CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

 गंदी नाली के बदबू आने से बीमारी का खतरा बढ़ रहा

गंदी नाली के बदबू आने से बीमारी का खतरा बढ़ रहा

Sawankumar 06-Aug-2021 85
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू

सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम वीरेंद्र नगर में नाली की सफाई नहीं होने से बदबू आने लगा है जबकि बरसात से पहले यह कार्य हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक पंचायत का इस और कोई ध्यान नहीं है बड़े लंबे हर्ष के बाल स्कूल खुल रहा है और स्कूल ग्राउंड में रखा हुआ धान सड़ चुका है जिससे बदबू भी आने लगी है उसी के आसपास बच्चे मध्यान भोजन करते हैं और करोना का का खतरा अभी टला नहीं है  छोटी सी लापरवाही बच्चों को खतरे में डाल सकते हैं ।




रोड किनारे बना हुआ नाली जो कि सड़े हुए धान के बहाओ कूड़े कचरे से भर चुके हैं जिस कारण अत्यधिक बदबू आने लगे हैं उसी से पार होकर कई लोगों का आना जाना लगा रहता है यहां तक स्कूली बच्चे भी उसी रोड से गुजरते है. अगर हालात ऐसा ही बना रहा तो कई प्रकार की बीमारियां से लोग ग्रसित हो सकते हैं जवाबदार भी अपना कर्तव्य निभाने से मुकर रहे हैं जो काम बरसात से पहले कर लेनी चाहिए था वह आज तक नहीं हो पाया है  सिर्फ कागजों तक सफाई अभियान चलाया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है अगर सच्चाई देखी नहीं हो तुम वीरेंद्र नगर चले आइए सोसाइटी के समक्ष बना हुआ रोड किराने नाली की हालत देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह स्वच्छ अभियान की धज्जियां उड़ रहे है
continue reading
जोगी कांग्रेस ने PM. CM  का फूंका पुतला

जोगी कांग्रेस ने PM. CM का फूंका पुतला

Sawankumar 06-Aug-2021 51
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू

कबीरधाम जोगी कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीजल में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाते हुए केंद्र और राज्य से लगने वाले वैट और टैक्स को कम करने का आह्वान किया गया है।




आपको बता दें कि जोगी कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीजल में  वृद्धि बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री के पुतले को बिजली बिल का माला पहना कर जलाया गया इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झठी भी हुए पुलिस द्वारा पुतले को जलाने से रोकने का प्रयास भी किया गया किंतु असफल रहा
जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने कहा कि देश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि से जनता परेशान है ना केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल का रेट कम कर रही है और ना ही राज्य सरकार टैक्स कम कर रही हैं कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी आज महंगे दाम में पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है और भूपेश की सरकार ने बिजली दर में वृद्धि कर छत्तीसगढ़ वासियों को हाई वोल्टेज का करंट दिया है
continue reading
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को  मंत्री ने किया साड़ी वितरण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मंत्री ने किया साड़ी वितरण

Sawankumar 06-Aug-2021 56

रिपोर्ट- प्रहलाद साहू

कबीरधाम  वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर ने बोड़ला नगर पंचायत के शासकीय विश्राम भवन परिसर में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी वितरण कर सम्मानित किया है  


 
 
 
 
आपको बता दें -  कबीरधाम जिले की एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे।  मंत्री अकबर इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कलीम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री पीताम्बर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, श्री सनत जयसवाल, श्री दीपक मागरे, श्री मनमो एवं महिला  बाल विकास अधिकारी श्री आनंद तिवारी, बोड़ला एसडीएम श्री प्रकाश टंडन, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, सीडीपीओ श्री संदीप पटेल उपस्थित थे। 
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में 1686 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जिले में कुल 9 परियोजना है। कवर्धा परियोजना में 209 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है। इसी तरह परियोजना दशंरगपुर में 175, बोड़ला परियोजना मे ं220, तरेगांव जंगल में 128, चिल्फी में 165, पंडरिया में 183, कुकदूर 184, कुण्डा में 164 और सहसपुर लोहारा परियोजना में 258 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य हथकरधा विकास निगम से प्राप्त साड़ी का वितरण जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया जा रहा है।
continue reading
गति अवरोध नहीं होने के कारण हो रहे दुर्घटना, गति अवरोध बनवाने सौपें ज्ञापन - नेम सिंह यादव

गति अवरोध नहीं होने के कारण हो रहे दुर्घटना, गति अवरोध बनवाने सौपें ज्ञापन - नेम सिंह यादव

Sawankumar 05-Aug-2021 186
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू

आज दिनांक 3-8-2021को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष नेमसिंग यादव के नेतृत्व में  वार्ड नम्बर 13 से लगे कवर्धा राजनांदगाव मुख्य मार्ग में  गति अवरोधक न होने की वजह से दुर्घटना मे वृद्धि हो रही थी नेम सिंह यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की   विश्राम भवन और पेट्रोल पम्प के पास चौराहा होने के कारण चारो तरफ से लोगो का आना जाना लगा रहता है मुख्य मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों की  तेज गति से आना जाना लगा रहता है, वाहनों के आवागमन  के कारण  हमेशा वार्ड वासियो एवं राहगीरों से साथ दुर्घटना की प्रबल सम्भावना बनी रहती है दुर्घटना को रोकने के लिये गति अवरोध का निर्माण होना जन हित में अत्यंत आवश्यक है आज जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के  शहर अध्यक्ष नेमसिंग यादव के द्वारा इस गंभीर विषय को लेकर माननीय  तहसीलदार जी को ज्ञापन सौपा गया एवं  निवेदन किया गया की शहर मे ऐसी जगहों पर जल्द से जल्द गति अवरोधक का निर्माण कराया जाये ताकी दुर्घटना को रोकी जा सके आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी सोशल मिडिया प्रभारी कैलाश कार्यकर्ता  एवं  वार्ड के नागरिक  उपस्थित रहे।
continue reading
यातायात व्यवस्था को बाधित ना करने व्यापारियों एवं आम जनों को समझाइश देने पंडरिया पुलिस एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने चलाया अभियान।

यातायात व्यवस्था को बाधित ना करने व्यापारियों एवं आम जनों को समझाइश देने पंडरिया पुलिस एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने चलाया अभियान।

Sawankumar 05-Aug-2021 51
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू कबीरधाम


 
 

आज दिनांक- 04/08/2021 को कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया पुलिस एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ. तथा स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से नगर भ्रमण करते हुये सभी दुकान, हटरी बाजार, चौपाटी, फल दुकानों आदि के संचालकों को समझाइश दिया गया कि सभी निर्धारित स्थान पर ही बिना किसी व्यक्ति या वाहनों के आवागमन एवं यातायात व्यवस्था को बाधा पहुंचाए बिना अपना व्यवसाय करना सुनिश्चित करने कहा गया है। साथ ही जिन दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान का सामान बाहर रोड तक फैला कर रखे थे उन्हें भी समझाईश देकर भविष्य में ऐसा ना करने हिदायत दिया गया है। यदि इस प्रकार का कृत्य दोबारा देखने को मिला तो निश्चित ही कार्यवाही किया जाएगा कहकर सख्त हिदायत दिया गया। पंडरिया के स्थानीय सम्मानीय नागरिकों एवं आम जनों के द्वारा लगातार थाने में आकर क्षेत्र के कुछ दुकानदारों एवं बाजार हाट में व्यवसाय करने वाले छोटे एवं बड़े व्यापारियों के द्वारा दुकान के बाहर रोड पर सामान निकाल कर रख दिया जाता है जिससे आवागमन करने एवं वाहनों को रास्ते से गुजरने के दौरान अक्सर दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है की सूचना प्राप्त हो रहा था। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव एवं नगर पंचायत के अधिकारी एवं स्टाफ के साथ मिलकर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों एवं बाजार हाट में उपस्थित छोटे एवं बड़े व्यापारियों को यातायात को दुरुस्त रखने हेतु समझाइश दिया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अनविभागीय अधिकारी पंडरिया, एवं थाना प्रभारी पंडरिया तथा नगर पंचायत सीएमओं उपस्थित रहे। इस कार्यवाही का पंडरिया क्षेत्र के आम जनों के द्वारा पुलिस एवं नगर पंचायत के इस पहल का खूब सराहना किया गया।

 

continue reading
ग्रामीणों ने अंकिरा पंचायत भवन के पास जमकर की नारेबाजी, कहा सरपंच पानी दो,पानी दो… देखिये कैसे लामबंद हो रहे इस पंचायत के ग्रामीण…

ग्रामीणों ने अंकिरा पंचायत भवन के पास जमकर की नारेबाजी, कहा सरपंच पानी दो,पानी दो… देखिये कैसे लामबंद हो रहे इस पंचायत के ग्रामीण…

Sawankumar 03-Aug-2021 61
अंकिरा/जशपुर

अंकिरा पंचायत के ग्रामीण सहित गांव में सरकार चुनने के लिये प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांगते है और वादा करते है की गावं की समस्याओं के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि के सहयोग नहीं करने पर महिलाएं सडक पर उतरने को मजबुर हो गये। पिने के पानी को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत अंकिरा के महिलओं एवं युवाओं के द्वारा ग्राम पंचायत भवन अंकिरा में पंहुच कर संरपच पानी दो पानी दो के नारे बाजी की गई। 

