CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

राजनीति

भाजपा ने सीएम भूपेश का चिरमिरी में किया पुतला दहन...बीच बचाव में एक पुलिस के आंख में आई चोट... हल्दीबाड़ी यातायात चौक में किया गया विरोध प्रदर्शन...

भाजपा ने सीएम भूपेश का चिरमिरी में किया पुतला दहन...बीच बचाव में एक पुलिस के आंख में आई चोट... हल्दीबाड़ी यातायात चौक में किया गया विरोध प्रदर्शन...

Sawankumar 07-Oct-2021 106

 चिरमिरी : भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर चिरमिरी भाजपा मंडल व युवा मोर्चा द्वारा सीएम भूपेश बघेल का हल्दीबाड़ी यातायात चौक में पुतला दहन कर के विरोध किया गया। वही इस दौरान भारी संख्या में भाजपा मंण्डल के नेता व युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में घंटों भाषणबाजी के बाद चौतरफा पुलिस को छकाते हुए अंततः भाजपाइयों ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने में सफल रहे। आप को बतादे की प्रदर्शनस्थल में मौजूद भारी संख्या में पुलिसबल पुतला दहन को रोकने की नाकाम कोशिश की लेकिन चार बार के प्रयास ने भाजपाइयों को पुतला दहन करने में सफलता दिलाई।

बतादे की पुतला दहन के दौरान  बचाव में आगे आए एक पुलिस के जवान को आंख में चोट भी आई जिसे तत्काल पुलिस जीप में बैठकर बड़ा बाजार चिरमिरी अस्पताल भेजा गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान यातायात चौक खचाखच भरा रहा जहाँ रुककर नारेबाजी होती रही। साथ ही भारी संख्या में भाजपा के महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रही।
continue reading
जिला पंचायत अध्यक्ष  रेणुका सिंह ने मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाए जाने हेतु आभार व चार (4) नवीन जिले मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी,खड़गवां.भरतपुर  बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाए जाने हेतु आभार व चार (4) नवीन जिले मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी,खड़गवां.भरतपुर बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

Sawankumar 28-Sep-2021 173

आप को बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को लिखा कि आपके द्वारा 15 अगस्त 2021 को कोरिया जिले से मनेन्द्रगढ़ जिला बनाने की घोषणा से बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया गया इसके लिए मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ साथ ही साथ इस बात के लिए भी आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगी

कि जिला बनाने के साथ ही साथ कोरिया जिले के शांत वातावरण विहन सा हो गया है। आज बैकुन्ठपुर
अलग धरने पर बैठी है,चिरमिरी अलग धरने पर बैठी है। कोई आभार रैली लेकर आपके पास आ रही है जो
(एम.सी.बी.) लेकर जा रही है। कल चिरमिरी के सर्वदलीय मंच से सत्याग्रह यात्रा निकाली गई है जो 300 कि .मी चिरमिरी से रायपुर तक का पदयात्रा 10 दिन में पूरा करने हेतु निकल चुका है। आज जिले में कांग्रेस का दुश्मन कांग्रेस ही दिखाई दे रही है सब आपस में जिला मुख्यालय बनाने हेतु लडाई लड़ रहे
है। चिरमिरी में जिला मुख्यलाय. मनेन्द्रगढ़ में जिला मुख्यालय भरतपुर में जिला मुख्यालय कैसे में असंभव को संभव करेंगे आप। शहरों को जोड़ने लायक सड़क नहीं, मूलभूत सुविधा नहीं।अत:आपसे निवेदन है कि इस आपसी लडाई के बीच का रास्ता निकालकर आप निम्न सुझाव अपनाकर क्षेत्र की जनता को शांत कर सकते है। सुझाव के साथ मांग करती हूँ कि आप
 
निम्नलिखित नवीन चार (4) जिला
1. मनेन्द्रगढ़,
2 चिरमिरी,
3. खड़गवां.
4. भरतपुर
को बनाकर क्षेत्र की अशांत वातावरण को शांत कर सकते है। मेरी मांग और सुझाव को आपके द्वारा पूर्ण
किया जाता है तो मैं आपका इस क्षेत्र में आने पर एक लाख दियों से आरती उतारूंगी।
continue reading
जशपुर विधायक विनय भगत की संवेदनशीलता,कार्यशैली,औऱ मृदुभाषी व्यवहार से आम जनताओं में उनका दिन प्रतिदिन लोकप्रियता का ग्राफ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि ..

