CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

राजनीति

स्वतंत्रता दिवस पर महापौर कंचन जायसवाल ने निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निगम परिसर में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर महापौर कंचन जायसवाल ने निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निगम परिसर में किया ध्वजारोहण

चिरमिरी । स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने निगम सभापति गायत्री बिरहा, जनप्रतिनिधि व निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय व निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यर्पण किया । 
इस अवसर पर महापौर कंचन जायसवाल ने समस्त पार्षद/एल्डरमेनो, अधिकारी, कर्मचारियों और नगर के नागरिक बंधुओ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  देश की आजादी के लिए बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्योछावार करके आजादी दिलाई, इसलिए हमें पंचप्रण प्रतिज्ञा का पालन करते हुए देश की उन्नति के लिए काम करना होगा । देश की आज़ादी के लिए क्रांतिकारियों और सैनिकों के बलिदान को नमन की, और नगर निगम के कर्मचारियों को भी कोरोना काल में किये कार्य की भी सराहना की उन्होंने चिरमिरी नगर के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही शहर का सामुचित विकास हुआ है इसलिए लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी, व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं ।
सभापति गायत्री बिरहा ने सबसे बड़ी ताकत देशवासियों की एकता को बताते हुए कहा कि पहले देश में 536 रियासते थी, परंतु उनमें परस्पर एकता न होने के कारण विदेशी आक्रांताओं ने भारत पर कब्जा कर लिया इसलिए हम सबको देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए ।
continue reading
गोगपा का जंगी धरना प्रदर्शन जिला एमसीबी मे भ्रष्टाचारियों  पूरा संरक्षण प्राप्त

गोगपा का जंगी धरना प्रदर्शन जिला एमसीबी मे भ्रष्टाचारियों पूरा संरक्षण प्राप्त

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता ने मनेद्रगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरो मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। केवल सिंह मरकाम ने बताया यहां के जो उच्च अधिकारी हैं जो पृथक पृथक कार्यालय में कार्य 

कर रहे हैं। कई आवेदन देने के बाद भी ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है।यह एमसीबी जिला शासन प्रशासन कि कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्या यहां के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है 
 ग्राम पंचायत साल्ही के
रोजगार सहायक जो भ्रष्टाचार में लिप्त है साक्ष्य होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर वर्तमान विधायक भरतपुर-सोनहत का पूरा संरक्षण प्राप्त है।
निष्पक्ष कार्रवाई करने में जनपद पंचायत सीईओ को ऐसा क्या है जो निष्पक्ष कार्रवाई न करके उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ में जो कर्मचारी-अधिकारी 20 वर्षो से लगातार एक ही स्थान पर पदस्थ हैं।और भ्रष्टाचार को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में आम नागरिक का सीधा संबंध होता है, ऐसी स्थिति में आम नागरिक का सीधा नुक़सान होता है और काफी परेशान रहते हैं।जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कभी भी बर्दास्त नहीं करेगी। इसलिए ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल अन्यत्र हटाया जाए।साथ ही जनहित के मुद्दे/मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आमसभा, धरना प्रदर्शन, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ का घेराव कर वाहन रैली कलेक्ट्रेट तक निकालकर कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा गया। यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा समय-समय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
continue reading
विपक्ष पार्टी भाजपा का दूसरा चेहरा सामने आया - महेश प्रसाद

विपक्ष पार्टी भाजपा का दूसरा चेहरा सामने आया - महेश प्रसाद

21-Jul-2023 62

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विधान सभा प्रत्यासी महेश प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को पांच वर्ष होने को है उन्होंने शराब बंदी नही किया और ना ही अब करेगी यदि विपक्ष भाजपा की बात करे तो दोहरा नीति अपनाते हुए शराब घोटाले को लेकर इनका कहना है की दो हजार करोड़ शराब घोटाले की जांच हो और कांग्रेस सरकार शराब बंदी करे मैं पूछना चाहता हु इससे पहले पंद्रह वर्ष भाजपा की सरकार थी इन्होंने शराब बंदी क्यों नही किया पूरे पंद्रह वर्ष में इन्होंने छत्तीसगढ़ को शराब पिलाया है और शराब को सरकारी बनाने में इनका ही हाथ है इन्होंने कोई कमी नहीं कि शराब बेचने मे ये किस मुंह से कह सकते है की शराब बंदी करो इनके नियत में हो खोट है इनकी सरकार मध्यप्रदेश में है वहा शराब बंदी क्यों नही करते सत्ता का सुख भोगने के लालच में इन्होंने भोली भाली जनता को पंद्रह साल से छला है अगर चिरमिरी मनेन्द्रगढ की बात करे तो पंद्रह वर्ष में इन्होंने गोल गोल घुमाया है एक लघु उद्योग तक नहीं ला पाए एक कोई ऐसी व्यवस्था नही दे पाए की चिरमिरी का स्थायित्व बचा सके इनको पंद्रह वर्ष चिरमिरी के युवा बेरोजगार दिखाई नही दिए  इनको चिरमिरी की सुलगती हुई जमीन नहीं दिखाई दिए इनको चिरमिरी की युवा वर्ग पढ़ाई के लिए बाहर की ओर पलायन कर रहे वो दिखाई नही दिए इनको चिरमिरी के उजड़ता हुआ घर दिखाई नही दिए जो दिन प्रतिदिन एसईसीएल से रिटायर हो कर चले जा रहे है क्या इन पर कोई चिंता किया गया  अगर चिंता किया गया होता तो आज यहां की दशा कुछ और होती केवल सत्ता को सुख भागने का काम किया है कुर्सी में बैठकर केवल दूसरों को डराने का धमकाने का काम किया है अब मनेंद्रगढ़ विधानसभा की जनता जान चुकी है की इन्होंने प्रलोभन देकर जनता को केवल छलने का काम इन्होंने किया है।

continue reading
भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा

भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा

खड़गवां। भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है, मांगो पर कार्यवाही नही होने पर 20 जुलाई को जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खड़गवां अटल चौक में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने तहसीलदार खड़गवां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया है की जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महिने प्रदान किया जावे। वही बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हे भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। खड़गवां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था, जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जावे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सड़क के उपर सड़क निर्माण की जांच कर कार्यवाही तत्काल किया जावेे। भाजपा खड़गवां मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। मांगो के पूरा नहीं होने पर 20 जुलाई दोपहर 12ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक जनपद में ताला बंदी और अटल चैक में चक्का जाम करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई है।
continue reading
भाजयुमो मनेन्द्रगढ़ की कार्यसमिति बैठक संपन्न

भाजयुमो मनेन्द्रगढ़ की कार्यसमिति बैठक संपन्न

27-Jun-2023 80

मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा मनेन्द्रगढ़ की प्रथम कार्यसमिति की बैठक रविवार को सामुदायिक भवन मौहारपारा में भाजयुमो मंडल प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत और मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सलूजा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, महामंत्री विवेक अग्रवाल, स्थायी आमंत्रित सदस्य अधिवक्ता आशीष सिंह, नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव पार्षद अजमुद्दीन अंसारी, जमील शाह, रूबी पासी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित शर्मा, अरविंद अग्रवाल, अभय जयसवाल उपस्थित रहे। 

