
Breaking News
आम मुद्दे

मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में अंग्रेजी शराब खोले जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन किया .
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग में अंग्रेजी शराब खोले जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया .इस दौरान भाजपा के साथ ही साथ महिला मोर्चा की पदाधिकारी ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.


भारतीय जनता पार्टी मंडल रामानुजनगर का बैठक संपन्न
रिपोर्ट- सुमंन्त साहू

जोगी कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार व राज्य का किया पुतला दहन।
रिपोर्टर:- प्रहलाद साहू

कबीरधाम जिले में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस जन घोषणा पत्र में किसानों से किए वादे झूठे निकले सहकारी समिति में खाद की समस्या, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा विशाल धरना

कलेक्टर ने पंडरिया तहसील के ग्रामवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू / कबीरधाम

महिला के सिर पर टांगी से किया वार। जनकपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिफ्तार
कोरिया- जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम हथवारी में मामूली विवाद पर एक व्यक्ति ने महिला पर टांगी से हमला कर दिया। घायल अवस्था मे महिला को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है और हमले के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज थाना प्रभारी चित्रबहोर यादव ने बताया की प्रार्थी छत्रपाल सिंह पिता स्व.बुधसेन सिंह जाति गोंड़ उम्र 60 वर्ष हथवारी निवासी जनकपुर थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कराया की उसकी पत्नी रनिया बाई अपने घर के मकई बाड़ी में निदाई कर रही थी।उसकी बेटी घर मे थी और मैं धनपाल के घर के पास बैठा हुआ था।इसी दौरान बेटी भागकर आई और बताया की मोहर लाल ने टांगी से मारकर माँ को घायल कर दिया है। जब मैं और गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे तो मोहर लाल अपने हाथ में रखे टांगी को वहीं पर फेंकते हुये भाग रहा था। पास जाकर देखा तो पत्नी रनिया बाई के सिर के पिछले हिस्से पर टांगी से वार का निशान था। लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। बेटी ने भी बताया की मोहर लाल ने सूगाबंदी की बात को लेकर अपने हाथ में रखे टांगी से हत्या करने के नियत से प्राणघातक हमला किया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्गदर्शन में जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी मोहरलाल पिता शिवधन सिंह जाति गोंड़ उम्र 40 वर्ष थाना जनकपुर जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी चित्रबहोर यादव , एल. सी. कश्यप , बालकृष्ण राजवाड़े, रविन्द्र कुर्रे, विनोद टोप्पो,अरविन्द मिश्रा, ओमप्रकाश राजवाड़े, जयकुमार निकुंज,रजभान परस्ते,धर्मेश जायसवाल ,अजीत रजवार, विजय राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।

