CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

ज़िले में अफसर शाही हावी, आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों को हो रहा अपमान...  छग के लोक पर्व "हरेली तिहार" में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नही मिला आमंत्रण...

ज़िले में अफसर शाही हावी, आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों को हो रहा अपमान... छग के लोक पर्व "हरेली तिहार" में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नही मिला आमंत्रण...

Sawankumar 28-Jul-2022 25

बैकुंठपुर/ प्रदेश में हरियाली व प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण व किसानों का त्यौहार छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला- संस्कृति परंपराओं का पर्व  "हरेली" तिहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार व कानून की जानकारी देने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने व जागरूक करने के उद्देश्य से महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कर रहे हैं। वहीं कोरिया जिले में हावी अफसरशाही के चलते हरेली जैसे त्यौहार पर महिला जनप्रतिनिधि अपमान व उपेक्षा का घूंट पीने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं  जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की। जहाँ आज हरेली तिहार के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीईओ की हठधर्मिता व मनमानी के कारण जनपद पंचायत के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नही किया गया जो बेहद निंदनीय है। जबकि जनपद पंचायत में आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। जनपद उपाध्यक्ष भी आशा साहू महिला हैं। कई बार विरोध जताने के बावजूद जनपद सीईओ की तानाशाही चरम पर है। जिसको लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों में खासा रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हरेली कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना आपत्तिजनक है। इस घटना से जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।

   
             पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किसी भी हाल में सही नहीं है। अधिकारियों को यह समझना होगा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता से चुनकर आते हैं। लोकतंत्र में उनकी उपेक्षा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
इससे पहले भी बैकुंठपुर जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि बैकुंठपुर के जनपद सीईओ की शिकायत जिला प्रशासन से कर चुके हैं। सरपंचों की उपेक्षा, बुरा बर्ताव करने व उचित सम्मान नहीं देने की शिकायत कई बार आयी है। जिला प्रशासन ऐसे प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा हम जनप्रतिनिधियों के सम्मान में बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
continue reading
महासमुंद जिले का झलप विद्युत वितरण केंद्र,अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, जिससे हो रहें हैं ग्रामीण परेशान

महासमुंद जिले का झलप विद्युत वितरण केंद्र,अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, जिससे हो रहें हैं ग्रामीण परेशान

महासमुंद/ छत्तीसगढ़


महासमुंद जिले के झलप विद्युत वितरण केन्द्र के अधीनस्थ बावनकेरा गॉव मे बिजली विभाग महीनों के ऊपर हो गया ख़म्भे लाकर गड्ढे खोद कर किसी बड़ी अनहोनी का महीनों से इंतजार कर रहा है,  महीनों से गड्ढा खोदकर खम्भो को लगाना विभाग भूल गया है,जबकि बरसात का समय है किसानों को गांव वालों को बिजली की सख्त जरूरत है,इसके बावजूद बिजली विभाग बारिश,किसानी को देखते हुए कोई सुविधा देना तो दूर की बात इसके विपरीत गड्डे खोद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है 


आप को बतादें तीन खम्भा बावनकेरा मजार के पास है और गड्ढा भी खुदा हुआ है,वही दो ख़म्भे गांधी चौक के पास पड़ा हुआ है जिसे बिजली विभाग रखकर  बड़ी दुर्घटना का इंतजार महीनों से कर रहा है। देख कर ऐसा प्रतीत होता है की किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी इस और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे,
इतना ही नही
हमेशा से अपने कारनामो के लिये मशहूर महासमुंद जिले के झलप विद्युत वितरण केन्द्र के अधिकारी,कर्मचारी कुछ ना कुछ कारनामा करते रहते है विभाग के उच्च अधिकारी भी इनके कारनामो को हमेशा नजरअंदाज कर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करते जैसे की ग्रामीण जनता बिजली की कोई समस्या के लिए फोन करती है तो फोन नहीं  उठाना,मौखिक कोइ शिकायत करने पर लिखित शिकायत की मांग करना,ऐसे बहुत से कारनामे शामिल है वहीं अंगद कि पेर की तरह बरसो से जमे अधिकारी का ट्रांसफर न होना सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है,किसी तरह की कोई शिकायत मिलने पर उसकी जांच न करना अंधेर नगरी चौपट राजा वाला दृश्य देखने को मिलता है यहाँ के कर्मचारियों व अधिकारियों के रवैये से ग्रामीण जनता पूरी तरह से त्रस्त है इनके कार्य शैली से ग्रामीण जनता परेशान हैं, वहीं विद्युत केंद्र में
 एक अकुशल लेबर नाम सुल्तान है,जिसके द्वारा झलप विद्युत केंद्र का पूरा कार्य संचालित किया जा रहा है इतना ही नही उसी अकुशल लेबर से 33/11केवी लाइन का भी कार्य लिया जाता है,ग्रामीणों की शिकायत है कि बिना अकुशल लेबर सुल्तान के विद्युत केंद्र में पत्ता नही हिलता जिसको लेकर सब स्टेशन जूनियर इंजीनियर व वहां के और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने पर जवाब मिलता है स्टॉफ की कमी के कारण हमें अकुशल लेबर सुल्तान से मज़बूरी वस काम कराना पड़ता है, इतना ही नही अकुशल लेबर सुल्तान किंस मद से किसके आदेश से किंस ठीकेदार द्वारा नियुक्त किया गया है ये भी संदेहास्पद है, इन सब कारनामों को देखते हुए सरकार पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है क्या बिजली विभाग किसी दबाव मे  किसी तरह की कार्यवाही करने से डर रहा है, यहाँ बरसो से जमे अधिकारी का ट्रांसफर नहीं होना है सभी बाते विचारणीय है?
continue reading
ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधारोपण कर अपने गांव शहर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं:-धरसीवां, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,

ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधारोपण कर अपने गांव शहर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं:-धरसीवां, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,

एक किसान एक पेड़ अभियान के तहत विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया वृक्षारोपण,


रायपुर । धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत फरहदा में वृक्षारोपण और किसान सम्मेलन शामित  होकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और क्षेत्रवासियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधारोपण कर अपने गांव शहर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं आज हम अपने भविष्य को सुंदर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये एवं अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाएं ताकि आने वाला समय हमारे जीवन का स्वर्णिम समय रहे और गांव का एक स्वच्छ वातावरण रहे।
इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू , जनपद पंचायत प्रतिनिधि टोकेंद्र गायकवाड, जनपद पंचायत सदस्य शेखर यादव, योगेश चंद्राकर सहित भारी संख्या में ग्रामवासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
continue reading
संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति  16 अगस्त से जंतर मंतर, दिल्ली में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ होगा रोजगार आंदोलन

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति 16 अगस्त से जंतर मंतर, दिल्ली में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ होगा रोजगार आंदोलन

*संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के आह्वान पर 16 अगस्त को पूरे देश से जंतर मंतर, दिल्ली पहुँचेंगें हजारों क्रांतिकारी देशभक्त*

*केंद्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास करें - संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति*