           
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के छाया चित्र पर वरिष्ठ जनों द्वारा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मंडल कोषाध्यक्ष राहुल केसरवानी के द्वारा वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। बैठक में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए अपने कार्यकाल के  गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मनेन्द्रगढ़ मंडल में आगामी कार्य योजना का विवरण प्रस्तुत किया।।  
         बैठक को मंडल प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत, लखनलाल श्रीवास्तव, प्रदीप सलूजा ,आलोक जयसवाल, विवेक अग्रवाल अधिवक्ता आशीष सिंह,अंकित शर्मा अरविंद अग्रवाल, अभय जायसवाल , रूबी पासी ने संबोधित करते हुए युवा मोर्चा मनेन्द्रगढ़ के कार्यकर्ताओ की क्रियाशीलता पर अपनी अपनी खुशी जाहिर करते हुए मनेन्द्रगढ़ के सभी बूथों पर युवाओं को पार्टी से जोड़कर मिशन 2023  के लिए तैयार करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महामंत्री अमित चंदेल और कार्यक्रम का संचालन प्रखर जायसवाल के द्वारा किया गया। 
              बैठक में नरेंद्र सिंह रैना, इरशादअंसारी ,जलील शाह,अखिलेश मिश्रा, गणेश सिंह ,रवि सोनकर,बहन तानिया तोमर,सूरज चंदेल, राहुल शर्मा, प्रांजल शर्मा, अभिषेक गांधी ,चंदन साहू, कमलेश सोनी, रिषभ सोनी, आलोक त्रिपाठी, सुमित, आर्यन गुप्ता, सौरभ ,शंकर, राहुल,बहन पुजा वर्मा, बहन कल्पना मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
continue reading
युवा कांग्रेस कोरबा लोकसभा के नवनियुक्त प्रभारी चंदन राय का विधानसभा की बैठक  बैकुंठपुर PWD रेस्ट हाऊस में हुआ सम्पन्न.

युवा कांग्रेस कोरबा लोकसभा के नवनियुक्त प्रभारी चंदन राय का विधानसभा की बैठक बैकुंठपुर PWD रेस्ट हाऊस में हुआ सम्पन्न.

आपको बता दे कि भारतीय युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ ,कोरिया के पदाधिकारी मह्त्वपूर्ण बैठक PWD रेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ, जहा भारतीय युवा कांग्रेस कोरबा के नवनियुक्त प्रभारी" चन्दन कुमार राय जी ने कोरिया जिले के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की मीटिंग ली और युवाओ में जोश भरने का काम किया ,और मुख्य तीन विषयों पर चर्चा कर कार्य करने के निर्देश दिये, 
1 -यूथ जोड़ों, बूथ जोड़ों 
2 - भूपेश है तो भरोसा है 
3 - हर बूथ पर 5 यूथ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, सभी ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं लाभ दिलाने के लिए नियुक्ति हेतु दिशा निर्देश दिए. 

जिसमें जिले के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी पूर्ण सहयोग करने कहा, जिसमें उपस्थित होने वाले पदाधिकारी निम्न हैं- युवा कॉंग्रेस कोरबा के प्रभारी चंदन राय जी, प्रदेश महासचिव संजीव काजू सिंह जी,सीनियर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह जी, राम सजिला यादव जी जिलाध्यक्ष कोरिया ,सुजीत सोनी उपाध्यक्ष कोरिया, संतोष कुमार सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष कोरिया, सुमनदीप दुबे जी जिला उपाध्यक्ष कोरिया, नागेश्वर यादव जी जिला महामंत्री कोरिया, लवकुश साहू जी जिला महामंत्री कोरिया, चंद्रकांत सिंह जी जिला महामंत्री कोरिया, शुभम तिवारी जी, छवि शंकर जी, मनीष बजाज जी,अरशद अली जी आदि कार्यकर्ता रहे उपस्थित |
continue reading
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने  आयोजित प्रेसवार्ता में अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आयोजित प्रेसवार्ता में अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए

24-Jun-2023 27
चिरमिरी।  छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्रमांक 2 के काफी चर्चित विधायक डॉ विनय कुमार जायसवाल इस समय काफी सुर्खियों में है और सुर्खिया भी इसलिए वह बटोर लिए हैं क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ा आरोप पूर्व विधायक के ऊपर लगा दिया है अब सवाल यह उठता है कि इतना बड़ा आरोप लगाने से क्या उनकी ख्याति बढ़ जाएगी या फिर इतने बड़े आरोप को वह सिद्ध कर पाएंगे? जहां पर वह खुद जांच की मांग कर रहे हैं और जांच अभी पूरी भी नहीं हुई अभी जांच की मांग ही हो रही है और वह 100 एकड़ जमीन पूर्व विधायक का फर्जी तरीके से होना बता दिया है जिसे लेकर पूर्व व वर्तमान विधायक के बीच तनातनी का माहौल है और राजनीतिक गर्माहट भी बढ़ी हुई है, वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल स्वयं पत्र लिखकर पूर्व विधायक की 100 एकड़ जमीन की जांच की मांग कर रहे हैं यदि इनके आवेदन के बाद जांच हो जाती और प्रशासन इन्हें रिपोर्ट दे देता कि यहां पूर्व विधायक ने फर्जी तरीके से 100 एकड़ जमीन हासिल कर ली है यदि इसके बाद यह आरोप वह लगाते तो शायद पूर्व विधायक को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने में सफल हो जाते हैं पर इन्होंने बिना किसी तैयारी के साथ ही पूर्व विधायक की लोकप्रियता कम करने के उद्देश्य से उनपर आरोप लगाकर अपनी ही फजीहत करा ली है ऐसी जन चर्चा है।
 
इसी तारतम्य पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा कार्यालय चिरमिरी में आयोजित प्रेसवार्ता में अपने उपर लगे आरोपों को अपनी राजनीतिक हत्या का कुत्सित प्रयास बताया है साथ ही विधायक विनय जायसवाल को आरोप सिद्ध करने की खुली चुनौती दे डाली है और कहा है कि वह सिद्ध करें कि जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से सही है या फिर खुले तौर पर माफी मांगे, अन्यथा मानहानी की कार्यवाही के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि मैं खुद जानना चाहता हूं कि मेरे पास 100 एकड़ जमीन कहां कहां पर मौजूद है और कितनी जमीन मैंने लोगों की गलत तरीके से हासिल की है यह भी मैं जानना चाहूंगा और जिनकी जमीन मैंने हड़पी है आखिर वह व्यक्ति कहां है और यदि मैंने शासन की जमीन को गलत तरीके से अपना नाम कराया है तो वह जमीन कहां है ऐसे तमाम तरह के सवाल पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के लिए ही खड़े कर दिए हैं जिसका जवाब शायद ही वर्तमान विधायक के पास मौजूद हो, वर्तमान विधायक भले ही एक चिकित्सक हैं पर वह एक राजनीतिक तौर पर आज भी परिपक्व नहीं हो पाए हैं जिस कारण व हर बार अपनी कमियों की वजह से आलोचनाओं को गले लगा लेते हैं इस बार भी उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए एक बार फिर आलोचनाओं को गले लगा लिया है। उन्होंने आगे कहा की वर्तमान विधायक खुद सर से लेकर पांव तक आरोपों और आलोचनाओं में डूब चुके हैं फिर भी वह वहां से निकलने के बजाए और उसमें डूबते चले जा रहे हैं।

