
Breaking News
राजनीति
.png)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज पंडरिया विधान सभा के संकल्प रैली व विशाल जनसभा कार्यक्रम में पहुँचे
.png)
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नामांकन दाखिल
जांजगीर चाम्पा /छत्तीसगढ़ /जांजगीर चांपा जिला के तीनो विधानसभा क्षेत्र जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया,जिसमे अकलतरा विधानसभा सभा से ऋचा जोगी, पामगढ विधानसभा से गोरे लाल बर्मन और जांजगीर चाम्पा विधानसभा से रविन्द्र द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया,, नामांकन के पहले जोगी कांग्रेस ने नगर में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया,, अकलतरा विधानसभा सभा के दावेदारी कर रहे ऋचा जोगी ने कहा कि अकलतरा कि जनता पांच साल से मुलभुत सुविधाओं के आभाव से जूझ रही है, और जनता से लगातार जुड़ाव बना कर रखी है, अब समय आ गया है चाहे कितने भी दावेदार क्यों ना उतरे जीत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की होंगी, वही पामगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए जनता से हुए सर्वे को नाकारने का आरोप लगाया और अपने पसंद के दावेदार को मैदान में उतारने का आरोप लगाया,, गोरे लाल बर्मन ने बताया कि 20 साल से कांग्रेस में सेवा देने के बाद जनादेश को कांग्रेस के नेताओं ने ठुकरा दिया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी उनके गाए गए गीतों से प्राचार कर रहीं है, गोरेलाल बर्मन ने कहा कि अब काग्रेस उन गीतों को बजाना बंद कर दे नहीं तो निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जायगी,
.png)
राहुल गांधी का कवर्धा दौरा
.png)
भाटापारा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चयन पर पुनः विचार करने कांग्रेसियों का माहा बैठक सम्मेलन का आयोजन
सिमगा/यज्ञ स्थल तरेंगा रोड़ भाटापारा मेंकिया जाएगा आज। कांग्रेसगण, प्रदेश/ जिला पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू. आई, इंटक समस्त प्रकोष्ठ, जोन, सेक्टर, बूथ, बीएलओ, वार्ड कमेटी के पदाधिकारीगण को माहा बैठक सम्मेलन की जानकारी देने का सोशलमीडिया में हो रहा है वायरल।जिसमे प्रमुख रूप से चैतराम साहू , सतीश अग्रवाल , सुनील माहेश्वरी , अमित राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण ठाकुर उपस्थित रहने के लिए नाम वायरल

भाटापारा विधानसभा के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी इंद्रा साव सिमगा नगर आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ

.png)
मुख्यमंत्री ने रोड़ शो कर किया विशाल जनसभा को सम्बोधित। धर्मांतरण पर दिया बड़ा बयान
नारायणपुर/नारायणपुर विधानसभा क्रमांक 84 से आज कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के नामांकन फार्म जमा करने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान नगर में एक बड़ा रोड़ शो का आयोजन किया गया, और हाईस्कूल मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगो को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ी संख्या से विजय दिलाने की अपील किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर की खनिज संपदा और नगरनार को अडानी को बेचना चाहती है और हम उसे बचाना चाहते है। बस्तर के विकास और खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस पर बटन दबाकर सरकार बनाना है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण विवाद को भाजपा का प्रोपोगेंडा करार दिया है। नारायणपुर की सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए ।
.png)
वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर वापस किए गए जप्त राशि
.png)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एकदिवसीय दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर
राजनांदगांव/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे,जहा उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी उपस्थित थेजहां उन्होंने राजनांदगांव शहर के आयोजित आम सभा को संबोधित किया और जिले के चारो कांग्रेसी प्रत्याशीयो के नामांकन रैली में शामिल हुएवही मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा की आज राजनांदगांव में जिले के चारो विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन में आज वे, पीसीसी चीफ दीपक बैज और चरण दास महंत शामिल हुए हैं,वही सीएम ने कहा की रमन सिंह के कारगुजारी को सब लोग जानते हैं उसको सब ने नकार दिया अब जिले में एक मात्र सीट बची है राजनांदगांव विधानसभा इस बार वो भी सीट जाने वाली है वही सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के द्वारा दिए गए अडानी के विरुद्ध बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अडानी पूरे देश को लूट रहे हैं पूरे देश के खदान,एयरपोर्ट, शिप यार्ड सब अडानी को जा रहे हैं, ऐसा क्या है जो अडानी को सब चीजे दी जा रही है
.png)
चुनाव अवधि के दौरान शस्त्र लाइसेंस धारियों से जमा कराया जायेगा शस्त्र
मनेंद्रगढ़/विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, अतएव जिले में लोक परिशान्ति बनाये रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान निर्विघ्न निष्पक्ष और एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अन्य उपायों के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक उपाय भी आवश्यक है। नरेन्द्र कुमार दुग्गा, जिला दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नीचे लिखी प्रतिबन्धात्मक निषेधाज्ञा जारी किया है। जिला के अन्दर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र यथा बंदूक, रायफल, पिस्टल, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभायें एवं अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्ति जनक नारे लगायेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा।
यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। जिन्हें अपने कार्य के सम्पादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है, यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। जिन्हें निर्वाचन मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लगड़ापन होने के कारण लाठी रखना आवश्यक है। मनेन्द्रगढ़ जिले के अन्तर्गत विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्र, मतगणना स्थल, कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील, जनपद पंचायत के परिसर के बाहर न तो भीड़ इकट्ठा होगी न ही धरना दिया जायेगा, और न ही नारेबाजी की जायेगी। जिले के अन्तर्गत कोई भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा आमसभा, जुलूस एवं धरना आयोजित करने के पूर्व उसकी विधिवत सूचना कानून व्यवस्था से जुड़े सक्षम अधिकारी को लिखित में देकर उनसे अनुमति प्राप्त करेगा। विधिवत अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही संबंधित राजनैतिक दल व्यक्ति द्वारा आमसभा, जुलूस का आयोजन किया जा सकेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिला के अन्तर्गत किसी भी धार्मिक संस्थान या उसके आस-पास न तो आमसभा का आयोजन करेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करेगा, न ही धार्मिक स्थानों का आमसभा या जुलूस में उपयोग करेगा। आदेश की पांच प्रतियाँ सर्व पीठासीन अधिकारियों को अग्रेषित। वह पोलिंग स्टेशन में पहुंचने के साथ ही उस पोलिंग स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में इसकी प्रतियां मुख्य-मुख्य स्थानों पर चस्पा करें। यह आदेश 09 अक्टूबर 2023 से निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
.png)
भाजपा ने 15 साल पट्टा नहीं दिया, कांग्रेस ने लोगों को घर और छत दिया
छत्तीसगढ़/राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार ने शहरी जनता के लिये और राजधानी के लिए अभूतपूर्व काम किया है। राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल, धनवंतरी मेडिकल, शहरी स्वास्थ्य योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार ने इस वर्ष 25 हजार से ज्यादा पट्टा वितरण किया। भाजपा 15 साल तक सरकार में रही किसी को पट्टा नहीं दिया। कांग्रेस की सरकार ने 1979 से आज तक 1 लाख से अधिक पट्टा वितरण कर चुका है। सन् 1979 में 10 साल के लिए 10 हजार लोगों को पट्टा दिया, 1984 में 30 साल के लिये 30 हजार लोगों को पट्टा दिया, 2002 में 30 साल के 40 हजार लोगों को पट्टा दिया, 2023 में भूपेश बघेल की सरकार ने 25 हजार लोगों को पट्टा। ये पट्टा 2028 तक वैलिड रहेगा। भाजपा के नेता, कार्यकर्ता सभी ने पट्टा लिया। पट्टा वितरण में फोटो भी खिचवाते है। पट्टा लेकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार 15 साल में लोगों के घरों में बुलडोजर चलवाने का काम करते करते रहे लेकिन किसी को पट्टा नहीं दिया।

