
Breaking News
आम मुद्दे

बसना तहसील साहू संघ के चुनाव में पंकज साव बने अध्यक्ष परसुराम साव उपाध्यक्ष और दशमोती साव महिला तहसील उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई


चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा ज्योतिया पावन पर्व पर शामिल हुए सम्पत


हिंदू सेना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कोरिया/छत्तीसगढ़


अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाने एवं नवयुवक अग्रहरि समाज के गठन की बैठक संपन्न
समाज के उत्थान के लिए वरिष्ठ जनो के साँथ आगे आया युवा वर्ग लंबे समय के बाद अग्रहरि समाज की बैठक जिला मुख्यालय के गायत्री शक्ति बैकुंठपुर प्रागंण में रखी गई। इस बैठक में अग्रहरि समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग समेत समाज की महिला मंडल ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । साँथ ही समाज को समय के साँथ कदम से कदम मिला कर चलने और अपने समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का दृण संकल्प सभी वरिष्ट व युवा वर्ग साँथ ही महिला मंडल ने लिया है। इस बैठक में अग्रहरि समाज के लोगो को एक जुट करने पर जोर देते हुए नई कार्यकारणी बनाने व समय समय पर समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराने की बात रखी गई जिसमें वरिष्ट जनों ने आशीर्वाद सहित संभव मदद के लिए युवा वर्ग का साथ देने की बात कही है। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों, युवा वर्ग,महिलाओं ने अपने विचार साझा किए जिससे एक मजबूत कड़ी बन कर उभरी वरिष्ट जनों के सुझाव को युवा वर्ग ने अपने समाज के उत्थान और एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया है। अग्रहरि समाज के इस बैठक में कई मुद्दों पर गहन चिंतन की गई साथ ही अग्रसेन जयंती मनाने, दशहरा मिलन करने, अग्रहरि समाज की पारिवारिक पृष्ठभूमि तैयार करने की बातें रखी गई। समय के साथ समाज को नई दिशा व ऊर्जा को मद्देनजर रखते हुए सभी के सहयोग व सर्वसम्मति से समाज के बेहतर नेतृत्व के लिए नवयुवक अग्रहरि समाज का गठन किया गया जिसकी बागडोर राजीव गुप्ता(विक्की) को देकर उन्हें जिले का अध्यक्ष चुना गया है वहीं सचिव के रूप में अंकित गुप्ता(लवी) को जिम्मेदारी दी गई है। सभी युवा वर्ग ने एक स्वर में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।


निजात अभियान से जुड़ा मनेंद्रगढ़ ऑटो संघ
कोरिया
ऑटो के पीछे निजात का पोस्टर लगा कर लोगो को जागरूक करने पूरे मनेंद्रगढ़ शहर में निकाली विशाल रैली



महिला आरक्षकों के लिए पुलिस मुख्यालय से आई स्कूटी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसपी संतोष कुमार सिंह ने दिखाई हरि झण्डी
कोरिया

नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के तत्वधान


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
कोरिया
आज दिनाँक 19/09/2021 को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉ भगवान प्रसाद एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीचंद मखीजा जी के दिशा निर्देश पर तथा कोरिया जिला अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद के अध्यक्षता में हसदेव गेस्ट हाउस में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में कोरिया जिले के पत्रकारों ने संघ की नीति और रीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की । समीक्षा बैठक में संघ की पिछली कार्यकारणी एवं आगे की कार्यविधि की चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में सत्येंद्र सोनी( जिला महामंत्री) सावन कुमार (जिला कोषाध्यक्ष) बाला राव, मुस्ताख़ कुरैशी, इलियास अहमद, कविराज विश्वकर्मा, अयूब अंसारी, राम लखन यादव, कमलेश एक्का, विजय यादव, आशीष कुमार, हरिहर बेहरा , देवाशीष गाँगुली, सुरेश कुमार , विशेष रूप से सम्मिलित
रहे ।

नशा दुर्दशा को देता है आमन्त्रण - एसपी संतोष सिंह, खड़गवां के निजात कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित
कोरिया - खड़गवां

कोरिया पुलिस कॉप आफ द मंथ थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह , स.उ.नि. जे.डी.कुशवाहा थाना चिरमिरी, आरक्षक इस्त्याक खान थाना मनेन्द्रगढ़ चुने गए

मिट्टी का शिवलिंग स्थापित कर गांव की सुख शांति के लिए महाभारत कि पूजा अर्चना
रिपोर्टर - प्रहलाद साहू कबीरधाम

