CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

आम मुद्दे

महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एमसीबी जिले मे शासन प्रसाशन का मौन रवैया बेहद शर्मनाक है- डॉ रश्मि सोनकर

महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एमसीबी जिले मे शासन प्रसाशन का मौन रवैया बेहद शर्मनाक है- डॉ रश्मि सोनकर

मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में, लगातार प्रबल स्त्री फाउंडेशन व अन्य लोगों के द्वारा पहले भी और हाल मे भी मुद्दे उठाये गये है कि यहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ की नितांत आवश्यकता है फिर भी प्रसाशन का ढीला रवैया निराशापूर्ण है, लगातार अस्पताल से लापरवाही के मामले आते है, आज ही एक महिला को गर्भवती है करके पिछले 4 महिने से दवाई दी जा रही है और आज पता चलता है वो गर्भवती नहीं है, हालांकि मेडिकल स्तिथि गंभीर होती है पर अगर आज स्त्री रोग विशेषज्ञ व सोनोग्राफी के लिए विशेषज्ञ होते तो ऐसे मामले तुरंत सुलझ जाते, इस तरह के अलग अलग और भी मामले है, क्या स्थानीय प्रसाशन किसी बहुत बड़ी घटना के इंतजार मे?? क्या तभी प्रसाशन हरकत मे आयेगी?? 
ग्रामीण व शहरी मरीज जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इस विश्वास से आते है कि हमे बेहतर इलाज मिलेगा पर अस्पताल मे आकर उनका विश्वास टुट जाता है, लगातार प्रसाशन की अनदेखी महिलाओं के प्रति उदासीनता को प्रकट करता है, एक ओर जननी सुरक्षा अभियान के तहत एक गर्भवती महिला को दवाई, भोजन व अन्य आर्थिक मदद के माध्यम से जच्चा और बच्चा दोनों के लिए फंड पर लगातार वृद्धि करती है पर सच सामने आ जाता है, महिलाओं की भी सहभागिता चुनाव के वोट के लिए पुरुषों के बराबर है, पर उनके लिए सुरक्षित माहौल, बेहतर स्वास्थ्य लाभ व स्वच्छ शौचालय देने मे शासन प्रसाशन फिसड्डी है, स्थानीय विधायक स्वयं डॉक्टर है फिर भी ऐसी स्तिथि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, दुख होता है जब ऐसे मामले आते है बेचारे मरीज आखिर क्या करे, फिर शुरू होता रिफर करने का खेल इसी मे सबका फायदा है  सबको अपना हिस्सा मिल जाता है
कभी कभी लगता है एसडीएम, कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को अब ज्ञापन या आवेदन देना सिर्फ फोटो खिचवाकर विज्ञप्ति देने के बस काम आता है असल मे कुछ एक्शन नही होता है। 
बेहद दुखद 
 
डॉ रश्मि सोनकर
एक आम महिला
मनेंद्रगढ़

 

continue reading
क्षेत्र में लागातार बढ़ रहें अपराधो का मुख्य कारण बेरोजगारी और नशा- महेश प्रसाद...

क्षेत्र में लागातार बढ़ रहें अपराधो का मुख्य कारण बेरोजगारी और नशा- महेश प्रसाद...

क्षेत्र में लागातार बढ़ रहें अपराधो का मुख्य कारण बेरोजगारी और नशा है। क्षेत्र में बढ़ते अपराधो में बेरोजगार युवाओं की संलिप्तता अधिक देखी गई है। बेरोजगारी और नशा एक ऐसी समस्या है जो आज के युवाओं को अपराधों के दलदल में फसाता जा रहा है।


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा दर्ज आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। स्वाभाविक रूप से, यह युवाओं को निराश करता है क्योंकि अपनी शिक्षा पर बहुत समय और पैसा खर्च करने के बावजूद उन्हें एक अच्छी नौकरी पाने में मुश्किल होती है। इससे कई युवाओं के मन में व्यवस्था के प्रति आक्रोश की भावना पैदा होती है, जो फिर विद्रोह करते हैं और अपने जीवन में अपराधों का सहारा लेते हैं ।

युवा पुरुषों में बढ़ती बेरोजगारी, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर ड्रग और शराब का सेवन बढ़ता है, जिससे अपराध और हिंसा के प्रमुख कारकों में से एक के रूप में देखा जाता है। जरूरी नहीं कि बेरोजगार शहरी गरीब तबके के हों। यहां तक ​​कि एक अच्छे परिवार से आने वाला व्यक्ति भी अपराध को किसी न किसी रूप में बदल सकता है।

आज एम सी बी जिले की बात की जाय तो इसका स्थान पहले दर्जे पर रखा जा सकता है। जहां ज्यादा पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए बाहर शहरों में जा सकते हैं। लेकिन कम पढ़े लिखा युवा ना तो बाहर जा सकता है और ना ही क्षेत्र में रोज़गार की कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके फलतः वही बेरोजगार नशे की चपेट में आ कर अपराधों को अंजाम देता है।

नेताओं को नहीं है कोई सुध

इतनी बड़ी समस्या होने के बाद भी नेता वर्ग द्वारा आज तक इस विषय पर कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने केवल अपने हितों को ही प्राथमिकता दी है । लेकिन यह कहां तक सही है कि आप जिस जनता से मीठे वादे कर आप चुने जाते हैं। लेकिन जब उन्ही जनता को आपकी आवश्यकता होती है तब आप अपना पलड़ा झाड़ते नजर आते हैं। जब एक बेरोजगार युवक के पास अच्छा रोज़गार होगा तो शायद वह अपराधिक घटनाओं में अपना समय ना देकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकेगा । लेकिन एम सी बी में आय दिन अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि युवाओं का जीवन एक ऐसे गड्ढे में जा रहा है जहां से निकल पाना संभव नहीं। आज पुरे क्षेत्र में सट्टा, गांजा, शराब, जुआ जैसे अपराधिक मामले चरम पर है जिसका मुख्य कारण सिर्फ बेरोजगारी और नशा है ।
continue reading
नपा अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