अन्यत्र क्षेत्रों से साहू समाज को बुलाकर बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भाजपा संगठन को कौन कर रहा गुमराह भैया लाल राजवाड़े के जनाधार को कम करने का कर रहे प्रयास
बैकुंठपुर (कोरिया)/ आगामी विधान सभा चुनाव और टिकट पर भाजपा के ही कतिपय नेताओं की संगठन विरोधी गतिविधियों की बयार इन दिनों देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भाजपा से बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भैयालाल राजवाड़े के नाम पर स्पष्ट तौर पर बहुमत के बड़े आंकड़े के आंकलन के तौर पर देखा जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर छुटपुट गली मोहल्लों की राजनीति तक सीमित कुछ भाजपाई ही खटमंडल करके अपने ही संगठन के जड़ में माठा डालने में लगे हैं। बीते दिनों वायरल हुई भाजपा विधानसभा प्रत्याशियों की कथित सूची में जिस तरह से आरंग और भरतपुर सोनहत विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर विरोध की स्थिति देखी गई और फिर संगठन की ओर से उक्त सूची में संशोधन की स्थिति बनने की गुंजाइश बन रही है। बस इसी तर्ज पर अब कुछ स्थानीय भाजपा नेता इसी को मौका समझते हुए विधानसभा बैकुंठपुर की हवा बदलने की कुत्सित चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भाजपा संगठन को दिग्भ्रमित कर प्रत्याशी बदलवा दिया जाए। अवगत करा दें की जिस तरह बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार भैयालाल राजवाड़े और उनके मजबूत जनाधार को झुठलाकर उठा पटक की षणयंत्र कारी गतिविधियों को सरे आम आमजन के बीच परोसा जा रहा है। इसे बैकुंठपुर की जनता भलि भांति जान रही है कि इन साजिशों के पीछे कौन है?? आपको अवगत करा दें की भाजपा की वायरल संभावित सूची में बैकुंठपुर विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े का नाम देखने सहित आरंग और भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशियों के खिलाफ असंतोष के आड़ का सहारा लेकर ऐसे भाजपाई जो खुद को भी प्रत्याशी की लाईन में देख रहे थे। जब उन्हे अपनी जगह नही दिखी
तो वह एक समाज का आड़ लेकर राजनीति करना चाह रहे हैं। और जिस साहू समाज को लेकर बैकुंठपुर विधानसभा सीट से सामाजिक तौर पर दावेदारी का हवाला दिया जा रहा है। असल में ये उन विघ्नसंतोषी भाजपाइयों की ही गुणा गणित है। जिनका एकमात्र उद्देश्य यही है की उक्त सीट पर प्रत्याशी हम नही तो भईया लाल भी नहीं। जबकि जिस साहू समाज की दावेदारी को मुद्दा बनाकर भाजपा के ही नेता संगठन को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।दरअसल उनका जनाधार भी इतना नही की वह एक वर्ग तक का मत भी हासिल कर पाएं। जबकि अगर दूसरी ओर पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े की स्थिति की बात करें तो उनका सामाजिक वोट ही सिर्फ बीस हजार से ऊपर का आंकड़ा उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। साथ ही वह आज भी संगठित है। भईया लाल राजवाड़े के लिए भाजपा का 25 हजार कैडर वोट भी निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। बात करें टिकट पर संशोधन की तो मान भी लिया जाए तो साहू समाज से भी इस सीट पर कोई भी ऐसा उम्मीदवार नहीं है। जिसके सिंगल नाम पर साहू समाज की एकतरफा सहमति बन सके। साथ ही बैकुंठपुर विधानसभा में साहू समाज भी कई फाड़ में बंटा हुआ है। साहू समाज को लेकर बैकुंठपुर विधानसभा सीट के लिए अगर अन्य जाति समुदाय के मत की बात करें तो अन्य वर्ग भी साहू समाज को अपना विश्वास मत देता नही दिख रहा है। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी बदलवाने के लिए साहू समाज केवल भाजपा से दावेदारी जता रहा है। जबकि कांग्रेस व अन्य दलों से उनकी कोई मांग नहीं दिखती है। साहू समाज को बैकुंठपुर की बजाए सूरजपुर प्रेमनगर से दावेदारी जतानी चाहिए जहां कि 35 से 40 हजार की उनकी संख्या है। जो कि चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