*कैसे सिद्ध करेंगे वर्तमान विधायक अपने द्वारा लगाए गए पूर्व विधायक पर आरोपों  को, सवाल खुद पूर्व विधायक उठा रहे हैं?:-* क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल के द्वारा विगत दिनों रायपुर में प्रेसवार्ता के माध्यम से मेरे उपर आरोप लगाया गया था कि मेरे द्वारा विधायक रहते हुए आदिवासियों की लगभग 100 एकड़ जमीन अपने नाम कर लिया गया है। इसके खिलाफ मेरे लीगल टीम के द्वारा विधायक विनय जायसवाल को मानहानी का लीगल नोटिस भेजा गया है साथ ही थाना खड़गवां में झूठे आरोप लगाये जाने को लेकर मामला दर्ज किए जाने हेतु आवेदन किया गया है। लीगल टीम के द्वारा नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया है कि मेरे द्वारा किस किस पंचायत में कितनी आदिवासी जमीनों अपने या अपने परिवार के नाम कराया गया है। उनके सभी दस्तावेज सार्वजनिक करें अन्यथा झूठे आरोप लगाने के खिलाफ मानहानी के प्रकरण का सामना करने के लिए तैयार रहें।

*क्या झूठे आरोप लगाकर जीतेंगे विधानसभा चुनाव वर्तमान विधायक,पूर्व विधायक ने कहा?:-* मुझे काफी आश्चर्य है कि विगत साढ़े 4 सालों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और विधायक विनय जायसवाल सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैै। इसके बाद भी उनके द्वारा इतने वक्त बीत जाने के बाद अब झूठा आरोप लगा रहे है कि मेरे द्वारा 100 एकड़ आदिवासियों की जमीन अपने नाम करा ली गई है। जबकि वर्तमान समय में सत्ता का खुलेआम दुरूपयोंग कांग्रेस पार्टी कर रही है तो क्या यदि मेरे द्वारा गलत किया गया है तो प्रशासन से मेरे विरूद्ध मामला क्यों कायम करवाने से कतरा रहे है विधायक विनय जायसवाल? हकीकत यह है डॉ विनय जायसवाल के द्वारा चारो तरफ हर क्षेत्र में जो भी भ्रष्टचार हुआ है जिसके प्रमाणिक दस्तावेज सहित क्षेत्र का एक एक व्यक्ति इनके कारनामों को समझ चुका है साथ ही साथ विभिन्न सर्वे के आधार एवं आमजनमानस के सामने अपनी खिसकती जमीन व समाप्त होती लोकप्रियता को बचाने के लिए झूठा आरोप लगाकर अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में लगे है। मेरी राजनीतिक हत्या करने का कुतसित प्रयास कर रहे है।

*वर्तमान विधायक खुद परिवार सहित ठेकेदारी में हैं व्यस्त, कोरोना काल में सेनिटाइजर घोटाला भूली नहीं है जनता* पूर्व विधायक ने यह भी कहा की आज सड़कों की निविदा निकल रही है और सड़कें बन नहीं रही हैं और पूरा पैसा आहरित किया जा रहा है,वर्तमान विधायक का पूरा परिवार ठेकेदारी में व्यस्त है और पूरा परिवार केवल ठेकेदारी कर ज्यादा से ज्यादा सत्ता का लाभ पाने के प्रयास में लगा है।

अभी जनता खासकर चिरमिरी की जनता कोरोना काल का सेनिटाइजर घोटाला भूली नहीं है जब पानी को सेनिटाइजर बताकर लोगों को बांट कर अपने परिवार की जेब भर रहे थे विधायक, जिसकी जांच हम आने वाले समय में कराएंगे।

*केवल अपने फायदे के लिए पोड़ी बचरा में शराब का दुकान खुलवा रहे थे विधायक, विधायक समर्थक ने महिलाओं के लिए की थी आपत्तिजनक टिपण्णी*

पूर्व विधायक ने यह भी कहा की वर्तमान विधायक किस तरह सत्ता का दुरुपयोग अपने फायदे के लिए करते आए हैं इसका एक उदहारण तब देखने को मिला था जब इन्होंने पोड़ी बचरा में शराब दुकान खुलवाने का प्रयास किया था और जिसके लिए वह अपनी दुकान भी किराए पर देने जा रहे थे और केवल चंद पैसों के लिए वह यह प्रयास करे रहे थे।

शराब दुकान का विरोध करने वाली क्षेत्र की महिलाओं के लिए वर्तमान विधायक के ही समर्थक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और बाद में जिसके लिए उसे माफी भी मांगनी पड़ी थी।

*मनेंद्रगढ़ क्लब बार में परिवार के लोग हैं सदस्य, अवैध शराब को लेकर विधानसभा में समर्थन करते हैं वर्तमान विधायक*

पूर्व विधायक ने यह भी कहा की वर्तमान विधायक के परिवार के ही सदस्य क्लब बार में सदस्य हैं और जिसे लेकर यह भी बात सामने आई है की वहां अवैध शराब बेची जाती है वहीं इसके लिए वह विधानसभा में भी बड़ी बेशर्मी से लड़ते हैं जो सभी ने देखा है।
continue reading
पूर्व विधायक जमीन बिहारी जायसवाल ने नियम को ताक में रखकर आदिवासीयों की जमीन पर किया कब्जा. डॉ.विनय जायसवाल.

पूर्व विधायक जमीन बिहारी जायसवाल ने नियम को ताक में रखकर आदिवासीयों की जमीन पर किया कब्जा. डॉ.विनय जायसवाल.