नपा अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

सूरजपुर। शहर के वार्ड नंबर 01 में वार्डवासियों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल पार्षद अजय सिंह व ग्रामीणों की उपस्थिति में सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। लाखों रुपए लागत की यह सीसी रोड वार्ड के मेन रोड से लेकर राकेश जायसवाल के घर तक बनेगी। विगत कई वर्षों से सड़क की मांग करते आ रहे वार्ड वासियों के द्वारा भूमि पूजन पश्चात सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन के साथ ही मांग पूरी होता देख खुशी का इजहार करते हुए वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल एवं वार्ड पार्षद अजय सिंह का आभार जताया। 

 *नगर पालिका अध्यक्ष ने चेताया* 

नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल ने ठेकेदार को बुलाकर कहा कि सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वो स्वयं भी तकनीकी अधिकारियों के साथ समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने वार्ड वासियों को भी इस पर निगरानी रखने को कहा।

इस अवसर पर नगरपालिका छेत्र के पार्षद बीरेंद्र बंसल, पत्रकार राकेश जायसवाल, ठेकेदार सोनू साहू, विजय सिंह, आकाश, संजू सिंह, लाल साय, राजेन्द्र सिंह, अमूल्या, चिंटू सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, मुकेश सिंह, एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।
continue reading
एटीएम क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। रेल्वे मैदान में हो रहा आयोजन

एटीएम क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। रेल्वे मैदान में हो रहा आयोजन

एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ रेल्वे ग्राउंड में एटीएम क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी द्वारा किया गया। इसमे उनके साथ अतिथि के रूप में पार्षद सपन महतो,मनोनीत पार्षद रोमा चैटर्जी,रुक्मणी  खोबरागड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभना वर्मा,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष संकेत शर्मा,गफ्फार अली के साथ क्लब के सदस्य करन महतो ,मोहित ,बूमबूम,रोहित,अंशु,

कमलेश्वर उपस्थित रहे।
                    एटीएम क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रेलवे जूनियर बनाम रॉयल चैलेंजर्स मनेंद्रगढ़ के बीच खेला गया जिसमें पहले रॉयल चैलेंजर्स मनेंद्रगढ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। रॉयल चैलेन्जर्स मनेंद्रगढ़ की तरफ से कमलेश ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए जिसके जवाब में रेलवे जूनियर ने 67 रन बनाए। रेलवे जूनियर की ओर से प्रियांशु ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाएं। रॉयल चैलेंजर्स मनेंद्रगढ़ की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे रामबाबू ने 16 रन और 3 विकेट लिये। 
          सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने आयोजन समिति के सदस्य रोहित मोहित बूमबूम अंशु कृष्णा साहिल निखिल सुमित सूरज मोना,आलोक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
continue reading
रंग पंचमी होली मिलन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा समारोह आयोजित, देवतुल्य जनता खूब झूमी - रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया

रंग पंचमी होली मिलन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा समारोह आयोजित, देवतुल्य जनता खूब झूमी - रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया

खड़गंवा :-होली के शुभ अवसर पर आयोजित रंग पंचमी के अवसर पर मां महामाया के नगरी चंनवारीडाड में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे महिला मोर्चा मंडल खड़गंवा जिला एमसीबी के द्वारा भाई चारा और सद्भावना के साथ एक दूसरे के उपर अबीर रूपी गुलाल लगाकर अपनी भावना को बाटा गया और पुरानी से पुरानी बातो को भुला कर एक दूसरे को गले मिला गया।भाजपा महिला मोर्चा खंडगवा ब्लॉक जिला एमसीबी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से खंडगवा पंचायत के आंधीवर गांव में  मनाया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी  जयसवाल जी,रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया, जनपद अध्यक्ष सोनमती , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जया मरावी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिमा पटवा जी, गौरी हाथगेन जी, सुनीता जी, मनेंद्रगढ़ से रूबी पासी जी,  जिला उपाध्यक्ष बड़े भैया जनार्दन साहू जी पूर्व मंडल अध्यक्ष, राम लखन साहू जी वर्तमान  मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू जी ,भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर होली मिलन उत्सव का आनंद लिया गया इस दौरान बाबू भगत जी और उनकी टीम के द्वारा शानदार अपने गीतों और डांस से देवतुल्य ग्रामीण जनता को बांध के रखा गया।

continue reading
नागपुर हाल्ट से चिरमिरी 17किमी नई रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रकिया पूर्ण कराने व 50 प्रतिशत राज्यांश इस बजट में जारी किए जाने हेतु पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा

नागपुर हाल्ट से चिरमिरी 17किमी नई रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रकिया पूर्ण कराने व 50 प्रतिशत राज्यांश इस बजट में जारी किए जाने हेतु पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा

चिरमिरी। नागपुर हाल्ट से चिरमिरी 17किमी नई रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रकिया पूर्ण कराने व 50 प्रतिशत राज्यांश इस बजट में जारी किए जाने हेतु पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
 
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया के माध्यम से पत्र प्रेषित करते हुए क्षेत्र के जनमानस की ओर से मांग करते हुए कहा है कि एमसीबी जिले के चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ शहरों के विकास और स्थायित्व के लिए रेलवे के महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक प्रोजेक्ट चिरमिरी नागपुर हाल्ट नई रेल लाईन की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा 03/10/2018 लागत 241 करोड़ की हो चुकी है। जिसमे राज्य और केंद्र के द्वारा 50-50 प्रतिशत राशि वहन करने की सहमति बनी थी। जिसका भूमिपूजन तात्कालीन कोयला मंत्री माननीय पियूष गोयल व तात्कालीन मुख्यमंत्री माननीय डाॅ रमन सिंह के द्वारा 24/09/2018 को किया गया था, रेलवे के द्वारा निरंतर भूमि अधिग्रहण हेतु पत्राचार किया जाता रहा है लेकिन विगत़ 4 वर्षों से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया राज्य शासन व प्रशासन की उदासीनता के वजह से इस परियोजना में भू-अर्जन प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं की गई। जबकि परियोजना को भू-अर्जन के बाद 2 वर्षाे में पूर्ण कर लिया जाना था। इस महत्वपूर्ण रेल लाईन के निर्माण में हो रहे विलंब से चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों में निराशा व आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि इस रेल लाईन के पूर्ण होते ही अंबिकापुर से चलने वाली सभी यात्री गाडियां चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ होकर चलेंगी। जिससे एमसीबी जिले के दोनों प्रमुख शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और स्थायित्व के मद्देनजर यह रेल लाईन जीवन दायनी बनने के साथ ही क्षेत्र के विकास और उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि लाखों लोगों के जनसुविधा व क्षेत्र के स्थायित्व हेतु चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कराने और राज्यांश की राशि 121 करोड रूपए इस बजट सत्र् में जारी करें।
continue reading
जातिवाद से ऊपर उठे और सनातनी बने- डॉ रश्मि सोनकर