जशपुर विधायक विनय भगत की संवेदनशीलता,कार्यशैली,औऱ मृदुभाषी व्यवहार से आम जनताओं में उनका दिन प्रतिदिन लोकप्रियता का ग्राफ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि ..

Sawankumar 12-Sep-2021 58

डोनेश यादव की रिपोर्ट - जशपुर 



जशपुर विधायक विनय भगत की संवेदनशीलता,कार्यशैली,औऱ मृदुभाषी व्यवहार से आम जनताओं में उनका दिन प्रतिदिन लोकप्रियता का ग्राफ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब विरोधी भी तारीफ करने से अपने आप को रोक नही पा रहे है यही कारण है विधायक जशपुर को हर छोटे बड़े कार्यक्रमो में बुलाया जा रहा है इसी कड़ी में बगीचा ब्लॉक के ग्राम पिराई बंडोटोली में फुटबॉल मैच के समापन समारोह में खिलाड़ियों के निमंत्रण पर गये थे। इसी बीच विधायक विनय भगत को जानकारी मिली कि ग्राम तटकेला,कुहापानी एंव ग्राम सरबकम्बो डांडटोली में भगवान गणपति जी की स्थापना की गई है इस पावन अवसर पर पण्डालों में अचानक पहुंचकर ग्रामीण औऱ भक्तों को आश्चर्य चकित कर दिया । विधायक श्री विनय भगत उक्त सभी पण्डालों में पहुंचकर गणपति बप्पा का दर्शन कर पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद ग्रहण किया । अचानक विधायक विनय भगत के पण्डाल में पहुंचने से भक्तों व ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया साथ ही सभी के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिली । ग्रामीण एंव भक्तों ने विधायक श्री विनय भगत से कहा आप जैसा विधायक हम पहली बार देख रहे है जो बिना बुलाये हम सभी के बीच उपस्थित होकर बिन माँगे हमारे सोच के अनुरूप हमे प्रेम स्वरूप सहयोग राशि और भजन कीर्तन की सामग्री प्रदान किया ये हमारे लिये गौरव की बात है पहले कभी ऐसा किसी जनप्रतिनिधि ने नही किया था जो आप कर रहे है आप जैसा सरल स्वभाव और नेकदिल विधायक पाकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

continue reading
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की  छत्तीसगढ़ फिल्म नीति के निर्माण की अनुमति के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की छत्तीसगढ़ फिल्म नीति के निर्माण की अनुमति के लिए जताया आभार

Sawankumar 12-Sep-2021 81

रायपुर, - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुलाकात की। प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 8 सितम्बर को आयोजित केबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ फिल्म नीति-2021 के निर्माण की अनुमति प्रदान करने के लिए उनका आभार जताया। छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ राज्य फिल्म निर्माण हब बनकर उभरेगा। फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त फिल्म को प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने के प्रावधान तथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘‘भूलन द मेज‘‘ को प्रोत्साहन अनुदान के रूप में एक करोड़ रूपए दिए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। 

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य को फिल्म अनुकूल राज्य बनाने, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में विकसित करना तथा स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करने के साथ ही प्रदेश के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति समृद्ध है। यहां प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है। फिल्म नीति के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए आधुनिक और महंगे एक्यूपमेंट्स की जरूरत होती है। फिल्म निर्माताओं को एक्यूपमेंट्स के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति 2019-24 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को कई तरह की रियायतें दी गई है। उसी तरह हमने फिल्म नीति-2021 में भी प्रोत्साहन का प्रावधान किया है। इसका फायदा फिल्म निर्माताओं-निदेशकों एवं कलाकारों को मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री को फिल्म लेखक एवं कथाकार श्री संजीव बख्शी ने स्व-लिखित पुस्तक केशव कही न जाई का कहिए तथा कहानी संग्रह खसरा नंबर चौरासी बटा एक रकबा पांच डिसमिल भेंट किया। 
      इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष जैन, सर्वश्री आर.पी. सिंह, मनोज वर्मा, सुनील तिवारी, अनुमोद राजवैद्य, योगेश अग्रवाल, अनुराधा दुबे, शैलेन्द्र धर दीवान, सुनील सोनी, संजीव बख्शी, तुलेन्द्र पटेल, अमित जैन, देव वैष्णव एवं अन्य लोग मौजूद थे।
continue reading
डूबती भाजपा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे में संजीवनी खोज रही -कांग्रेस

