जाएगा आवेदन

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से धन वापसी के लिए 20 अगस्त शासकीय अवकाश के दिन भी लिया जाएगा आवेदन

Sawankumar 18-Aug-2021 68

 रिपोर्ट - प्रहलाद साहू कबीरधाम




कवर्धा, 18 अगस्त 2021। चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से धन वापसी के लिए गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 20 अगस्त (शुक्रवार) तक निर्धारित किया गया है। कलेक्टर  रमेश कुमार शार्मा के निर्देशानुसार 20 अगस्त को शासकीय अवकाश के दिन भी निवेशकों के आवेदन लिए जाएंगे। 
कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राप्त करने के लिए कबीरधाम जिले के तहसील स्तर पर तहसीलदारों को अधिकृत किया गया है। जिसमें कवर्धा तहसील के तहसीलदार कवर्धा, पंडरिया तहसील के लिए तहसीलदार पंडरिया, बोड़ला तहसील के लिए तहसीलदार बोड़ला, सहसपुर लोहारा तहसील के लिए तहसीलदार सहसपुर लोहारा और तहसील रेंगाखार के लिए तहसीलदार रेंगाखार को अधिकृत कर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में किए जाने के निर्देश दिए हैं।
चिटफंड के संबंध में आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा। जिसमें आवेदक का पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता, वित्तीय संस्थान का नाम जिसमें रकम जमा किया, रकम जमा करने का दिनांक और स्थान, एजेंट जिसके माध्यम से रकम जमा किया गया उसका नाम व पूरा पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता, दस्तावेज जो आवेदन के साथ जमा किया जा रहा है, जिसमें बॉण्ड पेपर, जमा करने की रसीद व अन्य दस्तावेज शामिल है उनकी छायाप्रति, वित्तीय संस्थान या एजेंट द्वारा किस स्कीम के तहत् रकम जमा करवाई गई, वित्तीय संस्थान द्वारा कोई पाम्पलेट, बुकलेट या अन्य दस्तावेज दिया गया हो तो उसकी छायाप्रति, जमा की गई रकम की परिपक्वता दिनांक तथा पीड़ित निवेशक द्वारा क्या अपेक्षा की जा रही है इस संबंध में जानकारी देनी होगी।
continue reading
भागवत प्रसाद दुबे द्वारा लिखित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू एवं कट्टरता केचक्रव्यूह का विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कर कमलों द्वारा एनसीपीएच क्लब चिरिमिरी में 14 अगस्त को संपन्न हुआ,

भागवत प्रसाद दुबे द्वारा लिखित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू एवं कट्टरता केचक्रव्यूह का विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कर कमलों द्वारा एनसीपीएच क्लब चिरिमिरी में 14 अगस्त को संपन्न हुआ,