एमसीबी/खड़गवां । विधायक डॉ. विनय जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को अपने विधानसभा मनेंद्रगढ़ के विकास खण्ड खड़गवां के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने विसाल धरना प्रदर्शन कर अपने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी भाईयों की जमीन हड़पने वाले पूर्व विधायक के विरोध में प्रदर्शन किया और पुरे मामले की जाँच कर कार्यवाई के साथ एफआईआर दर्ज करने वर्तमान तहसील दार को ज्ञापन सौपा.. मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की भाजपा नेता श्यामबिहारी जायसवाल ने गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन का वन अधिकार पट्टा हासिल करने का बड़ा खेल खेला यह खेल यही नहीं रुका जब ये विधायक थे तब उन्होंने खड़गवां के 41 पंचायतो में मात्र 5 पंचायतों की जानकारी मेरे पास है जिसकी जमीन अपने कब्जे में ली. जो ग्रामीण जन उनका विरोध किया यातो वह जेल गया या इस शहर को छोड़ कर कही और इस लिए पूर्व विधायक को हम उनके नए नाम से अब जाने गे जिनका नाम श्याम बिहारी जायसवाल नहीं रह गया । उनका नाम अब जमीन बिहारी
जायसवाल है अब आप ही बताइये कोई भी व्यक्ति विधायक बनने के बाद इतनी जमीन कैसे बना सकता है । पूर्व विधायक ने हद तो तब कर दी जब वह इस खेल में अपनी बुजुर्ग माँ तक को नहीं छोड़ा श्री विनय ने इस विरोध प्रदर्शन में एक अनोखे अंदाज का भी प्रदर्शन जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रम लाभार्ति सम्मान पर तंज करते हुए दो युवाओं को मुखोटा लगा कर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को गमन सिंह की संज्ञा देते हुए उनके हाथो से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को उनके नए नाम करण कर जमीन बिहारी जायसवाल के नाम से उच्चारण कर उन्हें आदिवासी भाइयों की जमीन कब्ज़ा करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. श्री विनय इसके बाद भी नहीं रुके उनके तल्ख तेवर इतने गुस्से में थे की उन्होंने ने धरना स्थल पर पूजा हवन तक की व्यवस्था की और उपस्थित ग्रामीण जन महिलाओं के हाथो यज्ञ हवन तक कर दिया और पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधायक को सद्बुद्धि मिले इसकी ईश्वर से प्रार्थना भी की । मनेंद्रगढ़ विधायक के ने अपने उद्बोधन में शासकीय दस्तावेजो को दिखाते हुए कर्म वर जनपद पंचायत के ग्रामो में किस नाम से कितनी भूमि को पूर्व विधायक के द्वारा कब्ज़ा किया गया उसकी जानकारी अपने मुख से उच्चरण किया और पुरे दस्तावेजो को ज्ञापन रूप में खड़गवां तहसील दार को देते हुए जल्द से जल्द निरस्त कर कार्यवाई की मांग की । श्री जायसवाल ने यह भी कहा की मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल द्वारा 10 एकड़ वन अधिकार पट्टा फर्जी  दस्तावेज लगाकर जमीन हासिल किया अपनी माँ चंद्रवती - पुत्र श्यामबिहारी - जायसवाल जायसवाल, कांति जायसवाल पति श्यामबिहारी जायसवाल के नाम 45.10 हेक्टेयर से ज्यादा पत्नी के नाम पर है । और श्याम बिहारी जायसवाल पिता सूरज दिन जायसवाल के नाम पर 39.35 एकड़ दर्ज है ।  उनकी पत्नी श्रीमती कांति जायसवाल के नाम से खड़गवां तहसील में ही 45.13 एकड़ जमीन है जिसमे राशन कार्ड में श्यामबिहारी जायसवाल के परिवार के सदस्य (माँ) के रूप में चंद्रवती का नाम अंकित है ग्राम पंचायत खड़गवां, रतनपुर, बरमपुर, मझौली एवं बेलबहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामबिहारी जायसवाल के नाम पर 39.35 एकड़ जमीन कांति जायसवाल के नाम पर 45.13 एकड़ जमीन श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्नी और माँ के नाम से फर्जी दस्तावेजों और कुटरचना करके 10 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का वन अधिकार पट्टा के लिये आवेदन कर जमीन प्राप्त किया । दो अलग-अलग प्रकरण में पहले प्रकरण में पत्नी के प्रकरण में राशन कार्ड लगाया गया लेकिन माँ के प्रकरण में पहचान के लिये राशन कार्ड नहीं लगाया गया है, क्योंकि वन अधिकार पट्टा के अधिनियम के अनुसार व्यक्तिगत पट्टा परिवार के लिये जारी किया जाता है, एक ही परिवार के दो सदस्यों का पट्टा नहीं बन सकता । हालांकि इनके द्वारा तीन पीढियों के कब्जे का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। अपना नाम छुपाने के लिये माँ और पत्नी के नाम से वन अधिकार पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है ।  माँ और पत्नी मातृ पक्ष की है, विवाह उपरांत तीन पीढी का रिकार्ड नहीं हो सकता । नियमतः 10 एकड़ से अधिक भू-स्वामित्व परिवार वन अधिकार पट्टा के लिये पात्रता नहीं रखता यह इनका गोरख धंधा है जिन्होंने अपने पांच वर्ष विधायकी कारकाल में किया अभी तो यह मात्र 5 पंचायत के कारनामे है अभी 46 पंचायत पुरे विधानसभा में बची है उनकी भी जाँच मेरे द्वारा कराई जा रही है जल्द और भी जमीन कब्ज़ा करने के दस्तवेज मेरे हाथो में होने जिनको आपके सामने रखूँगा । बहरहाल विरोध प्रदर्शन में कई वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में जमीन के बड़े खेल को भृष्टाचार्य की जानकारी दी और कार्यवाई की मांग रखी ।  इस विशाल धरना प्रदर्शन मुख्य रूप से महापौर चिरमिरी कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, उपाध्यक्ष सत्तार अली, ब्लाक अध्यक्ष मनोज साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी राम अवतार अलगमकर, शंकर रॉव, सुधु लाल वर्मा, खड़गवां पंचायत के सरपंच प्रेम लाल, गुरु देव पाण्डेय, राहुल भाई पटेल, हैप्पी बधावन, शिवांश जैन, प्रदीप प्रधान, मंजीत सिंह, रवि बिरहा,घुर प्रसाद, महिला जिला अध्यक्ष नीता डे, ब्लाक अध्यक्ष महिला शोभना वर्मा, खड़गवां सरपंच सुखित सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां के समस्त सरपंच, मनेंद्रगढ़ विकाश खण्ड के समस्त सरपंच, नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायत के समस्त निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद, ब्लाक कांग्रेस खड़गवां, चिरमिरी मनेंद्रगढ़ और झगराखण्ड के समस्त पदाधिकारी, एनएसयुआई  संगठन के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस के माह सचिव, विधानसभा उपाध्यक्ष, सचिव सहित भारी संख्या में स्थानीय कांग्रेस जन ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
continue reading
भाजयुमो प्रदेश के भ्रष्ट बहरी सरकार के खिलाफ राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक की लडाई लडने के लिए तैयार है

भाजयुमो प्रदेश के भ्रष्ट बहरी सरकार के खिलाफ राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक की लडाई लडने के लिए तैयार है

चिरमिरी।भाजपा कार्यालय चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में युवा मोर्चा जिला प्रभारी अनमोल झा, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी किया गया। जिसकी सूची जारी होने के पश्चात ही मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। चयन सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है। वहीं प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियों, निजी पार्टी के नेता के बेटी-दामाद का चयन भ्ज्ञी 20 लोगों की सूची में शामिल होना संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्था का कार्य प्रदेश में क्लास 2/3 के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति करना है। परंतु वर्ष 2022 में आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के भृत्य (लेवल 1) के 80 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा करवाई जा रही है, जबकि यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परिक्षा मंडल (व्यापम) के अंतर्गत होनी थी। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-द की पदों की भी भर्ती अधिसूचना जारी की गयी है, जबकि यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के अंतर्गत होनी थी। राज्य लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक एवं सचिव 4 वर्ष से अधिक समय से आसीन है जबकि किसी भी विभाग में 3 वर्ष से अधिक समय तक किसी भी अधिकारी को पदस्थ नहीं रखा जा सकता है।
भाजयुमो प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा आयोजित की जाये। राज्य सेवा परीक्षा परिणाम 2021 की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने के साथ ही आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक को तत्काल निलंबित किया जाये। भाजयुमो की मांग को यदि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा अमल नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ने एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की होगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश नीति अनुसंधान सह प्रमुख सुश्री कोमल पटेल, आनंद ताम्रकार, मनीष खटीक, अखिलेश मिश्रा, दल प्रताप, निखिल साहू, अरविंद अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, रिंकेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
continue reading
मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही में  क्यों कर रहे हैं देरी

मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही में क्यों कर रहे हैं देरी

एमसीबी मनेंद्रगढ़। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने   प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा दिनांक 27/04/2023 उप सरपंच, ग्राम पंचायत साल्ही के द्वारा रोजगार सहायक  बैजनाथ सिंह के विरूद्ध कई बार कार्यवाही होने के बाद भी लंबे समय से एक स्थान पर पदस्थ रहने के कारण एक सप्ताह के भीतर हटाया जाने हेतु विवश होकर घेराव, चक्काजाम धरना किया जाएगा। के संबंध में दिनांक10/05/2023 मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया जिसमें  पंचायत साल्ही  विषयांतर्गत