भाजपा चिरिमिरी मंडल कार्यसमिती की बैठक संपन्न
कोरिया - 11 जुलाई 2021 (रविवार) भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्य समिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा बाजार चिरमिरीमें जिला अध्यक्ष सम्मानी श्री कृष्ण बिहारी जयसवाल जी, व चिरिमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश किसान मोर्चा केअध्यक्ष सम्मानीय श्री श्याम बिहारी जयसवालजी के हाथों बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी की छाया चित्रपर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया,मंडल कार्य समिति की बैठक में मंडल प्रभारी श्रीवीरेंद्र राणा जी एवं सह प्रभारी श्रीमती प्रवीणसिंह की उपस्थिति में मंडल कार्य समिति की बैठक प्रारंभ किया गया, मंच पर उपस्थित सभीअतिथियों ने बारी-बारी अपनी बातो को रखा,जिसमें पार्टी की रीति नीति एवं कार्यशैली पर विशेष जोर देते हुए संगठन के दिशा निर्देशानुसार चलने हेतु कार्यकर्ताओं से बात कही गई, प्रदेशकिसान मोर्चा के अध्यक्ष सम्मानीय श्री श्यामबिहारी जयसवाल जी ने कहा कि राज्य सरकार की व्यवस्था में आम जनता परेशान हो गई हैउन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को समाज के हरवर्ग के लोगों को संगठन में शामिल करने तथा जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करनेकी अपील की | भाजपा जिला अध्यक्ष सम्मानीय श्री कृष्ण बिहारी जयसवाल जी ने कहां कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं हमें सशक्त और सजगरहना होगा मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्य कार्यकर्ता को मजबूती से आगे बढ़ाना है ,कार्यकर्ताओं के त्याग तपस्या के बल पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ीपार्टी बनी है, और कार्यकर्ताओं के बदौलत हीदेश में मोदी जी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार चल रही है। बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलेके अध्यक्ष सम्मानीय श्री कृष्ण बिहारी जयसवालजी, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष सम्मानीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी, चिरिमिरी मंडल के प्रभारी श्री वीरेंद्र राणा जी सह प्रभारीश्रीमती प्रवीण सिंह जी, मंडल के अध्यक्ष श्री रघुनंदन यादव जी,प्रदेश कार्यसमिती सदस्यश्री प्रदीप सालूजा जी किसान मोर्चा के प्रदेशमंत्री श्री गोमती द्विवेदी जी प्रदेश पदाधिकारीशेर मोहम्मद जी, शमा उद्दीन सिद्दीकी जी,मनराज मौर्य जी , पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका जयसवाल जी सुनीता सिंह जी ,राम लखन जीकीर्ति वासु राउल जी ,शिला कान्त झा जी ,पंकज गुप्ता जी, सुशील सिंह,माबुद अली जी ,उषावैष्णव, गौरी हथगेन जी, रेनू पांडे, समस्तमंचासीन पदाधिकारी गण, इस बैठक में मंडल में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य ,जिला पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य,मंडल पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य, सभीमोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्री व कार्य समिती सदस्य, कार्यकर्ता गण, मंडल के महामंत्री,उपाध्यक्ष व मंडल कार्यसमिति सदस्य, मंडलके सभी संयोजक- सहसंयोजक ,सभी बुथो केअध्यक्ष महामंत्री एवं बुथ के पदाधिकारी औरकार्यकर्ता गण, इस बैठक में उपस्थित रहे।

पत्रकार पर लगाए गए झूठे आरोप के संबंध में जिला साहू संघ कबीरधाम ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नाम सौपा ज्ञापन,..

मुख्य मार्ग पर खुली शराब दुकान को लेकर हिंदू सेना की बैठक
स्थान :- कोरिया/ गोदरीपारा

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने लिया जनरल परेड की सलामी . नशे की हालत में पाया तो खैर नहीं
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू/ कबीरधाम


कई एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा..
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू/ कबीरधाम

जिला साहू संघ ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को फाँसी देने की मांग की मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र।
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू

जिला कांग्रेस शहर ने मोदी सरकार द्वारा एक देश 5 वैक्सीन के दाम के विरोध में रायगढ़ सांसद के बंगले में लगाया गुलाब का फूल
रायगढ़-/-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक देश वैक्सीन के 5 दाम के विरोध में रायगढ़ सांसद के बंगले में गुलाब फूल लगाकर विरोध किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विरोध करते हुए कहा कि अंधकार में डूबे हुए केंद्रीय सत्ता की तो हम याद दिलाना चाहते हैं की किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने पोलियो के खिलाफ जंग जीती अगर उस समय भी अलग-अलग वर्ग के लोगों को पोलियो के वैक्सीन अलग-अलग दाम होते तो आज शायद बड़ी माता और पोलियो जैसी बीमारियों के देश से उन्मूलन का काम कभी संभव नहीं हो पाता
18 वर्ष के अधिक युवा वर्ग को लगने वाले वैक्सीन एक देश और वैक्सीन के 5 दाम जो मोदी सरकार ने तय किये है निम्न है
को वैक्सीन मोदी सरकार 150 ₹ राज्य सरकार 600 ₹ प्राइवेट 1200
ठीक उसी प्रकार
को सील्ड मोदी सरकार 150 ₹ राज्य सरकार 400 ₹ एवम प्राइवेट 600 ₹ के दाम स्वीकार नहीं है यह पूरी तरह से सरासर लूट है इसे यह आपदा में अवसर भी नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है यह जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है हम इसीलिए भाजपा के सांसद विधायक और पार्टी के बड़े नेता को गुलाब फूल देकर विरोध कर रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को पता चले भाजपा पार्टी की करनी और कथनी में कितना फर्क है
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव,उपेन्द्र सिंह,राकेश पाण्डेय,ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार,अमृत काटजू,वसीम खान,सोनू पुरोहित आदि उपस्तिथ थे