Sawankumar 16-Aug-2021 95

कोरिया / छत्तीसगढ़

ज्ञात हो कि प्रो.दुबे द्वारा इससे पूर्व पंडित राम कुमार दुबे जी के जीवन पर एक पुस्तक श्रमिक आंदोलन के क्रांतिदूत  लिखी गई हैं। प्रो.दुबे द्वारा लिखित दोनों पुस्तकों में समसामयिक घटनाओं ,सामाजिक ,धार्मिक, राजनीतिक एवं कई अन्य ज्वलंत गुढ विषयों पर बड़े सरल शब्दों में अपने विचारो को प्रकट करते हुए निबंधों को संग्रहित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़,विशिष्ट अतिथि यथा:अम्बिका सिंहदेव संसदीय सचिव, गुलाब कमरों उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण,दीपक पटेल पूर्व विधायक, श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व विधायक, कंचन जायसवाल महापौर चिरिमिरी के. डोमरू रेड्डी पूर्व महापौर चिरिमिरी एवं उपस्थित अतिथिगण प्रभा पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़,गायत्री बिरहा सभापति नपानि चिरमिरी,अशोक जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर,नजीर अजहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अजीत लकड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चरचा,राजकुमार केसरवानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़,डॉ.रामकिंकर पांडे सहा. प्राध्यापक लाहिड़ी महाविद्यालय,सीएल मिश्राअध्यक्ष कादंबरी साहित्य परिषद,नरेंद्र मिश्र धड़कन महामंत्री कादंबरी साहित्य परिषद के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में पुष्पांजलि,दीप प्रज्वलन एवं वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में सर्वप्रथम पुस्तक पर समीक्षात्मक व्याख्यान लाहिड़ी कॉलेज के हिंदी विषय के सहा. प्राध्यापक डॉ रामकिंकर पांडे द्वारा देते हुए पुस्तक के विषय में सारगर्भित जानकारी दी गयी,उसके पश्चात मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा प्रो.दुबे के द्वारा रचित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू के संबंध में विचार रखते हुए समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने हेतु लेखक के विचारों और जागरूक लेखनी पर प्रकाश डाला गया।लेखक प्रो.दुबे द्वारा अपने पुस्तक लेखन के संबंध में प्रेरित विचारों को व्यक्त करते हुए कहा गया कि समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार कीअसमानताओ,विभाजनकारी तत्वों एवं समसामयिक घटनाओं को देख इन विषयों परअपने विचारों को व्यक्त करने हेतु वह पूर्व से लिखते आ रहे हैं, परंतु उन सभी लिखित निबन्धों को एक साथ संकलित नही कर पाए यह निबंध पूर्व में भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों एवं सेमिनारो में शोध पत्र के रूप में प्रकाशित हो चुके है,वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एवं भारतीय समाज के विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दो पर दोनों पुस्तकों में लेख लिखे गए है जिसकी विस्तृत समीक्षा करने का दायित्व लेखक प्रो दुबे ने पाठकों को दियाउन्होंने मुख्य अतिथि डॉ  महंत के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हुए उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कबीर दास जी के विचारों से प्रेरित होकर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उपस्थित जनसमूह एवं जनप्रतिनिधियों से लेखक प्रो.दुबे की पुस्तक का अध्ययन करने और पुस्तकों से निकली सारगर्भित तत्वों को आत्मसात करने की बात कहते हुए लेखक प्रो.दुबे को शुभकामनाएं प्रेषित किया।कादंबरी साहित्य परिषद के महामंत्री नरेंद्र मिश्र धड़कन द्वारा काव्य पाठ करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया,मंच का सफल संचालन शंकर प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।

continue reading
जोगी कांग्रेस द्वारा खून से दस्तख़त कर भ्रस्टाचारियो पर कराया गया FIR दर्ज

जोगी कांग्रेस द्वारा खून से दस्तख़त कर भ्रस्टाचारियो पर कराया गया FIR दर्ज

Sawankumar 12-Aug-2021 66
कवर्धा / छत्तीसगढ़

वन मंत्री के गृह जिले में वन विभाग में हुए 11990600 रुपये के बंदरबाट पर मंत्री जी का मौन रहना,भ्रस्टाचारियो को संरक्षण प्रदान करने की मौन सहमति है - रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन
खनिज संपदा चूसने वाले अधिकारियों को कार्यकर्ताओ ने  खून से भरा बोलत भेंट करने के लिए पहुचे  DFO व PWD कार्यालय*
आरोप- कवर्धा DFO दिलराज प्रभाकर, तत्कालीन PWD EE मधेस्वर प्रसाद और वर्तमान PWD EE विनोद चौहान के ऊपर शाशकीय पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार को फायदा पहचाना, शाशकीय राशि का बंदरबाट, शाशकीय खजाने को आर्थिक नुकसान, गलत जानकारी प्रदान करने को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा SP कवर्धा के समक्ष लिखित शिकायत कर FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग किये हैं।

 
 
 
 
 
अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने sp कवर्धा के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि जिले के पंडरिया कुकदूर बजाग रोड के निर्माण में 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार 600 रुपए  का शाशन को आर्थिक नुकसान पहुचाते हुए DFO कवर्धा द्वारा वन संपदा का दोहन करने वालो को  अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी चालान जमा कराए छोड़ दिया गया है।।
  वही दूसरी ओर पूरे मामले को नया मोड़ देते हुए  DFO द्वारा PWD कार्यालय के ऊपर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जिसका कारण बताया गया कि PWD विभाग में वन भूमि पर कार्य प्रारंभ करने के दौरान उंनको सूचना नही दी

 
 
 
 
 
 
20 लाख रुपये के फाइन लगने के 5 दिनों के अंदर ही बिना किसी जांच पड़ताल के ,किसी कर्मचारी अधिकारी को दोषी  नही मानते  हुए pwd द्वारा 20 लाख जमा भी कर दिया जाता है।
पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर महोदय, माननीय वन मंत्री महोदय से करने के बाद भी आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जो कि कवर्धा वाशियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिले के वन मंत्री होते हुए वन विभाग में करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है और मंत्री जी चुप बैठे हैं।।

भ्रस्टाचार कब व कैसे हुई है एक नजर में????