भाटापारा विधानसभा से सुनील माहेश्वरी के नाम पर लग सकती है मुहर,लगभग नाम फायनल,राजनीतिक गलियारों में चर्च,जानिए कब आएगी पहली लिस्ट

बलरामपुर जिले में 18 सितंबर को भाजपा का परिवर्तन यात्रा / कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम होंगे शामिल
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक आ गई है, और प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां थी काफी तेज हो गई है, भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी सभी पार्टियों चुनावी तैयारी में जुट गई है राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं का दौरा जोरों पर है, वही भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा कर रही है, जी हां आपको बता दो छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं और चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की भरपूर कोशिश कर रही है इसी के वही छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में राज्य के जयपुर जिले में 15 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर दिन सोमवार को बलरामपुर जिले में पहुंचेगी जहां बलरामपुर हाई स्कूल मैदान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभा को संबोधित करेंगे साथ ही सामग्री विधानसभा क्षेत्र की राजपुर में भी आयोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा परिवर्तन यात्रा के जरिए राज्य में कांग्रेस सरकार की कुशल वादा खिलाफी भ्रष्टाचार को उजागर कर घेरने की कोशिश कर रही है। फिलहाल सभी राजनीतिक डालोन चुनाव को लेकर अपने-अपनी कमर कस ली है अब देखना यह है कि भाजपा के तमाम कोशिशें के बाद क्या छत्तीसगढ़ की जनता फिर से एक बार जीत की चाबी भाजपा को सौंपेगी या कांग्रेस की सरकार बनेगी।

लोकसभा सांसद विजय बघेल पहुंचे एमसीबी जिले के दौरे पर पत्रकारों से की चर्चा

आम आदमी पार्टी बैठी जन आक्रोश आंदोलन पर
पर आज तक उनकी मांगों पर किसी प्रकार का सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल सामने नहीं आया है उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम ऐसे ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

कोरिया जिले में 13 से 17 सितम्बर तक होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन
कोरिया /कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता/अपात्रता के परीक्षण के संबंध में कोरिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में आज से 17 सितम्बर 2023 तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।
छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत् उपस्थिति का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।

केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष 16 ग्रामीणों और भाजपा समर्थको ने किया कांग्रेस में प्रवेश
कोंडागांव/ कोंडागांवविधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री छ्ग शासन मोहन मरकाम के कार्यों एवं कांग्रेस पार्टी कि रीती नीति से प्रभावित होकर ग्राम संबलपुर के 16 ग्रामीणों एवं भाजपा समर्थको ने मोहन मरकाम के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश। नव प्रवेशी कॉंग्रेसियों ने कहा हम कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र मे ज़ब से मोहन मरकाम को विधायक के रूप मे देख रहे हैँ कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के हर गॉव का विकास हुआ है हमारे संबलपुर गॉव मे ही लगभग 15 करोड़ से अधिक के राशि से निर्माण कार्य हुआ है और भी विकास कार्य सतत जारी है साथ ही छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार स्थापित होने के बाद से कोंडागांव शहर और ग्रामीण क्षेत्रों मे गुंडागर्दी जुआ सट्टा पूर्ण रूप से बंद हो गया है रामायण मंडली से जुड़े कई नवप्रवेशियो ने कहा कि गाय और भगवान श्रीराम के नाम पर भाजपा सिर्फ राजनीति करते आ रही है वही कांग्रेस ने नरवा गुरवा घरवा बारी राम वनपथ गमन और गोठान के निर्माण के माध्यम से कार्य को फलीभूत करने के बेहतरीन कार्य किया है हम लोगो ने कोंडागांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष उनके कोंडागांव स्थित कार्यालय पहुंच कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया है।ज्ञात हो कि नवप्रवेशी सभी युवा पटेल समाज से हैँ।कोंडागांव विधानसभा मे पुनः कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पुरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे ।

गरीबों की थाली में डाका चावल का पैसा खा गे लबरा कका - कृष्ण बिहारी जायसवाल
कोरिया बैकुंठपुर - भारतीय जनता पार्टी कोरिया के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार राज में हुए चावल घोटाले पर कांग्रेस की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की भाजपा की सरकार में जिस तरह 1रू प्रति किलो की दर से प्रति परिवार 35 किलो चावल देने वाली छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था देश भर में पारदर्शिता की मिसाल थी,परंतु भूपेश सरकार ने इसमें भी 600 करोड़ का गबन कर पीडीएस घोटाला किया और छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी इस व्यवस्था की साख पर धब्बा लगाया। आपदा में अवसर खोजते हुए कांग्रेस सरकार ने गरीबों की भूख के साथ भी भ्रष्टाचार किया है।जायसवाल ने कहा की इस सरकार ने कोरोना आपदा काल में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भेजे जा रहे गरीबों के चावल में भी 5,000 करोड़ से अधिक का घोटाला कर लिया। आदिवासी क्षेत्रों में घटिया चावल का वितरण किया गया। कैग की रिपोर्ट में भी खाद्य सुरक्षा से संबंधित अनेक योजनाओं में लगातार घोटाले की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री के दोहरे आचरण का हाल यह है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए घोटालों की शिकायत दिल्ली तक करते थे, वही अधिकारी आज इनकी लूट के हिस्सेदार बने बैठे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया की भूपेश सरकार द्वारा किए गए चावल घोटाले की जांच अलग तरीके से केंद्र सरकार का खाद्य विभाग भी कर रहा है।

