CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

राजनीति

भारत की संसद में गूंजती है आपकी प्रत्याशी रेणुका सिंह के जनहितों की मांग - राजनाथ सिंह

भारत की संसद में गूंजती है आपकी प्रत्याशी रेणुका सिंह के जनहितों की मांग - राजनाथ सिंह

कोरिया सोनहत - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 नवंबर शनिवार को कोरिया जिले के सोनहत ग्राम सलगवांकला पहुँचे। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो रेणुका सिंह के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर यहां प्रत्याशी बनाया है‌। आपके बीच यह चुनाव मैदान में है। आप सभी का आशीर्वाद इन्हें प्राप्त होगा या मुझे पक्का विश्वास है। छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा सीटों में दो तिहाई सीट पर भाजपा को जीत मिल रही है यह सारी सर्वेक्षण एजेंसियां कह रही हैं। यह शुरुआत बहुत अच्छी हुई है और मैं आज आपसे यही अपील करने आया हूं इस अच्छी शुरुआत को हम ऐतिहासिक विजय में बदल डालेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे। अटल जी ने बहुत हसरत के साथ आज से 25 वर्षों पहले छत्तीसगढ़ का गठन किया था। उनकी इच्छा थी कि छत्तीसगढ़ जब तक मध्य प्रदेश का भाग रहेगा जहां अधिकांश गरीब वर्ग रहते हैं इसका पूर्ण विकास संभव नहीं है। इसे अलग राज्य का दर्जा देना होगा।