उक्त रोड निर्माण में हमारे द्वारा 30/11/2019 को शिकायत किया गया था कि ठेकेदार द्वारा वन संपदा का दोहन करते हुए वन संपति को नुकसान पहुचा रहे हैं ,जिस पर कार्यवाही करते हुए जांच समिति का गठन किया गया और जांच समिति ने हमारे द्वारा शिकायत में दर्ज आरोपो को सही बताते हुए ठेकेदार द्वारा 29976.50 घन मीटर मिट्टी/मुरुम/मिट्टी युक्त बोल्डर उत्खनन होना बताया साथ ही उक्त सम्पूर्ण मात्रा का उपयोग ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण कार्य में उपयोग करना बताया ।।
    जिस पर वन मंडल अधिकारी कवर्धा द्वारा चालाकी से सर्वप्रथम  PWD विभाग कवर्धा को 11990600=00 रुपये (एक करोड़ उन्नीस लाख नब्बे हजार छ सौ रुपये ) को जुर्माना लगाते हैं जब कि जुर्माना लगना था ठेकेदार को।।

सबसे बड़ी ताज़्जुब की बात है कि उक्त जुर्माने की पहले तो ठेकेदार को छोड़कर PWD विभाग पर लगाते है उसके बाद DFO कवर्धा और EE. PWD कवर्धा दोनों मिलकर अपने आका को खुश करने ऐसा पत्राचार करते हैं कि 11990600रुपये में एक भी रुपया जमा नही किया गया है।।
(अंत मे 200000 बीस लाख रुपये जमा किया गया है पर वह राशि PWD विभाग द्वारा वन विभाग को बिना सूचना दिए काम चालू करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।)

परन्तु 11990600=00 रुपये का कही कोई उल्लेख नही है।।

DFO कवर्धा व EE PWD कवर्धा दोनों एक दूसरे के साथ लेटर लेटर खेलते हुए ठेकेदार को बचाने व अपने आका को खुश करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए  11990600=00 रुपये को पूरी तरह कैसे माफ करते हैं ,क्रमबद्ध तरीके से समझे----

(1) सर्वप्रथम हमारे द्वारा 30/11/2019 को उक्त रोड पर ठेकेदार द्वारा वन संपदा का दोहन किया जा रहा है करके शिकायत किया गया

(2) शिकायत पर दिनांक 09/12/2019 को जांच समिति का गठन DFO द्वारा किया गया।

(3) जांच समिति के सदस्य पंडरिया SDO वन विभाग ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि  वन भूमि से 29976.50 घन मीटर मिट्टी/मुरुम/मिट्टी युक्त बोल्डर का उत्खनन किया गया है और उपरोक्त मात्रा का उपयोग रोड निर्माण कार्य में किया गया है।।

(4) DFO कवर्धा द्वारा बड़ी चालाकी से ठेकेदार को बचाते हुए दिनांक 02/03/2020 को PWD विभाग कवर्धा को पत्र लिखकर राशि जमा करने कहते हैं।।

(5) DFO कवर्धा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दिनांक 16/04/2020 को स्थल निरीक्षण करने की  बात कहते हुए कहते है कि मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया पर वहा कुछ नही मिला।।।
(अब DFO जी आप को कौन बताये की शिकायत के 5 माह बाद आप स्थल निरीक्षण करेंगे तो आपको मिलेगा क्या,, पर आप तो ये सब खेल किसी के इशारे पर कर रहे हैं इस लिए आपके हिसाब से सब जायज है)

इसप्रकार 11990600 रुपये DFO कवर्धा के एक स्थल निरीक्षण से ख़त्म हो गया।।जिनको बचाना था बचा लिए । इस प्रकार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शाशकीय खजाने में जमा होने वाली राशि DFO द्वारा माफ कर दिया गया।