 12/05/2023 को ग्राम पंचायत भवन साल्ही में जांच हेतु सभी को बुलाया गया था। किन्तु 10 पंचों क विरूद्ध मात्रा 03 पंच उपसरपंच सहित उपस्थित हुए शेष पंच अनुपस्थित रहें एवं उपसरपंच के द्वारा सूचना विलम्ब से मिलने एवं सरपंच के रिश्तेदारों के समक्ष बयान दर्ज कराने के संबंध में लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई है। पुनः दिनांक 18/05/2023, दिन- गुरूवार समय - प्रातः 11:00 बजे पुनः कार्यालय भवन ग्राम पंचायत साल्ही में उपस्थित होने हेतु सचिव ग्राम पंचायत साल्ही सरपंच, उपसरपंच समस्त पंचगण एवं रोजगार सहायक को व्यक्तिगत सूचित कर उपस्थित हुए जिससे उक्त जांच के संबंध में पृथक-पृथक बयान लिया गया सके। बयान कार्रवाई 18/05/2023 को हो गया जिसकी विवेचना अधिकारियों से बात करने पर जानकारी मिली   आदेश हमारे पक्ष में हो गया है।
 जनपद पंचायत अधिकारी सी ई ओ हस्ताक्षर होना है। हस्ताक्षर करने में क्यों विलंब कर रहे हैं। लगता है प्रशासन में सी ई ओ का किसी का दबाव है अगर ऐसा है। वे खुलकर बोले भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास न करें आज दिनांक 08/06/2023 समय 2-3:00 बजे के बीच मुख्य कार्यपालन अधिकारी  से मुलाकात हुई। सामने आज 5:00 बजे का समय दिया गया था आपको आदेश 5:00 बजे शाम को मोबाइल में भेज दिया जाएगा 
दिनांक 09/06/2023  दिन समय 12:00 जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हमसे कहा आज आदेश जारी कर दिया जाएगा।  लेकिन प्रेस मीडिया कर्मी आनंद शर्मा आज 
जनपद सीईओ महोदय से बात हुई तो उनका कहना है। अभी इसमें समय लगेगा मैं प्रेस मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन तक बात पहुंचा रहा हूं। जनपद पंचायत अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने फैसला कर ही लिया था।
जनपद कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ नगर अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा जनपद पंचायत घेराव  की जरूरत नहीं है। पार्टी तीन बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपेंगे आनंद शर्मा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से भूख हड़ताल धरना में बैठने का निर्णय लिया है एमसीबी जिला सभी कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे सोमवार को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन का का प्रारूप बनाया जाएगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम
continue reading
चारा घोटाले से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला है- श्याम बिहारी जायसवाल

चारा घोटाले से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला है- श्याम बिहारी जायसवाल

0 गौठानों में गौ वंष का नहीं कोई नामो निषान
0 समूह की महिलाओं को महिनों से नहीं मिला मेहनताना
0 गोबर खरीदी के नाम पर भोले भाले ग्रामीण ठगा महसूस कर रहे
चिरमिरी।* कांग्रेस की सरकार जबसे सत्ता में आयी है उसने बेदर्दी से प्रदेष के संसाधनों की लूट की है। रोज प्रकाष मेे आते घपले-घोटालों की खबरों से छत्तीसगढ़ षर्मसार हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है। सबसे शर्मनाक घोटाला इस सरकार ने गौ माता के नाम पर किया है।
उक्त बातें मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक व कोरबा जिला भाजपा के प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल ने गौठानों का दौरा करने के उपरांत चिरमिरी भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को सबोधित करते हुए कही। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाले इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरण के लिए एक प्रदेषव्यापी चलबो गोठान-खोलबो पोल अभियान के तहत प्रदेष के 405 मंडलों में 20 मई से 10 गौठानों का दौरा कर वहां ग्रामीणों से मिलकर और उनके यहां के गौठानों में जाकर जमीनी हाल पता करने गौठान के गोठ के माध्यम से फीडबैंक फार्म
 
जनता का पंचनामा तैयार किया है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा खड़गवां जनपद क्षेत्र के 10 गौठानों का दो दिनों में दौरा किया। जिसमें खड़गवां जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाडांड, पैनारी, कोड़ा, बेलबहरा, रतनपुर, सिंघत, दुग्गी, ठग्गांव, खड़गवां, सैंदा में जाकर गौठानों की स्थिति व वहां गौ वंषो के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। हम सभी भूपेष बघेल के गौठान देख चुके है। आप सब भी मौके पर जाकर देख सकते है कि गौठान के नाम पर किस तरह से गोरखधंधा किया जा रहा है। जहां मौके पर कोई भी पषु नहीं देखने को मिला साथ ही गौठानों की स्थिति काफी दयनीय है। कथित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने वोट हासिल किया। छत्तीसगढ़ियों की भावना से खिलवाड़ किया और इस मद में भी अभी तक सामने आए तथ्यों के अनुसार गोठान के नाम पर विभिन्न मदों से खर्च की गयी 1300 करोड़ से अधिक की राषि का दुरूपयोग कर इसमें भारी घोटाला किया गया है। गौठान के नाम पर चल रहे गोरखध्ंाधे में कांग्रेस सरकार ने सबसे अधिक पंचायतों/सरपंचों के हक पर ही डाका डाला है। विभिन्न मदों में पंचायतों के विकास के लिए आयी राषि को सरपंचों से छीनकर सीधे उसे अनेक बहानों के साथ बंदरबांट कर लिया गया है। सरकारी दावे के अनुसार ही बात करें तो प्रदेष में कथित तौर पर 9790 गौठान कार्यरत है। शोभा के लिए बने कथित आदर्ष गौठानों को छोड दे ंतो कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं है। भूपेष जी कहते है कि प्रत्येक गौठान में लगभग 8 लाख से 19 लाख रूपए खर्च किया गया है। इसके अलावा 10 हजार रूपए प्रतिमाह रखरखाव के नाम पर अलग से गौठानों के नाम पर भेजा जा रहा है। उसका अधिकांष भाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। घोटाले बिना रोक टोक के जारी रहे इसलिए निम्नानुसार गौठान समिति का चुनाव भी नहीं कराया गया है। बड़ी संख्या में इसमें सत्ता के करीबियों ने बिना चुनाव के ही कब्जा जमाया हुआ है। भारत सरकार ने मनरेगा स्वच्छ भारत मिषन 14वां 15वां वित्त एलडब्ल्यूजी रूर्बन डीएमएफ जैसे मदों मे राषि भेजी है। उन पैसों की भी डायर्वट कर गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया। विकास कार्यों के लिए आय तमाम पैसों को डायवर्ट कर देने के कारण पंचायतों में पैसे ही नहीं बचे। सभी जगह विकास के तमाम कार्य ठप्प है, गांवों में रोड नालियांे का निर्माण पूरी तरह से बंद है। प्रत्येक गौठान में 300 गौ वंष रखने का नियम कागजों में बना हुआ है लेकिन एक भी गौठान में गौ वंष नजर नहीं आ रहे है। इसी तरह गोबर खरीदी के नाम पर प्रतिमाह करोड़ो का भुगतान कांग्रेस सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है, लेकिन वह राषि कहां जा रही है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस खरीदी के नाम पर ऐसे ऐसे लोगों के नाम पर भुगतान किया गया है जो संबंधित संस्थाओं पर रहते भी नहीं है, भाजपा ने इसकी षिकायत कई स्तर पर निरंतर किया है। सदन में सरकार ने बताया कि गौठान निर्माण पर अभी तक 1019 करोड़ रूपए, वर्मी कंपोस्ट के लिए टंकी बनाने के नाम पर 233 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। इसके साथ ही 23 फरवरी तक 105 करोड़ खर्च करने की बात सरकार द्वारा कहा गया था। इनमें से अधिकांष पैसे तो केवल कागजों पर ही खर्च किए गए नजर आ रहे है। कैसा गौठान बना है यह आप स्वयं मौके पर जाकर सत्यापित कर सकते है। 2 रूपए प्रति किलो में आमजनों से गोबर खरीदा गया और वर्मी कंपोस्ट के नाम पर कंकड पत्थर मिलाकर वहीं गोबर किसानों को जबरन बेचा गया। प्रदेष में कुल 1976 ऐसे लोग है जिनके नाम पर एक लाख रूपए से अधिक गोबर के मद में भुगतान किया गया है। 174 करोड़ से अधिक गोबर खरीदी मद में दिये गये और सरकार का अनेक बार कहना हुआ कि गोबर सारा बह गया या खराब हो गया, जाहिर है ऐसी लगभग सारी खरीदी कागजों पर हुई है। साथ ही इसका पेमेंट सोसाईटियों से जबरन करा दिया गया। अनेक जगह गौठानों को नियम विरूद्ध जंगलो में बनाना बताया गया। इसी तरह रोका छेका के नाम पर प्रोपोगेंडा किया गया, लेकिन न तो मवेषियों के लिए न खाने पीने का इंतेजाम हुआ न ही उनके लिए किसी शेड का इंतजाम हुआ। हजारों गायों की मौत सड़क दुर्घटना में या तो भूख से हो गई।
continue reading
छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प अब तो यह स्पष्ट है. भूपेश सरकार भ्रष्ट है

छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प अब तो यह स्पष्ट है. भूपेश सरकार भ्रष्ट है

एमसीबी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कृत्यो से समूचा छत्तीसगढ़ शर्मशार  है 2 हजार करोड़ के प्रकाश  में आये शराब घोटाले समेत जांच ऐजेंसी की कार्रवाई से जितने तथ्य सामने आये है  , उससे भूभूपे बघेल छत्तीसगढ  महतारी के माथे पर कलंक साबित हुए है। शराबबंदी का वादा कर सता में आयी कांग्रेस की इस  विश्वासघाती सरकार  ने शराब की पर पहुंच सेवा (होम डिलीवरी शुरू कर दी, बल्कि  शराब वितरण की समानंतर व्यवस्था कर प्रदेश के राजस्व को हजारों करोड़ का चूना लगाया। भूपेश सरकार ने बाकायदा कच्ची  और जहरीली शराब बेच कर  प्रदेश के सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है।



इससे निंदनीय स्थिति और क्या हो सकती है भला कि कोरोना काल में जब जहरीली शराब से लगातर मौते होने लगी तो भूपेश बघेल की सरकार ने उसे बहाना बना कर शराब को घर-घर तक  पहुंचाना शुरू कर दिया। तबसे लेकर आजतक न केवल शराब के नाम पर हजारों करोड़ की लूट जारी है बल्कि  लगातार छत्तीसगढ़ के लोगों की  जाने जा रही है। इसके अलावा न  केवल छत्तीसगढ़ का संसाधन लूट कर भूपेश बघेल देश भर में कांग्रेस के राजनीतिक गतिविधियों के लिए एटीएम बने हुए हैं, बल्कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की कीमत भी ऐसी ही की राशि से 10 जनपथ को चुका रहे हैं। हाल में हुए खुलासे से अब दस जनपथ के एटीएम से पर्दा उठ गया है।

 छत्तीसगढ सबसे अधिक प्राकृतिक संसाधनों वाला प्रदेश है। यहां का यह शराब घोटाला दिल्ली के घोटाले से भी बढ़ कर है। 2 हजार करोड़ के घोटाले तो अभी ईडी ने पकड़े है, राजधानी रायपुर के महापौर का भाई इस घोटाले का सरगना साबित हुआ है, जाहिर है वह बिना मुखिया के संरक्षण के यह कर भी नहीं सकता था। एजेंसी  ने कहा भी है सरगना वह अपना हिस्सा काट कर शेष रकम पॉलिटिकल मास्टर तक पहुंचा देता था। घोटाले की इस रकम से हजारों गरीबों के घर  बन जाते, हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकता था, अगर यह रकम प्रदेश के विकास पर खर्च होता तो शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आयों भूपेश सरकार ने घर-घर शराब पहुंचा. कर  अवैध शराब पिला कर सैकड़ों जाने ले कर प्रदेश के भविष्य के साथ अक्षम्य खिलवाड़ किया है। इस कमीशनखोर और घोटालेबाज सरकार का एक पल भी सत्ता में बने रहना छत्तीसगढ़ के लिए अभिशाप साबित हो रहा। इसे हटा कर ही छत्तीसगढ़ बचाना संभव होगा।

प्रदेश भाजपा की यह कार्यसमिति छत्तीसगढ़ की छवि को देश भर में खराब करने, प्रदेश की पहचान को कलंकित करने, जनता के साथ विश्वासघात करते हुए शराब की नदी बहाकर छत्तीसगढ़ी युवाओं का भविष्य चौपट करने के अपराध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह ताकीद करती है कि ये बिना किसी राजनीतिक हथकंडे  के प्रदेश के माथे पर लगे कलंक को मिटाने इस्तीफा है। मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर भूपेश जी अपने ऊपर लगे सभी घोटालों की जांग कर रहे संस्थानों को एक आग आरोपी की तरह जांच में सहयोग करें।-
continue reading
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर  के निर्देशानुसार दो हजार करोड़ शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देशानुसार दो हजार करोड़ शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन

आज दिनांक 10/ 5/ 2023 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर  के निर्देशानुसार शराब की अवैध कारोबारी एवं शराब के व्यापक भ्रष्टाचार2000 हजार करोड़ रुपय का शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस के भ्रष्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्ट आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन भाजपा मंडल रणवीरपुर बस स्टैंड  में किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित राघवेंद्र वर्मा अध्यक्ष , परमानंद शर्मा,बसंत बोहरा,राजेंद्र साहू,भगवानी साहू
 
, मनोज वैष्णव,तिलक सेन,राजू पटेल, हुलाश वर्मा,संतोष वैष्णव,देवनाथ यादव, भोजलाल साहू ,सूर्या कौशिक,मनोज पांडे, भुपेंद्र वर्मा,सत्यम अग्रवाल,चुरावन साहू ,विजय साहू,रघुनंदन साहू,दीपेश पांडे संतू मिश्र,लोकनाथ पाल, सत्रोहन यादव, मीना पटेल,ललिता सिन्हा, उषा साहू, केवरा बंजारे, एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे
continue reading
छत्तीसगढ़ मुखिया से की मांग हर गरीब शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का मिले लाभ: केवल सिंह मरकाम

छत्तीसगढ़ मुखिया से की मांग हर गरीब शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का मिले लाभ: केवल सिंह मरकाम

एमसीबी, मनेंद्रगढ़। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्व में चुनाव घोषणा पत्र में युवा शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए देने की घोषणा पत्र जारी किया अब वर्तमान में निम्नलिखित बात कर 

शिक्षित युवा बेरोजगारों को यह बात प्रेस मीडिया में जारी करके युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, मापदंड एवं शर्तें जारी
पात्रता की शर्तें रू जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत, आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
पात्रता की शर्तें -
शिक्षित बेरोजगारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी (12वीं) उत्तीर्ण हो। वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। 

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के शर्तों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विरोध करते हुए मांग करती है

हर गरीब परिवार में युवा शिक्षित बेरोजगार हैं उन सब को भी बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिलना चाहिए।
continue reading
जांजगीर मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय के नेतृत्व मे जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के द्वारा  भव्य स्वागत किया गया।

जांजगीर मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय के नेतृत्व मे जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

जांजगीर-चांपा:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सहप्रभारी विजय जांगिड़ का एन.एच. मुनुंद मोड़  जांजगीर मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय के नेतृत्व मे जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के द्वारा  भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश सहप्रभारी जांगिड़ जिला कांग्रेस के विस्तारित बैठक के लिए विभिन्न जिलों मे दौरा कर रहे है। आज जिला मुँगेली से रायगढ़ प्रवास पर जाते वक्त मुनुंद मोड़ जांजगीर मे कुछ देर रूक कर कार्यकर्ताओं से भेंट किए एवं आने वाले चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कमर कस कर तैयार रहने को कहा।


