
थाना प्रभारी के ऊपर ग्रामीणों को मारपीट करने का आरोप
सूरजपुर उमेश्वर पुर चौकी प्रभारी का बड़ा बयान उन्होंने कहा मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, थाना क्षेत्र उमेश्वर पुर में दिनांक 06/05/2023 रात्रि लगभग 11,30 बजे थाना रामानुजनगर व थाना उमेश्वर पुर के सीमा श्यामपुर चौक से कुछ मवेशी तस्करों के द्वारा रात को मवेशी तस्करी का काम किया जाता है ।उसी पॉइंट को लेकर थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी के द्वारा अपने थाना के स्टाफ सहित कुछ सम्मानित ग्रामीणों के साथ पॉइंट पर थे उसी वक्त लगभग रात्रि 12:00 बजे के एक मोटरसाइकिल में तीन लड़के सवार होकर खूब हल्ला करते हुए आ रहे थे। उन्हे देखकर थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया,तभी मोटरसाइकिल में सवार तीनों लड़कों ने पुलिस वालों के रोकने से नहीं रुके, और गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए आगे निकल गए, और उन पर संदेह करते हुए पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया, कुछ दुर में मोटरसाइकिल धीरे किए और नाला के पास उतरने वाले थे तभी पुलिस वालों को पीछे से आते देख वह भागने लगे, और मोटरसाइकिल से लुढ़क कर गिर गए , मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया, और दो लोगों को मौके पर पुलिस के जवानो ने पकड़ लिया, कुछ देर बाद ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी भी आ गए और पूछताछ करने लगे ,तो पता चला कि तीनों मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग हैं। ऐसे में उन्हे समझाइश देते हुए
उनके परिजन शिवकुमार यादव को उसी समय मोटरसाइकिल सहित उन लोगों को भी सुपुर्द कर दिया । घर लाने के बाद विशेष कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में भर्ती करा दिया जाता है , मीडिया के द्वारा पूछताछ करने पर विशेष कुमार यादव ने थाना प्रभारी देवनाथ चौधरी के ऊपर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत थाना रामानुज नगर में विशेष कुमार यादव के द्वारा किया गया है। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर से प्रार्थी को दिनांक 8 मार्च 2023 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके विश्वकर्मा से जानकारी लेने पर मामूली चोटे बताया गया है, अब देखना यह है कि यह एक मामूली चोट है, या कोई बड़ा षड्यंत्र, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।