(6) खानापूर्ति के नाम पर DFO कवर्धा द्वारा उक्त रोड पर बिना सूचना के  काम चालू करने के आरोप में दिनांक 17/04/2020 को 2000000 बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाते हैं जिसे दिनांक 22/04/2020  राशि जमा करने के आदेश के 5 दिनों में ही PWD द्वारा जमा कर दिया गया।।
(बिना किसी जांच पड़ताल के ,बिना किसी दोषी अधिकारी कर्मचारी सिद्ध किये) जो कि EE PWD कवर्धा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शाशकीय राशि का बंदरबाट करने को दर्शाता है।।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरज सिंह,रवि चंद्रवंशी,,अस्वनी यदु ,चेतन वर्मा,केवल चंद्रवंशी, रंजीत वर्मा,  मुकेश चंद्रकार दलि चंद ,गणेश पात्रे,आशीष ठाकुर,चंदन ,राजकुमार, कन्हैया,जग्गू, टेकराम, अतुल  दिलीप सोनी,यादव, वाशिम खान, जित्तू चंद्रवंशी,लल्ला चंद्रवंशी, इसवारी साहू,सुरेश साहू, मोती टेकाम ,राहुल चंद्रवंशी,हीरो, खिलेश, आफताब,सहित अन्य कार्यकर्ता भाई उपस्थित रहे।

 

continue reading
जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता की 49 वीं पुण्यतिथि मनाई

जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता की 49 वीं पुण्यतिथि मनाई

Sawankumar 11-Aug-2021 77
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू , कवर्धा / छत्तीसगढ़


 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर नमन करने जनता कांग्रेस अनुसूचित विभाग  के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे द्वारा रखा गया । गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने  मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर  उनकी तैलचित्र में सादर नमन करते हुए माल्यार्पण करते हुए आदरांजलि अर्पित की । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी कहा कि मिनीमाता ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने के लिए जो कार्य किया, वह अद्वितीय है। मिनीमाता द्वारा प्रथम महिला सांसद के रूप में नारी शिक्षा, महिलाओं के विकास सहित समाज के सर्वकल्याण के लिए दिए गए सभी वक्तव्य सदैव अत्यधिक लोकप्रिय बने रहे हैं।
 अजीत जोगी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष  रवि चंद्रवंशी ,अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे , शहर अध्यक्ष हिमांशु मोहबे,  हीरो जांगड़े,राकेश भट्ट , कमल लहरे ने 
मिनीमाता के सराहनीय कार्यो का उल्लेख किया ।
इस दरमियान  आफताब राजा , खिलेशकान्त दोहरे , हेमचंद वार्ते , सुखचंद अहिलेश्वर , कृष्णा पात्रे, सतीश डाहिरे के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
continue reading
वीरेंद्र नगर में हरेली त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

वीरेंद्र नगर में हरेली त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Sawankumar 10-Aug-2021 71

रिपोर्ट -  प्रहलाद साहू


ग्राम बिरेंद्रनगर जिला कबीरधाम में हमर प्रदेश के छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री श्री भुपेशa बघेल जी की महात्वाकांक्षी योजना तथा छत्तीसगढ़ के मुख्य त्यौहार को एक नाम पहचान दिया है उसमें हरेली तिहार के अवसर पर गोठान में पुजाअर्चना तथा गौ माता को लोई खिलाकर गौ माता की पूजा किया गया इस कार्यक्रम में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया  जिसमें कांग्रेस पार्टी के बेदाग , मिलनसार एवं सादगी विचार रखने वाले भगवान सिंह पटेल जी को  मो.अकबर पर्यावरण एवं वनमंत्री  द्वारा बहोत ही जवाब दारी पद कृषक सदस्य से नवाजा गया है इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे   सरपंच रोमन साहू .लीला धनुक वर्मा जी ज प अध्यक्ष स लोहारा , उपाध्यक्ष मंजु शरद बांगली जी ,ब्लाक अध्यक्ष रामचरण पटेल जी , जिला महामंत्री राजेंद्र मार्कण्डेय जी , जिला सचिव जलेश्वर राजपूत जी, महेश सोनी जी,भरत वर्मा जी किसान संघ अध्यक्ष, महेश्वरी रामजस साहु जी ज .स.,प्रदीप सेन जी ब्लाक संयोजक ,सौखी साहु जी,कामत कौशल,मेघनाथ पटेल गौठान अध्यक्ष ,रामकृष्ण साहु जी जिला पंचायत सदस्य,पारस राजपूत जी आत्मा परियोजना अध्यक्ष, सिरताज खान जी,रामजी कौशल, देवप्रकाश खरे जी  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद सीईओ ,कृशक अधिकारी गोठान अधिकारी ,रोमन साहु सरपंच, गौठान महिला समुह,कमांडो समूह, पंच एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस कार्यक्रम और जान डालने के लिए बच्चों द्वारा हरेली तिहार गीत गाकर , नृत्य कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं महिला समुह द्वारा कुर्सी दौड़, उद्यानिकी विभाग द्वारा वृक्षारोपण,मतस्य विभाग द्वारा आइस बाक्स, तराजू, मछली जाली , कृषि विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट अतिथियों को वितरण किया गया
continue reading
हिंदू सेना स्थापना दिवस के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन

हिंदू सेना स्थापना दिवस के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन

Sawankumar 10-Aug-2021 64

 कोरिया/छत्तीसगढ़


 
 
कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला नगर पालिक निगम चिरमिरी के डोमन हिल यज्ञशाला श्री राम जानकी मंदिर में हिंदू सेना संगठन स्थापना दिवस और राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया



आपको बता दें कि हिंदू सेना संगठन का स्थापना दिवस 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर डोमन हिल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के साथ पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के साथ अन्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हिंदू सेना संगठन अपने 10 वे स्थापना दिवस को श्री राम जानकी मंदिर में यज्ञ हवन करते हुए मनाया साथ ही भोग भंडारे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष  विष्णु गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल ने केक काटकर जन्म दिवस का उत्सव मनाया इस कार्यक्रम में जहां हिंदू सेना के पदाधिकारी से लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया       
 
 
 
 
 गौरतलब हो कि हिंदू सेना संगठन अपने सनातन धर्म के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का जहां बखूबी निर्वहन करता है ऐसे में नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर  कंचन जायसवाल ने हिंदू सेना के स्थापना दिवस और राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दिया

 

 

continue reading
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े एवं शैलेश शिवहरे एवं समस्त कावर यात्रा में निकल पड़ी छुरी पहाड़ धाम की ओर।

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े एवं शैलेश शिवहरे एवं समस्त कावर यात्रा में निकल पड़ी छुरी पहाड़ धाम की ओर।

Sawankumar 09-Aug-2021 158

कोरिया / छत्तीसगढ़


 
 
 
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव पूर्व मंत्री श्रम विभाग भैया लाल राजवाड़े एवं शैलेश शिवहरे समस्त कामर यात्रा परेमाबाग से छूरी धाम पहाड़ की ओर कावर यात्रा निकल बड़ी है सभी श्रद्धालुओं तैयार होकर प्रेमा बाग मे एकजुट होकर कोरोना के गाइडलाईन का पालन करते हुए भव्य यात्रा निकल पड़ी है है, जोर सोर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जा रहा हैं देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे जी के नेतृत्व में हर साल की भांति इस साल भी प्रेमा बाग से कावर यात्रा निकाली गई । संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े शैलेश शिवहरे जी कृष्ण बिहारी जयसवाल प्रभाकर सिंह अनुराग दुबे सुभाष साहू रमन गुप्ता एवं समस्त कावर यात्रा प्रेमा बाग से निकल पड़ी है।
continue reading
बैंक फ्रॉड के शिकार होने वाले पीड़ितो से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार - एस.पी.

बैंक फ्रॉड के शिकार होने वाले पीड़ितो से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार - एस.पी.