  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बबला तिवारी, राकेश सिंह (भाईलला), त्रिलोक पिंकी सिंह, पूर्व सरपंच प्रभाकर तिवारी, प्रदेशाध्यक्ष कुर्मी समाज चन्द्रशेखर कश्यप, देवराम साहू, अमित मिश्रा, लाला गहलोत, सरपंच, परमानंद कश्यप, सरपंच नेतराम दिनकर, सरपंच संजय सूर्यवंशी, सरपंच आर.के. यादव, सरपंच उमाकांत राठौर, सरपंच रामखिलावन साहू, सरपंच रोहनी साहू, सरपंच राजेश्वर कश्यप, सरपंच महेन्द्र साव, सरपंच गोपी कुर्रे, सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी, सरपंच उमाकांत राठौर, सरपंच लक्ष्मी पटेल, पूर्व सरपंच धनपत खरे, सरपंच प्रतिनिधि शिव कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि बबलू पटेल, उपसरपंच दिलीप यादव, उपसरपंच रामसरकार कश्यप, उपसरपंच सहनदास महंत, उपसरपंच बालकृष्ण यादव, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी, पूर्व सरपंच उमेश कश्यप, दिलीप कश्यप, रोहित यादव, नवल ताम्रकार, मनोहर प्रधान, मुकेश यादव, राकेश कहरा, पवन कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, जगनाथ कश्यप, कपूर साहू, सुरेन्द्र यादव, संतोष कश्यप, लोकपाल कश्यप, सुरेन्द्र यादव, तुषार सोनझरी, राजेन्द्र दिवाकर, किशन कश्यप, जितेन्द्र दिनकर, तुलेश्वर कौशिक, संतोष कश्यप, अरविन्द झलरिया, राकेश किरण, सूर्यप्रकाश सूर्या,  मकसूदन ताम्रकर, विजय गढ़ेवाल, समारू यादव, बजरंग डिगस्कर, प्रितम कौशिक, कल्लूखान, अमन कहरा, रितेश कहरा, रामसिंह धनवार, रामलाल यादव, तुलाराम धनवार, छोटू यादव, शिवकुमार तिवारी, गोविन्द यादव, देव यादव, रमेश सोनझरी, लम्बोदर सोनझरी, धरमलाल यादव, योगेश यादव, शिवा यादव, लोकनाथ कश्यप, मनमोहन कश्यप, नरेश कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, गंगाप्रसाद सूर्यवंशी, हरप्रसाद सूर्यवंशी, रोहित सूर्यवंशी, लव सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण कहरा, संतोष कहरा, रामानुज कश्यप सहित विधानसभा जांजगीर-चांपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
continue reading
मोदी अदानी के रिश्तों पर सवाल पूछेगी युवक कांग्रेस। पोस्टकार्ड अभियान का हुआ विमोचन

मोदी अदानी के रिश्तों पर सवाल पूछेगी युवक कांग्रेस। पोस्टकार्ड अभियान का हुआ विमोचन

मनेन्द्रगढ़। युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत प्रदेश की विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक 2 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी। पोस्टकार्ड में पूंजीपति अदाणी और पीएम मोदी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे जायेंगे। 
               मनेन्द्रगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में युवक कांग्रेस एम सी बी के जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने बताया की भारतीय युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान ‘जवाब दो मोदी जी’ का मंगलवार को रेस्ट हाउस मनेन्द्रगढ़ में विमोचन किया गया। युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत प्रदेश के ज़िला मुख्यालयों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी। विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक 2 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से आम जनता से 5-5 हजार पोस्टकार्ड में पूंजीपति अदाणी और पीएम मोदी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे जायेंगे। 
                     इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि मित्र अदाणी को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री ने सबसे मजबूत लोकतंत्र को आज मजाक तंत्र बना कर रख दिया है। लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है। 
            इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एमसीबी हफीज मेमन , उपाध्यक्ष संकेत शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, भरतपुर विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनेन्द्रगढ़ सरबजीत सिंह खनूजा, सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।
continue reading
यूथ कांग्रेस खड़गवां द्वारा मॅहगाई के विरोध मे धरना प्रदर्सन एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया

यूथ कांग्रेस खड़गवां द्वारा मॅहगाई के विरोध मे धरना प्रदर्सन एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया

खड़गवां/छत्तीसगढ़

 

आप को बता दे कि आज यूथ कांग्रेस खड़गवां द्वारा मॅहगाई के विरोध मे धरना प्रदर्सन एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम मे मनोज शर्मा मनोज साहू प्रेमलाल गुरुदेव पाण्डेय भुनेश्वर साहू विशालमरकम राम विशाल सुखित अगरिया ओमप्रकाश एवं यूथ कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस

के कार्य कर्ता उपस्थित रहे. धरना को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार जनता कि गाढ़ी कमाई को अपने मित्र उद्योगपति को लुटा रहे हैं. उद्योगपति का कर्जा माफ किया जा रहा हैं गरीब जनता को मॅहगाई कि चक्की मे पिसा जा रहा हैं. सभा को भुनेश्वर साहू ओंकार पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया इस प्रदर्शन में भारी संख्या में नेता गड़ मौजूद रहे ।

continue reading
भाजयुमो नागपुर मंडल ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

भाजयुमो नागपुर मंडल ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

भाजयूमो  प्रदेशनेतृत्व के आह्वान पर के भाजयुमो नागपुर मंडल के नेतृत्व पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा ।उक्त विषय में जानकरी देते हुए मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने बताया कि प्रदेश में रेत माफिया की गुंडागर्दी सामने आ रही है , कालाबाज़ारी के साथ साथ उक्त माफिया जानलेवा हमले किए जा रहे हैं । ऐसी ही एक घटना में गत दिवस युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष  अमनप्रताप सिंह के ऊपर रेत माफ़ियाओं के द्वारा किए गए प्राणघातक हमला किया गया है । जिससे उनकी हालत गम्भीर है । इसी गम्भीर अवस्था में उन्हें अम्बिकापुर ज़िला कार्यालय में भर्ती किया गया है । भाजयुमो  के द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया तथा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं  ने पुलिस अधीक्षक MCB को ज्ञापन देते हुए  आग्रह किया कि रेत माफिया समेत समस्त माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।इस दौरान , पूर्व विधायक चंपा देवी पावले जिला पंचायत सदस्य दृग्पाल सिंह ज़िला उपाध्यक्ष जमुना पांडे उदित नारायण सिंह चंद्र प्रताप सिंह जितेंद्र राय मंडल अध्यक्ष धनेश यादव पवन शुक्ला राजकुमार यादव अमित राय संजय राय संजय यादव राजेश ठाकुर प्रदीप कुशवाहा मनोज साहू नीरज गोयल भी उपस्थित थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के  मुख्य मंत्री का  पुतला दहन करते हुए जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की माँग की है । गिरफ़्तारी ना होने की दशा में  तथा रेत माफिया को नियंत्रित ना किए जाने  की स्थिति में युवा मोर्चा आगे प्रदेश के बढ़ते हुए कानूनी हालात को लेकर प्रदेश बंद का आयोजन करेगी ऐसा आह्वान किया  ।

 सहित  बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
continue reading
मोर आवास, मोर अधिकार आंदोलन के तहत आमसभा और विधायक कार्यालय घेराव रहा संपन्न