*रोजगार आंदोलन जनसंपर्क अभियान के तहत अब तक लगभग 50 हजार युवाओं ने रोजगार आंदोलन से जुड़ने के लिए किया रजिस्ट्रेशन*

*24 जुलाई को रोजगार आंदोलन जागरूकता अभियान के तहत चलाया जायेगा ट्विटर ट्रेंड*

*राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास कराने हेतु राज्यसभा और लोकसभा के सभी सासंदों से बात करेगी SRAS*

आज रायपुर में आयोजित हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने बताया कि आगामी 16 अगस्त से संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति रोजगार आंदोलन करने जा रही है। इस रोजगार आंदोलन में देश भर से हज़ारों संगठन एवं उनके सदस्य हिस्सेदारी कर रहें हैं। 

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के सदस्य अरुण जोशी ने कहा की इस रोजगार आंदोलन के जरिये मांग है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास करें ताकि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मानजनक रोजगार की गारंटी हो सके। 

SRAS द्वारा 20 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर कानून पास करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को PMO के माध्यम से और लगभग 500 जिलों से जिलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया । जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, इसलिए संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने जनता के बीच जाने फैसला किया ताकि सभी लोगों के लिए रोजगार की गारंटी हो सके। 

डॉ सुनील छत्तीशगढ़ कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आज देश के अंदर एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है और वहीँ  दूसरी तरह महंगाई भी चरम सीमा पर है । ऐसे हालात में कैसे एक व्यक्ति अपने बच्चों की शिक्षा स्वास्थ व्  भरण पोषण का ध्यान रख पायेगा । सरकार को जल्द से जल्द बेरोजगारी का समाधान निकालना पड़ेगा नहीं तो हम देख सकते हैं कि हमारे पडोसी देश श्रीलंका के हालात कैसे हो गए हैं ।

अन्यतम शुक्ला ने बताया की SRAS में युवा, छात्र, शिक्षक, ट्रेड यूनियन, किसान, महिला, LGBTQA+, पत्रकार, दलित, आदिवासी, NGO’s, आदि लगभग एक हज़ार संगठन शामिल है । सभी संगठन जनता के बीच जाकर रोजगार आंदोलन के बारे में बताएंगे तथा राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून पर उनका समर्थन मांगेंगे ।

वीरेंद्र पवार ने बताया की पिछले दिनों में देश में कृषि क़ानून, शिक्षक भर्ती घोटाला, RRB-NTPC घोटाला, UPSI भर्ती घोटाला एवं अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन हुए । इन आंदोलनों में शामिल सभी आंदोलनकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वे इस शांतिपूर्ण रोजगार आंदोलन हिस्सा लेंगे ।

राज शर्मा ने बताया कि पिछले महीने रोजगार आंदोलन से जुड़ने के लिए ऑनलाइन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 50 हज़ार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया और जब उनसे  बात की गयी तो हज़ारों युवाओं ने रोजगार आंदोलन में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की । आज पुरे देश से रोजगार आंदोलन को युवाओं का समर्थन मिल रहा है। 

पलविंदर सिंह पन्नू ने बताया कि रोजगार आंदोलन से जुड़ने के लिए जनसंपर्क जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे । कॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ संवाद किया जाएगा । शहर कस्बे और गांव में छोटी बड़ी बैठकें की जाएगी । रोजगार आंदोलन जागरूकता अभियान के तहत 24 जुलाई को सुबह 11 बजे ट्विटर ट्रेंड चलाया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा जा सके ।
 
संयुक्त रोज़गार आंदोलन समिति के सुझावों पर देश की बात फ़ाउंडेशन ने राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ़्ट तैयार किया है जिसमें बेरोज़गारी की समस्या के समाधान को लेकर 10M का सुझाव दिया गया  है।

राष्ट्रीय रोजगार नीति के 10 एम
1- मिनी टेक्नोलॉजी
2- मिनिमम क्रेडिट सपोर्ट
3- माइंडसेट एंड स्किल ट्रेनिंग
4- मिनी मार्केट
5- मल्टीनेशनल, इंटरस्टेट एंड इंट्रा-स्टेट सप्लाई चैन
6- मैन्युफैक्चरिंग इन स्मॉल, मीडियम एंड लार्ज इंडस्ट्रीज
7- मिनिमम इकनोमिक सपोर्ट एंड जॉब सिक्योरिटी
8- मिनिमम वेज एंड सोशल सिक्योरिटी फॉर वर्कर्स रिस्पेक्टफुल लाइफ
9- एम. एस. पी. (MSP) फॉर क्रॉप्स,
10 -मॉर्डन एंड ट्रेडिशनल सर्विसेज

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार “राष्ट्रीय रोजगार नीति” बनाकर संसद में कानून पास करें। उसी संदर्भ में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले आगामी 16 अगस्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर रोजगार आंदोलन का आह्वान किया गया है। आप सभी से निवेदन है कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस मुहिम का हिस्सा अवश्य बनें।
continue reading
बुजुर्ग दंपत्ति के शिकायत का एस पी ने किया त्वरित निराकरण

बुजुर्ग दंपत्ति के शिकायत का एस पी ने किया त्वरित निराकरण

Sawankumar 19-Jul-2022 87
आज सुबह 10:00 बजे से पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा अपराध समीक्षा बैठक रखी गई थी जो कि देर रात 9:30 तक चली जिसे हेतु सभी प्रभारी अधिकारी उक्त बैठक में मौजूद रहे। कुछ देर पूर्व वाट्सअप एप ग्रुप मे खबर चलीं की भरतपुर के चांटी से आये बुजुर्ग दम्पती सुबह से आकर  एसपी से मिलने बैठे है, रात 9 बजे कार्यालय बन्द हो गया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि एक बुजुर्ग दंपत्ति उनसे मिलने के इंतजार में हैं उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाड़ी भेज कर उन्हें सत सम्मान मीटिंग हॉल में बुलवाया एवं उनकी शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए साथ ही अपने घर जाने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से चौकी कुवारपुर से आए अधिकारी को निर्देश भी दिया कि वह सकुशल उन्हें उनके घर तक पहुंचा दें।

 

continue reading
रायपुर,धर्म का सेवा से सरोकार जरूरी है - साध्वी स्नेहयशा श्री जैन सेवा - जन सेवा के अंतर्गत गूंगे बहरों को श्रवण यन्त्र वितरित

रायपुर,धर्म का सेवा से सरोकार जरूरी है - साध्वी स्नेहयशा श्री जैन सेवा - जन सेवा के अंतर्गत गूंगे बहरों को श्रवण यन्त्र वितरित

