
Breaking News
आम मुद्दे

महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एमसीबी जिले मे शासन प्रसाशन का मौन रवैया बेहद शर्मनाक है- डॉ रश्मि सोनकर

क्षेत्र में लागातार बढ़ रहें अपराधो का मुख्य कारण बेरोजगारी और नशा- महेश प्रसाद...
क्षेत्र में लागातार बढ़ रहें अपराधो का मुख्य कारण बेरोजगारी और नशा है। क्षेत्र में बढ़ते अपराधो में बेरोजगार युवाओं की संलिप्तता अधिक देखी गई है। बेरोजगारी और नशा एक ऐसी समस्या है जो आज के युवाओं को अपराधों के दलदल में फसाता जा रहा है।

नपा अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

एटीएम क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। रेल्वे मैदान में हो रहा आयोजन
एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ रेल्वे ग्राउंड में एटीएम क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी द्वारा किया गया। इसमे उनके साथ अतिथि के रूप में पार्षद सपन महतो,मनोनीत पार्षद रोमा चैटर्जी,रुक्मणी खोबरागड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभना वर्मा,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष संकेत शर्मा,गफ्फार अली के साथ क्लब के सदस्य करन महतो ,मोहित ,बूमबूम,रोहित,अंशु,


रंग पंचमी होली मिलन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा समारोह आयोजित, देवतुल्य जनता खूब झूमी - रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया
खड़गंवा :-होली के शुभ अवसर पर आयोजित रंग पंचमी के अवसर पर मां महामाया के नगरी चंनवारीडाड में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे महिला मोर्चा मंडल खड़गंवा जिला एमसीबी के द्वारा भाई चारा और सद्भावना के साथ एक दूसरे के उपर अबीर रूपी गुलाल लगाकर अपनी भावना को बाटा गया और पुरानी से पुरानी बातो को भुला कर एक दूसरे को गले मिला गया।भाजपा महिला मोर्चा खंडगवा ब्लॉक जिला एमसीबी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से खंडगवा पंचायत के आंधीवर गांव में मनाया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी,रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया, जनपद अध्यक्ष सोनमती , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जया मरावी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिमा पटवा जी, गौरी हाथगेन जी, सुनीता जी, मनेंद्रगढ़ से रूबी पासी जी, जिला उपाध्यक्ष बड़े भैया जनार्दन साहू जी पूर्व मंडल अध्यक्ष, राम लखन साहू जी वर्तमान मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू जी ,भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर होली मिलन उत्सव का आनंद लिया गया इस दौरान बाबू भगत जी और उनकी टीम के द्वारा शानदार अपने गीतों और डांस से देवतुल्य ग्रामीण जनता को बांध के रखा गया।

नागपुर हाल्ट से चिरमिरी 17किमी नई रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रकिया पूर्ण कराने व 50 प्रतिशत राज्यांश इस बजट में जारी किए जाने हेतु पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा


जातिवाद से ऊपर उठे और सनातनी बने- डॉ रश्मि सोनकर


भगवा हिंदू रक्षक दल (बीएचआरडी फाउंडेशन)ने किया विवाह के लिए आर्थिक सहयोग

एन ई आई क्लब चुनाव में रेलवे मजदूर कांग्रेस विजयी। भारी बहुमत से जीता चुनाव
मनेंद्रगढ़। रेलवे एन ई आई क्लब मनेंद्रगढ़ का चुनाव 10 फरवरी को सम्पन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 06 तक रेलवे इंस्टीट्यूट मनेंद्रगढ़ भवन में वोट डाले गये। कुल 172 रेलवे कर्मचारियों सदस्यों ने मतदान किया। मुख्य मुकाबला मजदूर कांग्रेस समर्पित पैनल एवं ट्रैक मेंटेनर समर्पित पैनल के बीच हुआ जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस के समर्पित पैनल ने 11 में से 7 उम्मीदवारों ने चुनाव जीतकर एन ई आई क्लब मनेंद्रगढ़ में कब्जा किया।

राधा कृष्ण मंदिर प्रेमा बाग निर्माण कार्य मे नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने ₹21000 की सहायता राशि दी

परिजनों सहित इष्ट मित्रों व कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष का धूमधाम से मना जन्मदिवस

Bharat Express न्यूज़ नेटवर्क के चैयरमेन व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय और ग्रुप एडिटर व डायरेक्टर सुधेश तिवारी भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम
नई दिल्ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है।उपेंद्र राय की अगुआई वाले इस चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा,राधेश्याम राय, मनोज तोमर,सुदेश तिवारी,प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