जातिवाद से ऊपर उठे और सनातनी बने- डॉ रश्मि सोनकर

मनेन्द्रगढ़/अब हमें जाति बंधन तोड़कर समरस होने की और आदर्श विवाह यानी बिना खर्च के विवाह की आवश्यकता है इसके लिए प्रबल स्त्री फाउंडेशन सदैव तत्पर है
       हसदेव गंगा तट पर आयोजित विजातीय विवाह जिसमें लड़का ब्राह्मण और लड़की पनिका समाज की है के आदर्श विवाह के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि आज हमारे हिन्दू समाज को जाति बंधन तोड़ने की सख्त आवश्यकता है इसके कारण हमारा समाज पिछड़ रहा है इस हेतु अंतरजातीय विवाह होने चाहिए और प्रयास होना चाहिए कि बहुत कम खर्च में विवाह संपन्न हो, आजकल की शादियां बहुत ही ज्यादा खर्चिली व दिखावटी होती जा रही है और बहुत अच्छा करने की होड़ सी मची है, ऐसे मे एक मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगता है और गरीब वर्ग अपने जमीन तक को बेचने को तैयार हो जाता है, इसलिए दहेज व खर्चीले शादी के बजाय बेटी को पढ़ा दिखाकर सक्षम बनाये |
 
प्रबल स्त्री फाउंडेशन से लड़की के माता पिता ने आर्थिक सहायता मांगी तो सभी सदस्यों ने मिलकर मदद की व संस्था की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने सोशलमीडिया के माध्यम से सहयोग मांगी जिसमे  गुलाब चंद सोनी जी, अनूप ओझा, मनोज पुरबिया, गीतांजलि गज्जर, विनय पांडेय जी, सरिता तिवारी व अन्य सभी ने सहज रुप से सहयोग किया और मनेंद्रगढ़ की बेटी व दामाद को चांदी के सामान, बैग,  वस्त्र - आभूषण, श्रृंगार के समान के साथ नगद राशि भेंट की और दामाद को समझाइश भी दी कि मनेंद्रगढ़ की बेटी के मान सम्मान पर आंच नही आना चाहिए व दोनों को कोर्ट मैरिज की भी सलाह दी, आज के विवाह आयोजन मे ममता नामदेव, शीला सिंह, गंगा ताम्रकार, सुनीता नेताम,शगुफ्ता बक्श,नीलम सोनी,मधु केसरवानी, प्रीति, ज्योति माझी व मृत्युंजय सोनी उपस्थित रहकर नव दंपति को आशीर्वाद दिये |
continue reading
भगवा हिंदू रक्षक दल (बीएचआरडी फाउंडेशन)ने किया विवाह के लिए आर्थिक सहयोग

भगवा हिंदू रक्षक दल (बीएचआरडी फाउंडेशन)ने किया विवाह के लिए आर्थिक सहयोग

एमसीबी: बी एच आर डी फाउंडेशन यानी भगवा हिंदू रक्षक दल की राष्ट्रीय संयोजक भारती सिंह संगठन के विस्तार में जहां एक तरफ धार्मिक क्षेत्र में सनातन धर्म को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए हिंदुत्व की अलख को जगा रही हैं इसी क्रम में हिंदू समाज की गरीब बहन बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग भी देने का सराहनीय कार्य कर रही हैं आपको बता दें कि भगवा हिंदू रक्षक दल जोकि बी एच आर डी फाउंडेशन के नाम से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए अपना एक अलग स्थान बनाने के लिए पूरी तरह से खड़ा है ऐसे में भगवा हिंदू रक्षक दल के जांबाज साथी राजेश यादव सैंडी अजय पांडे ज्योति सिंह विवेक चंद्र प्रताप मनोज जैसे अनेक साथी संगठन को विस्तार देने के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध है ऐसे में संगठन का यह सराहनीय कार्य सनातन धर्म को जोड़ने के साथ-साथ मानवता की भी मिसाल पैदा कर रहा है भारती सिंह ने बताया कि बीएचआरडी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवा हिंदू रक्षक दल के नाम से प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी टीम गठित करने जा रही है और सनातन धर्म से संबंधित महिलाओं और पुरुषों को इस संगठन के माध्यम से एकजुट किया जाएगा साथ ही सभी आधार में क्यों सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे
continue reading
एन ई आई क्लब चुनाव में रेलवे मजदूर कांग्रेस विजयी। भारी बहुमत से जीता चुनाव

एन ई आई क्लब चुनाव में रेलवे मजदूर कांग्रेस विजयी। भारी बहुमत से जीता चुनाव

मनेंद्रगढ़। रेलवे एन ई आई क्लब मनेंद्रगढ़ का चुनाव 10 फरवरी को सम्पन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 06 तक रेलवे इंस्टीट्यूट मनेंद्रगढ़ भवन में वोट डाले गये। कुल 172 रेलवे कर्मचारियों सदस्यों ने मतदान किया। मुख्य मुकाबला मजदूर कांग्रेस समर्पित पैनल एवं ट्रैक मेंटेनर समर्पित पैनल के बीच हुआ जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस के समर्पित पैनल ने 11 में से 7 उम्मीदवारों ने चुनाव जीतकर एन ई आई क्लब मनेंद्रगढ़ में कब्जा किया। 

         एन ई आई खेल क्लब मनेंद्रगढ़ के इस चुनाव में मुख्य सूत्रधार रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े के शानदार नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर क्लब में पूर्ण बहुमत से कब्जा कर लिया। पूर्व में भी इस रेल क्लब में रेलवे मजदूर कांग्रेस समर्थित पैनल का ही कब्जा रहा है। इस तरह से लगातार दूसरी बार रेलवे मजदूर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज कर एक इतिहास बना दिया।
          रेलवे मजदूर कांग्रेस समर्थित पैनल से जीतने वाले उम्मीदवार राघवेंद्र वर्मा, ए अप्पा राव , राजेश सिंह , ए मुरली , जगजाहिर लाल , युवराज पोर्ते , मोहम्मद फिरोज ने शानदार जीत दर्ज की।
continue reading
राधा कृष्ण मंदिर प्रेमा बाग निर्माण कार्य मे नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने ₹21000 की सहायता राशि दी