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा जैन सेवा जन सेवा के अंतर्गत जैन साध्वी  स्नेहयशा श्री की निश्रा में गूंगे बहरे भाई बहनों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर साधर्मिक बुजुर्गों को भी श्रवण यन्त्र प्रदान किये गए । जैन साध्वी स्नेहयशा श्री ने इस अवसर पर कहा कि धर्म का सेवा से सरोकार होना ही चाहिए । चातुर्मास जैन धर्म की सूक्ष्म अहिंसा के साथ जीवन जीने की कला है । अहिंसा हमारे जीवन में दया करुणा सेवा के भाव पैदा करती है । इसलिए चातुर्मास काल में मानव सेवा , मूक पशु पक्षियों की सेवा , अभयदान के प्रकल्प अवश्य किये जाने चाहिए ।उपदेशों के साथ उनका आचरण में दृष्टिगोचर होना बहुत जरूरी है । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि जैन व जन सेवा प्रकल्प के तहत 500 श्रवण यन्त्र का वितरण जारी है । अभीतक 117 भाई बहनों को सहायता उपलब्ध कराई गई है जिसमें साधर्मिक भाई व अन्य लाभार्थी शामिल हैं । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि रायपुर में अनेक गुरुभगवंतों के चातुर्मास हो रहे हैं । सभी धर्मस्थलों में जरूरतमंद गूंगे बहरों का चयन कर श्रवण यन्त्र का वितरण समय समय पर किया जावेगा ।महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा कि साध्वी श्री स्नेहयशा श्री जी की निश्रा में 8 साधर्मिक भाइयों व 11 लाभार्थीयों को जन सेवा की भावना से कान की मशीन प्रदान की गई । आध्यात्मिक चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विवेक डागा व सचिव प्रकाश कोठारी ने बताया कि साध्वी श्री स्नेहयशा श्री जी की निश्रा में बच्चों के जीवन निर्माण हेतु संस्कारों का शंखनाद कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । साथ ही मानव सेवा व मूक पशु पक्षियों की सेवा की प्रेरणा व उसे कार्यरूप में परिणित कर दिखाया जा रहा है । मानव सेवा प्रकल्प के संचालन में महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा,चन्द्रेश शाह,मनोज कोठारी,गुलाब दस्सानी,कमल भन्साली , महावीर कोचर,अरुण कोठारी , महावीर मालू , हरीश डागा आदि की सक्रिय सहभागिता रही है ।

continue reading
मनीषा पशु चिकित्सा अधिकारी चयनित  प्रदेश में दूसरा स्थान

मनीषा पशु चिकित्सा अधिकारी चयनित प्रदेश में दूसरा स्थान

Sawankumar 17-Jul-2022 81

सूरजपुर.जिले के लटोरी ब्लॉक के गंगापुर की मनीषा जायसवाल ने पशुधन विकास विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के लिए अंतिम चयन परिणाम में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि 60 पदों के लिए 235 आवेदनों में साक्षात्कार के उपरांत मनीषा जायसवाल ने ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. उनके चयन पर परिवार सहित परिजनों व गांव में हर्ष का वातावरण है. वे पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ दिनेश जायसवाल व श्रीमती सोनामती की सुपुत्री है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दी है।

continue reading
संस्कार भारती पब्लिक स्कूल खोखरा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम..

संस्कार भारती पब्लिक स्कूल खोखरा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम..

संस्कार भारती स्कूल खोखरा वृक्षारोपण कार्यक्रम आज दिनांक 16/07/2022 दिन शनिवार को संस्कार भारती पब्लिक स्कूल खोखरा के प्रांगण में वृक्षारोपण

कार्यक्रम माननीय श्री राजेश साव जी व्याख्याता शासकीय
उच्चतर माध्यमिक शाला (धाराशिव) एवं श्री नरेश कारके जी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (धाराशिव) के गणमान्य उपस्थिति में एवं खोखरा के वरिष्ठ नागरिक श्री विजय कुमार थवाईत एवं श्रीमती अंजलि राठौर तथा श्री बबलू दास महंत (मेंहदा) की गरिमामय
उपस्थिति में संपन्न किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं संस्था प्रमुख श्री होरी लाल देवांगन एवं प्रधान पाठक श्री नितिन कुमार विश्वकर्मा जी, श्री घनश्याम तिवारी जी, कुमारी प्रतिमा राठौर, कुमारी रंजीता राठौर, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा,
श्री नीरज विश्वकर्मा, श्रीमती निर्मला देवी विश्वकर्मा आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 4 के पंच श्री रमेश बरेठ,विद्यालय समिति के समस्त सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की सबने भूरी भूरी प्रशंसा की ।श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण की महती भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पौधों को
 
लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल एवं उपादेयता तथा
जीवन में पेड़ पौधों की भूमिका की बातों से अवगत कराया। विद्यालय प्रारंभ में समस्त विद्यालय एवं शिक्षक
शिक्षिकाओं वार्ड क्रमांक 4 आदर्श नगर के समस्त वासी की भूमिका सर्वोपरि रही विद्यालय के संस्था प्रमुख ने सभी आगंतुक, अतिथि, विद्यालय में छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र मयंक साहू कक्षा छठवीं के छात्र के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी प्रियंका राठौर के
द्वारा किया गया ।
continue reading
दोंदेखुर्द सतनामी समाज ने  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भतपहरी जी का किया भव्य स्वागत किया

दोंदेखुर्द सतनामी समाज ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भतपहरी जी का किया भव्य स्वागत किया

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज  के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आर.पी. भतपहरी जी का प्रथम दौरा प्रारंभ हुआ जिनका दौरा का उद्देश्य समाज जोड़ो अभियान का हैं उनका दो दिवशीय दौरा का कार्यक्रम हैं,उनके साथ गुरु घासीदास गृह निर्माण मंडल न्यू राजेंद्र नगर रायपुर के अध्यक्ष श्री एसआर सोनवानी साहब संरक्षक श्री विनोद भारती जी प्रदेश सहसचिव श्री विजय कुर्रे जी प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ श्री मनीष रात्रे जी का संयुक्त दौरा जिला जांजगीर शक्ति और बलौदा बाजार के लिए वर्तमान में हम बलौदा बाजार के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

 
दोन्देखुर्द - रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे ,दोंदेखुर्द सतनामी समाज उपाध्यक्ष श्री दौलत बंजारे ,सलाहकार मंडल से भगत बंजारे जी, अजय रात्रे, देवेंद्र गायकवाड़, प्रीतम सोनवानी, शुशील सोनवानी, भूपेंद्र बंजारे,राजेन्द्र गायकवाड़,उमेश गायकवाड़, प्रवीण सोनवानी, यसू टण्डन इत्यादि साथियों के द्वारा स्वागत किया गया।
continue reading
सैकड़ों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने अपने बच्चों के साथ निकाला रैली

सैकड़ों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने अपने बच्चों के साथ निकाला रैली

Sawankumar 06-Jul-2022 136

दन्तेवाडा/छत्तीसगढ़  



आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अपने नन्हे-मुन्नो बच्चों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दन्तेवाडा मे करते हुए कलेक्टर भवन के सामने प्रेस विज्ञप्ति सौपा ।
 
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को चुनाव के पूर्व किया गया वादा याद दिलाया। और कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं क्रियान्वयन करती है। जिसमें कुपोषण में कमी लाना प्रमुख है। जिसके चलते ही छत्तीसगढ़ में कुपोषण दर में कमी आई है। लेकिन कम मानदेय होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं ही कुपोषित हो रही है। हमें किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने पर शासन से उपचार के लिए कोई राशि नहीं मिलती है। कई वर्ष तक सेवा के बाद भी विभागीय पदोन्नाति भी नहीं मिलती है। हमारी मांगो के सरकार को प्रमुखता से लेना चाहिए क्योंकि प्रदेश के इस बदलते तस्वीर में हम कार्यकर्ताओ का अहम योगदान होता है
continue reading
प्रेस क्लब कोरिया ने मुख्यमंत्री से पत्रकारो के हित में रखी मांग, सीएम ने कलेक्टर को दिए निर्देश

