
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ जनपद के नगर सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए महिला के हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई दरांती व मृतक महिला का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मंगलवार को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ी स्थित शमशान घाट के पास खाली पड़ी जगह में चाकूओ से गुदा हुआ एक अज्ञात महिला का शव मिला था। आज आरोपी को गिरफ्तार कर ब्लांड मर्डर का खुलासा कर दिया गया है।