CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

बाबा गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत : सभापति जिला पंचायत मीना बंजारे

बाबा गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत : सभापति जिला पंचायत मीना बंजारे

सिमगा/ छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म बलौदाबाजार जिला के कसडोल ब्लॉक में गिरौधपुरी नामक ग्राम में दिनांक 18 दिसम्बर 1756 में हुआ था बचपन से बाबा गुरु घासीदास जी जिज्ञासु प्रवर्ती के थे हमेशा कुछ नया करना उनके स्वभाव में था । गरीब कृषक परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपने युवा काल से प्रकृति को समझना एवं प्रकृति से मानव के समावेश को समझने के लिए अपने वैवाहिक ज़िमेदारी के बावजूद अपने ग्राम के ही पास घनघोर जंगल मे एकान्त ज़िमेदारी के बावजूद अपने ग्राम के ही पास एक घनघोर जंगल मे एकांतवास लिया जहाँ जंगल के बीच प्रकृति में स्थित एक पहाड़ में प्रकृति जंगल में अनेक प्रकार के पशु पक्षियों का वास था कभी ना डिगने वाले अपने आत्मविश्वास के दम पर लगातार एकांत वास में प्रकृति में मानव का समावेश उस सत्य को जानने पहचानने एवं समझने में कामयाब हुआ पूर्ण रूप से जीवन के सत्य को समझने से उपरांत अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा में लगाया एवं संपूर्ण मानव को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा इस प्रकृति में जन्म लेने वाले संपूर्ण मानव सहित संपूर्ण जीव की स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है उन्होंने मानव समाज के लिए मानव मानव एक समान उपदेश दिया एवं प्रकृति के विरूद्ध आचरण को क्या करने को कहा वास्तव में छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव से लेकर अपने कर्म एवं तपोबल के आधार पर पूरे भारत मे महान संत के रूप में स्थापित हुए महा दिसम्बर का पर्व उनके उद्देश्यों का अनुसरण करने वाले अनुयाई जिन्हें सतनाम पंथ अथवा सतनामी कहा जाता है उन्हें गुरु के पर्व अनुसरण करते हुए गुरु पर्व के रूप में पूरे माह भर उनकी जयंती को मनाते है आज से समय मे बाबा गुरु घासीदास जी एक वर्ग समुदाय तक सीमित नही है प्रकृति एवं विज्ञान से जुड़े हुए किसी भी वर्ग एवं भागीदारी बनते हैं, वास्तव में बाबा गुरु घासीदास जी का करमत्व उन्हें महान संत के श्रेणी में स्थान देता है और उनका कृतित्व उन्हें सामाजिक समरसता के अग्रदूत के रूप में स्थापित करता है

continue reading
शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र लगाना अनिवार्य- सौरव मिश्रा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने हो रहा प्रयास

शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र लगाना अनिवार्य- सौरव मिश्रा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने हो रहा प्रयास

Sawankumar 06-Dec-2022 50
मनेंद्रगढ़। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्थानीय वेशभूषा, खानपान, तीज, त्यौहार, संस्कृति एवं परंपरा को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है ताकि ना केवल प्रदेश की संस्कृति को जीवित रखा जा सके बल्कि उसे बढ़ाया भी जा सके। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास को पूरे प्रदेश में स्मरण कराने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालयों के साथ साथ सभी आयोजनों में छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र अनिवार्य रूप से लगाने के भी निर्देश दिए हैं। 
             जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर पी. एस. ध्रुव से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जिले के समस्त शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है। 
            जिला प्रवक्ता ने बताया की 28 जून को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र अनिवार्य रूप से लगाया जाये साथ ही सभी शासकीय आयोजनों में भी छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को लगाया जाये परंतु 6 महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नवगठित जिले के अधिकांश शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी का  छाया चित्र नहीं लगाया गया है जो की राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना करने के साथ ही छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास को प्रदेश के आम जनों में पहुंचने में रोकने जैसा है। 
             जिला प्रवक्ता मिश्रा ने बताया की कलेक्टर ध्रुव ने बड़ी गंभीरता से इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए जिले के समस्त विभागों को टी एल मीटिंग में निर्देशित करने की बात कही है। 
             ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष गुरुदेव पांडेय उपस्थित रहे।
continue reading
ऐलनडर मैन बनाए जाने पश्चात कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ने लगाए आरोप-