 आज करीब 3 बजे नजारे देखने को मिला जहां ग्राम पंचायत अंकिरा कार्यालय पंहुच कर भाजयुमो मण्डल तपकरा के उपाध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं के साथ ग्राम पंचायत अंकिरा के संरपच को सैकडों गांव के महिलाओं एवं ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त लिखित में ज्ञापन दिया गया था।
आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत अंकिरा में बने पानी की टंकी विगत कई साल बित गए है, लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा पानी टंकी में पानी अब तक नही पहुंचाया जा सका है। साथ ही ग्रामीण हजारों रूपये खर्च कर अपने घरो में पाइप नल कनेक्शन लगाये है लेकिन आज तक लोगो के घरो में पानी सप्लाई नही पंहुचा है। जिसको लेकर अब युवाओं ने ज्ञापन सोंपा है। वही 02 अगस्त 2021 तक घरों तक पानी नहीं पंहुचे तो 03 अगस्त 2021 को पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। संरपंच के द्वारा कोई पहल नहीं करने पर मंगलवार केा महिलाओं एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता पंचायत भवन पंहुचे, जहां पंचायत भवन में ताला लगा हुआ था। सचिव संरपच दोनो नदारद थे।


 जिससे महिलाओं में गुस्सा फुट गया और आरोप लगाया की जानबुझकर सरपंच सचिव ग्राम पंचायत से नदारद हैं।जबकि उन्हे 21 जुलाई को अवगत कराया गया था। उन्हे भी मालुम है की आज सांकेतिक धरना करेंगे, जिससे संरपच सचिव ने हम सब के सामने नहीं आये। महिलाओं ने आरोप लगाया की जहाँ शासन ने करोडो रूपये पानी में खर्च कर रही है। लेकिन आज कई साल बित गये ग्राम पंचायत अंकिरा में पानी के लिये तरस रहे हैं। लाखों रूपये खर्च कर पानी टंकी बनाया गया लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा आज तक टंकी में पानी नहीं दिया गया है। जिससे लोगो को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।

???? जब हमने अंकिरा के सरपंच मालीराम से संपर्क साधा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया उनका नंबर ही स्विच ऑफ बताया*

 प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से सागर सिंह,कमलेश सिंह,पंकज पटेल,राजा सिंह,किसन सिंह,दुबराज चक्रेश,अरूण चके्रश,विक्की,सरस्वती सिंह,ज्योति वर्मा,पंच खुलना साव,गौमती साव,राधेश्वरी सिंह सहित दर्जनों महिला एवं युवा उपस्थित रहे।
continue reading
चलती कार में लगी आग कार जलकर हुआ खाक ,कार चालक ने भागकर बचाई अपनी जान...

चलती कार में लगी आग कार जलकर हुआ खाक ,कार चालक ने भागकर बचाई अपनी जान...

Sawankumar 03-Aug-2021 50

 बेमेतरा / छत्तीसगढ़

 

 

 

कृषि मंडी गेट के सामने नेशनल हाइवे पर कार में लगी आग। कार चालक ने भागकर बचाई अपनी जान। इस तरह कार में आग लगते देख लोग भयभीत हो गए और कॉफी दूर हट गए। वही देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। जहाँ कुछ समय बाद अग्नि शमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है चलती कार में आग लगी है, कार चालक जैसे तैसे सड़क किनारे खाली जगह पर कार खड़ी कर बाहर निकला। वही चालक ने बताया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। सुरक्षा के मददेनजर यातायात पुलिस घटना स्थल पहुंच गई थी।

 
 
 
continue reading
चिटफंड कंपनी के सैकड़ो एजेंट पहुंचे कलेक्टोरेट...

चिटफंड कंपनी के सैकड़ो एजेंट पहुंचे कलेक्टोरेट...

Sawankumar 03-Aug-2021 80

 बेमेतरा / छत्तीसगढ़

 
 
 
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार चिटफंड कंपनी में निवेश किये निवेशकों का धन वापसी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करवाये जा रहे है। जिस पर निवेशक व चिटफंड कंपनी के  एजेंटो ने तिथि बढ़ाये जाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। बेमेतरा जिले के अनेक स्थानों से सैकड़ो एजेंट कलेक्टोरेट पहुंचे थे। सभी एजेंटो ने कलेक्टर को एक आवेदन सौपा है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि चिटफंड कंपनी के बांड व रसीद की कॉपी को जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाया जावे। क्योंकि कोरोना से कुछ एजेंटो की मौत हो गई है और कई लोग बाहर है। इतने कम समय में सबका कागजात जमा कर पाना संभव नही है। वही उनके आवेदन पर डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी ने कहा कि तिथि बढ़ाये जाने के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा और उनके मार्गदर्शन पर आवेदको को जानकारी दिया जावेगा।



 
continue reading
भाजपा किसान मोर्चा मंडल द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाजपा किसान मोर्चा मंडल द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Sawankumar 03-Aug-2021 114