प्रेस क्लब कोरिया ने मुख्यमंत्री से पत्रकारो के हित में रखी मांग, सीएम ने कलेक्टर को दिए निर्देश

Sawankumar 29-Jun-2022 112

बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के सबसे पुराने और रजिस्टर्ड प्रेस क्लब कोरिया ने जिले के पत्रकारों के हित में अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी।

 


 
 
आपको बता दें कि पत्रकार दिन रात अथक परिश्रम करते है अपने सुख का त्याग करके अपने क्षेत्र के समाचारों के लिए कार्य करते है, लेकिन जिले के कोई ऐसा भवन नही है जहां वे एकत्र हो।अपना आयोजन करें या फिर कोई संवाद इस हेतु प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, महासचिव संवर्त कुमार "रूप", उपाध्यक्ष कृष्ण विभूति तिवारी, उपाध्यक्ष यशवंत राजवाड़े एवम कार्यकारिणी सदस्य अजीत पाटकर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी से प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आबंटन की मांग की। साथ ही घड़ी चौक में ग्रन्थालय के उन्नयन और शहर के सड़क चौड़ीकरण में युवाओं का समर्थन और मांग रखी। 
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।



कोरिया जिले के सबसे पुराने और रजिस्टर्ड प्रेस क्लब कोरिया ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी से प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आबंटन की मांग की। साथ ही घड़ी चौक में ग्रन्थालय के उन्नयन और शहर के सड़क चौड़ीकरण में युवाओं का समर्थन और मांग रखी। 
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
continue reading
बैकुंठपुर गौरव पथ में बारिश के जमे पानी से राहगीरों की हो रही परेशानी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन से की मांग

बैकुंठपुर गौरव पथ में बारिश के जमे पानी से राहगीरों की हो रही परेशानी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन से की मांग

Sawankumar 26-Jun-2022 72

बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 /18 से लगा हुआ बैकुंठपुर जनपद पंचायत वर्षा होते ही कई जगह पानी भर जाने से राहगीरों नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है   बैकुंठपुर के जनपद पंचायत में पानी की निकासी नहीं होने से गौरव पथ रोड खराब हो रहे हैं  जिससे दूर दराज से आए हुए जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीणों की परेशानीयो को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ जी का ध्यानाकर्षण कराया गया एवं जनपद पंचायत कांप्लेक्स में बने दुकानों के सामने भी पानी  भरा रहता है

 

जनपद पंचायत के कई दुकानों की नीलामी हो चुकी है और दुकान का संचालन किया जा रहा है पर पानी निकासी के लिए  नाली का व्यवस्था नहीं किया गया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है  वाहन चालकों के द्वारा गौरव पथ सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर सड़क में जमा बारिश के पानी के छीटे  दुकान के अंदर चला जाता है वहीं  दवा विक्रेताओं  का कहना है की एक भी पानी निकासी की जगह नहीं है विडंबना देखिए जनपद पंचायत बैकुंठपुर से पूरे ग्राम पंचायतों का विकास कार्य का संचालन यहां से होता है  जनपद पंचायत जिला कोरिया

 

मुख्यालय  बैकुंठपुर का अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंसू बहा रहा है बगल में सिटी कोतवाली है वही सामने में जिला चिकित्सालय है मरीजों के परिजनों को दवाई लेने के लिए आना जाना पड़ता है दवा दुकान संचालकों के द्वारा मांग की गई है कि पानी निकासी का   व्यवस्था बनाया जाए

बैकुंठपुर नगर में सड़क चौड़ीकरण करते हुए  एन एच हाईवे 43 पर अभी वर्तमान में सड़क चौड़ीकरण करते हुए सड़क का निर्माण कराया गया एवं बगल में नालियों का भी निर्माण कराया गया है पहली बरसात में ही सच्चाई सबके सामने हैं सड़क का पानी नालियों में ना जाकर सड़क में ही बह रहा है।
  
 
जबकि इसी सड़क से जिला मुख्यालय के सारे बड़े अधिकारियों का आना जाना है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर  अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए मांग किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता  एवं परिकलन के अनुरूप कार्य हुआ है कि नहीं जांच की जाए
continue reading
रायपुर,राजधानी के अशोका रतन में दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन,एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना ,

रायपुर,राजधानी के अशोका रतन में दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन,एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना ,

रायपुर, राजधानी के अशोका रतन में फेस्टिव सीजन को देखते हुए उड़ान सपनों की ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन 2 और 3 जुलाई को विधानसभा रोड मैं स्थित अशोका रतन कम्युनिटी हॉल में करवाया जा रहा है कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंकिता जायसवाल ने बताया कि यह एग्जिबिशन हर साल सावन के पहले लगाया जाता है

इस एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना और वूमेन एंपावरमेंट को बढ़ावा देना है साथ ही लोगों को फैशन के दौर में चल रहे फैशन के बारे में अवगत कराना भी है एग्जीबिशन में देश भर से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें मुख्य रुप से राखी, भगवान की पोशाक, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस ,वेस्टर्न  टॉप ,कुर्ती, भागलपुरी साड़ी ,बनारसी साड़ी, जयपुरी ,कुर्तियां, ज्वेलरी, फुटवियर की विशेष कलेक्शन प्रस्तुत की जाएगी, वहीँ ड्रा अंकिता ने बताया कि हमारा प्रयास है घर से काम करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना,महिलाओं के अंदर जो प्रतिभा है उसे समाज को दिखाना जिससे समाज मे महिलाओं को एक पहचान मिल सके।

continue reading
रायपुर नगर निगम में लगे यूनीपोल के नाम पर भ्रष्टाचार का करोड़ों की लूट का खुला खेल चल रहा -  उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव,आप

रायपुर नगर निगम में लगे यूनीपोल के नाम पर भ्रष्टाचार का करोड़ों की लूट का खुला खेल चल रहा - उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव,आप

प्रदेश के नगर निगमों में दैत्याकार नियम विरुद्ध यूनीपोल और होर्डिंग आमजन के लिए खतरनाक - उत्तम जायसवाल, प्रदेश सचिव, आप


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कड़े शब्दों में सरकार से सवाल किया है कि खुले आम लूट चल रही है और कोई सवाल नही हो रहे है। रायपुर में ही सड़कों पर लगा दिए गए नियम विरुद्ध 'दैत्याकार' यूनिपोल और बड़े बड़े होर्डिंग लेकिन कोई आवाज उठाने वाला नही है।

नियम दरकिनार करके नगर निगम को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान और आमजन पर हादसे का भी मंडरा रहा है लेकिन न भूपेशसरकार को दिख रहा न भाजपा के नेताओं को ही दिख रहा क्योंकि खेल खुला चल रहा है लूट सके तो लूट । आम जनता को समय समय पर अग्नि और ED में उलझकर बड़ी बड़ी लूट बदस्तूर जारी है। 

रायपुर शहर में नियमों के विपरीत सड़कों पर 201 यूनिपोल लगा दिए गए हैं। उन पर विज्ञापन लगाने के एवज में विज्ञापन एजेंसियों ने मनमाने तरीके से काम किया है। यूनिपोल स्थापित करने से पहले एजेंसियों को आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए स्मार्ट शौचालय बनाना था, लेकिन शहर में 12 शौचालय बनाए बगैर ही यूनिपोल खड़ाकर बड़ी कंपनियों के विज्ञापन लगाकर प्रचार-प्रसार का किराया
वसूलना शुरू कर दिया है। नियमानुसार फुटपाथ और सड़क से तीन मीटर की दूरी और बिजली लाइन से दूरी पर ही यूनिपोल लगाने का प्रविधान है, लेकिन इसके ठीक विपरीत आंबेडकर अस्पताल चौक, शास्त्री चौक, एसआरपी जैसी प्राइम लोकेशन पर जगह-जगह स्थापित वैत्याकार यूनिपोल और शहर में कई स्थानों पर नियमों के विपरीत होडिंग की साइज बढ़ाकर विभिन्न बड़ी कंपनियों के विज्ञापन के बैनर, पोस्टर लगा कर एजेंसियों द्वारा तगड़ा किराया वसूला जा रहा है। 

उत्तम जायसवाल ने आगे कहा कि इन यूनीपोल से लगातार हादसे का भी खतरा मंडरा रहा है। शहर में जनप्रतिनिधि चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। डिवाइडर, बिजली खंभों पर अवैध तरीके से लगे होर्डिंग, पोस्टर जहां खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं, वहीं अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों के विपरीत स्थापित वैत्याकार यूनिपोल हर माह निगम प्रशासन को लाखों की चपत भी लगा रहे हैं।

एड एजेंसियों ने अनुमति से अधिक बढ़ाई साइज जैसे यदि 40फुट x 30 फुट की आकार की है लेकिन यहां पर विज्ञापन एजेंसी ने हर्डिंग का आकार बनकर 50फुट x 30 फुट का लगाया है। प्रदेश के  नगर निगम लगातार होडिंग मामले को लेकर आरोपों से घिरा रहता है। वैध होर्डिंग के नाम पर अवैध होर्डिंग लगवाए जाते हैं। नाम न छापने की शर्त पर नगर निगम से कोई अनुमति नहीं दी जाती है। निगम के एक जिम्मेवार अधिकारी का कहना है कि शहर में अवैध होर्डिंग
बैनर, पोस्टर अनुमति के बिना धडल्ले से लगाए जा रहे और हादसा कभी भी हो सकता है।  शहर में कई जगह लगाए गए यूनिपोल होडिंग जानलेवा भी हो सकते हैं। 

यूनिपोल लगाने की शर्तें है

* निविदाकार किसी भी शासकीय, अर्थशासकीय या नगरीय निकाय आदि में काली सूची में दर्जन हो।

● किसी भी विवाद की स्थिति में नगर निगम आयुक्त का निर्णय मान्य होगा।

• यूनिपोल आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से आंशिक या पूरीतरह से ध्वस्त होने से जन-धन की हानि होने पर स्वयं जिम्मेदार होने के संबंध में निविदाकार को निर्धारित प्रारूप में 50 रुपये के गैर न्यायिक स्टाप पत्र पर हस्ताक्षर कर नोटराइज कराकर अनुबंध के पूर्व पेश करना होगा।

*यूनिपोल में बिजली कनेक्शन के लिए निविदाकार एजेंसी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया जा सकेगा। वह उदासीन है। स्वयं के व्यय पर कनेक्शन लेने के साथ बिल का भुगतान भी करेगा।

निविदा प्राप्तकर्ता एजेंसी यूनिपाल स्थापित करने व उस पर प्रचार- प्रसार करने के अधिकार को बिना सक्षम स्वीकृति के किसी अन्य व्यक्ति, एजेंसी को हस्तातरण नहीं करेगा।

शहर में ऐसा कोईचौक चौराहा नहीं, जहां अवैध होर्डिग्स की भरमार न हो। सड़क किनारे, डिवाइडर और बिजली सभी पर लगाए गए अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और यूनिपोल लगातार हादसों का कारण बन रहे है। सड़कों पर सिर्फ निजी कंपनियों का ही नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों का भी अवैध तरीके से खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हद तो इस बात की है कि नगर निगम की तरफ से बनाए गए शौचालय को भी नहीं छोड़ा गया है। उन पर भी होर्डिंग टांग दिए गए है। बावजूद इसके निगम प्रशासन अवैध यूनियोल, होर्डिंग को लेकर चुप्पी साधे है। बीच सड़क पर होर्डिंग लगा दिए गए हैं। कभी भी यात्री उससे घायल भी सकते हैं इन होर्डिंग को लेकर नगर निगम में शिकायतें की जाती हैं, मगर संज्ञान नहीं लिया जाता।

जानकारों ने बताया कि नियमानुसार चौराहे से 220 मीटर की दूरी तक यूनिपोल नहीं लगाए जा सकते, मगर शहर के मुख्य चौराहों शास्वी चौक, रेरा आफिस से लगे स्थान आंबेडकर अस्पताल चौक, देवेंद्रनगर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, एसआरपी चौक आदि पर नियम को ठेंगा दिखाकर लगाए गए है। सईया भए कोतवाल तो डर काहे बर।

निगम खजाने में लगातार सेंध की बात और मजेदार है ।निगम को 25 से 36 लाख की जगह मिल रहा सिर्फ चार-पांच लाख रुपये किराया ।शहर में यूनिपोल होडिंग लगाने के नाम पर करोड़ों का खेल हो रहा है।  विज्ञापन एजेंसियों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम के अधिकारियों ने सारे नियमों की अनदेखी कर दी। एक यूनिपोल का सालाना किराया 25 से 36 लाख रुपये तक निगम को मिलना चाहिए, लेकिन केवल चार से पांच लाख रुपये लिया जा रहा है। निगम के जिम्मेदार ही विज्ञापन एजेंसियों को संरक्षण देकर निगम को हर महीने लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इधर मुख्य मार्ग पर लगे यूनिपोल पर मल्टीनेशनल कंपनियों के होडिंग, बैनर लगाकर एजेंसियां मोटी रकम वसूल रही हैं।

शौचालय और बस स्टाप बनाने की शर्त पर अधिकांश जगह नहीं बनाए गए और ठेका एजेंसियों को यूनिपोल लगाने के बदले वहां पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए चार लाख की लागत से सार्वजिनक स्मार्ट शौचालय, एसी बस स्टाप बनाना है। एजेंसियों ने शहर के आंबेडकर अस्पताल, शास्त्री चौक, देवेंद्रनगर चौक, एसआरपी चौक गांधी उद्यान, घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर 20 यूनिपोल होर्डिंग तो लगा दिए, लेकिन अधिकांश जगहों पर न तो स्मार्ट शौचालय बनाया न ही एसी बस स्टाप नियमों के विपरीत मोहल्ले, वस्तियों में शौचालय बना दिए, वह भी मानकों के अनुरूप नहीं हैं। दूसरी ओर, होर्डिंग का आकार भी कई जगहों पर मनमाने ढंग से बढ़ा दिया गया है।