ऐलनडर मैन बनाए जाने पश्चात कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ने लगाए आरोप-

Sawankumar 06-Dec-2022 66
एमसीबी/छत्तीसगढ़



हम आपको बता दें कि इन दिनों नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार है लेकिन एक ओर विधायक मनेंद्रगढ़ के द्वारा नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है उक्त समस्त बातें भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी यीशै दास के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऐलनडर मैन जैसे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला पद है लेकिन गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के‌ ही सत्ता सरकार में उन्हीं के पार्षद नदारद थे जिससे यह बात तो साफ होता है कि कांग्रेस में आखिरकार चल क्या रहा है कहां खुलकर सामने आई गुटबाजी जिम्मेदार पद के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पश्चात जो विवाद देखने‌ और सुनने को मिल रहा है वह किसी से छिपा नहीं है आगे इसी क्रम में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में अगर कांग्रेस के ही पार्षद नदारद थे तो अंदर ही अंदर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ तो कुछ दाल में काला है जिसका आने वाले समय में कांग्रेस को परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद नदारद थे तो जनता का विश्वास कैसे होगा कायम श्री दास
continue reading
जनता का पैसा अन्य राज्य के चुनाव मे बहा रहे सीएम बघेल-धर्मपाल भाजयुमो ने किया बिजली विभाग का घेराव। बिजली बिल मे हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने की मांग

जनता का पैसा अन्य राज्य के चुनाव मे बहा रहे सीएम बघेल-धर्मपाल भाजयुमो ने किया बिजली विभाग का घेराव। बिजली बिल मे हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने की मांग

Sawankumar 04-Dec-2022 105

मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान और जिला संगठन के निर्देश पर भाजयुमो के नागपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम के नेतृत्व में बिजली बिल मे बेतहाशा वृद्धि के विरोध और बिजली बिल कम करने की मांग को लेकर नागपुर में भाजयुमो के कार्यकताओं ने आम सभा कर महाराजपुर में बिजली विभाग का घेराव किया साथ ही  ज्ञापन सौंप कर जल्दी ही समस्या को दूर करने की मांग की।

       
  इस दौरान आमसभा में  धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भूपेश सरकार द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ की आम जनता से झूठ बोलने व ठगने का काम किया गया है। प्रदेश में विकास कार्य ठप है। इस सरकार में भष्ट्राचार, लूटपाट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे अपराधों का बोलबाला है। आम जनता भूपेश सरकार से त्रस्त है। बिजली बिल के नाम पर सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। बेतहाशा बिजली बिल की बढ़ोतरी से आम जनता का जीना दूभर हो गया है। जिस मकान में मीटर तक नहीं है वहां भी बिजली बिल भेजा जा रहा है। लोगों के घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन राशि वसूली जा रही है। जिस घर में एक दो बल्ब ही जलाया जा रहा उस घर में हजारों रुपयों का बिल आ रहा है। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल से प्राप्त लूट का पैसा भूपेश बघेल अन्य राज्य के चुनाव में लूटा रहे है।
          इस अवसर पर जिला महामंत्री जमुना पांडे, जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, मंडल अध्यक्ष धनेश यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम, मंडल महामंत्री संजय यादव, आंचल जायसवाल, पुनीत सिंह चंदेल, कृष्णा आशीष राय, छत्रपाल सिंह, अखिलेश, रवि राहुल जायसवाल, नीरज गोयल, परमेश्वर यादव के साथ काफी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
continue reading
अधिवक्ता संघ के सचिव ध्रुव कश्यप  बने नोटरी

अधिवक्ता संघ के सचिव ध्रुव कश्यप बने नोटरी

Sawankumar 06-Nov-2022 68

बैकुण्ठपुर/छत्तीसगढ़

आप को बता दे कि अधिवक्ता संघ बैकुण्ठपुर के सचिव ध्रुव कश्यप नोटरी बनाये गए है। पिछले दिनों जिले भर से चयनित अधिवक्ताओं की नोटरी पद के लिए इंटरव्यू राजधानी रायपुर में हुआ था। उसके बाद नोटरी के लिए चयनित अधिवक्तों की सूचि जारी की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की अनुसंशा पर अधिवक्ता ध्रुव कश्यप को नोटरी बनाया गया है। वर्तमान में ध्रुव कश्यप विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष भी है। उनके नोटरी बनने पर समस्त अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। कोरिया जिले से ध्रुव कश्यप और दिनेश साहू नोटरी बनाये गए।

continue reading
पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्ष लगाना बेहद जरूरी - डॉ सिंह। आदर्श पैरामेडिकल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। फलदार और औषधीय पौधों का हुआ रोपण

पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्ष लगाना बेहद जरूरी - डॉ सिंह। आदर्श पैरामेडिकल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। फलदार और औषधीय पौधों का हुआ रोपण

Sawankumar 02-Oct-2022 40

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़

भारत देश की दो महान विभूतियों महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको याद करते हुए आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कंप्यूटर एकेडमी के विद्यार्थियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण किया और सभी को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कम्प्यूटर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत चैनपुर के गौठान में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम और ब्लाक कांग्रेस महिला ग्रामीण की अध्यक्ष सुचित्रा दास की उपस्थिति में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

             आपको बता दें की 2 अक्टूबर दिन रविवार को दोनों संस्थाओं के संचालक, अध्ययनरत बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से सुबह 11 बजे पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नीम, करंज अशोक, कंडील, नाग चंपा, पपीता, अमरुद, आम, बेल के पौधे लगाये। इसके बाद ब्लाक कांग्रेस महिला ग्रामीण की अध्यक्ष सुचित्रा दास ने उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों को पर्यावरण का संदेश एवं पौधे लगाने का महत्व बताते हुए आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करनी चाहिये।
             जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्ष लगाना बेहद जरूरी है। आज इन्ही वृक्षों के कारण ही मानव जीवन का अस्तित्व है। जिस तेजी से वृक्ष काटे जा रहे है ऐसे में मानव जीवन की रक्षा के लिये हर मौकों पर वृहद वृक्षारोपण किया जाना चाहिये। आदर्श पैरामेडिकल संस्था द्वारा आधुनिकता से परे हटकर आज जो वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। इस संस्था ने कम समय मे ही कई सामाजिक कार्यक्रम किये है और मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं।
             जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम ने इस अवसर पर कहा की जीवित रहने के लिये वृक्षों का होना अति आवश्यक है। ये वृक्ष ही कोरोना महामारी के वायरस से भी हमे शुद्ध आक्सीजन देकर बचाते है। आज वो समय आ गया है की हमे ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिये। पर्यावरण संरक्षण के लिये आज कई संस्था काम कर रही है लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर आदर्श पैरामेडिकल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर एक अनूठी मिसाल पेश की है।
           इस दौरान कार्यक्रम में आदर्श पैरामेडिकल के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक संजय मिश्रा, मनीषा सिंह, जया सोनवानी, आरजू, दीपा, प्रीति,नेहा,मोनिका, देवेन्द्र, गणेश, रोहन, मुकेश, माया, स्वाति सोनी, बृजेन्द्र मिश्रा के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
continue reading
भूषण स्कूल को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा में सात मेडल

भूषण स्कूल को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा में सात मेडल

01-Oct-2022 212

सिमगा/छत्तीसगढ़ 



बताते चलें कि कहा जाता है की लक्षण और लक्ष्य में कोई ज्यादा फर्क नही होता , और इसी को सत्य साबित करते हुए हमारे स्कूल सिमगा से सात बच्चे अपने लक्षण को लक्ष्य बनाकर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोरबा गए हुए थे जहां सभी बच्चो ने भूषण इंटरनेशनल स्कूल सिमगा का का मान बढ़ाते हुए  किकबॉक्सिंग में  गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल पर निशाना साधा है । स्पोर्ट शिक्षक अमन सर के नेतृत्व में हमारे भूषण इंटरनेशनल स्कूल सिमगा से अंकिता बर्मन - गोल्ड , स्वेक्षा तिवारी -सिल्वर, खुशी साहू - ब्रोंज, आदर्श मानिकपुरी - सिल्वर,  प्रतीक गुर्जर - ब्रोंज, हयात रजा -ब्रोंज , काजिम रजा -ब्रोंज मेडल प्राप्त किया और अपना अपने स्कूल का नाम रोशन किया । इनके आगमन पर स्काउट बच्चो द्वारा ड्रम बिट करते हुए पुष्पमाला और तिलक से स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रिंसिपल सर ने सभी बच्चो का अभिवादन करते हुए स्पोर्ट शिक्षक अमन सर को भी बधाई दिया ।
continue reading
महिलाओं का सम्मान करना ही नवरात्रि का सच्चा अर्थ - डॉ रश्मि सोनकर।