दमदार सामाजिक सेवक चंद्रकुमार साहू भाटापारा विधानसभा में मजबूत दावेदार
सिमगा- जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे विधानसभा लड़ने को इच्छुक लोग अपनी अपनी दावेदारी में लगे हुए है,इस कड़ी में भाटापारा विधानसभा में जो नाम ओबीसी वर्ग से आम जनमानस में चर्चा का विषय है पूर्व सरपंच सुसाइटी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चन्दकुमार साहू का,,,,आम जनमानस के मन में अब नया और बेदाग छवि वाले नेता की जब जब बात आती है तो सभी लोगो की पसंद चन्द्रकुमार साहू पर जा टिकती है,वे बेहद सरल हर पल आम जनता के किसी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहने वाले जननेता के रूप में भाटापारा विधानसभा में अपनी छवि बना चुके है,,,अगर सूत्रों की माने तो चन्दकुमार साहू. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवम मुख्यमत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में एक है,जिला कांग्रेस में उनका कद लगातार बड रहा है,ये छात्र जीवन से राजनीति में बेहद सक्रिय रहे है,आज तक कोई चुनाव में पराजय का समाना नही करना पड़ा है,आम लोगो के जुबान पर एक चर्चा हमेशा चन्द्रकुमार साहू के लिए होता है की ,,, हमन सरपंच पंचायत चुनाव में वोटिंग बस करत रहेन ओखार बाद सरपंच पंचायत का होथे नही जानत रहेन,पर चन्द्रकुमार साहू सरपंच बने मे जाने हन की सरपंच सुसाइटी अध्यक्ष का होथे,हमर हर सुख दुख मे आथे जाथे अऊं हर गांव मे विकास के काम कराथे,,,चन्द्रकुमार साहू की लोकप्रियता सभी दलों और संगठन के लोगो के बीच है वो किसी से दुवा भेद नहीं करते,सबका काम करते है,भाटापारा विधासभा में चन्द्रकुमार साहू के परिवार का नाम बड़े इज्जत और प्रेम से लिया जाता है,पूरे भाटापारा विधानसभा में इनके परिवार का रिश्ता राजनीतिक न होकर लोगो से परिवारिक हैं जिसके कारण जब जब कोई पौसरी परिवार से चुनाव लडता है तो आम लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पौसरी साहू परिवार को भारी मतों से विजय बनाता है,,,,ज्ञात हो कि चन्द्रकुमार साहू जी को पूरा छत्तीसगढ जानता है,चन्द्रकुमार साहू का परिवार शुरू से साहू समाज का छत्तीसगढ़ स्तर पर किसी न किसी रूप में नेतृत्व करता आ रहा है,ये इस लिए बताना जरूरी है की भाटापारा विधानभा में लगभग 70 हजार साहू समाज का वोट है जो किसी न किसी कारण से काग्रेस से उपक्षेति होकर,भाजपा का प्रमुख वोट बैंक बन गया है,अगर चन्द्रकुमार साहू को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बना देती है तो साहू समाज का पूरा वोट इनको चला जायेगा जो भाजपा के कोरवोट बैंक का बड़ा नुकसान होगा और कांग्रेस को बहुत बड़ा फायदा,चन्द्रकुमार साहू सभी समाज के लोगो का आदर करते है एवम अभी समाज के लोग अपने सुख दुख और सामाजिक कार्यक्रम में बुलाते है,चन्द्रकुमार साहू के पक्ष में एक बात और है भाटापारा विधानभा में एक लोकल छत्तीसगढ़ का संगठन और क्षेत्रीय पार्टी का संचालन उनके पारिवारिक रूप से जुड़े लोग ही करते है,जिनका भाटापारा विधानसभा में बड़ा वोट बैंक है,अगर साहू प्रत्याशी होते है तो सीधा फायदा कांग्रेस को होगा,,भाटापारा विधानभा में कांग्रेस की गुटबाजी की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है,परंतु चन्द्रकुमार साहू इन सबसे दूर रहते है,वो कहते है हमारे क्षेत्र में जितने भी सम्मानित नेता है उनसे मेरा परिवारिक संबंध है,इसलिए वो जब जब चुनाव लड़ते है तो पूरे कांग्रेसी एक जुट होकर उनको विजयी बनाते है,,,,भाटापारा में बेहद तेजी से एक मांग उठते आया है की ओबीसी वर्ग से नया चेहरे को प्रत्याशी बनाने की,ज्ञात हो कि भाटापारा विधानसभा में एस टी एस सी ओबीसी का एक गैर राजनीतिक संघठन बना है जो सभी राजनीतिक दलों से मांग कर रहा है की भाटापारा विधानसभा में इन तीनो में से किसी एक वर्ग को टिकट दिया जाए,,इस बात पर सभी राजनीतिक पार्टी को प्रत्याशी चयन में ध्यान रखना चाहिए,ये फैक्टर इस बार भाटापारा विधानसभा में जीत हार तय करने के महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी,,,

विश्व मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम खोंगापानी के मुख्य अतिथि होंगे तुलेश्वर सिंह मरकाम
एमसीबी मनेंद्रगढ़ 09 अगस्त के रूप में दिनांक।20/08/2023,दिन रविवार, समय - सुबह 11 बजे से सायं 05 बजे तक,अत्यंत हर्ष के साथ 20 अगस्त 2023, रविवार को विश्वमूलनिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें । मुख्य अतिथि तुलेश्वर सिंह मरकाम (राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंगपा भारत) अध्यक्षता श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा भारत एवं प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत विशिष्ट अतिथि मा, डा.एल.एस.उदय(राष्ट्रीय महामंत्री गोंगपा भारत)