मोर आवास, मोर अधिकार आंदोलन के तहत आमसभा और विधायक कार्यालय घेराव रहा संपन्न

कोरिया
 भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में 24 फरवरी 2023 को मोर आवास मोर अधिकार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प आधार पर देश प्रदेश के गरीबों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराने की योजना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह पलीता लगाने का कृत्य किया है। उसी को लेकर कोरिया जिला मुख्यालय में आमजन के बीच आमसभा का आयोजन नगरपालिका कॉम्प्लेक्स प्रांगण बैकुण्ठपुर में आयोजित कराया गया। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार ने जिस आवास योजना पर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से छलावा किया गरीबों को मिलने वाले आवास में अपना राज्यांस न देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितकारी मूलभूत योजना मुफ्त आवास से छत्तीसगढ़ के 16 लाख गरीब परिवारों को वंचित करने का घोर कृत्य किया है। जिसके विरोध पर भाजपा कोरिया द्वारा कांग्रेस सरकार की स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव के कार्यालय का घेराव भी किया गया है।मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने बूथ ईकाइ की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम करने एवं इस भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने हेतु कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरा।भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने आमसभा को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में शहरी और ग्रामीण आवास का अधिकार आमजन को देने का वादा किया था।परंतु सरकार के चार साल के कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी।16 लाख परिवारों को छत नहीं दे सकी भूपेश सरकार। जायसवाल ने आमजनों को बताया की बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है की छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार नगरीय निकाय अंतर्गत बनने वाले मोर मकान, मोर आस,के हितग्राहियों से 3.25 लाख प्रति परिवार वसूल रही है जबकि सिर्फ 75 हजार ही लिया जाना है।उन्होंने कहा की भूपेश सरकार की भ्रष्ट सरकार की भ्रष्ट और तानाशाह नीति के खिलाफ उनके ही कद्दावर मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रभार को छोड़ दिया था।प्रदेश की भूपेश सरकार और कांग्रेस दोनों ही भ्रष्टाचार की अमिट गाथा लिख चुकी है जिसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई को मजबूत करनी है।
 
पूर्व केबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आपसभा को सम्बोधित करते हुए आमसभा में उपस्थित जनों को राज्य की भूपेश सरकार द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों के साथ दमनकारी निति अपनाकर गरीबों के साथ छल तो किया ही है साथ ही कांग्रेस सरकार के कुशासन का भी परिचय दिया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में संचालित कई योजनाओं को सीधा ताला लगाने का कृत्य किया गया है। जिसका सरोकार सिधे तौर पर जमीनि स्तर पर आमजन के लिए क्रियान्वित होती थी। प्रदेश की भूपेश सरकार गोबर से विकास और उन्नति दिखाने का प्रयास कर रही है। उस सरकार के खिलाफ एक जुट होकर लडा़ई लड़ने की तैयारी दुरुस्त और मजबुत करना है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता  ने किया।
जिसमें उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे जी, लक्ष्मण राजवाड़े जी, देवेेन्द्र तिवारी जी कमलेश यादव जी, राजेश सिंह जी, अनिता तिवारी जी, जिला महामंत्री विनोद साहू जी, जिला मंत्री रामकृष्ण शर्मा जी, बसंत राय जी, सुनीता कुर्रे जी, सौभाग्यवती सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल जी, जिला कार्यालय प्रभारी भानूपाल जी, जिला कार्यालय सहप्रभारी लव कुमार रवि जी, पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले जी, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े जी, चुन्नी पैकरा जी, नगर पालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर नविता शिवहरे जी,  भाजयुमो जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, सतेन्द्र राजवाड़े, तीरथ राजवाड़े, रोशन राजवाड़े, मनोज सोनवानी, प्रखर गुप्ता, हर्षल गुप्ता, सुदीप सोनी, बैकुण्ठपुर पार्षद अनिल खटिक जी, ममता पनिका जी, अवधेश नारायण जी, शिल्पा गुप्ता जी, रीमा जायसवाल जी, शिवपुर चरचा के पार्षद संजय कुमार जी, कुंडल साय जी, मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू, प्यारे साहू, गोपाल राजवाडे , धीरेेन्द्र साहू, कपिल जायसवाल, ईश्वर राजवाड़े, मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाउड़े जी, अनिल कुमार साहू जी, अरशद खान , नरेश्वर रजक, प्रमोद पासवान जी एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
continue reading
आखिर क्यों भड़क गई जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष  आदिवासी महिला होने पर हो रही उपेक्षा का शिकार विधायक व अधिकारी कर रहे है सार्वजनिक कार्यक्रम में निरंतर अध्यक्ष की उपेक्षा

आखिर क्यों भड़क गई जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष आदिवासी महिला होने पर हो रही उपेक्षा का शिकार विधायक व अधिकारी कर रहे है सार्वजनिक कार्यक्रम में निरंतर अध्यक्ष की उपेक्षा

चिरमिरी - खड़गवा। खड़गवां जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे ने प्रेस वार्ता कर उनकी निरंतर हो रही उपेक्षा को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। 

जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के द्वारा कोडंगी में पुल निर्माण का भूमिपूजन गत दिवस किया गया। जिसमे मुझे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित किया जाना उचित नही समझा गया। इस दौरान मैं स्वयं कार्यक्रम में पहुंची और जमीन पर बैठ गई। मेरे वहा पहुंचते ही नेताओं और अधिकारियों में हड़बड़ी मच गई। जिसके बाद मुझे मंच पर बैठाया गया इस दौरान मैंने माइक लेकर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी महिला होने का खामियाजा मुझे उठाना पड़ रहा है। निरंतर अधिकारियों और यहां के कांग्रेसी नेताओ के द्वारा मुझे अनदेखी किया जाता है। मैं आज अपनी पहचान की मोहताज नहीं हूं लेकिन मेरी पद की जो पहचान है कम से कम उसका सम्मान होना चाहिए। ज्ञात हो की ग्राम पंचायत कोडांगी के पास एक पुल के उद्घाटन के लिए मंच पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा के साथ कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी के बीच जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष पहुंची जहां एक तरफ उनके क्षेत्र में पुल के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित न किए जाने का दुख रहा। वहीं दूसरी ओर द्वेषपूर्ण भावनाओं को लेकर जनपद अध्यक्ष ने मंच से पूरे भड़ास के साथ कहा कि मुझे किसी प्रकार की जानकारी दी नहीं जाती। अभी 8 महीना चुनाव का बचा है मैं एक आदिवासी महिला हूं। मैं जिधर रहूंगी अपने आदिवासी समाज के साथ रहूंगी। अध्यक्ष श्रीमती सोनमती ने कहा कि मैं एक आदिवासी महिला हूं बार-बार मेरा तिरस्कार किया जाता है। कम से कम मेरे पद का सम्मान होना चाहिए आज मैं जिस पद पर हूं उस पद की गरिमा है लेकिन भाजपा की समर्थित अध्यक्ष होने के कारण हर बार मुझे उपेक्षित किया जाता है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी अन्य कई कार्यक्रमों में भी इस प्रकार की उपेक्षा की जाती रही है। जबकि इससे पूर्व भाजपा के शासन काल में भी कांग्रेस समर्थित जनपद जिला पंचायत अध्यक्ष रहे है जिनकी कभी उपेक्षा नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार में ही इस तरह का कार्य किया जा रहा है। भाजपा शासन के कार्यों को ही केवल पूर्ण करने का काम कांग्रेस कर रही है, कोई नया काम इस क्षेत्र में कांग्रेस नहीं कर पाई है हो सकता है उसी कारण ये सार्वजनिक कार्यक्रमों में बुलाना उचित नहीं समझते है।
continue reading