डूबती भाजपा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे में संजीवनी खोज रही -कांग्रेस

Sawankumar 12-Sep-2021 80

रायपुर/ भाजपा द्वारा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर की गई प्रेस कांफ्रेंस और आंदोलन की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता का भरोसा खो चुकी भाजपा धर्मांतरण के फर्जी मुद्दे को उठा कर संजीवनी खोज रही है। प्रदेश की जनता भाजपा की कुचाल को समझ रही है। लोग जान रहे है जब-जब भाजपा विपक्ष में रहती मुद्दों के दिवालियेपन से जूझती है अपने अस्तित्व को बचाने वह धर्म की राजनीति शुरू कर देती है। भाजपा प्रदेश के 99 फीसदी आबादी वाले बहुसंख्यक हिन्दू समाज में यह भय पैदा करने कोशिश में लगी है कि 1 फीसदी से भी कम आबादी वाले उनके धर्म को खतरे में डाल रहे हैं। प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है लेकिन कोई भी भाजपा नेता जबरिया धर्मांतरण को लेकर पीड़ित के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने नही गए। भाजपा नेता प्रेस कांफ्रेंस में फर्जी आंकड़े बताते है कि 200 शिकायते की गई लेकिन हकीकत में कोई भाजपा नेता रिपोर्ट लिखाने नही गया, न कोई पीड़ित सामने आया। रायपुर में भाजपाई थाने में जानबूझकर मारपीट की घटना कारित किये ताकि उनके फर्जी मुद्दे को प्रचार मिल सके।

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता के बिना भाजपा जल बिन मछली की तरह तड़प रही है और ऐसे समय धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा भावनाएं भड़काने और धर्म से धर्म को लड़ाने की कोशिशें जारी हैं। यही भाजपा का एजेंडा है। 15 साल जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब हजारों धर्मांतरण होने और अनेक शिकायतों के बावजूद धर्मांतरण के एक भी प्रकरण पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई यह भाजपा को बताना चाहिए! भाजपा को हम चुनौती देते हैं कि कांग्रेस के 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और भाजपा जिस तरह से झूठ और फर्जीवाड़ा फैलाने में लगी है उसे देखते हुए रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल में धर्मांतरण के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही का विवरण सार्वजनिक करें या प्रदेश की जनता से झूठ फैलाने के लिए क्षमा याचना करें।
कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी द्वारा जिस तरह से छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान पहचान और मजदूर किसान पर थूकने की बात की गई, उस से ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा इस फर्जी मुद्दे को उछाला जा रहा है। भाजपा में नैतिक साहस हो तो चुनौती स्वीकार करके धर्मांतरण के 15 साल के विवरण और की गई कार्यवाही को सार्वजनिक करें।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपाई मुगालते में है कि वे फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को उठा कर अपना खोया आधार फिर पा लेंगे। काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती भाजपा अब धर्म के आधार पर जनता में न फुट डाल सकती न देश की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ सकती।
 
continue reading
यू पी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन

यू पी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन

Sawankumar 21-Aug-2021 92

 बता देंगे कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया उन्होंने लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे कल्याण सिंह की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया 89 साल के कल्याण सिंह पिछले डेढ़ महीने से लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती थी 1 महीने पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था जिसके बाद बीते दिन उनकी हालत और बिगड़ गई थी । शनिवार रात को कल्याण सिंह ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया साथ ही सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम सोमवार को होगा
continue reading
विधायक गुलाब कमरो का बड़ा बयान। सामंतवाद पर बोला हमला। 1998 में हमारे साथ अन्याय हुआ वो अब नही होने दूंगा। हमारे अधिकारों को छीनने की बात होगी तो मैं विरोध करूँगा।

