
Breaking News
आम मुद्दे

ज़िले में अफसर शाही हावी, आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों को हो रहा अपमान... छग के लोक पर्व "हरेली तिहार" में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नही मिला आमंत्रण...
बैकुंठपुर/ प्रदेश में हरियाली व प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण व किसानों का त्यौहार छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला- संस्कृति परंपराओं का पर्व "हरेली" तिहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार व कानून की जानकारी देने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने व जागरूक करने के उद्देश्य से महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कर रहे हैं। वहीं कोरिया जिले में हावी अफसरशाही के चलते हरेली जैसे त्यौहार पर महिला जनप्रतिनिधि अपमान व उपेक्षा का घूंट पीने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की। जहाँ आज हरेली तिहार के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीईओ की हठधर्मिता व मनमानी के कारण जनपद पंचायत के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नही किया गया जो बेहद निंदनीय है। जबकि जनपद पंचायत में आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। जनपद उपाध्यक्ष भी आशा साहू महिला हैं। कई बार विरोध जताने के बावजूद जनपद सीईओ की तानाशाही चरम पर है। जिसको लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों में खासा रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हरेली कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना आपत्तिजनक है। इस घटना से जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।


महासमुंद जिले का झलप विद्युत वितरण केंद्र,अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, जिससे हो रहें हैं ग्रामीण परेशान
महासमुंद/ छत्तीसगढ़
महासमुंद जिले के झलप विद्युत वितरण केन्द्र के अधीनस्थ बावनकेरा गॉव मे बिजली विभाग महीनों के ऊपर हो गया ख़म्भे लाकर गड्ढे खोद कर किसी बड़ी अनहोनी का महीनों से इंतजार कर रहा है, महीनों से गड्ढा खोदकर खम्भो को लगाना विभाग भूल गया है,जबकि बरसात का समय है किसानों को गांव वालों को बिजली की सख्त जरूरत है,इसके बावजूद बिजली विभाग बारिश,किसानी को देखते हुए कोई सुविधा देना तो दूर की बात इसके विपरीत गड्डे खोद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है


ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधारोपण कर अपने गांव शहर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं:-धरसीवां, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,
एक किसान एक पेड़ अभियान के तहत विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया वृक्षारोपण,


संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति 16 अगस्त से जंतर मंतर, दिल्ली में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ होगा रोजगार आंदोलन

बुजुर्ग दंपत्ति के शिकायत का एस पी ने किया त्वरित निराकरण

रायपुर,धर्म का सेवा से सरोकार जरूरी है - साध्वी स्नेहयशा श्री जैन सेवा - जन सेवा के अंतर्गत गूंगे बहरों को श्रवण यन्त्र वितरित
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा जैन सेवा जन सेवा के अंतर्गत जैन साध्वी स्नेहयशा श्री की निश्रा में गूंगे बहरे भाई बहनों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर साधर्मिक बुजुर्गों को भी श्रवण यन्त्र प्रदान किये गए । जैन साध्वी स्नेहयशा श्री ने इस अवसर पर कहा कि धर्म का सेवा से सरोकार होना ही चाहिए । चातुर्मास जैन धर्म की सूक्ष्म अहिंसा के साथ जीवन जीने की कला है । अहिंसा हमारे जीवन में दया करुणा सेवा के भाव पैदा करती है । इसलिए चातुर्मास काल में मानव सेवा , मूक पशु पक्षियों की सेवा , अभयदान के प्रकल्प अवश्य किये जाने चाहिए ।उपदेशों के साथ उनका आचरण में दृष्टिगोचर होना बहुत जरूरी है । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि जैन व जन सेवा प्रकल्प के तहत 500 श्रवण यन्त्र का वितरण जारी है । अभीतक 117 भाई बहनों को सहायता उपलब्ध कराई गई है जिसमें साधर्मिक भाई व अन्य लाभार्थी शामिल हैं । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि रायपुर में अनेक गुरुभगवंतों के चातुर्मास हो रहे हैं । सभी धर्मस्थलों में जरूरतमंद गूंगे बहरों का चयन कर श्रवण यन्त्र का वितरण समय समय पर किया जावेगा ।महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा कि साध्वी श्री स्नेहयशा श्री जी की निश्रा में 8 साधर्मिक भाइयों व 11 लाभार्थीयों को जन सेवा की भावना से कान की मशीन प्रदान की गई । आध्यात्मिक चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विवेक डागा व सचिव प्रकाश कोठारी ने बताया कि साध्वी श्री स्नेहयशा श्री जी की निश्रा में बच्चों के जीवन निर्माण हेतु संस्कारों का शंखनाद कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । साथ ही मानव सेवा व मूक पशु पक्षियों की सेवा की प्रेरणा व उसे कार्यरूप में परिणित कर दिखाया जा रहा है । मानव सेवा प्रकल्प के संचालन में महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा,चन्द्रेश शाह,मनोज कोठारी,गुलाब दस्सानी,कमल भन्साली , महावीर कोचर,अरुण कोठारी , महावीर मालू , हरीश डागा आदि की सक्रिय सहभागिता रही है ।