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी आवाहन पर जिलाध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर जी के मार्गदर्शन में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर जी के निर्देशानुसार किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तिलक सेन जी के नेतृत्व पर रणवीरपुर मण्डल ग्राम के बिरेंद्रनगर सोसायटी के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया  जिसमें प्रदेशभर में ब्याप्त खाद संकट ,अघोषित .बिजली .कटौती को दूर कर वर्मीकम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता को समाप्त करने उक्त कार्यक्रम में रामकृष्ण साहू जी जिला पंचायत सदस्य. भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा .श्री मति रति ठाकुर जी जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा. युवराज सिंह ठाकुर जी जिलाउपाध्यक्ष किसानमोर्चा .मुकेश जैन कोषाध्यक्ष .रूपेश कौशिक कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा .वेदवती खुशरो मंडल मंत्री . राजू पटेल अध्यक्ष पिछड़ावर्ग मोर्चा .मनोज वैष्णव अध्यक्ष युवामोर्चा. नरेश साहू महामंत्री किसान मोर्चा .सुदर्शन कुम्भकार महामंत्री युवामोर्चा. दिनेश कौशिक महामंत्री .सुरेश कौशिक महामंत्री पिछडावर्ग मोर्चा.गोपाल पटेल मंत्री.डोलेश दास.भूपेंद्र वर्मा. संतोष साहू .कोमल राजपूत .शिवम कौशिक  .शत्रोहन यादव.मनोज साहू. खेमू धुर्वे .सुरेश निर्मलकर .

continue reading
स्पंदन कार्यक्रम के तहत न्यू पुलिस लाइन कबीरधाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।

स्पंदन कार्यक्रम के तहत न्यू पुलिस लाइन कबीरधाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।

Sawankumar 31-Jul-2021 86
रिपोर्ट - प्रहलाद साहू कबीरधाम


स्पंदन कार्यक्रम के तहत न्यू पुलिस लाइन कबीरधाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।*

पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों तथा परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।*

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के कुशल निर्देशन में रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र सभागार में आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को 10:30 बजे से 2:30 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना /चौकी/ पुलिस बेसकैंप के अधिकारी जवानों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का जांच कराने पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया था, साथ ही उन सभी पुलिस के अधिकारी जवान एवं परिजनों को जो किसी न किसी प्रकार के रोग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन सभी के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करते हुए पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु श्री नारायण हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर के डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया। जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, लीवर एवं पेट रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, बाल एवं शिशु विभाग, नाक कान एवं गला विभाग, नेत्र रोग विभाग, के डॉक्टरों की टीम के द्वारा विभिन्न बीमारियों का जांच कर उचित दवाइयां लेने हेतु सलाह दिया गया है। शिविर में उपस्थित अधिकारी जवानों का निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, हाइट, वेट, तथा डॉक्टरों के परामर्श अनुसार ईसीजी भी किया गया। स्पंदन अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा स्वयं शिविर में जाकर पुलिस के अधिकारी जवानों एवं स्वास्थ्य जांच कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी अहम भूमिका देकर पुलिस के अधिकारी जवानों के स्वास्थ गत समस्याओं से निजात दिलाने हेतु समस्त टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कबीरधाम पुलिस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में कुल-218 अधिकारी/ जवानों तथा परिजनों का जिन्हें स्वास्थ्य कत परेशानियां था, जिनका संपूर्ण जांच कर आवश्यक सलाह डॉक्टरों के टीम द्वारा दिया गया साथ ही उपयुक्त दवाइयां भी समय पर लेने कहा गया। स्पंदन अभियान के तहत उक्त शिविर में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी, पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार बेंताल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, तथा श्री नारायणन हॉस्पिटल रायपुर से डॉक्टर संजय अग्रवाल, डॉक्टर एस. तिवारी, डॉक्टर अंकिता पटेल, डॉक्टर संजीव मिश्रा, डॉक्टर मनेंद्र भूषण, डॉक्टर कुनाल कुकवाश, डॉक्टर आदित्य कौशिक, मैनेजर कॉर्पोरेट अनिल सोनवानी, हर्ष साहू, नर्सिंग स्टाफ आकाश, पूर्णिमा, विमल, मीनाक्षी दास, कमलेश, रमेश, अमृत, नितिन साहू, एवं स्वास्थ्य परीक्षण में सम्मिलित होने पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे।
continue reading
भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक किसान संघ के प्रशासनिक कार्यालय, श्रीराम मंदिर में संपन्न हुई

भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक किसान संघ के प्रशासनिक कार्यालय, श्रीराम मंदिर में संपन्न हुई

30-Jul-2021 152

रिपोर्ट - प्रहलाद साहू


भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक किसान संघ के प्रशासनिक कार्यालय, श्रीराम मंदिर में संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी जी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में किसान संघ ने दो हजार ग्रामों तक जाने कि लक्ष्य तय किया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इन ग्रामों में किसान संघ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके कोरोना वालंटियर के रुप में तैयार करने का कार्य किया जायेगा।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय किसान संघ ने 2 हजार ग्रामों को लक्ष्य बनाकर एक लाख पौधें रोपने का संकल्प लिया है। कोरोना महामारी में सभी को ऑक्सीजन की महत्ता समझ आई है एवं किसान संघ का प्रकृति के संरक्षण, भूमि संरक्षण जैसे कार्यक्रम किसान संघ पूर्व से ही करते आया है। 