महिलाओं का सम्मान करना ही नवरात्रि का सच्चा अर्थ - डॉ रश्मि सोनकर।

Sawankumar 01-Oct-2022 66

मनेन्द्रगढ़/छत्तीसगढ़


 

 

आप को बता दे कि स्त्री सबसे ज्यादा धैर्यवान, सहनशील,स्नेहिल है इसलिए तमाम मुश्किलों के बाद भी स्त्री समाज में अपना अस्तित्व बनाए हुए है। स्त्री से धरती पर जीवन की खुशियाँ, समाजिक संस्कार, संस्कृति बची हुई है।प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्रांगण मे गरबा महोत्सव में अपने उद्बोधन में अध्यक्ष प्रबल स्त्री फाउंडेशन डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि अगर कहें कि स्त्री से ही धरती पर जीवन है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।इस अवसर पर नगर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि स्त्री अगर दयालु, स्नेहिल है तो जरूरत पड़ने पर महाकाली भी बन जाती है इसलिए हमारी संस्कृति में सदैव स्त्री को पूज्य माना जाता है। देवियों को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक आयोजन चलते हैं।गरबा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया। शानदार लाइटिंग व बेहतरीन डीजे ने सबका मन मोह लिया। प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्रांगण मे गरबा महोत्सव की धुम रही। शहर की महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे शहर की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुलिका करण, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्य्क्ष प्रभा पटेल, लायंस क्लब और समाज सेवी संगीता शर्मा, श्रीमती रत्ना शर्मा, व्यापारी आकाशदीप क्लाथ की संचालिका श्वेता पोद्दार ने मंच की शोभा बढ़ाई।सिंगल व ग्रुप गरबा प्रतियोगिता को लेकर उत्साह बना रहा। ग्रुप मे प्रथम अग्रोहा व डेविल्स क्वीन रही जिन्हें स्मृति चिन्ह के साथ नगद राशि सिंगल गरबा मे प्रथम आशी कक्कड़ रही।कार्यक्रम मे जज के रुप मे सुमन अग्रवाल, बबिता अग्रवाल व रजनी अग्रवाल रही। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की पुरी टीम शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, निशा अरोड़ा, गंगा ताम्रकर, मधु केसरवानी, उर्मिला राव, सुनिता नेताम , ज्योति मांझी, नीलम सोनी, दीक्षा सोनी व अन्य उपस्थित रहे।

continue reading
प्राथमिक शाला मुसरा के सहायक शिक्षक एलबी हिरन सिंह एवं प्राथमिक शाला लोहारी के सहायक शिक्षक एलबी खटानंद यादव को अपने दायित्व में घोर लापरवाही पर  किया गया निलंबित

प्राथमिक शाला मुसरा के सहायक शिक्षक एलबी हिरन सिंह एवं प्राथमिक शाला लोहारी के सहायक शिक्षक एलबी खटानंद यादव को अपने दायित्व में घोर लापरवाही पर किया गया निलंबित

Sawankumar 29-Sep-2022 80

एमसीबी/ छत्तीसगढ़


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के प्राथमिक शाला मुसरा के सहायक शिक्षक एलबी हिरन सिंह एवं प्राथमिक शाला लोहारी के सहायक शिक्षक एलबी खटानंद यादव को अपने दायित्व में घोर लापरवाही पर निलंबित किया गया है। उनका कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 के सर्वथा विपरीत होने के कारण छग सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ नियत किया गया है।

continue reading
रायगढ़,अभाविप हजारों की संख्या में निकालेगी रैली, करेगी पुलिस अधिक्षक कार्यालय का घेराव

रायगढ़,अभाविप हजारों की संख्या में निकालेगी रैली, करेगी पुलिस अधिक्षक कार्यालय का घेराव

रायगढ़/ छत्तीसगढ़




बीते दिन अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में बताया गया की शासकीय किरोड़ीमल स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायगढ़ में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के विषय को लेकर 10 सितम्बर 2022 से अभाविप आंदोलनरत थी। उक्त आंदोलन में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर उक्त आंदोलन को दबाने का लगातार प्रयास किया गया , लेकिन जब अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के हित की इस लड़ाई को लड़ने से पीछे नहीं हटे तब सत्ताधारी पार्टी की युवा इकाई NSUI कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर अपनी गलती छुपाने, प्राचार्य द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कराई गई। इसी कड़ी में दिनांक 20 सितंबर 2022 को महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई एवं उन्हें परिसर के बाहर देख लेने की धमकी दी गई। इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस प्रशासन उक्त घटना को एक मूकदर्शक बनकर देखता रहा और दोषियों के विरुद्ध किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना तो दूर, कुछ करने का विचार भी उन्होंने नहीं किया।  जिससे इन तथाकथित छात्र नेताओं का मनोबल और बढ़ गया और उन्होंने दिनांक 22 सितंबर 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ के नगर मंत्री मनोज अग्रवाल एवं उस समय उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया, जिसमें मनोज अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओ को गंभीर चोटें आई है । पीड़ित मनोज अग्रवाल द्वारा हमलावर व्यक्तियों की पहचान पुलिस प्रशासन के सम्मुख की गयी परंतु राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक हमलावरों की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की गई। इससे हमलावरों के हौसले और बुलंद ही हो रहे हैं। उक्त घटनाक्रम के कारण नगर में भय का वातावरण व्याप्त है । इस समस्त घटनाक्रम को ध्यान में रखकर प्रशासन के  कानों में आवाज डालने और दोषियो की तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर विद्यार्थी परिषद आगामी 29 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने जा रही है । इस घेराव में पूरे क्षेत्र की युवा शक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित होगी एवं अभाविप कार्यकर्ताओं के न्याय की मांग को बुलंद करेगी ।
continue reading
नवीन जिला एम.सी.बी की सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोरिया द्वारा सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो का स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान

नवीन जिला एम.सी.बी की सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोरिया द्वारा सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो का स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान

Sawankumar 20-Sep-2022 105
एम.सी.बी/छत्तीसगढ़
 
नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोरिया द्वारा सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो का स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह,तहसील अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ दीपक कोल,केल्हारी अभ्यास सिंह,खड़गवां अध्यक्ष मनोज सेन,सोनहत विजयपाल सिंह,सरिता एक्का,भाग्यवती,बेला अहिरवार,अजय कुमार सिंह,विजय पैकरा,सुजीत लहरे,माधव राजवाड़े,नरेंद्र सिंह,दीजय राज,राधेश्याम कश्यप सहित पदाधिकारी व सदस्य गण रहे मौजूद*
continue reading
चिरमिरी को जिला चिकित्सालय की सौगात मिलने पर  चरमिरी व्यापार संघ ने आयोजित किया सम्मान समारोह विधायक डॉ विनय जयसवाल किया सम्मान

चिरमिरी को जिला चिकित्सालय की सौगात मिलने पर चरमिरी व्यापार संघ ने आयोजित किया सम्मान समारोह विधायक डॉ विनय जयसवाल किया सम्मान

Sawankumar 13-Sep-2022 100

एमसीबी/ छत्तीसगढ़


आप को बता दे कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला बनाने के घोषणा के बाद चिरमिरी मनेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने को लेकर होड़ मच गई। एक तरफ मनेन्द्रगढ़ तो वही चिरमिरी की जनता एवं व्यापारियों का कहना था कि जिला मुख्यालय चिरमिरी में बने क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल के लिए एक बहुत बड़ी असमंजस की बात रही लेकिन जब 9 सितंबर को जिला मुख्यालय के उद्घाटन में पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने चिरमिरी में जिला अस्पताल बनाने की घोषणा डॉक्टर विनय जयसवाल की मांग पर की।

तब चिरमिरी की जनता एवं क्षेत्र के विधायक के लिए जैसे मानो अमृत मिल गया हो।जिससे चिरमिरी वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसको लेकर आज व्यापारी संघ चिरमिरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का रोड शो के दौरान सभी व्यापारियों ने फूल माला एवं श्रीफल के साथ जम कर स्वागत किया।

हल्दीबाड़ी के राधा कृष्ण मंदिर से आशीर्वाद लेकर निकले विधायक व्यापारियों से मुलाकात करते पहुंचे यातायात चौक चिरमिरी वासियों को संबोधित करते हुए कहा मै चिरमिरी की जनता का बहुत-बहुत आभार करता हु।

मैं चिरमिरी का माटी पुत्र हूं मैं हमेशा चिरमिरी के हित में ही सोचूंगा, कार्य करूंगा ये और बात है कि लोग मुझे क्या कहते हैं। विपक्ष क्या इल्जाम लगाते हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता आज चिरमिरी को जिला अस्पताल मेरे कार्यकाल में मिला है। मेरे लिये इससे बड़ी गर्व की बात कुछ और नही हो सकती आगे भी कई ऐसे और विभाग कॉलेज जैसे चीजें हैं। जो चिरमिरी में लगातार बढ़ते रहेंगे।अपने संबोधन के आखिरी में चिरमिरी की जनता से छमा याचना की कहा अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई भी गलती हुई हो या मेरे आचरण में कोई भी ऐसा लगा हो तो मैं उसके लिए पूरी चिरमिरी के जनता से क्षमा मांगता हूं। इतना कहते हुए उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया

continue reading
संगठन विस्तार को लेकर AAP रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न

संगठन विस्तार को लेकर AAP रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़





रायपुर, विधानसभा में विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। प्रदेश में पिछले 3 माह से आम आदमी पार्टी का विस्तार जोरों पर है, जिसमें पार्टी से अनेक लोग जुड़ रहें हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में AAP का अच्छा संगठन विस्तार हुआ है क्षेत्र के हजारों लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। चूंकि  आज भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक और सत्ताधारी सरकार के कार्यों से जनता में असंतोष व्याप्त है। वहीं AAP के अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली और पंजाब में जनहित कार्यों की वजह से जनता प्रदेश में भी अब आम आदमी पार्टी की ओर  बड़ी उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही अगले विधानसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा सहित प्रदेश कि राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा आम आदमी पार्टी को कर सेवा का मौका देगी।
आज की बैठक में बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, दक्षिण विधानसभा ऑब्जर्वर पवन सक्सेना, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सागर क्षिरसागर,रायपुर जिलाध्यक्ष यूथ विंग वीरेंद्र पवार,यूथ विधानसभा अध्यक्ष मनीष सारथी, धीरज ताम्रकार विजय गुरुबक्षनी,चित्रकांत अग्रवाल, महेश उपाध्याय,रघुवीर सिंह ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर,विनोद चन्द्राकर, संतोष श्रीवास्तव, सलमान खान,मूर्तजा भाई आदि उपस्थित रहे।
continue reading
कलेक्टर एवं एसपी ने नये जिले के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा *

कलेक्टर एवं एसपी ने नये जिले के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा *

Sawankumar 03-Sep-2022 124
कोरिया / छत्तीसगढ़



मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के शुभारंभ अवसर पर मनेन्द्रगढ़ आगमन के मद्देनजर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने आज यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूरा काम करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आम सभा हेतु मंच एवं नागरिकों की बैठने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
 
कलेक्टर एवं एसपी ने हेलीपेड का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा रोड शो के रूट का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ओएसडी श्री पीएस ध्रुव, ओएसडी पुलिस श्री टी आर कोशिमा, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समस्त तैयारियों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की नई लेदरी स्थित हसदेव रेस्ट हाउस के सभाकक्ष में बैठक ली और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
continue reading
कोरिया जिले में प्रभारी रेंजरों का दबदबा बरकरार,  मनेद्रगढ़ वनमण्डल की भी हालत नाजुक

कोरिया जिले में प्रभारी रेंजरों का दबदबा बरकरार, मनेद्रगढ़ वनमण्डल की भी हालत नाजुक

कोरिया / छत्तीसगढ़


आपको बता दे बिहारपुर प्रभारी रेंजर जिनका नौकरी सिर्फ 3 साल बचा हुआ है अगर देखा जाए तो वो अपने नौकरी के दौरान रेंजर नही बन सकते हैं लेकिन भगवान की ऐसी असीम कृपा है कि सिस्टम को दरकिनार करते हुए उन्हे प्रभारी रेंजर बिहारपुर के रुप में बैठा दिया गया है। कहते हैं पढ़ाई से ज्यादा लड़ाई में वो एक्सपर्ट हैं। आखिर ऐसी कौन सी जड़ी बूटी है प्रभारियों के पास जिसने शासन को भी पंगु बना दिया है। प्रभारी रेंजर का कहना है कि मीडिया और पेपर में लिखने से क्या होगा छापते रहो, हम वही करेंगे जो करने के लिए बैठाया गया है। और वैसा ही हो रहा है पेपर में तो छप रहा लेकिन अधिकारियों और शासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है जो गरीब मजदूरों के खाता में जाना चाहिए उन्हे प्रभारियों द्वारा अपनी कमाई कर गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जो जॉच का विषय है। एक उदाहरण बिहारपुर रेंज में तालाब निर्माण का बोर्ड कार्यस्थल पर लगाया गया लेकीन चुंकी प्रभारी रेंजर हैं और वो अपनी लढाई पद्धति से बोर्ड पर स्वीकृति राशि, व्यय राशि तथा शेष राशि का जिक्र नहीं किए। यही खेल मनेंद्रगढ़ वनमण्डल में खेलकर गरीब मजदूरों के हक पर खुलेआम डकैती डाला जा रहा है।

continue reading
निगम के मुँह पे कालिख पोत  मोवा में अवैध निर्माणकर्ता ने कर डाली दुकान की ओपनिंग निगम नत्मस्तकनियमतिकरण के जुगाड़ में लगा निगम,

निगम के मुँह पे कालिख पोत मोवा में अवैध निर्माणकर्ता ने कर डाली दुकान की ओपनिंग निगम नत्मस्तकनियमतिकरण के जुगाड़ में लगा निगम,

 

 
रायपुर: राजधानी के मोवा से एक आश्चर्य जनक खबर सामने आई है,पंडरी मोवा थाने के बगल में नगर निगम का जोन कार्यालय है मोवा थाना चौक पर ही 2 मंजिला अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण हो गया  बिना नक्शा पास हुए निर्माण कैसे हो गया,मजे की बात ये है कि जहाँ अवैध निर्माण हुआ है | उसी से 10 कदम की दूरी पर  नगर निगम का जोन कार्यालय है जोन 9 नगर निगम कार्यवाही के नाम पर करती रही खानापूर्ति साथ ही होता रहा निरंतर अवैध निर्माण!
अवैध निर्माण करता ने 6 दुकानों का निर्माण किया है जिसमे से एक की ओपनिंग हो गई है जल्द है बाकि पांच की भी ओपनिंग होना प्रतीत हो रहा है जिस हिसाब से वहां काम चल रहा है निगम के छोटे से बड़े अभी कर्मचारी अधिकारी के जानकारी मे हो रहा है अवैध निर्माण!
 
*मास्टर प्लान के विपरीत हो चूका है पूरा अवैध निर्माण नियमतिकरण करने के जुगाड़ मे लगा है निगम*
 
 
*नियमतीकरण होने से भविष्य मे मुआवजा देने पर शासन को लग सकता है लम्बा चुना*
continue reading
कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के ग्राम खमरिया में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत

कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के ग्राम खमरिया में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत

Sawankumar 17-Aug-2022 273
 कोरबा / छत्तीसगढ़

कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के ग्राम खमरिया में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक का नाम रघुवीर भोर है,जो जंगल की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसका सामना हाथी से हो गया,जिसने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
 
वीओ: कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथी के हमने में एक ग्रामीण की जान चली गई। मृतक रघुवीर भोर सुबह के वक्त जंगल की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसका सामने हाथियों के दल से हो गया।
 
रघुवीर कुछ समझ पाता तब तक हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे उसका दर्दनाक अंत हो गया। पसान रेंज में पिछले कुछ दिनों से 24 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस घटना के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी को जिम्मेदार बताया जा रहा है,जिसने ग्रामीणों को हाथियों के संबंध में मुनादी नहीं कराई थी। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
continue reading
हिंदू सेना ने मनाया स्थापना दिवस सैकड़ों ग्रामीण एवं शहरी पदाधिकारियों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

हिंदू सेना ने मनाया स्थापना दिवस सैकड़ों ग्रामीण एवं शहरी पदाधिकारियों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

Sawankumar 10-Aug-2022 70

कोरिया/छत्तीसगढ़




हिंदू सेना स्थापना दिवस को आज छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी बड़ा बाजार में पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया इस हिंदू सेना स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष खड़गवा सोनमती उर्रे एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे

आपको बता दें कि हिंदू सेना जो कि सनातन धर्म और हिंदुत्व के कार्य को लेकर समय-समय पर अपने सामाजिक और धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करती जिसका 9 वा स्थापना दिवस  आज हिंदू सेना कोरिया जिला के सभी पदाधिकारियों एवं
 
 
 
महिला विंग की प्रदेश महामंत्री भारती सिंह के साथ सैकड़ों पदाधिकारियों के बीच पूरे धूमधाम के साथ प्रभु श्री राम जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर और मुख्य अतिथियों का भगवा गमछे एवं श्रीमद्भगवद्गीता देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसी क्रम में स्थापना दिवस पर पत्रकारों का भी सम्मानित किया गया वही हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म की पौराणिक बातों से लेकर हिंदुत्व के और हिंदुत्व विचारधारा की बातों को आए हुए समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच में जानकारी दी साथ ही हिंदुत्व की अलख को जलाने के लिए कई हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति दिया गया और महिला विंग की महिलाओं को भी पद का दायित्व सौंपा गया इसके साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ हिंदू सेना स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया

 
continue reading
सावन उत्सव में जमकर झूमें महिलायें बुजुर्गों के चौपाल ने किया सावन सेलिब्रेट

सावन उत्सव में जमकर झूमें महिलायें बुजुर्गों के चौपाल ने किया सावन सेलिब्रेट

रायपुर। टिकरापारा स्थित सरजूबांधा गार्डन में रविवार को सावन उत्सव का धमाकेदार आयोजन बुजुर्गो के चौपाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलायें ग्रीन परिधान में पहुँची। जिन्होंने सावन झूले पर बैठ सावन गीत गुन-गुनाया। साथ ही ख़ुर्शी दौड़, चम्मच दौड़, देशी गेम खो-खो जैसे अनेक खेल महिलाओं व बच्चों ने खेले।
 
इस मौक़े पर डॉन्स प्रतियोगिता भी किया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चें व लेडिस भाग लिया। इस अवसर के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में मंच संचालन रूचि देनवाँगन ने किया। सावन क्वीन के रूप में प्रथम पूजा ठाकुर दूसरे नंबर पर आरती शुक्ला तथा तीसरे नम्बर पर अंजली सेन रही।
 
समारोह में पद्मश्री फूलबासन यादव, दीप्ति दुबे, पार्षद सतनाम सिंह पनाग, संस्था प्रमुख प्रशांत पांडे, रविंद्र सिंह, संदीप शर्मा, आभा बघेल, अध्यक्ष डॉ.आरती उपाध्याय एवं चौपाल परिवार से आलोक शर्मा, ज्योति जैन,सोनम शिफा,प्रमिला मिश्रा, प्रभा साहु,जया साहु, मिथलेश चौहान, सुषमा ध्रुव,अनिता परमार,रात्रि लहरी,मधु साकरकर,उपस्थित रहे।
continue reading
बिग ब्रेकिंग ..भीषण सड़क हादसा यात्री बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर।

बिग ब्रेकिंग ..भीषण सड़क हादसा यात्री बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर।

Sawankumar 29-Jul-2022 106

कवर्धा/ छत्तीसगढ़



कवर्धा रायपुर- जबलपुर बाईपास की है पूरी घटना।


आपको बता दे कि सामने से आ रही यात्री बस से टकराया आटो आटो चालक गंभीर से रूप से हुआ घायल।

सवारी लेकर जा रही आटो को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पीकअप वाहन ने टक्कर मार दी।

जिससे सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गया ऑटो।

बताया जा रहा है कि आटो पुरी तरह बस के अंदर घुस गई वही आटो के परखच्चे तक उड गए है।

वही हादसे में आटो चालक वही बुरी तरह घायल हो गया है।

वही सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पीकअप चालक को हिरासत मे ले लिया है।


वही दुर्घटना के बाद बायपास मार्ग मे जाम की स्तिथि बनी हुई है।


मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस धनी है।
continue reading