राधा कृष्ण मंदिर प्रेमा बाग निर्माण कार्य मे नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने ₹21000 की सहायता राशि दी

कोरिया/छत्तीसगढ़



नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण में 21000 राशि का  सहयोग किया आपको बता दें कि भगवान श्री राधा कृष्ण का मंदिर प्रेमा बाग वार्ड नंबर 16 में कई वर्षों से निर्माणाधीन है उसके सौंदर्य करण  के लिए  ₹21000 रुपए का सहयोग किया गया है ताकि भगवान श्री कृष्ण माता राधा जी मंदिर का निर्माण में मदद मिल सके आगे भी जो सहयोग होगा मैं निरंतर शहर के विकास के लिए कार्य करती रहूंगी शहर के गणमान्य नागरिकों से भी मैं अपील करती हूं कि भगवान श्री कृष्ण राधा माता के मंदिर में निर्माण कार्य में सहयोग दें नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने   भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर मां आदिशक्ति दुर्गा मंदिर एवं भगवान श्री राम मंदिर का साफ-सफाई एवं पुताई करवाया जा रहा है क्योंकि हमारे सनातन धर्म में महापर्व शिवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि आने वाला है जिसको देखते हुए समय से पहले  मंदिरों का लिपाई पुताई एवं साफ सुथरा कराया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह  का कहना है मैं हर वर्ग और हर धर्म के लिए हमेशा सेवा भाव से खड़ी हूं शहर के गणमान्य नागरिकों का जो भी जनादेश होगा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करने का प्रयास करूंगी अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह बैकुंठपुर जिला कोरिया नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष  है ग्रहणी महिला होने के बाद भी हमेशा समाज और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करती आ रही हैं अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह  का कहना है कि हम विरोध की राजनीति ना कर विकास की बात करें ताकि हम अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति तक उनके मौलिक अधिकार एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास हमेशा हम सबको मिलकर करना चाहिए सही मायने में तभी हम अपने मन एवं आत्मा को संतुष्ट कर पाएंगे मैं सभी से अपील करती हूं कि सभी हमारे  भाइयों बहनों माताओं  से जो वादा किए हैं उसको सभी कोई हम मिलकर पूरा करने का प्रयास करें आइए हम सब कोई मिलकर बैकुंठपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करें आप सभी इस मुहिम में हम सब के साथ चलकर एक नई परंपरा का शुरुआत करें हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर हो
continue reading
परिजनों सहित इष्ट मित्रों व कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष का धूमधाम से मना जन्मदिवस

परिजनों सहित इष्ट मित्रों व कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष का धूमधाम से मना जन्मदिवस

सूरजपुर । पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेन्द्र साहू के 50 वें जन्मदिवस के अवसर पर कुमेली वाटर फॉल में जन्मोत्सव व वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विंदेश्वर शरण सिंहदेव (विक्की बाबा) के मुख्य आतिथ्य में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान महेंद्र साहू के परिजनों सहित इष्ट मित्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दे उनके लंबी उम्र की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी। वहीं कलाकारों के द्वारा गीतों के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। नन्हें कलाकार ओम अग्रहरि के मधुर स्वर ने लोगो का मन मोह लिया। इस दौरान अशोक जगते, एसडीएम उत्तम रजक, बिहारी कुलदीप, इस्माइल खान, शिवनारायण गुप्ता, मेहंदी यादव, राकेश गुप्ता, आशीष यादव, पंकज तिवारी, अश्वनी सिंह, विमलेषदत्त तिवारी, संतोष पावले, भूपेंद्र साहू, छंदाश्री, विजय साहू, अभय गुप्ता,समरथ प्रजापति, रमेश साहू, दीपक साहू, कृष्णमुरारी, अखिलेश दास, अभय गुप्ता, जीवनलाल, मीना साहू, गीता पूरी, रश्मि शर्मा, बीना शर्मा, राकेश जायसवाल, भूपेन्द्र राजवाड़े सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
continue reading
Bharat Express  न्यूज़ नेटवर्क के चैयरमेन व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय और ग्रुप एडिटर व डायरेक्टर सुधेश तिवारी भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम

Bharat Express न्यूज़ नेटवर्क के चैयरमेन व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय और ग्रुप एडिटर व डायरेक्टर सुधेश तिवारी भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम

नई दिल्ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’  लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है।उपेंद्र राय की अगुआई वाले इस चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा,राधेश्याम राय, मनोज तोमर,सुदेश तिवारी,प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 
हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है, जिसे भारतीय संगीत जगत के नामी कम्पोजर ने कम्पोज किया है, जो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ व ‘कबीर सिंह’ के लिए भी म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं।
 
‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने साथ कई बड़े नामों को जोड़ा है।उपेंद्र राय,रोशन मिश्रा, गरिमा सिंह, अदिति त्यागी, हेमंत घई और कविता सिंह जैसे मीडिया के जाने माने लोग अब एक साथ आप तक खबरें पहुंचाने के लिए तैयार हैं। 
बता दें कि 'भारत एक्सप्रेस' न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय पूर्व में 'तहलका' समूह और सहारा समूह में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह 'बिजनेस वर्ल्ड' मैगजीन के साथ भी एडिटोरियल एडवाइजर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं। राय ने अपने करियर की शुरुआत एक जून, 2000 को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी।
 
अदिति त्यागी भी भारत एक्सप्रेस’  में बतौर ग्रुप एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन करने जा रही हैं। अदिति त्यागी ने पिछले दिनों ही ‘जी न्यूज’ से इस्तीफा दिया था। वह यहां सीनियर एंकर के साथ-साथ डिप्टी एडिटर की भूमिका में थीं। त्यागी के पास टीवी, प्रिंट, डिजिटल और रेडियो में एंकरिंग, रिपोर्टिंग, प्रॉडक्शन का करीब दो दशक का अनुभव है। उन्होंने कई प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है।
 
जानी-मानी न्यूज एंकर और वरिष्ठ पत्रकार कविता सिंह ने भी नए साल पर ‘भारत एक्सप्रेस’  के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर/सीनियर एंकर जॉइन किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कविता सिंह को डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘न्यूज24’  और ‘रिपब्लिक भारत‘ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।
 