Sawankumar 07-Aug-2021 75
कोरिया पुलिस


(1)आम जनता के साथ होने वाली एटीएम फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, फिशिंग इत्यादि तरीकों से उनकी मेहनत की कमाई को अपराधी द्वारा आसानी से उनके खाते से साफ करने के अपराध को रोकने के लिए आज पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह ने रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में कोरिया जिले के समस्त बैंक प्रभारियों की मीटिंग ली। उक्त मीटिंग में बैंकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने, एटीएम के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, खराब बैंक भवनो में मरम्मत करवाने, बैंक के मुख्य द्वार अथवा अंदर एक सशस्त्र गार्ड उपस्थित रहने सभी बैंकों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने के संबंध में निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि अपराधी द्वारा बैंक में कोई घटना कारित करने से 20-25 दिन पहले से रेकी करने की बात सामने आई है ऐसी स्थिति में बैंक अपने गार्डों को विशेष हिदायत दें कि यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से आसपास घूम रहा है या बैंक के भीतर आना जाना कर रहा है तो उनसे पूछताछ करें और आवश्यक होने पर पुलिस को सूचित करें, आप की सजगता से किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ली जा रही है मीटिंग में हेल्पलाइन नंबर 155 260 पर विशेष ध्यान दिया गया उन्होंने अवगत कराया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है तो वह खाते में बची हुई अपनी राशि को 155 260 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके खाता होल्ड करवा सकता है या cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है, इस कार्य के लिए वैसे तो 72 घंटे का समय होता है किंतु 24 घंटे में अगर यह कार्य कर लिया जाए तो खाते को होल्ड किया जा सकता है, जिससे पीड़ित को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इस बारे में आगे जानकारी देते हुए एसपी ने सरकार द्वारा बैंकों की कार्यप्रणाली को डिजिटल किए जाने से आम जनता को बैंकिंग कार्यों में मिलने वाली सुविधा में बढ़ोतरी के साथ-साथ विभिन्न तरह के अपराधों में भी बढ़ोतरी के बारे में अवगत कराते हुए एन सी सी आर पी पोर्टल के बारे में भी बताया जिसके माध्यम से पुलिस विभाग एवं बैंक अधिकारियों को साइबर अपराध घटित होने पर पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु एक मंच प्रदान किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रभारियों को साइबर फ्रॉड होने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ सौहार्दपूर्ण बर्ताव करने एवं जिम्मेदारी पूर्वक उनका सहयोग करने की अपेक्षा की साथ ही यह भी कहा कि ट्रांजेक्शन रिपोर्ट प्रदाय करने के उपरांत उसे साइबर अपराध की रिपोर्ट कहां पर की जा सकती है इस बारे में आवश्यक सूचना पीड़ित को अवश्य उपलब्ध कराया जावे और जहां तक हो उनकी सहायता की जावे। बैंक के प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं गॉर्ड के पास थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर आवश्यक रूप से उपलब्ध हो। उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं जिले के समस्त बैंक प्रभारी मौजूद रहे।
continue reading
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sawankumar 06-Aug-2021 78

रिपोर्ट-  प्रहलाद साहू


आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ब्लॉक स लोहारा के द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स लोहारा को ज्ञापन दिया गया और यह बतलाया गया की स्कूलों मे जो मध्यान भोजन चलाया जा रहा वह कोरोना जैसी बीमारी के चलते बच्चों की सेहत के लिये नुकसान दायक हो सकता है इसलिए शासन प्रशासन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मांग करता है की बच्चों को अभी सूखा राशन ही दिया जाये जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बतलाया की विगत 17महीनो से स्कूल बंद था तब की स्तिथि मे बच्चों को सूखा राशन दिया जाता था आज कोरोना सिर्फ कम हुवा है पूरी तरह से खत्म नही हुवा इसलिए बच्चों को आज भी सूखा राशन ही दिया जाना चाहिए जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने यह भी बतलाया की स्कूलों मे बच्चो को भोजन प्लेट मे दिया जाता है और भोजन के बाद बच्चों से ही प्लेट की धुलाई करवाई जाती है ऐसे मे एक पहली क्लास का बच्चा उस प्लेट की कितनी अच्छी तरह सफाई कर सकता है यह एक सोचनीय विषय है इसलिए खतरे का अंदाजा लगते हुवे शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगो से निवेदन है की वो इस विषय को गंभीरता से लेते हुवे अभी बच्चों को सूखा राशन दिया जाना चाहिए अगर प्रशासन इसपे ध्यान नही देती तो मजबूरन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे को पहल करते हुवे आंदोलन करना होगा!आज ज्ञापन देने मुख्यरूप से ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी आशिफ कुरैशी लोचन मानिकपुरी कामेश पटेल मनोज कैलाश विनोद सोमनाथ उपस्थित रहे।
continue reading