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से धन वापसी के लिए 20 अगस्त शासकीय अवकाश के दिन भी लिया जाएगा आवेदन
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू कबीरधाम

भागवत प्रसाद दुबे द्वारा लिखित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू एवं कट्टरता केचक्रव्यूह का विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कर कमलों द्वारा एनसीपीएच क्लब चिरिमिरी में 14 अगस्त को संपन्न हुआ,
कोरिया / छत्तीसगढ़
ज्ञात हो कि प्रो.दुबे द्वारा इससे पूर्व पंडित राम कुमार दुबे जी के जीवन पर एक पुस्तक श्रमिक आंदोलन के क्रांतिदूत लिखी गई हैं। प्रो.दुबे द्वारा लिखित दोनों पुस्तकों में समसामयिक घटनाओं ,सामाजिक ,धार्मिक, राजनीतिक एवं कई अन्य ज्वलंत गुढ विषयों पर बड़े सरल शब्दों में अपने विचारो को प्रकट करते हुए निबंधों को संग्रहित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़,विशिष्ट अतिथि यथा:अम्बिका सिंहदेव संसदीय सचिव, गुलाब कमरों उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण,दीपक पटेल पूर्व विधायक, श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व विधायक, कंचन जायसवाल महापौर चिरिमिरी के. डोमरू रेड्डी पूर्व महापौर चिरिमिरी एवं उपस्थित अतिथिगण प्रभा पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़,गायत्री बिरहा सभापति नपानि चिरमिरी,अशोक जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर,नजीर अजहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अजीत लकड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चरचा,राजकुमार केसरवानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़,डॉ.रामकिंकर पांडे सहा. प्राध्यापक लाहिड़ी महाविद्यालय,सीएल मिश्राअध्यक्ष कादंबरी साहित्य परिषद,नरेंद्र मिश्र धड़कन महामंत्री कादंबरी साहित्य परिषद के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में पुष्पांजलि,दीप प्रज्वलन एवं वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में सर्वप्रथम पुस्तक पर समीक्षात्मक व्याख्यान लाहिड़ी कॉलेज के हिंदी विषय के सहा. प्राध्यापक डॉ रामकिंकर पांडे द्वारा देते हुए पुस्तक के विषय में सारगर्भित जानकारी दी गयी,उसके पश्चात मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा प्रो.दुबे के द्वारा रचित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू के संबंध में विचार रखते हुए समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने हेतु लेखक के विचारों और जागरूक लेखनी पर प्रकाश डाला गया।लेखक प्रो.दुबे द्वारा अपने पुस्तक लेखन के संबंध में प्रेरित विचारों को व्यक्त करते हुए कहा गया कि समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार कीअसमानताओ,विभाजनकारी तत्वों एवं समसामयिक घटनाओं को देख इन विषयों परअपने विचारों को व्यक्त करने हेतु वह पूर्व से लिखते आ रहे हैं, परंतु उन सभी लिखित निबन्धों को एक साथ संकलित नही कर पाए यह निबंध पूर्व में भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों एवं सेमिनारो में शोध पत्र के रूप में प्रकाशित हो चुके है,वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एवं भारतीय समाज के विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दो पर दोनों पुस्तकों में लेख लिखे गए है जिसकी विस्तृत समीक्षा करने का दायित्व लेखक प्रो दुबे ने पाठकों को दियाउन्होंने मुख्य अतिथि डॉ महंत के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हुए उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कबीर दास जी के विचारों से प्रेरित होकर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उपस्थित जनसमूह एवं जनप्रतिनिधियों से लेखक प्रो.दुबे की पुस्तक का अध्ययन करने और पुस्तकों से निकली सारगर्भित तत्वों को आत्मसात करने की बात कहते हुए लेखक प्रो.दुबे को शुभकामनाएं प्रेषित किया।कादंबरी साहित्य परिषद के महामंत्री नरेंद्र मिश्र धड़कन द्वारा काव्य पाठ करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया,मंच का सफल संचालन शंकर प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।

जोगी कांग्रेस द्वारा खून से दस्तख़त कर भ्रस्टाचारियो पर कराया गया FIR दर्ज



जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता की 49 वीं पुण्यतिथि मनाई

वीरेंद्र नगर में हरेली त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू

हिंदू सेना स्थापना दिवस के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन
कोरिया/छत्तीसगढ़



संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े एवं शैलेश शिवहरे एवं समस्त कावर यात्रा में निकल पड़ी छुरी पहाड़ धाम की ओर।
कोरिया / छत्तीसगढ़

बैंक फ्रॉड के शिकार होने वाले पीड़ितो से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार - एस.पी.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू