
Breaking News
राजनीति

एमसीबी जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपना लहराया परचम जाने किस पर कौन भारी
मनेन्द्रगढ़/03 दिसम्बर 2023/ 03 दिसम्बर मतगणना तिथि पर जिले के दोनों विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) व मनेन्द्रढ़ (02) के अंतिम परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। जो कि निम्नानुसार है-
विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) के प्रत्याशियों के परिणाम- गुलाब कमरो (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 50186, रेणुका सिंह सरूता (भारतीय जनता पार्टी) को 54935, सुखमंती सिंह (जेसीसीजे) को 1121, फूलमती गोंड (समाजवादी पार्टी) को 463, लल्ला बैगा (गण सुरक्षा पार्टी ) को 1263, श्याम सिंह मरकाम ( गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 33840, संतोषी (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 651, शीमला चेरवा (निर्दलीय) को 971, शुभ शरण सिंह (निर्दलीय) को 1032 तथा नोटा में कुल 2544 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 42 मत नितस्त किये गये ।
विधानसभा मनेन्द्रगढ़ (02) के प्रत्याशियों के परिणाम- रमेश सिंह वकील (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 36623, श्याम बिहारी जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी) को 48503, आदित्य राज डेविड (जेसीसीजे) को 1519, अयोध्या प्रसाद (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 564, अरूणा पनिका ( गण सुरक्षा पार्टी) को 342, ओम प्रकाश अहिरवार (पिप्पुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया) को 253, महेश प्रसाद ( भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) को 536, शेख स्माइल (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 10411, सुनिता वर्मा (निर्दलीय) 595, नोटा को 1303 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 59 मत नितस्त किये गये एवं 676 डाक मत पत्रों की गणना की गयी ।
इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 01 से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह कांग्रेस के गुलाब कमरों से 4749 तथा विधान सभा क्षेत्र 02 में भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस से 11880 मतों से विजयी हुए ।
विधानसभावार भरतपुर-सोनहत (01) से रेणुका सिंह सरुता, मनेन्द्रगढ़ (02) से श्याम बिहारी जायसवाल अंतिम परिणाम इनके पक्ष में आये।

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बैलेट मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में संधारित कराने सौंपा ज्ञापन
.png)
मतगणना की ड्यूटी के लिए अधिकारियों का रैण्डमाईजेशन से किया गया चयन/लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतगणना
बिलासपुर/विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना कार्य में ड्यूटी के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया। एनआईसी कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में प्रथम रैण्डमाईजेशन के तहत यह कार्य पूर्ण किया गया। रिजर्व टीम मिलाकर 143 मतगणना दलों के लिए लगभग 500 कर्मचारी मतगणना कार्य को अंजाम देंगे। प्रथम रैण्डमाईजेशन के अंतर्गत मतगणना करने वाले कर्मचारियों के नाम का केवल चयन हुआ है। उन्हें किन विधानसभा क्षेत्रों मंे और किस टेबल में ड्यूटी निभानी है, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व उन्हें विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही सवेरे टेबल की जानकारी दी जायेगी। ये दोनो प्रक्रियाएं ऑबजर्वर की मौजूदगी में रेण्डमाईजेशन के जरिए आवंटित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए कक्ष में 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट्स एवं इटीपीबी मतों की गणना अलग टेबलों में की जायेगी। मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मियों की 25 नवम्बर को मल्टीपर्पज स्कूल में सवेरे 11 बजे से प्रशिक्षण आयोजित की गई है। एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।
.png)
कलेक्टर ने मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा
बिलासपुर/विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को मतगणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज मतगणना स्थल का बारीकी से तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण किया और मतगणना टेबल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैठक व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ मतगणना सुनिश्चित कराने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना भी इसी स्थल पर सवेरे 8 बजे के पहले की जाएगी। उन्होंने मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के पुख्ता और व्यवस्थित इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मतगणना लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर को त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने मतगणना के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजामों से कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बैरीकेडस, सेक्शंस, राजनीतिक व गैर राजनीतिक व्यक्तियों की एंट्री, मीडिया प्रतिनिधियों, रिजर्व कर्मचारियों, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बार सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्याशियों व अधिकारियों के परिचय पत्र में कलर कोडिंग कराने कहा ताकि प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं, और शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को भी तैयारियों के विषय में जानकारी देतेे हुए उनका पक्ष जाना। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी और सभी रिटर्निंग अफसर मौजूद थे।
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के नजदीक ठहराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी दल से भी चर्चा की।
.png)
मतगणना का कार्य अधिकारी-कर्मचारी आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें - कलेक्टर /मतगणना स्थल में सभी जरूरी इंतजाम करने के दिये निर्देश
बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेने और नियम कायदों से अवगत होने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता सहित मतगणना दल का प्रशिक्षण सुचारू रूप से होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डाकमत पत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना भी उसी दिन सवेरे की जानी है। इसके लिए भी समुचित तैयारी की जा रही है। मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने मतगणना के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप करने कहा। मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए परिचय पत्र जारी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम किया है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को मतो की गणना में भी अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं में प्रगति लाएं। लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्रमुखता से करें। समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निपटारा भी जल्द करने के निर्देश दिये।

मतदान के बाद मतगणना के लिए प्रशिक्षण शुरू/अम्बिकापुर में 21 को होगा प्रशिक्षण
कोरिया / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर में 17 नवम्बर को मतदान हो गया है और अब मतगणना की तैयारियों में जिला निर्वाचन आयोग जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर 21 नवम्बर को कोरिया के अधिकारियों को अम्बिकापुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदनी साहू, रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंमृता सिंह एवं श्रीमती चांदनी कंवर मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अनिल जायसवाल,श्री विनय कश्यप, श्री मनीष वारे, श्री लखेश्वर सिदार, श्रीमती मोनल साय, श्री मोहन भट्ट, मास्टर ट्रेनर श्री के.के. गुप्ता एवं श्री एम.सी. हिमधर, टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री टी.आर. भारद्वाज, ईवीएम नोडल अधिकारी श्री राकेश साहू, सुरक्षा नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं सहायक प्रोग्रामर श्री मानेन्द्र कुशवाहा 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना में लगने वाले मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर, कंट्रोल यूनिट के परिवहन अधिकारी एवं मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश अनुसार सम्बंधित अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, स्थल एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।
स्ट्रांग रूम में पर्यवेक्षक के मौजदूगी में ‘लॉक‘ हुआ प्रत्यशियों का भाग्य/3 दिसम्बर को खुलेगी किस्मत का पिटारा
कोरिया /कल 17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान हुआ है। कल देर रात तक मतदान दलों की वापसी होने का सिलसिला जारी था।
जानकारी के मुताबिक सभी मतदान दल सकुशल वापसी हो गए हैं और मतदान अधिकारी अपने-अपने ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन को स्ट्रांग रूम बनाये गए बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक श्री नारायण चन्द्र सरकार की मौजूदगी कमरे में सील-ताला लगाकर बंद किया गया है।
स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, वहीं बाहरी व अनाधिकृत व्यक्क्तियो के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी की गई है।
बता दें अब आगामी 3 दिसम्बर 2023 को होने वाले मतगणना के दिन ही यह ताला खुलेगी। इस तरह सभी आठों प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा 3 दिसम्बर को खुलेगी तब तक इन प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में लॉक रहेगा।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम सहित अन्य अधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
.png)
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों का किया स्वागत
मनेन्द्रगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने सकुशल वापस आने वाले मतदान दलों का फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आमखेरवा, साजापहाड़, मुकुंदपुर के मतदान दल स्ट्रांग रूम वापस पहुंचे।ज्ञात है कि आज प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान हुआ है तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला जारी है ।ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री दुग्गा ने रिटर्निंग ऑफ़िसर्स को मतदान दलों के सहयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं ।
.png)
कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने किया मतदान/ मतदान में अवश्य भाग लें व महापर्व का साक्षी बने-कलेक्टर
कोरिया /आज कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने ओड़गी मतदान केंद्र 131 में जाकर आज 12 बजे मतदान किया साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती एकता किशोर सिंह ने लाइन में लगकर मतदान में भाग लिया।
आदर्श मतदान केन्द्रों की चर्चा
श्री लंगेह ने आदर्श मतदान केंद्र के सजावट पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर ही बैकुंठपुर में 10 आदर्श संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उन्हें अलग-अलग थीम पर सजावट की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता मतदान करने लिए पहुंचे।
श्री लंगेह ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे, उन्होंने महिलाओं से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
मेरी बारी आने पर मतदान करूँगा-
कलेक्टर श्री लंगेह कतार में मतदान करने के लिए लगे हुए थे और सामने 46 वर्षीय हरिनन्दन भी लाइन में लगे हुए थे उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया, आप आगे आ जाइए सर! तब कलेक्टर श्री लंगेह ने उन्हें विनम्रता पूर्वक कहा कि मेरी बारी आने पर ही मतदान करने जाऊंगा।
श्रीमती रैमून मिसाल है कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने दिव्यांग महिला मतदाता से कहा आपको बहुत धन्यवाद, आप वोट डालने यहाँ तक आई हो। आप युवाओं के लिए मिसाल हो। विदित हो कि श्रीमती रैमून बाई व्हीलचेयर के सहारे मतदान करने पहुंची थीं, तभी कलेक्टर श्री लंगेह की नजर पड़ी और उनके नजदीक जाकर यह बात कही।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी-श्रीमती एकता
इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती एकता सिंह ने भी आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने युवाओ से आग्रह करते हुए कहा कि स्वंय व अपने परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
मैंने निभाई जिम्मेदारी, अब आपकी बारी
कलेक्टर श्री लंगेह ने मतदान करने के बाद सेल्फी ली और कहा कि मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब आपकी बारी।
श्री लंगेह ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज अपने बहुमूल्य समय निकालकर मतदान करें और इस महापर्व का साक्षी भी बनें।
.png)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिवार सहित सीआरओ कैम्प मतदान केंद्र में लाइन लगा कर किया मतदान
चुनई तिहार के दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिवार सहित सीआरओ कैम्प मतदान केंद्र में लाइन लगा कर किया मतदान।पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने भी किया मतदान।कलेक्टर श्री दुग्गा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं से की अपील ।
.png)
जिला निर्वाचन ने की बेहतर इंतजाम/सुरक्षा कर्मी से लेकर मतदान कर्मियों के लिए था नाश्ता व्यवस्था/रिजर्व वाहन, मतदान दलों सहित एम्बुलेंस की है सुविधा
कोरिया /आज रामानुज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में सुबह 5 बजे से मतदान दलों की रवानगी के लिए पर्याप्त व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई थी।
306 मतदान दलों की रवानगी, सभी के लिए नाश्ता-पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 03 के लिए 228 तथा भरतपुर-सोनहत (आंशिक) विधानसभा क्रमांक 01 में 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज सुबह 5 से मतदान दलों की रवानगी के लिए मिनी स्टेडियम में पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। यहाँ सुरक्षाकर्मियों सहित सभी मतदान दलों के लिए नाश्ता की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं रिजर्व वाहन व मतदान दलों को भी पर्याप्त सुविधा दी गई थी। आज सभी 306 मतदान केंद्रों के लिए मतदान अधिकारियों की रवानगी हो गई है।
रिजर्व वाहन की सुविधा
किसी मतदान दलों के वाहन में रास्ते में खराबी आने पर तत्काल रिजर्व में रखे वाहन को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य व आपात स्थिति के लिए माकूल व्यवस्था
स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटना व आपात स्थिति को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह बेहद गम्भीर है। उन्होंने इसके लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, पर्याप्त मात्रा में दवाई, जांच, उपचार व एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराया है।
बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग के लिए उचित व्यवस्था
बैकुंठपुर व सोनहत विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शेड व शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों में बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है, वहीं मतदान केन्द्रों में रैम्प भी बनाया गया है।
भयमुक्त व शांति पूर्वक निर्वाचन के लिए पर्याप्त बल
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने बताया कि 120 से ज्यादा सीएएफ, सीआरपीएफ के 10 कंपनियों के जवान तैनात रहेंगे। कई मतदान केन्द्रों में दो या दो से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे। 26 मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी भी होंगे। श्री बंसल ने बताया कि कंट्रोल रूम बनाया गया है, वहां टीआई स्तर के अधिकारी होंगे। 80 वाहनों में 184 कोटवार सहित 1300 सुरक्षा कर्मी मतदान दिवस के लिए लगे हैं।
आपसी समन्वय के साथ करेंगे कार्य
जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी मतदान अधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, नोडल अधिकारियों, सुरक्षा में लगे कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप से समन्वय
बता दें सभी कर्मियों के मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान हो सकें। सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों व कोटवारों को निर्देश दिए हैं कि गर्म कपड़े, टार्च साथ में रखें वहीं शुगर, बीपी के मरीजो को पर्याप्त मात्रा में दवाई रखने के निर्देश भी दिए हैं।
वॉकी-टाकी सैटेलाइट फोन की व्यवस्था
कुछ ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां मोबाइल से सम्पर्क होने में दिक्कत होती है, ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित कर जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी व्यवस्था भी की हैस जहाँ नेटवर्क की समस्या हो ऐसे मतदान केंद्रों के लिए वायरलैस, वॉकी-टाकी सैटेलाइट फोन की व्यवस्था भी की गई है औऱ इंटरनेट के लिए इसकी फ्रिक्वेंसी भी बढ़ाया गया है ताकि सभी मतदान कर्मी आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्य को कर सकें।
17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से मतदान
बता दें बैकुंठपुर व सोनहत विधानसभा निर्वाचन में करीब दो लाख से अधिक मतदाता 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे।
.png)
निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें - कलेक्टर/जिले के सभी मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले में 17 नवम्बर शुक्रवार को होने वाले निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील जिले के सभी नागरिकों से की है। मतदान के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है।
कलेक्टर ने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। मतदान करना मतदाता का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। मतदाता को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपनी महती जिम्मेदारी का अनिवार्य रूप से निर्वहन करना चाहिए। लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व होता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता की अपील की है।
.png)
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने बताया कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत हैं, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
.png)
मतदान दलों को चुनाव कराने मतदान केन्द्र आवंटित/प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन
बिलासपुर/मतदान दल के गठन एवं प्रशिक्षण के बाद उन्हें चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्र भी आवंटित किया गया। एनआईसी कक्ष में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत सॉफ्टवेयर द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण, सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा, श्री नायली इते, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, डिप्टी डीईओ शिवकुमार बनर्जी सहित सभी रिटर्निग ऑफिसर उपस्थित थे। इसी प्रकार संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी भी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से की गई। निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया स्थानीय एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पूर्ण की गई। उन्हें 16 नवंबर को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सवेरे सामग्री वितरण कर अपने गंतव्य मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान 17 तारीख को सवेरे 8 बजे से शुरू होगा।

बैकुंठपुर विधानसभा के 50 प्रतिशत से अधिक मतदाता केन्द्रों में महिला मतदाता की संख्या अधिक/सेराडांड मतदान केंद्र में सिर्फ 5 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग
कोरिया /विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 में 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 116 मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। वैसे भी जेंडर रेसियो की बात करें तो यहाँ 1000 है।
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या 84,040 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 84,023 है। इस तरह 1,68,068 मतदाता हैं। 228 मतदान केंद्रों में से 116 मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की संख्या करीब 46, 056 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,801 है यानी महिला मतदाताओं की संख्या 2,255 अधिक है। जबकि दो मतदान केंद्र पिपरडांड और नंदभान में महिला-पुरूष मतदाताओं की संख्या बराबर है। वहीं तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या मात्र 05 है।
इसी तरह सोनहत में 78 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 18,159 है, महिला मतदाताओं की संख्या 18,215 और थर्ड जेण्डर की मतदाता महज एक हैं। कोरिया जिले के सेराडांड मतदान केंद्र में 5 मतदाता हैं जो सम्भवतः प्रदेश में सबसे कम मतदाता वाला मतदान केंद्र है।
कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 17 नवम्बर को प्रत्येक मतदाता अवश्य मतदान करें और जिले को जागरूक व शतप्रतिशत मतदान करने वाले जिले की सूची में शामिल करें। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी से अपील करते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, प्रशिक्षण में बताए गए जानकारी के अनुरूप ही हुए कार्य करने की बात कही है।
.png)
मजबूत व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें-कलेक्टर श्री लंगेह/कोरिया कलेक्टर ने कोरिया वासियों से मतदान करने की अपील
कोरिया /कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कोरिया जिले के दो लाख से अधिक मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार, 17 नवम्बर को अपने मतदान केंद्र जाकर जरूर मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा हक है, कर्तव्य है और जिम्मेदारी भी है। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो पहली बार वोट डालेंगे, उनसे अपेक्षा भी करता हूँ कि अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिले के सभी किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, डॉक्टरों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, इंजीनियर, श्रमिकों, निजी व सरकारी नौकरी पेशा से जुड़े वर्गों, व्यापारियों, कलाकारों, समाज प्रमुखों, समाजसेवी संस्थाओं व सभी वर्गों से आग्रह करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें और अपने परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में शुक्रवार 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान/306 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान/10 संगवारी मतदान केंद्र में, महिलाओं की जिम्मेदारी/एक महिला प्रत्याशी सहित आठ लोगों का होगा भाग्य का फैसला
कोरिया /प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 20 विधानसभा के लिए 7 नवम्बर को मतदान हो चुका वहीं द्वितीय चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। कोरिया जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। बैकुंठपुर में 8 प्रत्याशी है।
बैंकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-3 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंहदेव, आम आदमी पार्टी से डॉ. आकाश कुमार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री दुर्गेश साहू, भारतीय जनता पार्टी से भइया लाल राजवाड़े, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री मेजर प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी से श्री सोमार साय लोहार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री संजय सिंह कमरो तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी श्री बृजमोहन साहू अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक- 03 में 228 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 हजार 47 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 29 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 5 है। इस तरह 1 लाख 68 हजार 81 मतदाता है।
वहीं भरतपुर -सोनहत (आंशिक) विधानसभा निर्वाचन में 78 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 159, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या मात्र एक है। इस तरह 306 मतदान केन्द्रों में 2 लाख 4 हजार 456 मतदाता इस लोकतंत्र के साक्षी बनेंगे।
18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6 हजार 493 हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2 हजार 90 है और 80 वर्ष ये उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 231 है। अगर जेण्डर रेसियों की बात करें तो 1000 है।
बैकुण्ठपुर विधानसभा के मतदाताओं को प्रतिशत में जान लेते हैं। 18 से 19 वर्ष की मतदाता 3.86, 20 से 29 वर्ष 24.48, 30 से 39 वर्ष 29.23, 40 से 49 वर्ष 18.89, 50 से 59 वर्ष के 13.17, 60 से 69 वर्ष के 6.92, 70 से 79 आयु के 2.72, 80 से 89 आयु के 0.62, 90 से 99 आयु के 0.10 तथा 100 से 109 आयु के मतदाताओं की संख्या 0.01 प्रतिशत है।
पोस्टल बैलेट से मतदान
बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं व 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं व अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आए कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। अब तक 950 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) से मतदान किया है। 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक शासकीय रामानुज हाई स्कूल, बैकुंठपुर में छूटे कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
मतदान केन्द्र-
बैकुण्ठपुर नगरीय-निकाय में 13, बैकुण्ठपुर ग्रामीण मंे 84, चरचा नगरीय-निकाय में 15, पटना में 73, बचरा पोंड़ी मंे 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
विशेष मतदान केन्द्र
इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 संगवारी मतदान का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, एक-एक दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है साथ ही 5 मॉडल मतदान केन्द्र के अलावा 150 वेबकास्टिंग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है।
अधिकारी-कर्मचारी व वाहन व्यवस्था-
विधानसभा निर्वाचन सुगम, सुलभ हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने वाहनों की व्यवस्था भी कर ली है। इसमें 30 नग बेलोरो, 23 बस, 54 मिनी बस, 20 पिक-अप, 7 ट्रेक्टर तथा 5 ट्रक के माध्यम से चुनाव कार्य को सम्पन्न करने के लिए 50 रूट्स, 120 वाहन और 24 सेक्टर ऑफिसर को लगाया गया है। निर्वाचन कार्य में लगभग एक हजार से अधिक अधिकारी -कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 23, बीएलओ 228 तथा बीएलओ सुपरवाइजर 30 लगाए गए हैं।
निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत यहां करें-
जिला निर्वाचन कार्यालय में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य कर रही है। 1950 अथवा 07836-232555 डायल कर निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत कर सकते हैं।
सबसे कम मतदाता-
संभवतः प्रदेश में किसी मतदान केन्द्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या इस जिले में हो। मतदान केन्द्र सेहराडांड में 3 पुरुष मतदाता तथा 2 महिला मतदाता हैं, कांटों में 7 पुरुष तथा 5 महिला मतदाता हैं, वहीं रवला मतदान केन्द्र के अंतर्गत 14 पुरुष मतदाता तथा 9 महिला मतदाता ही मतदान करेंगे।
सवा माह में 72 हजार का मदिरा जब्त
जिला आबकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता लगने से लेकर 13 नवम्बर तक 51 जगहों पर छापेमारी कार्यवाही की गई, जिसमें 31 प्रकरण कायम करते हुए 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 72 हजार 330 रुपये के 324 लीटर मदिरा व 320 किलोग्राम महुआ लाहन की जब्ती की गई।
इस तरह बैकुण्ठपुर विधानसभा एवं सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता बनेंगे मजबूत लोकतंत्र के साक्षी।

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवम्बर को थमेगा प्रचार प्रसार/6 विधानसभा सीटों में 108 अभ्यर्थी मैदान में
बिलासपुर /जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 21, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से 23, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से 22, कोटा विधानसभा क्षेत्र से 15, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार शामिल है।
17 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 लाख 90 हजार 972 पुरूष मतदाता एवं 7 लाख 82 हजार 842 महिला मतदाता और 91 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। मतदान के लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
.png)
निवार्चन कार्य में ड्यूटी पर तैनात मतदाता डाक मतपत्र से कर रहे है अपने मताधिकार का उपयोग/कलेक्ट्रेट में बनाया गया है सुविधा मतदान केन्द्र
कोरिया/ निर्वाचन कार्य में संलग्न सेक्टर ऑफिसर विभिन्न दलों के अधिकारी एवं कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी के रूप में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर में आज 249 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस प्रकार अब तक 896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर किया है। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री टी.आर. भारद्वाज ने डाक मत पत्र हेतु आवेदन किये अधिकारी-कर्मचारियों से 15 नवम्बर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है।
.png)