 भ्रष्टाचार की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी । शहर में यूनिपोल लगाने के लिए टेंडर होने से पहले ही करोड़ों के खेल की साजिश पहले ही रच ली गई थी। बताया जा रहा है कि ग्रेसफुल, एवन फोर और एएसए ने टेंडर में भाग लिया एड एजेंसियों ने यूनिपोल होर्डिंग लगाने के लिए टेंडर भरा था। इनमें से न्यूनतम दर भरने वाली एवन फोर एजेंसी के टेंडर को तकनीकी खामी बताकर रद कर दिया गया और चांदी काटी जा सके और विज्ञापन देने वाली बड़ी कंपनियों से हर महीने लाखों वसूला जा सके। इस भ्रष्टाचार को लेकर भी निगम के जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।

अधिकतर यूनिपोल सड़क पर सड़क से तीन मीटर और बिजली लाइन से दूर यूनिपोल लगाने का प्रविधान है लेकिन सब कानून कागजी है।

यूनिपोल पर विज्ञापन लगाकर एजेसियां प्रति यूनिपोल हर माह करीब चार लाख रुपये किराया ले रही है। इस तरह एक यूनिपोल से सालाना 48 लाख रुपये और 20 यूनिपोल सै 9 करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई की जा रही है। लेकिन एजेंसी व अधिकारियों की मिलीभगत से निगम के खाते में मात्र पाच से छह करोड़ का ही राजस्व जमा हो रहा है। जानकारों का दावा है कि निगम को हर साल 14 करोड़ रुपये की चपत लगाई जा रही है।

उत्तम जायसवाल ने कहा कि यूनिपोल पर कंपनियों के विज्ञापन और होर्डिंग लगाने वाली ठेका एजेंसियों को ही अपने खर्च पर शहर में 18 स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनाने है। 12 जगहों पर शौचालय बनाने का काम चल रहा है। बाकी जगहों से पार्षदों और जोन से कोई मांग नहीं आई है। निगम अफसरों का कहना है कि अभी तक टेका एजेंसियों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई करेंगे। रायपुर में अधिकांश यूनिपोल सड़क पर ही लगाए गए हैं। आंबेडकर अस्पताल, एनआइटी के सामने, डीकेएस अस्पताल के पास आधी सड़क को घेरकर यूनिपोल लगा दिए गए हैं। इनसे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। कुछ जगह तो लोगों को चलने में समस्या हो रही है।

आम आदमी पार्टी जनमानस से आवाह्न करती है की इस तरह के बेतरतीब भ्रष्टाचार युक्त कार्यों के विरोध में आम आदमी पार्टी की आवाज बुलंद कर इन्हे रोके और सरकार से संज्ञान लेकर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसकर पैसे की बरबादी और नियम विरुद्ध कार्य पर लगाम लगाए।
continue reading
दन्तेवाडा कलेक्टर का घेराव

दन्तेवाडा कलेक्टर का घेराव

Sawankumar 21-Jun-2022 70
दंतेवाड /छत्तीसगढ़


दंतेवाड़ा जिले मे सैकड़ों कि संख्या मे ग्रामीण आदिवासी महासभा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिला रैली  करते हुए कलेक्टर पहुचे जहा दस सुत्री मांगो का ज्ञापन प्रशासन को सौपा आपको बता दे कल भी बैलाडीला मे स्थित एमएनडीसी परियोजना किरन्दुल का घेराव कर ज्ञापन सौपा था इस विशाल रैली मे पहली बार बैलाडीला पहाड़ के पीछे बसे लोगों ने भी इस रैली मे अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई
 
और अपनी मांगो को रखा आपको बता दे कई ग्रामीण ऐसे थे जिन्होंने अपने जिला मुख्यालय यानी दन्तेवाडा मे पहली बार आये थे जहाँ अपने जल जंगल जमीन को अपना बताते हुए कहा कि हमे हमारे हक के लिए लड़ने की आवश्यकता पड़ रही है सरकार ने हमे अभी तक अपने विकास से दूर रखा है हमारे क्षेत्र मे भी स्कूल खुले जहा LKG से पॉलिटेक्निक कालेज तक कि पढाई का जिम्मा NMDC उठाये और बिना आम सभा करे हमारे क्षेत्र में पुलिस कैंप ना लगाया जाय हम विकास का विरोध नहीं करते बल्कि सरकार के कुटनिति का विरोध करते हैं हमे भी विकास चाहिए, शिक्षा चाहिए, स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल, बिजली चाहिए

 
continue reading
लोकतांत्रिक व्यवस्था को विशुद्ध परिवेश देती है मीडिया  -- मुनेश्वर मिश्र