विधायक गुलाब कमरो का बड़ा बयान। सामंतवाद पर बोला हमला। 1998 में हमारे साथ अन्याय हुआ वो अब नही होने दूंगा। हमारे अधिकारों को छीनने की बात होगी तो मैं विरोध करूँगा।

Sawankumar 19-Aug-2021 144

कोरिया- छत्तीसगढ़ में नए जिलों की घोषणा के बाद कहीं खुशी कहीं गम जैसा माहौल है. कोरिया के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने के बाद कांग्रेस के दो विधायक आमने-सामने आ गए हैं. एक जिला बनने के पक्ष में है, तो दूसरा इसका विरोध में खड़ा है. अंबिका सिंहदेव ने गलत विभाजन किए जाने का आरोप लगाया, तो गुलाब कमरो ने कहा कि जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा, तो मैं बर्दास्त नहीं करूंगा.

विधायक गुलाब कमरो का बड़ा बयान। सामंतवाद पर बोला हमला। 1998 में हमारे साथ अन्याय हुआ वो अब नही होने दूंगा। हमारे अधिकारों को छीनने की बात होगी तो मैं विरोध करूँगा। 98 में किनके कारण जिला कहा बन गया। यह सब जानते है। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पर बोला हमला। कहा अम्बिका सिंहदेव की सोच गलत है। 38 साल के बाद अगर विरोध कर रही है तो गलत है। जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा तो मैं बर्दास्त नही करूँगा। मैं दबने वाला नही हु न पहले दबा था न अब दबुंगा।रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लौटने के बाद दिया बयान। सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया बयान ।दरअसल संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वो किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं चढ़ेगी. जब तक सही विभाजन नहीं होगा. वे निजी और सरकारी कार्यक्रम के मंच पर न बैठकर आम जनता के साथ खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मंच पर चढ़ने का मेरा अधिकार नहीं है, जब तक लोगों की मांग पूरी न कर सकूं.अब भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधायक अंबिका सिंहदेव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी सोच गलत है. 38 साल के बाद अगर मनेन्द्रगढ़ को जिला मिलने पर विरोध कर रही है, तो गलत है. जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा, तो मैं बर्दास्त नहीं करूंगा. मैं दबने वाला नहीं हूं, न पहले दबा था न अब दबूंगा.मुख्यमंत्री ने की मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा, विरोध में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने खाई ये कसम…
बता दें कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. इस घोषणा के बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की 1100 दीयों से आरती करने की भी घोषणा की थी. वहीं अब कांग्रेस के विधायक ही एक दूजे के खिलाफ हैं. ऐसे में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
continue reading
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जन घोष घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच आए भाजपा कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जन घोष घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच आए भाजपा कार्यकर्ता

Sawankumar 15-Jun-2021 119

सूरजपुर - रामानुजनगर

 

 
 