दाह संस्कार के लिए कफन दफन की राशि हितग्राही को तत्काल कराया जाये मुहैया
रायगढ़-/- नगर निगम रायगढ़ के उप नेताप्रतिपक्ष सीनु राव ने दाह संस्कार के लिए कफन दफन की राशि तत्काल हितग्राही को देने आयुक्त का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।
उल्लेखनीय है कि कफन दफन का राशि तत्काल 2-3 घंटे में देने की योजना और परिषद का सर्व सहमति से लिया गया निर्णय है जिसका पालन होते नही देख भाजपा के गद्दावर नेता, वरिष्ठ पार्षद व निगम में उप नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि शोकाकुल को जिस समय उस राशि की अत्याधिक जरूरत है उसका काम आवे तब न देकर बाद में देना अपनी सेवा में कमी को दिखाता है। साथ ही इस करोना कॉल की महामारी में सभी की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है।
राव ने अपनी सहानुभूति उन लोगों के प्रति व्यक्त किया है जिन्होंने अपनो को खोया है। और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। दुख की घड़ी में अपनी संवेदना व साथ खड़े रहने की बात करते हुए कहा कि जो अपने हाथ मे है उसके प्रतिपादन में विलंब ठीक नही। अतएव जल्द से जल्द कफन दफन की राशि तत्काल हितग्राही को उपलब्ध करावे की मांग की है।

एक अभियान, जो साबित होगा वरदान गौतम अग्रवाल, यह भी कहा कि जिम्मेदार लोग 20 लोगो को जागरूक करने का ले
जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल के सुपुत्र व दैनिक समाचार पत्र के संचालक गौतम अग्रवाल ने आह्वाहन किया है कि वैक्सीन जरूर लगवाए, पूर्ण सुरक्षित और कारगर साबित हो रहा है। सामान्य नागरिक से लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी वहीं वैक्सीन लगवाया और सबको वैक्सीन लगाने का अपील भी किये है। वैक्सीन सबको लगे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। आज भी कुछ लोगों में जागरूकता की कमी है। जिम्मेदार लोग कम से कम 20 लोगों को जागरूक करने का जिम्मेदारी ले, वे कोरोना से बचने के नियमों का पालन करने को प्रेरित करें।
उन्होंने आगे कहा कि नोवल कोविड 19, कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हो रहा है। आंकड़े आये दिन बहुत इशारे कर रहे है। ऐसे में सामुहिक प्रयास की जरूरत है और एक होकर लड़ने की। हम सबको अपनी योगदान, खुद सुनिश्चित करना होगा। शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए जन जागरूकता लाना होगा।
सक्रिय युवा गौतम अग्रवाल ने अपने पापा जननेता स्व रोशनलाल के बताए पदचिन्हों पर चलकर जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीन जरूर लगवाने और कोरोना से बचने के उपायों को कम से कम 20 लोगों को प्रेरित करने का अपील किया है। आज भी जननेता रोशनलाल की छबि उनके सुपुत्र गौतम अग्रवाल की लीडरशिप में झलकता है।