15 साल यहां भाजपा की सरकार थी और बीच में 5 वर्षों के लिए कांग्रेस की सरकार आई। 5 वर्षों की कांग्रेस सरकार ने क्या किया है और क्या नहीं किया है यह हमसे बेहतर आप जानते हैं। लेकिन जिस उम्मीद से अपने कांग्रेस की सरकार यहां बनाई थी। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपके दावे और विश्वास की कसौटी पर यह कांग्रेस की सरकार खरी नहीं उतरी। मैं देख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। हत्या, मारपीट, जघन्य अपराध बढ़े हैं। मानव तस्करी हो रही है। नशे का कारोबार बढ़ा है और तमाम छत्तीसगढ़िया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं यही कहने आया हूं कि आप सब यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिए। कुछ ही वर्षों के अंदर आप देखेंगे किसी की यह हिम्मत नहीं होगी कि किसी मां बहन के ऊपर उंगली उठा सके। यहां प्राकृतिक संपदा है, छत्तीसगढ़ बहुत ही सुंदर राज्य है। फिर भी यहां उद्योग धंधे और कारोबार नहीं पनप पा रहे हैं। मजबूरी में यहां के लोगों को बाहर कमाने के लिए जाना पड़ रहा है। कांग्रेस की सरकार ने यहां ऐसे ही हालात पैदा कर दिए हैं। भ्रष्टाचार का बुरा हाल है। 30 टका तो सीधे ऊपर जाता है और जो बचता है वह नीचे बंदर बांट हो जाता है। यह भूखी भ्रष्ट सरकार जीवन में आपने नहीं देखा होगा। पिछले 5 सालों में सट्टा बहुत बड़ा धंधा बन गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री के ऊपर भी सट्टे के घोटाले के आरोप है। इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं। जांच एजेंसियां गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही हैं और मैं आपको यहां से यकीन दिला कर जाना चाहता हूं जो अपराधी पाया जाएगा उसका स्थान घर नही सरकार की जेल होगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगे ही लेकिन आज हम सभी जनता की अदालत में खड़े हैं। अभी यदि कोई फैसला कर सकता है तो आप ही कर सकते हैं। सुशासन नाम की चीज अब छत्तीसगढ़ में नहीं बची है, सुशासन के नाम पर यह सरकार जीरो है, विकास के मामले में यह सरकार जीरो है, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम हीरो हैं, कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ को एटीएम पेटीएम बना दिया है, लोग बताते हैं कि कांग्रेस की आधी फंडिंग छत्तीसगढ़ से होती है। घोटाले की तो लंबी लिस्ट है। राशन घोटाला, शराब घोटाला, और कांग्रेस का सबसे पसंदीदा घोटाला कोयला घोटाला। जहां कोयला इनको दिखता है यह अपना हाथ काला कर लेते हैं। कोयले के साथ इनका याराना है। कांग्रेस की सरकारी पहले दिल्ली में भी थी। उस समय भी बहुत बड़ा कोयला घोटाला हुआ था जिसमें मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। कांग्रेस की सरकार ने जो भी घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं हुई। जो धान की खरीदी हुई है वह पूरी तरीके से नहीं हुई है यह मैं जानता हूं। ईमानदारी से नहीं हुई है। लेकिन जो भी हुई है उसमें एक लाख करोड रुपए किसी ने खर्च किए हैं तो वह मोदी हैं। मोदी जी ने कहा था छत्तीसगढ़ में एक भी परिवार शेष नहीं बचना चाहिए जो कच्चे घरों में रहे। मैं आपसे वादा करता हूं कि जब हमारी सरकार बन जाएगी तब छत्तीसगढ़ में कोई भी ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिसके सर पर पक्का छत ना हो। पीएम आवास योजना अंतर्गत हमने 18 लाख घर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार को रुपए दिए थे लेकिन सरकार ने घर नहीं बनवाए। गरीबों के प्रति ऐसी क्रूरता मैंने किसी मुख्यमंत्री में नहीं देखी। हमारे प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया कि हम हिंदुस्तान में एक भी घर ऐसा नहीं बचने देंगे जहां नल ना पहुंच जाए और उस नल से जल न मिलने लग जाए। दूसरे राज्यों में आप देखेंगे जहां भाजपा की सरकार है हर घर तक नल कनेक्शन लग चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ में आज भी लोग दूर दराज से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। हमारी सरकार बना दीजिए छत्तीसगढ़ का एक भी घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल ना पहुंच जाए और नल से जल ना मिले।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से पहले कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल और एम सी बी जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल ,चतरा सांसद सुनील सिंह,सहित केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के द्वारा महामाला से मंच पर राजनाथ सिंह का स्वागत किया गया। तत्पश्चात रेणुका सिंह के द्वारा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को आमसभा से छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार की गौठान घोटाला,शराब घोटाला,कोयला घोटाला,धान घोटाला,पीएससी में फर्जीवाड़ा सहित महादेव ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आमजनता के पैसे की लूट पर कलई खोलते हुए मतदाताओं को अवगत कराया गया है। आमसभा से रेणुका सिंह ने मोदी की गारंटी 2023 घोषणा पत्र के सभी घोषणाओं को बताते हुए अपने पक्ष में समर्थन की अपील किया और आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने पक्ष कमल फूल पर वोट करने मतदाताओं से आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की आमसभा में मुख्य रूप से कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल एम सी बी जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी,भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह, चतरा सांसद सुनील सिंह,बिहार राज्य के पूर्व सह संगठन मंत्री कामेश्वर प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक चंपा देवी पावले,कोरिया जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,एम सी बी और कोरिया जिले के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।

continue reading
 नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के जरिए दिया मतदाता संदेश

नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के जरिए दिया मतदाता संदेश

Ibtesam Deshmukh 09-Nov-2023 32

बिलासपुर/जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा मानव श्रृंखला, स्वीप रैली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं नाट्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली रिवर व्यू से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सभी नर्सिंग कॉलेजों की छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपादित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से रेडक्रॉस के सचिव डॉ राजेश शुक्ला, जिला समन्वयक रेडक्रॉस श्री सौरभ सक्सेना, पियुली मजूमदार, श्री आदित्य पांडे, श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती गीतेश्वरी चंद्रा आदि सहित बिलासपुर जिले के नर्सिंग महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

continue reading
माइक्रो ऑब्जर्वर सहित रिजर्व व संगवारी मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण/सावधानी के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य करने ट्रेनर ने दिए प्रशिक्षण

माइक्रो ऑब्जर्वर सहित रिजर्व व संगवारी मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण/सावधानी के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य करने ट्रेनर ने दिए प्रशिक्षण

