
Breaking News
आम मुद्दे

बाबा गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत : सभापति जिला पंचायत मीना बंजारे
सिमगा/ छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म बलौदाबाजार जिला के कसडोल ब्लॉक में गिरौधपुरी नामक ग्राम में दिनांक 18 दिसम्बर 1756 में हुआ था बचपन से बाबा गुरु घासीदास जी जिज्ञासु प्रवर्ती के थे हमेशा कुछ नया करना उनके स्वभाव में था । गरीब कृषक परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपने युवा काल से प्रकृति को समझना एवं प्रकृति से मानव के समावेश को समझने के लिए अपने वैवाहिक ज़िमेदारी के बावजूद अपने ग्राम के ही पास घनघोर जंगल मे एकान्त ज़िमेदारी के बावजूद अपने ग्राम के ही पास एक घनघोर जंगल मे एकांतवास लिया जहाँ जंगल के बीच प्रकृति में स्थित एक पहाड़ में प्रकृति जंगल में अनेक प्रकार के पशु पक्षियों का वास था कभी ना डिगने वाले अपने आत्मविश्वास के दम पर लगातार एकांत वास में प्रकृति में मानव का समावेश उस सत्य को जानने पहचानने एवं समझने में कामयाब हुआ पूर्ण रूप से जीवन के सत्य को समझने से उपरांत अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा में लगाया एवं संपूर्ण मानव को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा इस प्रकृति में जन्म लेने वाले संपूर्ण मानव सहित संपूर्ण जीव की स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है उन्होंने मानव समाज के लिए मानव मानव एक समान उपदेश दिया एवं प्रकृति के विरूद्ध आचरण को क्या करने को कहा वास्तव में छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव से लेकर अपने कर्म एवं तपोबल के आधार पर पूरे भारत मे महान संत के रूप में स्थापित हुए महा दिसम्बर का पर्व उनके उद्देश्यों का अनुसरण करने वाले अनुयाई जिन्हें सतनाम पंथ अथवा सतनामी कहा जाता है उन्हें गुरु के पर्व अनुसरण करते हुए गुरु पर्व के रूप में पूरे माह भर उनकी जयंती को मनाते है आज से समय मे बाबा गुरु घासीदास जी एक वर्ग समुदाय तक सीमित नही है प्रकृति एवं विज्ञान से जुड़े हुए किसी भी वर्ग एवं भागीदारी बनते हैं, वास्तव में बाबा गुरु घासीदास जी का करमत्व उन्हें महान संत के श्रेणी में स्थान देता है और उनका कृतित्व उन्हें सामाजिक समरसता के अग्रदूत के रूप में स्थापित करता है

शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र लगाना अनिवार्य- सौरव मिश्रा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने हो रहा प्रयास

ऐलनडर मैन बनाए जाने पश्चात कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ने लगाए आरोप-

जनता का पैसा अन्य राज्य के चुनाव मे बहा रहे सीएम बघेल-धर्मपाल भाजयुमो ने किया बिजली विभाग का घेराव। बिजली बिल मे हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने की मांग
मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान और जिला संगठन के निर्देश पर भाजयुमो के नागपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम के नेतृत्व में बिजली बिल मे बेतहाशा वृद्धि के विरोध और बिजली बिल कम करने की मांग को लेकर नागपुर में भाजयुमो के कार्यकताओं ने आम सभा कर महाराजपुर में बिजली विभाग का घेराव किया साथ ही ज्ञापन सौंप कर जल्दी ही समस्या को दूर करने की मांग की।


अधिवक्ता संघ के सचिव ध्रुव कश्यप बने नोटरी
बैकुण्ठपुर/छत्तीसगढ़
आप को बता दे कि अधिवक्ता संघ बैकुण्ठपुर के सचिव ध्रुव कश्यप नोटरी बनाये गए है। पिछले दिनों जिले भर से चयनित अधिवक्ताओं की नोटरी पद के लिए इंटरव्यू राजधानी रायपुर में हुआ था। उसके बाद नोटरी के लिए चयनित अधिवक्तों की सूचि जारी की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की अनुसंशा पर अधिवक्ता ध्रुव कश्यप को नोटरी बनाया गया है। वर्तमान में ध्रुव कश्यप विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष भी है। उनके नोटरी बनने पर समस्त अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। कोरिया जिले से ध्रुव कश्यप और दिनेश साहू नोटरी बनाये गए।

पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्ष लगाना बेहद जरूरी - डॉ सिंह। आदर्श पैरामेडिकल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। फलदार और औषधीय पौधों का हुआ रोपण
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़
भारत देश की दो महान विभूतियों महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको याद करते हुए आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कंप्यूटर एकेडमी के विद्यार्थियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण किया और सभी को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कम्प्यूटर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत चैनपुर के गौठान में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम और ब्लाक कांग्रेस महिला ग्रामीण की अध्यक्ष सुचित्रा दास की उपस्थिति में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

भूषण स्कूल को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा में सात मेडल
सिमगा/छत्तीसगढ़

महिलाओं का सम्मान करना ही नवरात्रि का सच्चा अर्थ - डॉ रश्मि सोनकर।
मनेन्द्रगढ़/छत्तीसगढ़
आप को बता दे कि स्त्री सबसे ज्यादा धैर्यवान, सहनशील,स्नेहिल है इसलिए तमाम मुश्किलों के बाद भी स्त्री समाज में अपना अस्तित्व बनाए हुए है। स्त्री से धरती पर जीवन की खुशियाँ, समाजिक संस्कार, संस्कृति बची हुई है।प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्रांगण मे गरबा महोत्सव में अपने उद्बोधन में अध्यक्ष प्रबल स्त्री फाउंडेशन डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि अगर कहें कि स्त्री से ही धरती पर जीवन है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।इस अवसर पर नगर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि स्त्री अगर दयालु, स्नेहिल है तो जरूरत पड़ने पर महाकाली भी बन जाती है इसलिए हमारी संस्कृति में सदैव स्त्री को पूज्य माना जाता है। देवियों को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक आयोजन चलते हैं।गरबा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया। शानदार लाइटिंग व बेहतरीन डीजे ने सबका मन मोह लिया। प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्रांगण मे गरबा महोत्सव की धुम रही। शहर की महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे शहर की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुलिका करण, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्य्क्ष प्रभा पटेल, लायंस क्लब और समाज सेवी संगीता शर्मा, श्रीमती रत्ना शर्मा, व्यापारी आकाशदीप क्लाथ की संचालिका श्वेता पोद्दार ने मंच की शोभा बढ़ाई।सिंगल व ग्रुप गरबा प्रतियोगिता को लेकर उत्साह बना रहा। ग्रुप मे प्रथम अग्रोहा व डेविल्स क्वीन रही जिन्हें स्मृति चिन्ह के साथ नगद राशि सिंगल गरबा मे प्रथम आशी कक्कड़ रही।कार्यक्रम मे जज के रुप मे सुमन अग्रवाल, बबिता अग्रवाल व रजनी अग्रवाल रही। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की पुरी टीम शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, निशा अरोड़ा, गंगा ताम्रकर, मधु केसरवानी, उर्मिला राव, सुनिता नेताम , ज्योति मांझी, नीलम सोनी, दीक्षा सोनी व अन्य उपस्थित रहे।

प्राथमिक शाला मुसरा के सहायक शिक्षक एलबी हिरन सिंह एवं प्राथमिक शाला लोहारी के सहायक शिक्षक एलबी खटानंद यादव को अपने दायित्व में घोर लापरवाही पर किया गया निलंबित
एमसीबी/ छत्तीसगढ़
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के प्राथमिक शाला मुसरा के सहायक शिक्षक एलबी हिरन सिंह एवं प्राथमिक शाला लोहारी के सहायक शिक्षक एलबी खटानंद यादव को अपने दायित्व में घोर लापरवाही पर निलंबित किया गया है। उनका कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 के सर्वथा विपरीत होने के कारण छग सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ नियत किया गया है।

रायगढ़,अभाविप हजारों की संख्या में निकालेगी रैली, करेगी पुलिस अधिक्षक कार्यालय का घेराव
रायगढ़/ छत्तीसगढ़

नवीन जिला एम.सी.बी की सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोरिया द्वारा सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो का स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान


चिरमिरी को जिला चिकित्सालय की सौगात मिलने पर चरमिरी व्यापार संघ ने आयोजित किया सम्मान समारोह विधायक डॉ विनय जयसवाल किया सम्मान
एमसीबी/ छत्तीसगढ़
आप को बता दे कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला बनाने के घोषणा के बाद चिरमिरी मनेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने को लेकर होड़ मच गई। एक तरफ मनेन्द्रगढ़ तो वही चिरमिरी की जनता एवं व्यापारियों का कहना था कि जिला मुख्यालय चिरमिरी में बने क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल के लिए एक बहुत बड़ी असमंजस की बात रही लेकिन जब 9 सितंबर को जिला मुख्यालय के उद्घाटन में पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने चिरमिरी में जिला अस्पताल बनाने की घोषणा डॉक्टर विनय जयसवाल की मांग पर की।
तब चिरमिरी की जनता एवं क्षेत्र के विधायक के लिए जैसे मानो अमृत मिल गया हो।जिससे चिरमिरी वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसको लेकर आज व्यापारी संघ चिरमिरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का रोड शो के दौरान सभी व्यापारियों ने फूल माला एवं श्रीफल के साथ जम कर स्वागत किया।
हल्दीबाड़ी के राधा कृष्ण मंदिर से आशीर्वाद लेकर निकले विधायक व्यापारियों से मुलाकात करते पहुंचे यातायात चौक चिरमिरी वासियों को संबोधित करते हुए कहा मै चिरमिरी की जनता का बहुत-बहुत आभार करता हु।
मैं चिरमिरी का माटी पुत्र हूं मैं हमेशा चिरमिरी के हित में ही सोचूंगा, कार्य करूंगा ये और बात है कि लोग मुझे क्या कहते हैं। विपक्ष क्या इल्जाम लगाते हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता आज चिरमिरी को जिला अस्पताल मेरे कार्यकाल में मिला है। मेरे लिये इससे बड़ी गर्व की बात कुछ और नही हो सकती आगे भी कई ऐसे और विभाग कॉलेज जैसे चीजें हैं। जो चिरमिरी में लगातार बढ़ते रहेंगे।अपने संबोधन के आखिरी में चिरमिरी की जनता से छमा याचना की कहा अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई भी गलती हुई हो या मेरे आचरण में कोई भी ऐसा लगा हो तो मैं उसके लिए पूरी चिरमिरी के जनता से क्षमा मांगता हूं। इतना कहते हुए उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया

संगठन विस्तार को लेकर AAP रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न
छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने नये जिले के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा *


कोरिया जिले में प्रभारी रेंजरों का दबदबा बरकरार, मनेद्रगढ़ वनमण्डल की भी हालत नाजुक
कोरिया / छत्तीसगढ़
आपको बता दे बिहारपुर प्रभारी रेंजर जिनका नौकरी सिर्फ 3 साल बचा हुआ है अगर देखा जाए तो वो अपने नौकरी के दौरान रेंजर नही बन सकते हैं लेकिन भगवान की ऐसी असीम कृपा है कि सिस्टम को दरकिनार करते हुए उन्हे प्रभारी रेंजर बिहारपुर के रुप में बैठा दिया गया है। कहते हैं पढ़ाई से ज्यादा लड़ाई में वो एक्सपर्ट हैं। आखिर ऐसी कौन सी जड़ी बूटी है प्रभारियों के पास जिसने शासन को भी पंगु बना दिया है। प्रभारी रेंजर का कहना है कि मीडिया और पेपर में लिखने से क्या होगा छापते रहो, हम वही करेंगे जो करने के लिए बैठाया गया है। और वैसा ही हो रहा है पेपर में तो छप रहा लेकिन अधिकारियों और शासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है जो गरीब मजदूरों के खाता में जाना चाहिए उन्हे प्रभारियों द्वारा अपनी कमाई कर गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जो जॉच का विषय है। एक उदाहरण बिहारपुर रेंज में तालाब निर्माण का बोर्ड कार्यस्थल पर लगाया गया लेकीन चुंकी प्रभारी रेंजर हैं और वो अपनी लढाई पद्धति से बोर्ड पर स्वीकृति राशि, व्यय राशि तथा शेष राशि का जिक्र नहीं किए। यही खेल मनेंद्रगढ़ वनमण्डल में खेलकर गरीब मजदूरों के हक पर खुलेआम डकैती डाला जा रहा है।

निगम के मुँह पे कालिख पोत मोवा में अवैध निर्माणकर्ता ने कर डाली दुकान की ओपनिंग निगम नत्मस्तकनियमतिकरण के जुगाड़ में लगा निगम,

कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के ग्राम खमरिया में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत



हिंदू सेना ने मनाया स्थापना दिवस सैकड़ों ग्रामीण एवं शहरी पदाधिकारियों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
कोरिया/छत्तीसगढ़



सावन उत्सव में जमकर झूमें महिलायें बुजुर्गों के चौपाल ने किया सावन सेलिब्रेट



बिग ब्रेकिंग ..भीषण सड़क हादसा यात्री बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर।
कवर्धा/ छत्तीसगढ़