आदर्श नरवा मिशन के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में पांच नालों का होगा पुनरुद्धार नरवा का चिन्हांकन पूर्ण, विकास के लिए कार्य प्रस्तावित, कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बैकुण्ठपुर/एमसीबी। सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा विकास का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को अलग पहचान व जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक आदर्श नरवा विकास कार्य कराये जाएंगे। इसके लिए आदर्श नरवा का चयन कर जल संरक्षण के कार्य प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं साथ ही इस कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी व प्रत्येक कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है।


दामाखेड़ा सिमगा क्षेत्र में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध शुरू, सर्वदलीय मंच की बैठक में बनी रणनीति
अंतरराष्ट्रीय कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहब ने भी क्षेत्र में लगने वाली फैक्ट्री का विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया

पालकीमाड़ा तपोभूमि में पहुंचे हजारों श्रद्धालु। जमकर लिया मेले का आनंद


सामाजिक सेवा हमेशा रहेगा जारी- जायसवाल लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा की गई पहल
मनेन्द्रगढ़। पूरे देश मे मकरसंक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ "समर्पण "के द्वारा हसदेव गंगा तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निर्धन, वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों को कंबल, शाल ,स्वेटर ,चटाई और तिल के व्यंजनों के साथ अन्नदान भी किया गया।

बैलगाड़ी योजना वाली जमीन पर पुनः व्यापार शुरुआत किया जा सकता है विधायक डॉ. विनय जयसवाल..

ग्राम अकलतरा में लोक जनसुनवाई के पहले ही ग्रामीण कर रहे है विरोध अकलतरा ग्रामीणों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन
सिमगा/छत्तीसगढ़
सिमगा ब्लाक के ग्राम अकलतरा में 14 दिसंबर को होने वाले लोक जनसुनवाई का ग्रामीण कर रहे है विरोध , आज ग्रामीणों ने सिमगा एस डी एम आशीष कर्मा को सौपा ज्ञापन ग्रामीणों का कहना है कि बिना गांव वालों को सूचना किए लोक जन सुनवाई का आयोजन रखा गया है 14 दिसंबर को ग्रामीणों को इसका किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं है शासन-प्रशासन मनमर्जी तरीके से सिमगा ब्लॉक के अनेक ग्रामों में लोक जनसुनवाई का
आयोजन किया जा रहा है, और उद्योग लगाने में पूरी तैयारी कर रही है, कृष्णा बंजारे ने बताया कि फैक्ट्री का एनओसी ग्राम पंचायत ने दे दिया है लेकिन हम गांव वालों को किसी भीं प्रकार का जानकारी नहीं है हम किसी भी हाल में यह लोग जन सुनवाई नहीं होने देंगे कल दिनांक 13 दिसंबर को बलौदाबाजार कलेक्टर को भीं ज्ञापन सौंपेंगे कि किसी भी हाल में यह लोक जनसुनवाई नहीं होना चाहिए और लोक जनसुनवाई निरस्त किया जाए

शहर से रैन बसेरा है लापता - डॉ रश्मि सोनकर। लापता रैन बसेरा की रिपोर्ट दर्ज कराने लोग पहुंचे सिटी कोतवाली।



अवैध कोयले के खेल में पीस गए साहब.. वन विभाग
चिरमिरी/छत्तीसगढ़
आप को बता दू मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी गेल्हापानी मे कोयले का खेल आज सुर्ख़ियो में है मगर यह कोयले का खेल गेलहापानी तक सीमित नहीं है कोयला का खेल बरतुंगा डोमन्हिल पोंडी साजा पहाड़ के अलावा बहुत सारे ऐसे जगह है जो समय आने पर समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा पर सवाल इस बात का है जब कोयले का खेल शुरू हुआ तब सभी आला अधिकारी मौन थे और जब खेल खत्म होने के कगार में आया तो वन विभाग करवाई कर अपना पल्ला झाड़ कर साफ सुथरा हो गए यह क्या जताना चाहते है आप को बता दु अवैध कोयले के उत्खनन को लेकर चिरमिरी पुलिस द्वारा पूरी करवाई की गई अब बात करे एस ई सी एल को लेकर तो यह लोग राम भरोसे है वन विभाग की बात करे तो साहब हवाला देते कहते है यह लिज का जमीन है हम कुछ नहीं कर सकते क्या समझा जाय अब लिज के जमीन मे कुछ भी हो सकता है मतलब मनसा साफ है हम सामने ना आए और काम भी हो जाय इसके आलावा आज भी चिरमिरी मे रेत उत्खनन क कार्य जोरो पर है इस पर शायद किसी का नजर नहीं जा रहा दूसरा काम इट के भट्टी मे कोयले क खेल अतिक्रमण का खेल जल्द खुलासा किया जाएगा क्या कहे साहब लिज की जमीन है।