Ibtesam Deshmukh 09-Nov-2023 26

कोरिया/ विधानसभा आम निर्वाचन के लिए आज जिले के माइक्रो ऑब्जर्वर, रिजर्व मतदान दल तथा विशेष मतदान केंद्र-संगवारी महिला मतदान दल, युवा मतदान दल तथा दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट तथा जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर के सभी माइक्रो ऑब्जर्वर दल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर से  प्रशिक्षण लिया। साथ ही रिजर्व मतदान के साथ विशेष मतदान केंद्रों के सभी मतदान दलों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने पर मुख्य रूप से बल दिया दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्र की हर गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी रिपोर्ट सीलबंद कर निर्धारित काउंटर में जमा कराएंगे।
विशेष मतदान केंद्र
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 में विशेष मतदान केंद्र के 10 मतदान केंद्रों में महिलाओं द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसी तरह एक-एक  दिव्यांग व युवा मतदान केंद्र, पांच मॉडल व 150 वेबकास्टिंग मतदान केंद्र भी बनाया गया है।
बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 228 मतदान केंद्र
बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में बैकुंठपुर शहरी व ग्रामीण में 97, चरचा में 15, पटना में 73 तथा बचरा पोड़ी में 43 इस तरह 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, शेड तथा पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।
जिम्मेदारी, सावधानी व निष्पक्षता से मतदान कार्य कराएं-डॉ चतुर्वेदी
प्रशिक्षणों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण लेने आए सभी कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि बहुत ही जिम्मेदारी से प्रशिक्षण लें, सावधानी के साथ निष्पक्षता के साथ मतदान कार्य कराया जाना है। जहाँ समझ नहीं आए तत्काल सम्बंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करें।
लापरवाही नहीं बरती जाए-डॉ चतुर्वेदी
ईवीएम व वीवीपीएटी के संचालन, संधारण का कार्य करते समय विशेष ध्यान रखें, लापरवाही नहीं बरती जाए।
जिम्मेदारी शत-प्रतिशत पूरी की जाए-
डॉ चतुर्वेदी ने बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह शत-प्रतिशत पूरा हो।

continue reading
 मतदाता सूचना पर्ची का सम्मानपूर्वक वितरण जारी/पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची/17 नवम्बर को जिले में होगा मतदान

मतदाता सूचना पर्ची का सम्मानपूर्वक वितरण जारी/पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची/17 नवम्बर को जिले में होगा मतदान

Ibtesam Deshmukh 09-Nov-2023 48

कोरिया/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने समय पर मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
 जानकारी के मुताबिक करीब 85 हजार से अधिक मतदाताओं को सूचना पर्ची (वोटर पर्ची) वितरण किया जा चुका है।
बता दे जिले के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। कोरिया जिले में शुक्रवार, 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान होगा।


continue reading
 मतदाता जागरूकता का शानदार आयोजन/विशेष प्रेक्षकों ने स्वीप जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मतदाता जागरूकता का शानदार आयोजन/विशेष प्रेक्षकों ने स्वीप जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Ibtesam Deshmukh 09-Nov-2023 25

मनेन्द्रगढ़/ जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का शानदार आयोजन शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन एवं आर. के खाती जिला महिला बाल विकास अधिकारी के विशेष सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें धमेन्द्र एस. गंगवार आईएएस स्पेशल जनरल ऑब्जर्बरराजेश टुटेजा एक्स आई.आर.एस.आई.टी. स्पेशल एम्सपेंडिचर ऑब्जर्बरअनिल कुमार शर्मा स्पेशल पुलिस आब्जर्वर एक्सआईपीएससिद्धार्थ तिवारी आई.पी.एस की आतिथ्य में किया। धमेन्द्र एस.गंगवार आई.ए.एस स्पेशल जनरल ऑब्जर्बर ई.सी.आई. द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के सभी उपस्थित मतदाता विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। उपस्थित सभी विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। जिला स्तरीय विभिन्न स्वीप प्रतियोगिताओं में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को धमेन्द्र एस. गंगावार के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने स्वीप मतदाता जागरूकता रैली के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया। मतदाता जागरूकता रैली विवेकानन्द महाविद्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई।  जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्राविनोद कुमार पाण्डेयप्राचार्य हाई. स्कूल पिपरियासहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं विवेकानन्द कालेजनर्सिग कालेजबी.एड. कॉलेज के विद्यार्थीसरस्वती विकास विद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अपनी  सहभागिता दी।