मीडिया वेंचर ‘भारत एक्सप्रेस’  ने हेमंत घई को न्यूज डायरेक्टर (स्टॉक्स, जनरल मार्केट और बिजनेस सेगमेंट) के पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि घई हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’  को लॉन्च करने वाली टीम के फाउंडर मेंबर रहे हैं। वह जून 2004 से जनवरी 2021 तक इस चैनल से जुड़े रहे थे।
 
वहीं, जानी-मानी न्यूज एंकरअश्मिता सिंह करीब एक महीने पहले यानी दिसंबर, 2022 में ‘भारत एक्सप्रेस’ के संग जुड़ी थीं। वह यहां प्रोग्रामिंग न्यूज एंकर की भूमिका में है। उनका न्यूज चैनल में काम करने का 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह कई संस्थानों में बतौर प्रोग्रामिंग एंकर जुड़ी रहीं।अश्मिता हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’  से विदाई लेकर ‘भारत एक्सप्रेस’ से जुड़ी हैं। 'न्यूज24' में एंटरटेनमेंट एंकर के तौर पर उन्होंने यहां तीन साल बिताए। इस दौरान इनके कई शो काफी चर्चित रहे। अश्मिता सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी चर्चित नाम रही हैं। इन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट किया है।
 
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम राय,उत्तर प्रदेश के अनुभवी पत्रकार मनोज तोमर और मप्र के सुदेश तिवारी भी चैनल में अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह टीम उपेंद्र राय की कोर टीम भी कही जा रही है।
 
आपको बता दें कि इस बीच वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय देशभर में राजनीतिक हस्तियों से मिलकर उन्हें अपने न्यूज़ चैनल के विजन को लेकर अवगत करवा रहे हैं। आज शाम चैनल का उद्घाटन समारोह पांच सितारा होटल 'अंदाज़' में आयोजित किया गया है जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
continue reading
आदर्श नरवा मिशन के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में पांच नालों का होगा पुनरुद्धार नरवा का चिन्हांकन पूर्ण, विकास के लिए कार्य प्रस्तावित, कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी नियुक्त

आदर्श नरवा मिशन के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में पांच नालों का होगा पुनरुद्धार नरवा का चिन्हांकन पूर्ण, विकास के लिए कार्य प्रस्तावित, कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बैकुण्ठपुर/एमसीबी। सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा विकास का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को अलग पहचान व जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक आदर्श नरवा विकास कार्य कराये जाएंगे। इसके लिए आदर्श नरवा का चयन कर जल संरक्षण के कार्य प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं साथ ही इस कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी व प्रत्येक कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

                   इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि राज्य के निर्देशानुसार कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत अंतर्गत एक-एक नाले का चयन किया गया है। इन पांच नालों के विकास कार्य के लिए पूरे कैचमेंट एरिया का सर्वे कराकर कार्ययोजना बना ली गई है। इनमें एरिया ट्रीटमेंट सहित अनेक कार्य होंगे और इससे नालों को पुनर्जीवित कर बारहमासी जलस्रोतों का आकार दिया जाएगा। कोरिया एंव एमसीबी जिले के पांचों नालों की कुल लंबाई 18 किलोमीटर से ज्यादा है तथा इनका कैचमेंट एरिया कुल 3 हजार 226 हेक्टेयर है। 
       
जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया कि इन नालों में कुल 275 अलग अलग कार्य प्रस्तावित किए गए हैं जिनकी कुल लागत 5 करोड़ 23 लाख रूपए है। आदर्श नरवा विकास कार्य के लिए जनजागरूकता और व्यापक प्रचार प्रसार कर स्थानीय जनों को जल संचय व संरक्षण के लिए विशेष तौर पर सचेत करने के लिए सभी जनपद पंचायतों में नोडल व सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं।
         जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में ग्राम मोदीपारा, जामपानी और डूभापानी से होकर बहने वाले मूड़ीझरिया नाले को आदर्श नरवा मिशन के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसकी कुल लंबाई 3 किलोमीटर 510 मीटर है। इसमें जलसंवर्धन के लिए कुल 26 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। यहां 127 लाख रूपए की लागत सेे कुल 507 हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जाएगा। इसी तरह सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ओदारी,बोड़ार और कुशहा से होकर बहने वाले पनिकाबुड़ा नाले को आदर्श नरवा मिशन के लिए चयनित किया गया है। इसकी कुल लंबाई 4 किलोमीटर 600 मीटर में जलसंरक्षण के कुल 26 कार्य प्रस्तावित किये गये है। यहां कुल 707 हेक्टेयर भूमि को उपचारित करने के लिए कुल 1 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत राशि खर्च की जाएगी।
            एमसीबी जिले के अंतर्गत खड़गंवा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत शिवपुर और बरदर से होकर बहने वाले मोंघरिया नाले को आदर्श नरवा मिशन के तहत लिया गया है। इसकी कुल लंबाई 5 किलोमीटर 710 मीटर और कैचमेंट एरिया के अंतर्गत 1023 हेक्टेयर भूमि में जल संरक्षण कार्य के लिए 68 कार्यों में कुल 93 लाख रूपए प्रावधानित किए गए हैं। जनपद पंचायत भरतपुर में ग्राम पंचायत बेलगांव और चरखर से गुजरने वाले भैंसानाला के पुनरुद्धार के लिए 19 कार्यों हेतु 53 लाख रुपए प्रावधानित किए गए हैं। इससे भैंसानाला के कुल 663 हेक्टेयर कैचमेंट एरिया का ट्रीटमेंट किया जाएगा। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में ग्राम पंचायत चिरईपानी और बंजी से होकर बहने वाले करौंदानाला को आदर्श नरवा मिशन के लिए चिन्हांकित करते हुए 53 लाख रूपए प्रावधानित किए गए हैं। इससे लगभग डेढ़ किलोमीटर बहने वाले इस नाले के विकास के लिए 8 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनसे 250 हेक्टेयर क्षेत्र का उपचार किया जाना है।
           आदर्श नरवा मिशन के लिये निर्धारित समय-सीमा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण यांत्रकी सेवा के कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी आरइएस अपने विकासखण्ड में नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे।
continue reading
दामाखेड़ा सिमगा क्षेत्र में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध शुरू, सर्वदलीय मंच की बैठक में बनी रणनीति