 
 भारतीय जनता पार्टी जिला  अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी के आह्वान पर मंडल रामानुज नगर के अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल रामानुजनगर  के 15 शक्ति केंद्रों में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कुशासन व अन्याय तथा जनता के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ |जिसमें कांग्रेस के भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर  घोषणापत्र के झूठे वादों को जनता से पूछा गया, इस अवसर पर भाजपा  मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि ढाई वर्ष का यह कालखंड जनता से किये सभी वादे को तोड़ने ,धोखाधड़ी , विश्वासघात और अराजकता के काले अध्याय के रूप में ही जाना जाएगा। पवित्र गंगाजल हाथ में ले कर किये गए तमाम घोषणाओं की जिस तरह इस सरकार ने अवहेलना की है , वैसा अन्य उदाहरण देश में कोई और नहीं है। पूर्ण शराबबंदी बनाम होम डिलीवरी,इन्होंनेकिसानों ,नवजवानों,माताओं बहनों,बुजुर्गों,नौकरी पेशा, व्यापारी, मजदूर  सबको ठगने का काम किया है। भाजपा मंडल महामंत्री  सुमन्त साहू  ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान हाथ मे गंगाजल लेकर घोषणा पत्र जारी किया था कि किसानो को पिछले दो वर्ष का बोनस दिया जाएगा,स्व सहायता समूह के कर्ज माफ किये जायेंगे, गरीबों को निशुल्क पट्टा पक्के मकान , युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता,बुजुर्गों को 1500 पेंशन देने की बात की गई थी लेकिन यह सारे वादे खोखले साबित हुए हैं और आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब  देगी। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष कवल सिंह, मीडिया प्रभारी सौभाग दुबे, ललित मोहन साहू ,बजरंग गुप्ता, सुनील साहू ,अमर सिंह, सुमित साहू, राजेश साहू बंसी शर्मा छोटेलाल पटेल सीताराम गुप्ता, संजू साहू, सुरेश राजवाड़े राज लाल सिंह, भेष साहू, सागर साहू  अजय साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
continue reading
विधायक जी हमेशा से मेरे मार्गदर्शक रहे है-जानकी काट्जू शहर के विकास को देख बौखला रहे विपक्षी, कर रहे उटपटांग बयानबाजी लेटरपेड है पूरी तरह से फर्जी

विधायक जी हमेशा से मेरे मार्गदर्शक रहे है-जानकी काट्जू शहर के विकास को देख बौखला रहे विपक्षी, कर रहे उटपटांग बयानबाजी लेटरपेड है पूरी तरह से फर्जी

26-Apr-2021 65

रायगढ़-/- वर्तमान में सोशल मीडिया और प्रेस ,पोर्टल आदि पर वायरल हो रहे खबर जिसमे महापौर के लेटरपेड की तरह फर्जी लेटरपेड पर अनर्गल बातें सामने आ रही है महापौर ने उसे एक सिरे से खारिज किया है और बताया कि आज यदि वे चुनाव लड़कर महापौर बनी है तो उसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने ही मुझे महापौर बनाया है।वे कहती है,हमारे बीच किसी प्रकार का मत भेद नही है मैं हमेशा उनके मार्गदर्शन में शहर विकास के कार्यो में नित प्रतिदिन लगी हुई हूँ,जिसमे कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग भी मिलता आ रहा है जिससे नगर के विकास को गढ़ने में कांग्रेस ,शहर सरकार व विधायक महोदय के स्वच्छ छवि का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है और आज सभी वार्डो में महासफाई अभियान दो दो चरण में करते हुए समस्याओ का निराकरण किया गया कई वार्ड में सड़क,नाली,सौंदर्यीकरण आरम्भ भी हो चुके जिसमे स्वयं विधायक प्रकाश नायक,कलेक्टर भीम सिंह,सभापति जयंत ठेठवार,एमआई सी,पार्षद,और समेत निगम की टीम शामिल रही है।कही कोई वर्चस्व की लड़ाई नही है हम सब एक है और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास कर रहे है,कभी भी विधायक जी ने निगम के कार्यो में हस्तक्षेप नही किया बल्कि एक मार्गदर्शक बनकर जनता के हित में रास्ता दिखाया है,आज मैं नही पूरा शहर सौंदर्य और विकास को लेकर उत्साहित है जो शोसल मीडिया में फ़ोटो डालकर प्रशंसा कर रही है।
किन्तु कुछ गंदे राजनीति करने वाले लोगो ने मेरी छवि को धूमिल करने हेतु विधायक महोदय,सभापति,एवम एम आई सी सदस्यों तथा पार्षदगणों के बीच मतभेद पैदा कर आज पोर्टल एवम जनसमुदाय के समक्ष अनर्गल बातों को लाते हुए कूटरचित ढंग से मेरे नाम का लेटरपेड समरूप बनाकर मंत्रीगणों एवम अन्य को लेखकर समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है जो कि यह मेरे द्वारा नही किया गया है और जिस तरह का लेटरपेड का प्रारूप माननीय मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसका अवलोकन करने पर पाया गया कि उक्त लेटरपेड और मेरे उपयोग की जा रही लेटरपेड में भिन्नता है जिसे देखकर मैं स्वयं अचंभित हूँ
मैंने तत्काल माननीय विधायक को अवगत भी कराया परंतु जनमानस में गलतफहमी पैदा कर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवम विधायक महोदय के साथ लड़ाने हेतु कूटरचित घिनोना हरकत करने वाले असामाजिक तत्व की मैं घोर निंदा करती हूँ,ऐसे करने वाले ब्यक्ति रायगढ़ शहर को सुघ्घर राइगढ की परिकल्पना को साकार होते देखकर विधायक जी एवम कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने में लगे है।
मेरे विपक्षियों के द्वारा स्वच्छ रायगढ़ सुग्घर राइगढ को गढ़ने में की जा रही प्रगति के कार्य को देखकर छवि को धूमिल करने में दीमक की तरह काम करते हुए कभी टेंडर के बहाने ,कभी कर्मचारियों के साथ, कभी पार्षद कभी,एम आई सी सद्स्य कभी आयुक्त के साथ मतभेद का प्रचार प्रसार कर रहे है।ऐसे लोगों के कारण ही रायगढ़ का विकास अछूता रहा है और बौखलाकर उटपटांग बयानबाजी की जा रही है।