लोकतांत्रिक व्यवस्था को विशुद्ध परिवेश देती है मीडिया -- मुनेश्वर मिश्र

प्रयागराज/ उत्तरप्रदेश  


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र का कहना है कि मीडिया के अतीत और वर्तमान का समसामयिक सटीक विश्लेषण अत्यंत जरूरी हो गया है उन्होंने महासंघ द्वारा केंद्रीय संचालन समिति की अति महत्वपूर्ण बैठक में उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए श्री मिश्र ने कहा कि  आज इस बात की अनिवार्य आवश्यकता है कि हम सभी इस अति आवश्यक बिंदु पर गंभीर होकर चिंतन करें   
मीडिया तब और अब
बदलते सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिप्रेक्ष्य में प्राय: मीडिया की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं। प्राय: कहा जाता है कि मीडिया अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन संजीदगी से नहीं कर पा रही है। इस सम्बंध में समाचार पत्रों व चैनलों के मालिकानों का हस्तक्षेप, सरकार तथा धन कुबेरों की ओर से पड़ने वाले दबावों की चर्चा की जाती है। मीडिया को लोकतंत्र के चौथे खंभे की संज्ञा दी जाती है। जिस तंत्र में लोक अर्थात जनता की सत्ता सर्वोपरि होती है, वही सही मायने में लोकतंत्र होता है। लोेकतंत्र का मतलब है- ऐसी शासन व्यवस्था जहाँ उचित-अनुचित का निर्धारण करते हुए शासन-व्यवस्था चलायी जाय और जनहित में काम किए जायें। लोकतंत्रीय व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए जनता का विवेकशील होना अत्यन्त आवश्यक है। जनता सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक रूप से सुशिक्षित होगी तभी लोकतंत्र का सही स्वरूप सामने आ सकेगा। अब रही बात मीडिया की भूमिका की तो जनता को विवेकशील बनाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था का विशुद्ध परिवेश प्रदान करने में मुख्य रूप से मीडिया की ही भूमिका होती है। समय के साथ जिस तरह के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलाव होते हैं, उसमें मीडिया का स्वरूप बदलना भी लाजिमी है, परन्तु मीडिया का स्वरूप पूर्ण रूप से न कभी बदला है और न ही आने वाले समय में बदलने की संभावना है। मीडिया अपने विवेक से सही-गलत, उचित-अनुचित का विभेद करना जानती है। वह अपने धर्म और उत्तरदायित्व का निर्वहन करना जानती है। उसे अपनी ड्यूटी और रिस्पांसबिलिटीr का पता है। जिस दिन यह समाज और देश मीडिया की ड्यूटी और रिस्पांसबिलिटीr को समाप्तप्राय मानने लगेगा उसी दिन मीडिया अपना अर्थ खो देगी। बिना इस बहस में पड़े कि मीडिया का कौन सा स्वरूप कितना प्रभावशाली है, हमें यह मानकर चलना होगा कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया सभी अपने स्तर से लोकतंत्र को मजबूत करने के कार्य में लगे हैं। 
लोकतंत्र में लोक की सत्ता सर्वोपरि है। वह देश की विधायी संस्थाओं के लिए अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करती है। यही प्रतिनिधि आपस में मिल बैठकर सरकार बनाते हैं तथा जनता के लिए कानून बनाए जाते हैं। कार्यपालिका द्वारा इन कानूनों को लागू कराया जाता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों की भलाई के लिए काम किया जाता है। अब यहीं से मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जनजागृति का काम इसी के जिम्मे होता है। मीडिया अपना कर्तव्य और उत्तरदायित्व निभाते हुए सही अर्थों में लोगों को जागृत करने का काम करती है।
यहां यह देखना महत्वपूर्ण है कि मीडिया अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निर्वहन सम्यक रूप से करे। मीडिया का कर्तव्य है कि वह तथ्यों व सूचनाओं के आधार पर खबरें पढ़कर या समाचार प्रकाशित कर लोकहित के कार्य को आगे बढ़ाए। पत्रकार को पूरी निष्पक्षता व तटस्थता से समाचारों का प्रकाशन करना चाहिए और कहीं से लोकहित को बाधा नहीं पहुंचानी चाहिए। भले ही समाचार सत्य हो पर उससे यदि लोकहित में बाधा पड़ रही हो तथा शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही हो तो ऐसे प्रकाशन से बचना चाहिए। मीडिया कर्मी अपने विवेक और उचित-अनुचित का सम्यक विभेद नहीं कर पाये तो यह मानकर चलना चाहिए कि उसने अपने पेशे के साथ न्याय नहीं किया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का लोकहितकारी होना आवश्यक है। यदि पत्रकार तटस्थ होकर लोकहित के लिए कलम चलाएगा तो उस पर जनता का विश्वास बना रहेगा।
आज का युग मीडिया की स्पर्धा का युग है। इस क्षेत्र में भी प्रसार संख्या बढ़ाने तथा टीआरपी बढ़ाने की गला काट प्रतियोगिता चल रही है। इसके लिए खबरों को सनसनीखेज बनाकर प्रस्तुत किया जाता है। इस कवायद में यह नहीं देखा जाता कि समाज में इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है। सस्ती लोकप्रियता के लिए समाज विरोधी घटनाओं को भुनाना पत्रकारिता के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। मीडिया का दायित्व है कि वह जनता के समक्ष कार्यपालिका, विधायिका तथा न्याय पालिका के घटनाक्रमों की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करे। 
किसी भी देश की उन्नति व नवनिर्माण के लिए मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इतिहास में ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं है जब लोगों ने मीडिया की ताकत को पहचानकर सामाजिक परिवर्तन के लिए इसका इस्तेमाल किया। जनजागरण में मीडिया का योगदान किसी से छिपा नहीं है।
प्राय: देखा जाता है कि चैनलों और समाचार पत्रों में अपराध से सम्बंधित नकारात्मक खबरें चटखारे लेकर प्रकाशित की जाती हैं या सुनाई जाती हैं। मीडिया ऐसी खबरें अतिरंजित होकर न दिखाए, साथ ही विकास से सम्बंधित सकारात्मक खबरों को प्रमुखता से स्थान दे। यदि मीडिया में सकारात्मक और विकास से जुड़ी खबरें नहीं होंगी तो आम जनमानस निराशा में डूबेगा और उसे लगेगा कि इस देश का भला नहीं हो पाएगा। नई पीढ़ी के पत्रकारों को इस पक्ष पर ध्यान देने की आवश्यकता है। थाने में बैठकर रूआब गांठने के बजाए पत्रकारों को समाज हित के लिए सकारात्मक पत्रकारिता का रुख करना होगा।  

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अति शीघ्र इस संबंध में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के विद्वान पत्रकारों का विचार जानने की सार्थक पहल होगी
continue reading
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद से की है मांग, आगामी दिवस में होने वाली नगर पालिका बैकुंठपुर के समस्त मैनुअल टेंडर भरे निविदाएं फार्म  नगर पालिका परिषद के सामने खोला जाए

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद से की है मांग, आगामी दिवस में होने वाली नगर पालिका बैकुंठपुर के समस्त मैनुअल टेंडर भरे निविदाएं फार्म नगर पालिका परिषद के सामने खोला जाए

01-Jun-2022 107

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद से की है मांग 


आगामी दिवस में होने वाली नगर पालिका बैकुंठपुर के समस्त मैनुअल टेंडर भरे निविदाएं फार्म  नगर पालिका परिषद के सामने खोला जाए एवं निष्पक्ष भरे निविदाओं मे नियमानुसार कार्य के लिए भरे निविदा ठेकेदार  को दिया जाए नगर पालिका बैकुंठपुर में ठेकेदारों का आरोप है कि अपने चहेतों को लिफाफा खुलने के बाद  कम राशि लिफाफा खोलकर रेट लिखा  जाता है और मनपसंद करीबी चहेते ठेकेदारो को काम दिया जाता है ठेकेदारों के मन में इस बात को लेकर बहुत रोष है इस बात को लेकर लिफाफा सर्वजनिक रूप से खोला जाए एवं वीडियोग्राफी कराई जाए  पारदर्शिता की मांग नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका अधिकारी से की है

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नगर पालिका बैकुंठपुर के  समस्त वार्डों में बरसात शुरू होने से पहले जाम पड़ी नालीयो की साफ-सफाई कराने शहर के गंदे पानी को सड़कों में बहने से रोका जा सकता है एवं खुले हुए नालियों में ढक्कन लगवाया जाए ताकि दुर्गंध एवं किसी भी जीव जंतु को
 
 
 
नाली में गिरने या दुर्घटना होने से बचाया जा सके जिस वार्डों में रोड लाइट की आवश्यकता हो या वार्ड पार्षद की मांग पर कार्य कराया जाए एवं बरसात गिरने के पूर्व  कार्य करवाने हेतु नगर पालिका बैकुंठपुर का ध्यान आकर्षण करवाते हुए  नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह घरों के आसपास की झाड़ियों  को साफ  करवा रही हैं बरसात के दिनों में अनेक प्रकार के विषैले जीव जंतु घरों में घुस जाते हैं एवं कई बार इन विषैले जंतुओं से अनहोनी घटना हो जाती है इन कारणों को देखते हुए घर के आसपास झाड़ियों को नगरपालिका की जेसीबी एवं कर्मचारियों को बुलाकर कटवा कर साफ किया जा रहा है एवं सड़क के किनारे गड्ढे हो जाने से वाहन को साइड लेने में गाड़ी स्लिप हो जाती है दुर्घटनाग्रस्त एवं क्षति होता है इन सब को देखते हुए भी सड़क किनारे साइड साइड में मट्टी मुरूम डालकर समतलीकरण किया जा रहा है एवं नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह शहरवासियों से भी अपील कर रही हैं कि यह शहर आप सभी का है अपने घर के आस-पास स्वच्छ रखें शहर को सुंदर बनाने में आप सभी अपना सहयोग अवश्य दें
continue reading
त्वरित निराकरण एवम अनोखे कार्यों के लिए चर्चित नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ़  विभोर यादव द्वारा  गांव में चौपाल लगाकर  28 किसान किताब ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।