दामाखेड़ा सिमगा क्षेत्र में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध शुरू, सर्वदलीय मंच की बैठक में बनी रणनीति

अंतरराष्ट्रीय कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा  पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहब ने भी क्षेत्र में लगने वाली फैक्ट्री का विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया 



सिमगा :  अंतरराष्ट्रीय कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा  पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहब ने भी क्षेत्र में लगने वाली फैक्ट्री का विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया , आगामी 10 फरवरी को ग्राम अकलतरा में जो जन सुनवाई होने वाली है उसे निरस्त करने की भी कही गई बात , अंचल में प्रस्तावित विभिन्न स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध शुरू हो चुका है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान फैक्ट्री लगाने के विरोध में लामबंद हो चुके हैं। जिसे लेकर स्थानीय ग्राम मांडर अकलतरा  में सर्वदलीय मंच के बैनर तले ग्रामीण किसान एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में 55 गांव के किसान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा विरोध की लड़ई लड़ने रणनीति बनायी गयी। किसान नेता शैली भाटिया, जीतेन्द्र बंजारे एवं  रमेश सोनी बिल्ला टोंडे के नेतृत्व में हजारों किसान जुड़ चुके हैं। किसानों का कहना है कि सिमगा ब्लाक कृषि प्रधान क्षेत्र है। इस क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय कृषि है जहां क्षेत्र के निवासी धान, गेहूं, दलहन, तिलहन, सब्जी, और फलों का उत्पादन करते हैं। यहां आय का प्रमुख स्रोत खेती है ऐसे में प्लांट लगा तो किसानों को नुकसान होना तय है। क्षेत्र में 30से 35 स्टील प्लांट व स्पंज आयरन फैक्ट्री की स्थापना की तैयारी की जा रही है। जिससे कृषि क्षेत्र के साथ साथ फसल उत्पादन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही प्रदूषण की समस्या ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा आस-पास के गांव में उद्योग लगने से कृषि कार्य में प्लांट से निकलने वाले धुंए वेस्ट वाटर और अपशिष्ट पदार्थों से कृषि कार्य के साथ-साथ आमजन भी प्रभावित होंगे और एक समय के बाद यहां कृषि कार्य समाप्त हो जाएगा। जिससे किसानों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसलिए किसान इसका विरोध कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से रमेश सोनी, शैली भाटिया, चंद्र कुमार साहू, सूर्य कांत ताम्रकार, जितेन्द्र बंजारे, गोलू साहू,   गंगा ओगरे,  पूरन देवांगन, रविंद यादव, मालिक बंजारे, अर्जुन निर्मलकर, गीतेश बंजारे,  कोमल टण्डन, सागर टोन्डे, मोनू अग्रवाल, गया राम धुरू, रोहित साहू, क्रांति सेना सुरेंद्र यदु क्रांति सेना चंद्रकांत यदु, क्रांति सेना , भूपेंद्र सेन, सनत यदु , गोपाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रमणि तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष आनन्द यादव, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुरारी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
continue reading
पालकीमाड़ा तपोभूमि में पहुंचे हजारों श्रद्धालु। जमकर लिया मेले का आनंद

पालकीमाड़ा तपोभूमि में पहुंचे हजारों श्रद्धालु। जमकर लिया मेले का आनंद

मनेन्द्रगढ़। मकरसंक्रांति का पर्व पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही भक्तों ने मंदिर पहुंच कर देवताओं के दर्शन किये और मेले का आनंद लिया। मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर खोंगापानी के पालकीमाड़ा में भी मेले का आयोजन किया गया था। पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति पर मेले का आयोजन किया गया। 2 दिन तक चलने वाले मेले में बच्चे बूढ़े सभी ने मिलकर मेले का आनंद उठाया।
             
इस मेले को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में लोग आ रहे है।पालकीमाड़ा तपोभूमि के मेले की अपने आप में एक अलग ही छवि बनी हुई है। विगत कई वर्षों से लगातार  इस मेले का आयोजन किया जाता है। यहां बच्चों के लिए झूले, छोटे-छोटे खिलौनों की स्टाल और नाश्ते की कई होटले भी लगाई गई है। 
            मंदिर सेवा समिति के सदस्य
और वार्ड पार्षद जगदीश मधुकर ने बताया की नगर पंचायत खोंगापानी एकतानगर वार्ड क्रमांक 04 क्षेत्र के अंतर्गत पालकीमाड़ा तपोभूमि में मकर संक्रांति मेले के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया। पालकीमाड़ा में दर्शन करने के लिये काफी संख्या में भक्त आते है लेकिन पालकीमाड़ा तपोभूमि में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण श्रद्धालु प्यासे रह जाते हैं। पिछले 8 वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारो श्रद्धालुओं को पानी के पाऊच का वितरण कर पानी पिलाया गया। उन्होंने बताया की उनके द्वारा मंदिर तक स्वच्छ पेयजल के लिये प्रयास किया जा रहा है। लगभग 35 लाख का प्रपोजल तैयार है जल्दी ही स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा। मेले में श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने में फ़िरोज़ सिद्दीकी, लालबाबू,पप्पू, कैलाश सोनी, कमलेश पाठक, अजय कैवर्त्य, किरण कुमार चौधरी, अमर जांगड़े , अमन केंवट का विशेष सहयोग मिला।
             पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुये जगदीश ने कहा की पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण ही मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई और श्रद्धालुओं में मेले का आनंद लिया। उन्होंने चौकी प्रभारी कमलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय पोया, आरक्षक आनंद कुर्रे, साधारण सिंह, सैनिक कमलेश कुमार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
continue reading
सामाजिक सेवा हमेशा रहेगा जारी- जायसवाल लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण  द्वारा  की गई पहल

सामाजिक सेवा हमेशा रहेगा जारी- जायसवाल लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा की गई पहल

मनेन्द्रगढ़। पूरे देश मे मकरसंक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ "समर्पण "के द्वारा हसदेव गंगा तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निर्धन, वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों को कंबल, शाल ,स्वेटर ,चटाई और तिल के व्यंजनों के साथ अन्नदान भी किया गया।

         इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने कहा की सामाजिक संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ "समर्पण "के द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किये जाते रहते है। आज भी पूरी टीम के सहयोग से निर्धन और जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया गया है और जनसेवा के कार्य आगे भी अनवरत चलते रहेंगे। बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्था द्वारा जरूरतमंदों को 51 कम्बल का वितरण किया गया।
               इस अवसर पर सचिव बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, अनीता फरमानिया , वरिष्ठ सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा  पटेल, भारती चावड़ा ,ज्योति अग्रवाल, ज्योति मजूमदार, अरुणा अग्रवाल प्रतिभा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल , दविंदर कौर, इंदु सैनी, स्वेता पोद्दार उपस्थित रहीं।
continue reading
बैलगाड़ी योजना वाली जमीन पर पुनः व्यापार शुरुआत किया जा सकता है विधायक डॉ. विनय जयसवाल..