इस दौरान अभिलाषा पैकरा अनुविभागिय अधिकारी राजस्वनितेश उपाध्याय डी.आर.डी.ए.कविता तिर्की,  प्रियंका सरकारमंजूलता कश्यपके. बी. पटेल कॉलेजएन.पी.तिवारीडॉ. अरूणिमा दत्ताअनुपा तिग्गास्मृति अग्रवाल शरणजीत कुजूरअवनीश गुप्तारामनिवास पुष्पराज सिंहशुभम् गोयलनीलम द्विवेदीरेखा सिंहअंकिता चटर्जीडॉ. रिंकी तिवारीसुजात त्रिपाठीश्री तथा अतिथि व्याख्यातागण अवनीश गुप्ताकु. अंकिता चटर्जीश्रीमती रेखा सिंहमनीष श्रीवास्तवमीना त्रिपाठीहेमन्त सिंहसाधना बुनकरने कार्यक्रम में सहभागिता की रैली का नेतृत्व पुष्पराज सिंहमहाविद्यालय स्वीप एमबेसडरअनुपा तिग्गा महाविद्यालय स्वीप नोडलस्मृति अग्रवालअवनिश गुप्ताशुभम गोयल आदि के द्वारा किया गया।

continue reading
 अनिवार्य सेवा के कर्मियों के लिए कलेक्ट्रेट में मतदान केन्द्र स्थापित

अनिवार्य सेवा के कर्मियों के लिए कलेक्ट्रेट में मतदान केन्द्र स्थापित

Ibtesam Deshmukh 09-Nov-2023 31

कोरिया/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने अनिवार्य सेवाओं के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग को अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किया गया है। अधिसूचित विभाग के अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर 03 बैकुण्ठपुर में 09 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 09 से सायं 05 बजे तक कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित मतदान केन्द्र में पोटल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है।



continue reading
 निष्पक्षता, गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें-विनय कुमार लंगेह/जिम्मेदारी को समझें, निर्वाचन तक कोई अवकाश नहीं/निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारियों से ली फीडबैक

निष्पक्षता, गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें-विनय कुमार लंगेह/जिम्मेदारी को समझें, निर्वाचन तक कोई अवकाश नहीं/निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारियों से ली फीडबैक

Ibtesam Deshmukh 08-Nov-2023 64

कोरिया/ मुझे विश्वास है कि आप लोगों को बताए गए या सौंपे गए जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे होंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर आप लोग कार्य कर रहे होंगे। यह बात आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुण्ठपुर में निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कही। श्री लंगेह ने एक-एक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारियों के बारे में फीडबैक भी  ली। श्री लंगेह ने कहा कि मतदान तिथि महज 8-9 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी है कि मतदान तिथि के पहले सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लें।
उन्होंने आबकारी अधिकारी से कहा कि जिले में अवैध शराब या नशे के खिलाफ कार्यवाही करें। अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान तिथि के पहले मतदान केन्द्रों में सभी तरह की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था समय पूर्व करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं जाकर इसकी पड़ताल भी करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में सभी प्रकार की जांच, इलाज, दवाई सहित पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि निष्पक्षता, गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करें। किसी भी हालत में कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर समझे और निर्वाचन कार्य तक अवकाश न लें।

continue reading
कलेक्टर ने लोगों से मतदान करने किया मनुहार/तेजानी परिवार से की मुलाकात, दिया नेवता

कलेक्टर ने लोगों से मतदान करने किया मनुहार/तेजानी परिवार से की मुलाकात, दिया नेवता

Ibtesam Deshmukh 08-Nov-2023 33

बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने शहर के टिकरापारा निवासी तेजानी परिवार को आज हल्दी सुपारी के साथ मतदान का नेवता दिया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये मतदान मनुहार कार्ड के जरिए पूरे परिवार से मतदान की अपील की। उनके इस नेवते को तेजानी परिवार ने सहर्ष स्वीकार किया। जिले की सभी विधानसभाओं के मतदाता ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने अनूठी पहल की है। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को चुनई तिहार के लिए मतदाता मनुहार पत्र भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। निमंत्रण पत्र में सभी मतदाताओं को 17 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतदान केन्द्र में पहुँचकर मतदान का आग्रह किया गया है, साथ ही मतदाताओं से कहा है कि अपने साथ परिवार व ईष्टमित्रों को भी मतदान केन्द्र तक ले जाए। उन्होंने कहा है कि आपके हर एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होगा। 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू हो गया। कलेक्टर ने आज बीएलओ द्वारा बांटे जा रहे मतदाता पर्ची वितरण कार्य का भी जायजा लिया और लोगों को मतदान के लिए अपील करने कहा।

continue reading
स्वीप के तहत दो बड़े आयोजन/सुआ नृत्य के जरिए दिया मतदाता जागरूकता संदेश/कलेक्टर ने बिहान दीदीयों और बच्चों का बढ़ाया उत्साह

स्वीप के तहत दो बड़े आयोजन/सुआ नृत्य के जरिए दिया मतदाता जागरूकता संदेश/कलेक्टर ने बिहान दीदीयों और बच्चों का बढ़ाया उत्साह

Ibtesam Deshmukh 08-Nov-2023 49

बिलासपुर/विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के जरिए बिलासपुर का अभिमान बढ़ाने आज मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप सुआ एवं महारंगोली के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुआ नृत्य का आयोजन बिल्हा के शासकीय कॉलेज एवं महारंगोली का आयोजन बिलासपुर के साईंस कॉलेज मैदान में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने दोनों कार्यक्रम मंे शामिल बिहान दीदीयों और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम के गवाह हजारों लोग बने।
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल की मौजूदगी में बिल्हा के शासकीय कॉलेज में विशाल सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य की प्रस्तुति से समूचा माहौल जीवंत एवं मतदाता जागरूकता अभियान से सराबोर हो गया। छत्तीसगढ़ के इस पारंपरिक नृत्य को दिवाली की खुशियों एवं समृद्धता को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। स्वीप सुआ कार्यक्रम में बिहान की दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश देने वाली सुमधुर संगीत की धुन पर सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। विधानसभा आम निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। समारोह में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के नारों से पूरा बिल्हा गूंज उठा। शहर के साईन्स कॉलेज मैदान में महारंगोली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली, कॉलेज और वॉलिन्टियर्स ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विशाल रंगोली बनाकर लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

continue reading
 मतदान दलों के प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण/कलेक्टर ने दलों को बीयू, सीयू और व्हीव्हीपेट की दी जानकारी/सुविधा केन्द्र का भी लिया जायजा

मतदान दलों के प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण/कलेक्टर ने दलों को बीयू, सीयू और व्हीव्हीपेट की दी जानकारी/सुविधा केन्द्र का भी लिया जायजा

Ibtesam Deshmukh 08-Nov-2023 20

बिलासपुर/विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आज बिलासपुर सहित सभी चारों ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ शुरू हुआ। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने शहर के दो प्रशिक्षण स्थलों मल्टीपर्पस स्कूल दयालबंद एवं लालबहादुर शास्त्री स्कूल का निरीक्षण कर दलों को जरूरी टिप्स दिए। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में लगभग पौन घण्टे तक प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से संबंधित रोचक सवाल भी पूछे। कलेक्टर ने मशीनों के क्रम से लेकर मॉकपोल, सीआरसी से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने बीयू, सीयू और व्हीव्हीपेट के मशीनों के क्रम निर्धारण जैसे प्रश्न पूछे और स्वयं मशीनों को क्रम से लगाकर दिखाया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण में हैंडस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को अभ्यास भी कराया गया।
कलेक्टर ने कहा कि चुनाव आयोग के मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान दलों के सदस्यों को एक साथ बैठने कहा और आपस में परिचित होने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान पूर्व की तैयारियां, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को सील करना, मतदान प्रारंभ करना, डाकमत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, निशक्तः मतदाताओं द्वारा मंताकन, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर जैसी प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि व्हीव्हीपेट, कंट्रोल एवं ईव्हीएम के सभी तार स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। कहीं से भी छुपा होना नहीं चाहिए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया।

सुविधा केन्द्र का लिया जायजा -
मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने जिला कार्यालय सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण स्थल पर बनाये गये सुविधा केन्द्रों का भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए। इन केन्द्रों पर डाक मतपत्र से मतदान सहित संपूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने पोस्टल बैलेट पेपर प्रत्याशियों के समक्ष ही खोलने कहा और इसका रिकॉर्ड रखते हुए रजिस्टर में सभी के हस्ताक्षर भी लेने कहा। मतदान अधिकारी से वर्तमान में आयोग द्वारा किए गए प्रावधान भी पूछे।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर श्री शैलेष पाण्डेय, श्री एमटी आलम मौजूद थे।  

continue reading
 विधानसभा निर्वाचन-2023/सेक्टर क्रमांक 04 महोरा के सेक्टर अधिकारी होंगे श्री सिद्धार्थ खैरवार