त्वरित निराकरण एवम अनोखे कार्यों के लिए चर्चित नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ़ विभोर यादव द्वारा गांव में चौपाल लगाकर 28 किसान किताब ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।

Sawankumar 01-Jun-2022 211

आज  तहसील मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरबना  में अपने ईमानदारी तथा त्वरित निराकरण एवम अनोखे कार्यों के लिए चर्चित नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ़ श्री विभोर यादव द्वारा  गांव में चौपाल लगाकर  28 किसान किताब ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत के सामने ही दरी बिछाकर गांव वालों के साथ नीचे ही बैठ गए और  मौक़े पर उपस्थित ग्रामवासियो उनकी समस्या को पूछकर उसका त्वरित निदान किया। 

ग्रामवासियो से राशनकार्ड, पेंशन का वितरण ,फौती नामांतरण , वन अधिकार पट्टा इत्यादि के विषय में जानकारी ली  गई । तहसीलदार को अपने बीच पाकर ग्रामवासी उत्साहित और ख़ुश थे। बता दें कि नायब तहसीलदार के पदस्थापना के बाद से ही राजस्व संबंधी समस्यायों का जल्द निराकरण किया जा रहा है । नामांतरण के 500 से ज्यादा बटवारा के 100 से ज्यादा एवम सीमांकन के सम्पूर्ण प्रकरणों का निराकरण किया गया है जिससे की क्षेत्रवासियो एवं  किसानों में खुशी का माहौल है। दो पक्षों के बीच विवाद को बेहतरीन तरीके से सुलझाते हैं ।वर्तमान में नायब तहसीलदार विभोर यादव के कोर्ट में एक भी प्रकरण समय सीमा के बाहर नहीं है तथा समय सीमा में संपूर्ण प्रकरण को निराकृत कर लिया जाता है। वर्षों  से चले आ रहे विवादित प्रकरणों में खुद मौका जांच कर प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता से किया गया है। नायब तहसीलदार के  व्यवहार और संपर्क से गांव के लोग उनकी तारीफ करते नही थकते। वही नायब तहसीलदार का कहना है की कलेक्टर सर के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके ग्रामीणों किसानों के प्रति संवेदनशीलता  के कारण सर के निर्देशन में  वो अपने पदीय दायित्व को पूरी निष्ठा से पूर्ण कर रहे हैं तथा ग्रामीणों को शासन के योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं तथा ग्रामीणों की सुविधा के लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।

continue reading
फिल्म डिस्को देहाती में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने फिल्म वैन को  लेकर हिंदू सेना कोरिया ने नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

फिल्म डिस्को देहाती में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने फिल्म वैन को लेकर हिंदू सेना कोरिया ने नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Sawankumar 25-May-2022 116

 कोरिया/छत्तीसगढ़


 
 
 
 
 
 
देहाती डिस्को फिल्म को लेकर हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता के आह्वान पर कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने देहाती डिस्को फिल्म में सनातन धर्म और हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने और धार्मिक आघात पहुंचाने को लेकर फिल्म के निर्देशक और  कार्यवाही करते हुए फिल्म को बैन कराने के लिए श्री विजय नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया

 
 
आपको बता दें कि हिंदी फिल्म देहाती डिस्को को लेकर हिंदू सेना ने एक बार फिर धार्मिक भावना और देवी-देवताओं के अपमान को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के आह्वान पर कोरिया जिला के जिला अध्यक्ष राजेश यादव  और प्रदेश महामंत्री भारती सिंह और उनकी टीम के द्वारा श्रीमती नगर पुलिस अधीक्षक को फिल्म को बैन कराने और फिल्म के निर्देशक के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया है राजेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से बॉलीवुड हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है यह बॉलीवुड के भविष्य के लिए ठीक नहीं है हिंदू सेना समय-समय पर इसका पुरजोर विरोध करता रहेगा।
continue reading
संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा फुलझर फाउंडेशन छ.ग. के संचालक का किया गया सम्मान...

संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा फुलझर फाउंडेशन छ.ग. के संचालक का किया गया सम्मान...

Sawankumar 17-May-2022 78

रायपुर /छत्तीसगढ़



 
आप को बता दे कि पिछले 3-4 महीनों में बहुत ज्यादा रक्त की आवश्यकता पड़ रही थी रायपुर के सभी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में और सबसे ज्यादा संजीवनी हॉस्पिटल में.. इन सभी हॉस्पिटल में जितने भी ब्लड केस आए उनमें सबसे ज्यादा रक्तदाता उपलब्ध कराए हैं फुलझर फाउंडेशन के संचालक एवं मीडिया प्रभारी श्री सेतराम साहू जी ने, जिनको आज हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. यूसुफ मेमन सर जी द्वारा नि:शुल्क रक्तदान कराने व तत्परता के साथ रक्तदाता उपलब्ध कराने हेतु मेमोन्टो प्रदान कर सम्मान किया गया
 
 
और कहा की आप लोगो की संस्था हमारे हॉस्पिटल के लिए सबसे पहले तत्पर रहती है, जिसके लिए मैं आपके और आपकी संस्था का आभार व्यक्त करता हूं। वही ब्लड बैंक इंचार्ज बलराम साहू, स्टॉफ अब्दुल बारी कुरैशी जी ने कहा कि साहू जी सबसे पहले ब्लड केस आता है तो अटेंडर को जागरूक भी करते हैं एवं अटेंडर सक्षम न होने पर खुद रक्तदाता लेके आते हैं। ऐसे ही सेवा करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए डायरेक्टर सर जी ने शुभकामनाएं भी दी। रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क रक्तदाता उपलब्ध कराया जाता है। सेतराम साहू जी का कहना है मेरी सक्रियता फाउंडेशन के प्रति सबसे पहले है कोई भी रायपुर से केस आता है सीधा मुझे संपर्क किया जाता है और 1 घंटे के अंदर केस क्लोज हो जाता है। आज कल ब्लड केस ज्यादा आने लगे है और मरीजों की संख्या बढ़ गई है, कई केस में 3-4 यूनिट ब्लड लग जाता है, इसलिए युवा वर्ग के मेरे मित्रो व सभी जागरूक व्यक्तियो से मेरा निवेदन है कि रक्तदान के आप सभी आगे आए। अगर आप जागरूक है और हमारे फाउंडेशन से जुड़कर ऐसे समाजसेवी कार्य करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें  - 9399434293 , 7879898938
continue reading