continue reading
भाजपा सांसद सुनील सोनी रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर गलत एवं गुमराह भ्रामक तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं- धनंजय सिंह ठाकुर

भाजपा सांसद सुनील सोनी रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर गलत एवं गुमराह भ्रामक तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं- धनंजय सिंह ठाकुर

24-Apr-2021 56

रायपुर, भाजपा सांसद सुनील सोनी के रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर दिए गए बयान को गुमराह करने वाला झूठा एवं भ्रामक बताते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता एवं सांसद निरंतर कोरोना संकटकाल में झूठ फरेब की राजनीति कर रहे हैं झूठे बयान बाजी कर जनता के बीच में पैनिक स्थिति निर्मित कर रहे हैं ।भाजपा सांसद सुनील सोनी गैर जिम्मेदार बयानबाजी करने के लिए जाने जाने लगे हैं झूठ बोलेने के आदी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा शासित राज्य गुजरात के सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन ने एवं मध्य प्रदेश के कमिश्नर मेडिकल कॉरपोरेशन ने भी 1568 रुपए में रेडमीसीविर इंजेक्शन की खरीदी की है। महाराष्ट्र के म्युनिसिपल कारपोरेशन मुंबई ने भी वाइल्ड लाइफ़ कंपनी के रेडमिसिविर इंजेक्शन को 1568रु के दाम पर खरीदा है।इंजेक्शन की कीमत ₹1400रु प्लस ₹168 उसमें जीएसटी अतिरिक्त है। गुजरात मेडिकल सर्विसेज ने भी दूसरी कंपनी के रेडमीसीवीर इंजेक्शन को 1650 में प्लस जीएसटी अलग से दाम पर खरीदा है।आंध्र प्रदेश में भी रेडमीसीविर इंजेक्शन वाइल्ड लाइफ कंपनी की 1568 में खरीदी की गई है। ऐसे में सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाकर अपनी भाजपा की झूठ फरेब की राजनीतिक चरित्र को आगे किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रेडमिसिविर इंजेक्शन की सप्लाई के लिए सिपला कंपनी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार का अनुबंध है लेकिन सिपला कंपनी मांग के अनुसार सप्लाई नहीं कर पा रही है इसलिए इमरजेंसी टेंडर बुलाया गया है और जो देश भर में रेडमिसिविर इंजेक्शन की जो कीमत है उसी आधार पर छत्तीसगढ़ में भी 1568 रुपए में इंजेक्शन खरीदी किया गया है।मरीजो को जीवन रक्षक इंजेक्शन मिलने पर सुनील सोनी ने झूठे बयान बाजी कर भाजपा के झूठ फरेब की राजनीति की नीति को आगे बढ़ाया है भाजपा सांसद सुनील सोनी को झूठे आरोप लगाने से बचना चाहिए असल में भाजपा नेताओं का चरित्र ही झूठ बोलना है।

continue reading