बैलगाड़ी योजना वाली जमीन पर पुनः व्यापार शुरुआत किया जा सकता है विधायक डॉ. विनय जयसवाल..

Sawankumar 26-Dec-2022 184
एमसीबी/ चिरमिरी । नवीन जिले एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल व्यापार एवं उद्योग प्रतिनिधि रफीक मेमन  विधायक के निर्देश पर काफी लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक विवाद को सुलझाने के लिए  प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिखकर निवेदन करते हुए अवगत कराया एवं व्यापारियों के पक्ष में जल्द ही समस्या का निदान हो सके । 

जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश से आई बैलगाड़ी परियोजना छत्तीसगढ़ में 34 साल में नहीं दौड़ सकी परियोजना के कार्य में बदलाव हुआ बावजूद मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित 18.64 करोड़ का मिलेट्स प्लांट प्रोजेक्ट ठण्डे बस्ते में पड़ा है । मामले में संसदीय सचिव आबकारी, वाणिज्यकर एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ ने लंबित प्रोजेक्ट का जायजा लिया है, इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक से प्रोजेक्ट की जानकारी लेकर मंत्रालय में लंबित फाइल को जल्द आगे बढ़ाने की बात कही ।

उल्लेखनीय है की अविभाजित मध्यप्रदेश में जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग से वर्ष 1988 में मनेन्द्रगढ़ स्थित चैनपुर के खसरा नंबर 266/1, रकबा 4 हेक्टेयर भूमि को एमपी बीज निगम को बैलगाड़ी परियोजना के नाम से आवंटित थी छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह जमीन छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गई थी, जिससे बीज निगम ने भवन बनाकर कार्यालय खोला और चौकीदार की ड्यूटी लगा रखी है वहीं बीज निगम ने चार साल पहले आवंटित जमीन में बैल परियोजना प्रारंभ नहीं होने से बदलाव कर मिलेट्स प्लांट स्थापित करने 18 करोड़ 64 लाख की लागत से प्रोजेक्ट बनाकर राज्य सरकार को सौंपी,थी,जिले,में,मिलेट्स,प्लांट(कोदो-कुटकी सहित छोटे अनाज की प्रोसेसिंग कर बाजार में सही कीमत पर बिक्री करने) की मंजूरी भी मिली थी,16 साल बेकार बैठे थे, लीज निरस्त के 14 साल बाद नया प्रोजेक्ट प्रस्तावित, इधर जमीन खिसक चुकी थी । 

छत्तीसगढ़ बीज निगम लिमिटेड को जमीन आवंटन होने के करीब 16 साल कुछ नहीं किया गया। मामले में उद्योग विभाग ने वर्ष 2004 को लीज निरस्त कर दिया। बावजूद बीज निगम ने लीज निरस्त के 14 साल बाद 18.64 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजकर मंजूरी ली थी । इसी बीच व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा आवंटित जमीन का फर्जीवाड़ा कर अवैध तरीके से मनेंद्रगढ़ के नामचीन 17 व्यापारी को बांट दी जिससे जमीन का मामला एसडीएम कोर्ट मनेंद्रगढ़ पहुंचा। मामले में पिछले साल मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के द्वारा विधानसभा में उठाया गया जिस पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर तत्कालीन उद्योग महाप्रबंधक को निलंबित और 17 व्यापारियों को गलत तरीके से आवंटित जमीन को निरस्त कर दिया है,सर्वे रिपोर्ट: मिलेट्स प्लांट से 5000 किसान लाभांवित, देशभर में फुड प्रोडक्ट बेचने की तैयारी थी,छत्तीसगढ़ बीज निगम लिमिटेड के अनुसार अभनपुर(रायपुर) में बैलगाड़ी परियोजना के नाम से आवंटित जमीन पर जैविक खाद प्लांट लगाया है। उसी तर्ज पर मनेंद्रगढ़ में आवंटित जमीन पर मिलेट्स प्लांट स्थापित करने नया प्रोजेक्ट लगाने राज्य सरकार से मंजूरी मिली थी मिलेट्स प्लांट से जिले के 5000 किसान को लाभांवित करने और प्लांट के उत्पाद की बिक्री करने 100 बड़ी कंपनियां जुडऩेे को तैयार, थी, जिले, में, कोदो-कुटकी स्थानीय बाजार में महज 15-20 रुपए किलो बेचते हैं प्लांट से प्रोसेसिंग करने के बाद 50-60 रुपए किलो और राजधानी रायपुर सहित बड़े शहरों में 80-100 रुपए किलो बिकेगा,उस समय के जमीन आवंटन को निरस्त कर कार्रवाई की गई थी । अब नए प्रोसेस में लिया गया है ले-आउट करा नए सिरे से प्रारंभ किया जाएगा डायरेक्टोरेट में लंबित मामले में कागजी कार्रवाई पूरी कर जल्द शुरू होगी,यूडी , संसदीय सचिव आबकारी, वाणिज्यकर एवं उद्योग छत्तीसगढ़ व्यापार एवं उद्योग के बड़े अधिकारी के द्वारा ही कहा गया 17 व्यापारियों को जो आवंटित जमीन की गई थी उसमें से कुछ लोगों को पुनः दी जा सकती है ।
continue reading
ग्राम अकलतरा में लोक जनसुनवाई के पहले ही ग्रामीण कर रहे है विरोध  अकलतरा ग्रामीणों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन

ग्राम अकलतरा में लोक जनसुनवाई के पहले ही ग्रामीण कर रहे है विरोध अकलतरा ग्रामीणों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन

सिमगा/छत्तीसगढ़

सिमगा ब्लाक के ग्राम अकलतरा में 14 दिसंबर को होने वाले लोक जनसुनवाई का ग्रामीण कर रहे है विरोध , आज ग्रामीणों ने सिमगा एस डी एम  आशीष कर्मा को सौपा ज्ञापन  ग्रामीणों का कहना है कि बिना गांव वालों को सूचना किए लोक जन सुनवाई का आयोजन रखा गया है 14 दिसंबर को ग्रामीणों को इसका किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं है शासन-प्रशासन मनमर्जी तरीके से सिमगा ब्लॉक के अनेक ग्रामों में लोक जनसुनवाई का

आयोजन किया जा रहा है, और उद्योग लगाने में पूरी तैयारी कर रही है, कृष्णा बंजारे ने बताया कि फैक्ट्री का एनओसी ग्राम पंचायत ने दे दिया है लेकिन हम गांव वालों को किसी भीं प्रकार का जानकारी नहीं है हम किसी भी हाल में यह लोग जन सुनवाई नहीं होने देंगे कल दिनांक 13 दिसंबर को बलौदाबाजार कलेक्टर को भीं ज्ञापन सौंपेंगे कि किसी भी हाल में यह लोक जनसुनवाई नहीं होना चाहिए और लोक जनसुनवाई निरस्त किया जाए

continue reading
शहर से रैन बसेरा है लापता - डॉ रश्मि सोनकर। लापता रैन बसेरा की रिपोर्ट दर्ज कराने लोग पहुंचे सिटी कोतवाली।

शहर से रैन बसेरा है लापता - डॉ रश्मि सोनकर। लापता रैन बसेरा की रिपोर्ट दर्ज कराने लोग पहुंचे सिटी कोतवाली।

Sawankumar 12-Dec-2022 58
मनेंद्रगढ़। प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की वजह से ठंड में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर बुजुर्ग की मौत पर अफसोस जताया साथ ही रैन बसेरा ना मिलने के कारण हुई दुखद मौत के बाद रैन बसेरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट  दर्ज कराने काफी संख्या में लोग सिटी कोतवाली पहुंचे।
            इस दुखद घटना के बाद प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने बयान जारी करते हुए बताया की 11 दिसम्बर की रात एक बुजुर्ग की ठंड से ठिठुर कर मौत हो गई। मनेंद्रगढ़ शहर मे प्रत्येक वर्ष दिसम्बर मे ठंड बहुत बढ़ जाता है लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की असंवेदनशीलता के कारण एक अज्ञात बुजुर्ग की असमय मौत के बाद आक्रोशित होकर नगर के लोगों ने मिलकर सबसे पहले रैन बसेरा को शहर के चप्पे चप्पे मे छान मारा। पहले जहाँ रैन बसेरा था वहाँ पर पहुंचने पर जांच में पाया गया की वहां सिर्फ भवन मौजूद है जिसमे रैन बसेरा से संबंधित कोई बोर्ड नही लगा हुआ था। 
       
 
सुबह तक तो भवन में ताला लगा हुआ था पर मामले के तुल पकड़ते ही भवन को साफ किया गया है लेकिन वहाँ पर लोगों के ठहरने की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी। इस तरह एक और जगह पर अस्थाई रैन बसेरा था वहाँ पर भी ताला लटका हुआ था। बुजुर्ग की हुई दुखद मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सिटी कोतवाली मे रैन बसेरा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।
             डॉ रश्मि सोनकर ने कहा की बाहर से आने वाले यात्रीगण व बेघर लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही है। ना अलाव जल रहा है और ना ही उनके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। इस विषय पर ध्यानाकर्षण कराते हुए स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका को उनके जिम्मेदारी का बोध कराना चाहते है ताकि अन्य किसी की मृत्यु ना हो।
नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा की नगर पालिका अध्यक्ष का रवैया बेहद निंदनीय है। अनुभव होने के बाद भी इस बार ठंड पर कोई व्यवस्था नही कर पाना दुखद है।
                 
 
भाजपा नेता लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार असंवेदनशील है।  स्थानीय विधायक को जनता की कोई फिक्र नही है।
             विरोध प्रदर्शन मे जे.के. सिंह, लखनलाल श्रीवास्तव, सरजू यादव, ध्यानु साहु, हिमांशु श्रीवास्तव, रवि सिंह, मनोज केसरवानी, आलोक जायसवाल, डॉ रश्मि सोनकर, प्रतिमा प्रसाद, आयशा, इशा दास और धर्मेन्द्र पाडेय उपस्थित रहे।
continue reading
अवैध कोयले के खेल में पीस गए साहब.. वन विभाग

अवैध कोयले के खेल में पीस गए साहब.. वन विभाग

चिरमिरी/छत्तीसगढ़


आप को बता दू मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी गेल्हापानी मे कोयले का खेल आज सुर्ख़ियो में है मगर यह कोयले का खेल गेलहापानी तक सीमित नहीं है कोयला का खेल बरतुंगा डोमन्हिल पोंडी साजा पहाड़  के अलावा बहुत सारे ऐसे जगह है जो समय आने पर समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा पर सवाल इस बात का है जब कोयले का खेल शुरू हुआ तब सभी आला अधिकारी मौन थे और जब खेल खत्म होने के कगार में आया तो वन विभाग करवाई कर अपना पल्ला झाड़ कर साफ सुथरा हो गए यह क्या  जताना चाहते है आप को बता दु अवैध कोयले के उत्खनन को लेकर चिरमिरी पुलिस द्वारा पूरी करवाई की गई अब बात करे एस ई सी एल को लेकर तो यह लोग राम भरोसे है वन विभाग की बात करे तो साहब हवाला देते कहते है यह लिज का जमीन है हम कुछ नहीं कर सकते क्या समझा जाय अब लिज के जमीन मे कुछ भी हो सकता है  मतलब मनसा साफ है हम सामने ना आए और काम भी हो जाय इसके आलावा आज भी चिरमिरी मे रेत उत्खनन क कार्य जोरो पर है इस पर शायद किसी का नजर नहीं जा रहा दूसरा काम इट के भट्टी मे कोयले क खेल अतिक्रमण का खेल जल्द खुलासा किया जाएगा  क्या कहे साहब लिज की जमीन है।

continue reading