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, महामंत्री दुर्गा पाल, अखील भारतीय सदस्य बिशाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष टेकेन्द्र चंद्राकर, कोषाध्यक्ष गजानन दिग्रसकर आदी पदाधिकारियों के साथ 8 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

continue reading
 जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे अब दूसरों पर लगा रहे आरोप:- वर्मा। मुद्दा विहीन हो चुके भाजपाई  झूठे व अनर्गल आरोप लगाकर शहर विकास में बन रहे बाधा।

जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे अब दूसरों पर लगा रहे आरोप:- वर्मा। मुद्दा विहीन हो चुके भाजपाई झूठे व अनर्गल आरोप लगाकर शहर विकास में बन रहे बाधा।

Sawankumar 29-Jul-2021 60
मनेंद्रगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर मनेंद्रगढ़ के प्रवक्ता शुद्धूलाल वर्मा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा की जो खुद भ्रष्टाचार के दलदल में रहे हो वे लोग भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं जो की हास्यास्पद है।
        अपने बयान में आगे श्री वर्मा ने कहा की प्रदेश की सत्ता की बागडोर भाजपा के हाथों से चली गई। अब दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है की प्रदेश की सत्ता में फिर भाजपा की वापसी होगी। वही नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम एवं पंचायतों के चुनाव में बुरी तरह मात खा चुकी भाजपा पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो गई है। 15 सालों तक भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाकर मालामाल हुए भाजपाई अब सत्ता चले जाने से छटपटा रहे हैं जिसके कारण वे विकास में बाधा बनकर झूठा और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।
          मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में पूर्व में भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं वे अपने कार्यकाल में कौन सी जमीन में कितने माह तक गड्ढा भरवाने में नगरपालिका की जेसीबी का उपयोग किए ये उनसे ज्यादा बेहतर और कोई नहीं जान सकता। अपने कार्यकाल में किस तरह से कितने भ्रष्टाचार किए यह भी वही बता सकते हैं लेकिन सत्ता जब चली गई तो ये दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ने में लग गये। 
        श्री वर्मा ने कहा कि नगरपालिका के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जब इतने ही पाक साफ रहे तो दोबारा जनता ने इन्हें क्यों नहीं चुना, किनारे क्यों लगा दिया यह भी उनसे ज्यादा और कोई नहीं जान सकता है। यहां तक की जो व्यक्ति नगर पालिका का अध्यक्ष रहा हो वह पार्षद का भी चुनाव नहीं जीत पाया और अब मनगढ़ंत दूसरे पर झूठा भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।
       भाजपा के पूर्व अध्यक्ष 5 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे इस दौरान उन्हें अच्छी तरह से मालूम हुआ होगा की पीआईसी व परिषद की बैठक के क्या नियम है। परिषद की बैठक का सभापति नगर पालिका अध्यक्ष होता है और उसके ही अनुमति से सदन का संचालन व समापन होता है लेकिन इसमें भागकर जाने की बात कहां से आ गई यह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए सोची समझी साजिश है। अगर भाजपाइयों को लग रहा है कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार हो रहा है तो जांच  क्यों नहीं करवाते उन्हें जांच करवाने से कौन रोक रहा है। 
              जब कोई प्रेस वार्ता करता है तो मीडिया के सामने अपनी तथ्यात्मक बात रखता है लेकिन प्रेस वार्ता में भाजपाइयों ने अपनी मनगढ़ंत व झूठी बात रखकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जो पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। भाजपाइयों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया तो सुनी सुनाई बात को ही अपना मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं। कभी शराब को लेकर कभी खाद बीज को लेकर कभी धर्मांतरण को लेकर झूठ का पुलिंदा लेकर धरना प्रदर्शन कर ढोंग रच रहे हैं। जनता के सामने ये पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। आने वाले समय में जनता जवाब देगी। जिस तरह से जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में इनको जवाब दिया दिया है वह आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के लिए बेहतर तरीके से काम कर रही है जिसके कारण कांग्रेस सरकार जनता के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल कर रही है जिससे घबराकर भाजपाई अपनी जमीन खिसकते देखकर छटपटा रहे हैं और अनर्गल विलाप करते नजर आ रहे हैं।
continue reading
 सोनहत से रमेश तिवारी बने भाजयुमो महामंत्री, संगठन सहित पदाधिकारियों का जताया आभार।

सोनहत से रमेश तिवारी बने भाजयुमो महामंत्री, संगठन सहित पदाधिकारियों का जताया आभार।

Sawankumar 29-Jul-2021 159
दायित्व मिलने के बाद बढ़ी जिम्मेदारी,करूंगा दोगुनी रफ्तार से काम:-रमेश तिवारी* 