मनीषा पशु चिकित्सा अधिकारी चयनित प्रदेश में दूसरा स्थान
सूरजपुर.जिले के लटोरी ब्लॉक के गंगापुर की मनीषा जायसवाल ने पशुधन विकास विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के लिए अंतिम चयन परिणाम में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि 60 पदों के लिए 235 आवेदनों में साक्षात्कार के उपरांत मनीषा जायसवाल ने ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. उनके चयन पर परिवार सहित परिजनों व गांव में हर्ष का वातावरण है. वे पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ दिनेश जायसवाल व श्रीमती सोनामती की सुपुत्री है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दी है।

संस्कार भारती पब्लिक स्कूल खोखरा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम..
संस्कार भारती स्कूल खोखरा वृक्षारोपण कार्यक्रम आज दिनांक 16/07/2022 दिन शनिवार को संस्कार भारती पब्लिक स्कूल खोखरा के प्रांगण में वृक्षारोपण


दोंदेखुर्द सतनामी समाज ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भतपहरी जी का किया भव्य स्वागत किया
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आर.पी. भतपहरी जी का प्रथम दौरा प्रारंभ हुआ जिनका दौरा का उद्देश्य समाज जोड़ो अभियान का हैं उनका दो दिवशीय दौरा का कार्यक्रम हैं,उनके साथ गुरु घासीदास गृह निर्माण मंडल न्यू राजेंद्र नगर रायपुर के अध्यक्ष श्री एसआर सोनवानी साहब संरक्षक श्री विनोद भारती जी प्रदेश सहसचिव श्री विजय कुर्रे जी प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ श्री मनीष रात्रे जी का संयुक्त दौरा जिला जांजगीर शक्ति और बलौदा बाजार के लिए वर्तमान में हम बलौदा बाजार के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।


सैकड़ों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने अपने बच्चों के साथ निकाला रैली
दन्तेवाडा/छत्तीसगढ़


प्रेस क्लब कोरिया ने मुख्यमंत्री से पत्रकारो के हित में रखी मांग, सीएम ने कलेक्टर को दिए निर्देश
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के सबसे पुराने और रजिस्टर्ड प्रेस क्लब कोरिया ने जिले के पत्रकारों के हित में अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी।


बैकुंठपुर गौरव पथ में बारिश के जमे पानी से राहगीरों की हो रही परेशानी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन से की मांग
बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 /18 से लगा हुआ बैकुंठपुर जनपद पंचायत वर्षा होते ही कई जगह पानी भर जाने से राहगीरों नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बैकुंठपुर के जनपद पंचायत में पानी की निकासी नहीं होने से गौरव पथ रोड खराब हो रहे हैं जिससे दूर दराज से आए हुए जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीणों की परेशानीयो को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ जी का ध्यानाकर्षण कराया गया एवं जनपद पंचायत कांप्लेक्स में बने दुकानों के सामने भी पानी भरा रहता है
जनपद पंचायत के कई दुकानों की नीलामी हो चुकी है और दुकान का संचालन किया जा रहा है पर पानी निकासी के लिए नाली का व्यवस्था नहीं किया गया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है वाहन चालकों के द्वारा गौरव पथ सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर सड़क में जमा बारिश के पानी के छीटे दुकान के अंदर चला जाता है वहीं दवा विक्रेताओं का कहना है की एक भी पानी निकासी की जगह नहीं है विडंबना देखिए जनपद पंचायत बैकुंठपुर से पूरे ग्राम पंचायतों का विकास कार्य का संचालन यहां से होता है जनपद पंचायत जिला कोरिया
मुख्यालय बैकुंठपुर का अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंसू बहा रहा है बगल में सिटी कोतवाली है वही सामने में जिला चिकित्सालय है मरीजों के परिजनों को दवाई लेने के लिए आना जाना पड़ता है दवा दुकान संचालकों के द्वारा मांग की गई है कि पानी निकासी का व्यवस्था बनाया जाए


रायपुर,राजधानी के अशोका रतन में दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन,एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना ,
रायपुर, राजधानी के अशोका रतन में फेस्टिव सीजन को देखते हुए उड़ान सपनों की ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन 2 और 3 जुलाई को विधानसभा रोड मैं स्थित अशोका रतन कम्युनिटी हॉल में करवाया जा रहा है कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंकिता जायसवाल ने बताया कि यह एग्जिबिशन हर साल सावन के पहले लगाया जाता है
इस एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना और वूमेन एंपावरमेंट को बढ़ावा देना है साथ ही लोगों को फैशन के दौर में चल रहे फैशन के बारे में अवगत कराना भी है एग्जीबिशन में देश भर से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें मुख्य रुप से राखी, भगवान की पोशाक, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस ,वेस्टर्न टॉप ,कुर्ती, भागलपुरी साड़ी ,बनारसी साड़ी, जयपुरी ,कुर्तियां, ज्वेलरी, फुटवियर की विशेष कलेक्शन प्रस्तुत की जाएगी, वहीँ ड्रा अंकिता ने बताया कि हमारा प्रयास है घर से काम करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना,महिलाओं के अंदर जो प्रतिभा है उसे समाज को दिखाना जिससे समाज मे महिलाओं को एक पहचान मिल सके।

रायपुर नगर निगम में लगे यूनीपोल के नाम पर भ्रष्टाचार का करोड़ों की लूट का खुला खेल चल रहा - उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव,आप
प्रदेश के नगर निगमों में दैत्याकार नियम विरुद्ध यूनीपोल और होर्डिंग आमजन के लिए खतरनाक - उत्तम जायसवाल, प्रदेश सचिव, आप

दन्तेवाडा कलेक्टर का घेराव


लोकतांत्रिक व्यवस्था को विशुद्ध परिवेश देती है मीडिया -- मुनेश्वर मिश्र

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद से की है मांग, आगामी दिवस में होने वाली नगर पालिका बैकुंठपुर के समस्त मैनुअल टेंडर भरे निविदाएं फार्म नगर पालिका परिषद के सामने खोला जाए
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद से की है मांग


त्वरित निराकरण एवम अनोखे कार्यों के लिए चर्चित नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ़ विभोर यादव द्वारा गांव में चौपाल लगाकर 28 किसान किताब ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।
आज तहसील मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरबना में अपने ईमानदारी तथा त्वरित निराकरण एवम अनोखे कार्यों के लिए चर्चित नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ़ श्री विभोर यादव द्वारा गांव में चौपाल लगाकर 28 किसान किताब ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत के सामने ही दरी बिछाकर गांव वालों के साथ नीचे ही बैठ गए और मौक़े पर उपस्थित ग्रामवासियो उनकी समस्या को पूछकर उसका त्वरित निदान किया।
ग्रामवासियो से राशनकार्ड, पेंशन का वितरण ,फौती नामांतरण , वन अधिकार पट्टा इत्यादि के विषय में जानकारी ली गई । तहसीलदार को अपने बीच पाकर ग्रामवासी उत्साहित और ख़ुश थे। बता दें कि नायब तहसीलदार के पदस्थापना के बाद से ही राजस्व संबंधी समस्यायों का जल्द निराकरण किया जा रहा है । नामांतरण के 500 से ज्यादा बटवारा के 100 से ज्यादा एवम सीमांकन के सम्पूर्ण प्रकरणों का निराकरण किया गया है जिससे की क्षेत्रवासियो एवं किसानों में खुशी का माहौल है। दो पक्षों के बीच विवाद को बेहतरीन तरीके से सुलझाते हैं ।वर्तमान में नायब तहसीलदार विभोर यादव के कोर्ट में एक भी प्रकरण समय सीमा के बाहर नहीं है तथा समय सीमा में संपूर्ण प्रकरण को निराकृत कर लिया जाता है। वर्षों से चले आ रहे विवादित प्रकरणों में खुद मौका जांच कर प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता से किया गया है। नायब तहसीलदार के व्यवहार और संपर्क से गांव के लोग उनकी तारीफ करते नही थकते। वही नायब तहसीलदार का कहना है की कलेक्टर सर के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके ग्रामीणों किसानों के प्रति संवेदनशीलता के कारण सर के निर्देशन में वो अपने पदीय दायित्व को पूरी निष्ठा से पूर्ण कर रहे हैं तथा ग्रामीणों को शासन के योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं तथा ग्रामीणों की सुविधा के लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।

फिल्म डिस्को देहाती में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने फिल्म वैन को लेकर हिंदू सेना कोरिया ने नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
कोरिया/छत्तीसगढ़


संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा फुलझर फाउंडेशन छ.ग. के संचालक का किया गया सम्मान...
रायपुर /छत्तीसगढ़