कोरिय- भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंचल राजवाड़े के सहमति तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े के अनुशंसा पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज साहू ने सोनहत मंडल की कार्यसमिति एवं कार्यकारणी सदस्यों की घोषण किया है।जिसमें रमेश तिवारी को संगठन द्वारा महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।तिवारी सोनहत मुख्यालय मे तेजतरार्र युवा नेता के रूप में जाने जाते है,व भाजपा के लिए लगभग छः साल से पोलिंग बूथ सदस्य के रुप में कार्य कर रहे हैं।तथा विपक्ष में लगभग तीन साल से पार्टी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।तिवारी ने अपने साकारात्मक कार्यशैली से संगठन के नेताओं तथा पदाधिकारीयो को काफी प्रभावित किया है और पार्टी ने भी बदले में उन्हें महामंत्री के पद से नवाजा है।
मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को संगठन ने भाजयुमो महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा है,दायित्व मिलने के बाद से हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है, मेरा प्रयास रहेगा अभी के मुकाबले दोगुनी मेहनत व लगने से आगे पार्टी के लिए कार्य करूंगा। मै संगठन सहित भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल  ,उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी , मण्डल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

 

continue reading
जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी पार

जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी पार

Sawankumar 29-Jul-2021 66
रिपोर्ट  - प्रहलाद साहू

लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है .तो वहीं पुलिया निर्माण नहीं होने से वनांचल क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क भी टूट चुका है  लोगों को राशन पानी भी नहीं मिल रहा है बावजूद शासन को इस और थोड़ा भी ध्यान नहीं है
आपको बता दें कि - कबीरधाम जिला के  पंडरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम कुल्ही डोंगरी सहित आसपास के 5 गांव के लोगों को नदी पार करने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा है छोटे छोटे नन्हे बच्चों को स्कूल जाने के लिए. डिलीवरी प्रसव कराने हॉस्पिटल जाने के लिए .या फिर रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले राशन सामग्री खरीदने के लिए .नदी को पार कर अपने जान जोखिम में डालते हुए जाना पड़ता है .पुल निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को बोल चुके हैं .बावजूद अधिकारियों की कानों में जूं तक नहीं रेंगती इस समस्याओं के समाधान के लिए 5 गांव के ग्रामीणों ने जनसेवाक आनंद सिंह को आमंत्रित कर बैठक रखा गया . बैठक में नदी नालों से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए रणनीति बना रहे हैं।

 

continue reading
SDRF के अंतर्गत स्वास्थ विभाग में भर्ती किए गए स्वास्थ कर्मियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जेसीसीजे के बैनर तले प्रदर्शन किया

SDRF के अंतर्गत स्वास्थ विभाग में भर्ती किए गए स्वास्थ कर्मियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जेसीसीजे के बैनर तले प्रदर्शन किया

Sawankumar 28-Jul-2021 35

राजनांदगांव

कोरोना काल में SDRF के अंतर्गत स्वास्थ विभाग में भर्ती किए गए स्वास्थ कर्मियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जेसीसीजे के बैनर तले प्रदर्शन किया....इन स्वास्थ कर्मियों ने अपनी सेवाओं को जारी रखने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से मांग की ....


आपको बता दें कि कोरोना काल के समय SDRF के तहत स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ कर्मियों की भर्ती की गई थी जिन्हें अब सेवा समाप्ति का आदेश दें दिया गया है.... कोरोना काल के समय अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेवाए देने वाले इन स्वास्थ कर्मियों के सामने अब आर्थिक संकट आ गया है....वही आज इन स्वास्थ कर्मियों ने जेसीसीजे के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन से NHM के तहत उनकी सेवाओं को जारी रखने की मांग की है.... जेसीसीजे के नवीन अग्रवाल ने  कहा की कोरोना काल में जब लॉक डाउन लगा हुआ तब ये स्वास्थ कर्मी अपने घर परिवार से दूर लोगो को स्वास्थ सेवाए दे रहे थे ,आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसके लिए मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है परंतु स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए स्टाफ की जरूरत होती है....परंतु शासन प्रशासन द्वारा इन कोरोना योद्धाओं की सेवा समाप्त करने की बात कही जा रही है जिसका लगातार विरोध जारी रहेगा  जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती....
वही संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी सेवाए बढ़ाएं जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है इनकी सेवा अवधि 3 महीने की थी जो समाप्त हो चुकी है और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शासन से इनकी सेवा बढ़ाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है जिसका जवाब शासन से अभी प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही शासन से कोई आदेश आता है इन्हें अवगत कराया जाएगा.
continue reading
पुलिस अधीक्षक ने ली 07 घण्टे की क्राइम मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने ली 07 घण्टे की क्राइम मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

27-Jul-2021 101

 दिनांक 26 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग लिया गया। 7 घंटे की मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के अपराध की समीक्षा की गई। थाने में होने वाले प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम, आबकारी एक्ट, एमबी एक्ट की बारीकी से जांच की गई एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की थानों में लंबित शिकायत, अपराध, मर्ग का तुरंत निराकरण किया जाए साथ ही क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ एवं कोयला चोरी में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने एवं फरियादी को कानून से संबंधित जानकारी देवें जिससे कि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम रहे। एसपी द्वारा गुंडा बदमाशों पर विशेष निगरानी रखते हुए लंबे समय तक अपराध नहीं करने वालों को उक्त सूची से अलग करने का निर्देश देते हुए स्वयं जांच करने को कहा गया। क्राइम मीटिंग में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री धीरेंद्र पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, रक्षित निरीक्षक, स्टेनो, रीडर एवं शिकायत शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

continue reading
छत्तीसगढ़ विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संम्पन्न

छत्तीसगढ़ विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संम्पन्न

Sawankumar 27-Jul-2021 51

 रायपुर


 

छत्तीसगढ़ विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति-कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष मान. डाॅ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मान. लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मान. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मान. नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, मान. विधायकगण, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, श्री अमिताभ जैन, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ एवं छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । 
        
continue reading
भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Sawankumar 27-Jul-2021 59
रिपोर्ट- मुरली मनोहर शर्मा
         

भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पामगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पामगढ़  मुख्यालय में किया गया। ज्ञात हो कि भूपेश की कांग्रेस सरकार हाथ में गंगाजल लेकर घोषणा पत्र में यह घोषणा किए थे कि प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी किया जाएगा, पच्चीस सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी की जाएगी।साथ ही पिछले 2 साल का बोनस का भी भुगतान करेंगे । लेकिन सरकार में आते ही भूपेश की सरकार घोषणापत्र में किये गए अपने किसी भी वादे को आज तक पूरा नहीं कर पाई है। आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण  छत्तीसगढ़ के अन्नदाता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।भूपेश सरकार और प्रशासनिक लालफीताशाही अधिकारियों के द्वारा किसानों के रकबे को कम कर दिया गया जिससे किसान अत्यंत दुखी हैं। धान खरीदी केंद्रों में बोरा उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान निजी व्यवसायियों से  धान का बोरा खरीदने के लिए मजबूर हुए जिससे उन्हें अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।

ऐसे किसान विरोधी प्रदेश की सरकार के खिलाफ पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान पामगढ़ के मुख्यालय में आज उपस्थित होकर भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये। जिसमें सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 2रुपए  में गोबर खरीद कर गुणवत्ताहीन वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर उल्टे आम जनता और किसानों को 10रुपए  में मुनाफा के साथ बेच रही है जो प्रदेश की जनता को सीधा सीधा ठगना हुआ। शिवरीनारायण मंडल के अध्यक्ष संजीव बंजारे ने भी भूपेश सरकार को चेताया और  किसानों को लेकर किए गए वादों को निभाने के लिए ललकारा,,, वही मूलमुला मंडल के अध्यक्ष उद्यालिक साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि भूपेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है,, भाजपा प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य मंजू लता टंडन ने भूपेश सरकार को किसानों के रकबा चोर की संज्ञा दी, सभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया जिनमें जनपद सभापति मिथिलेश साव जी जिला पंचायत सदस्य के ऊर्जावान नेता प्रदीप पाटले,शेष शंकर तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोषी सिंह,सुखराम मधुकर  जगतपाल सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा जिला जांजगीर चांपा के ऊर्जावान और प्रखर वक्ता संतोष लहरे जी ने संबोधित किया। 
 इस बीच क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे के गृह ग्राम भिलौनी  के दो ऊर्जावान साथी अकलेश नारंग व थिरमन नारंग ने कमला देवी पाटले ,अंबेश जांगड़े ,संतोष लहरे,संजीव बंजारे उद्यालिक साहू व सभी कार्यकर्ताओं  के मध्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वही अकलेश नारंग जो बीपीएड के छात्र हैं,जो अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट हुए उन्हें पूरे मंच की ओर से डायरी व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं अंतिम वक्ता के रूप में पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमला देवी पाटले ने संबोधित किया और अपने वक्तव्य में कांग्रेस की प्रदेश सरकार को झूठा,बेईमान और चोर की संज्ञाओं से नवाजा।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में विधानसभा पामगढ़ के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं  अन्नदाता किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नेता और प्रखर वक्ता गुलाब चंदेल  ने किया आभार प्रदर्शन शिवरीनारायण के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पुष्कर दिनकर, श्याम चरण कुर्रे ,मनोज घोष, सत्येंद्र क्षत्रिय, ब्यास वर्मा महामंत्री मंडल पामगढ़, विलायत खान, सुरेंद्र कश्यप ,सविता तिवारी, बसंती भारती ,गायत्री अनंत,  संगीता, रामचरण अनंत ,अशोक साहू ,जगत,, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद कश्यप,उदय देवांगन, रामलाल कश्यप, कैलाश कुर्रे विवेक जोगी सौरभ तिवारी तुला राम साहू राम कीर्तन कश्यप किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अम्बेश जांगड़े (पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव,भाजपा)
continue reading
पेंशन विभाग में भारी गड़बड़ी हितग्राही कोई और खाता किसी और का

पेंशन विभाग में भारी गड़बड़ी हितग्राही कोई और खाता किसी और का

Sawankumar 23-Jul-2021 111
रिपोर्ट- प्रहलाद साहू


जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने आज  अनुविभागीय अधिकारी
पंडरिया एवं  मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.पं.पंडरिया 
को ज्ञापन सौप पेंशन में हो रहे भारी गड़बड़ी के विषय में अवगत कराया है । सभापति अश्वनी यदु ने कहा की  जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत पेंशन धारकों का अनेक शिकायत आ रहे हैँ मुख्य तह 10-12 माह का पेंशन ना मिलना जैसे शिकायत आम हो गई है  उदाहरण के तौर पर डोंगरीया खुर्द ग्राम पंचायत के पेंशन धारकों का 2-2 साल का पेंशन पेंडिंग है वंही सबसे बड़ी समस्या अभी ये आन पड़ी है की पेंशन धारकों का अकाउंट नम्बर किसी और का और नाम किसी और का डला है ऐसे कई बुजुर्ग विधवा दिब्यांग जन पेंशन धारक हैँ जिनका नाम कुछ और और अकाउंट नम्बर कुछ और है अश्वनी यदु ने ज्ञापन के माध्यम से आशंका जाहिर की है की  कंही यह जान बुझ कर किसी अपने को फायदा पंहुचाने तो नहीं किया जा रहा क्योंकि ऐसे अनेकों केस है जिसमें अकाउंट नम्बर किसी और का लगा हुवा है शिकायत किये जाने पर यह कहते हैँ की खाता नम्बर को अभी  सुधार देते हैँ मगर पिछला जो पेंशन अन्य खाता में गया है उसका कुछ नहीं कर सकते आज ज्ञापन के माध्यम से अश्वनी यदु ने  अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री डाहिरे जी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी पंडरिया श्री भट्ट जी से मांग किया की इस ओर विशेष ध्यान देते हुवे अन्य खाता में गये पेंशन को वसूला जाये एवं सही हितग्राही के खाता में पैसा डाला जाये,  वंही तत्काल अभी पेंशन धारकों को जाने वाली पेंशन को रोक कर सभी खाता का त्रुटि सुधार की जाये, भविष्य में किसी अन्य खाता में ना जाये,  इस लिये  पंचायत सचिवों को लिस्ट देकर खाता मिलान करवाया जाये ताकी गलती की गुंजाईश ना हो
continue reading
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जशपुर ने मुख्यमंत्री  के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जशपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Sawankumar 19-Jul-2021 74

अंकिरा जसपुर


 
 
आज 19 जुलाई को जशपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28% महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर जिलाउपाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री बालदेव ग्वाला के नेतृत्व एवं प्रांताध्यक्ष केदार जैन की विशेष नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मात्र 12% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है विगत जुलाई 2019 से राज्य सरकार के द्वारा कोरोना का बहाना बना कर महंगाई भत्ता को रोक कर रखा गया है. लंबित महंगाई भत्ता जुलाई 2019 मे 5%  जनवरी 2020 का 4% जुलाई 2020 का 3% जनवरी 2021 का 4% कुल 16% महंगाई भत्ता लंबित है वर्तमान में सिर्फ राज्य के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता ही मिल पा रहा है जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है पड़ोसी  कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है
कोरोना के  संकटकाल में प्रदेश के शिक्षक एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी समेत सभी कर्मचारी वर्ग अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा प्रदान कर रहे हैं महंगाई के इस दौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारी अपने आप ठगा सा महसूस कर रहे हैं आज माननीय कलेक्टर महोदय जिला जशपुर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन देकर जिला के कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लंबित 16% महंगाई भत्ता को देने की   शीघ्र घोषणा  सरकार करें आज ज्ञापन देने के दौरान केदार जैन ने कहा कि अभिलंब महंगाई भत्ता देने की घोषणा नहीं की जाती तो प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करने  की घोषणा की जाएगी!
  ज्ञापन  देने के दौरान अर्जुन रत्नाकर,कुंदन कुमार गुप्ता,मोतीलाल भारती,विनोद साहू,अपर्णा नामदेव,बिलासो तिग्गा,सोनिया गुप्ता,तरन्नुम खातून,कीर्ति सोरेन,गायत्री सिंह,देवंती पैकरा,बलदेव ग्वाला,भुनेश्वर सूर्यवंशी,हेमंत पैकरा,शबेद यादव,संदीप बरला आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे
continue reading