विधानसभा निर्वाचन-2023/सेक्टर क्रमांक 04 महोरा के सेक्टर अधिकारी होंगे श्री सिद्धार्थ खैरवार

Ibtesam Deshmukh 08-Nov-2023 16

कोरिया/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान केन्द्रों में र्भौतिक सत्यापन, आवागमन के रूट का सत्यापन तथा मतदान दलों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पर्यवेक्षक और चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर के सेक्टर क्रमांक 04 महोरा में संषोधन करते हुए रिजर्व सेक्टर ऑफिसर आदिवासी विकास विभाग के मण्डल संयोजक श्री सिद्धार्थ खैरवार को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है।
बता दें सेक्टर क्रमांक 04 के अंतर्गत मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला कन्या खरवत, प्राथमिक शाला खरवत, माध्यमिक शाला ओड़गी, प्राथमिक शाला तलवापारा, प्राथमिक शाला ओड़गी, प्राथमिक शाला सागरपुर, प्राथमिक शाला चेरवापारा, प्राथमिक शाला छरछा, प्राथमिक शाला रकया को शामिल किया गया है।

continue reading
 मतदान करने और कराने का संकल्प लेंगे अधिकारी-कर्मचारी/स्वीप सुआ और महारंगोली अभियान से दिया जाएगा मतदाता जागरूकता संदेश

मतदान करने और कराने का संकल्प लेंगे अधिकारी-कर्मचारी/स्वीप सुआ और महारंगोली अभियान से दिया जाएगा मतदाता जागरूकता संदेश

Ibtesam Deshmukh 07-Nov-2023 116

बिलासपुर/जिले में मतदाता जागरूकता स्वीप के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी वर्गाे की प्रभावकारी सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। इसी कड़ी में जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी एक साथ 07 नवंबर को मतदान करने और कराने का महासंकल्प लेंगे। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान इस सूत्र को हकीकत में बदलने के लिए कवायद निरंतर जारी है। 07 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य स्वीप सुआ के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। चला बिलासपुरिया, वोट देवईया टैग लाईन से बिल्हा के शासकीय कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से होगा। इसी प्रकार महारंगोली का आयोजन शहर के साईन्स कॉलेज मैदान में सुबह 8 से 10 बजे होगा।

continue reading
 मतदान के लिए तैयार की जा रही है ईव्हीएम मशीनें  कलेक्टर ने कमीशनिंग प्रक्रिया का लिया जायजा/प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में शुरू हुई कमीशनिंग

मतदान के लिए तैयार की जा रही है ईव्हीएम मशीनें कलेक्टर ने कमीशनिंग प्रक्रिया का लिया जायजा/प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में शुरू हुई कमीशनिंग

Ibtesam Deshmukh 07-Nov-2023 26

बिलासपुर/जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। इसी क्रम में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करना कमीशनिंग कहलाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने सभी विधानसभाओं के लिए निर्धारित कक्षों का निरीक्षण कर कमीशनिंग का जायजा लिया। कलेक्टर ने कमीशनिंग के कार्य में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कमीशनिंग की प्रक्रिया  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई।
सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया तीन से चार दिन तक चलेगी। सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग दल का प्रभारी बनाया गया है उनके साथ दो सहायकों की भी ड्यूटी भी कमीशनिंग कार्य के लिए लगायी गयी है। कमीशनिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले बैलेट यूनिट की कमीशनिंग की जाती है। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली बीयू में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर संबंधित आरओ, अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि और ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को एक साथ जोड़ा गया। कैडिंडेट सेट नोटा बटन दबाकर किया जाता है। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी उपस्थित रहे। नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

 

continue reading
पहले चरण के 20 विधानसभा में 7 नवम्बर को होगा मतदान/पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री सहित 223 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

पहले चरण के 20 विधानसभा में 7 नवम्बर को होगा मतदान/पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री सहित 223 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

Ibtesam Deshmukh 06-Nov-2023 19

 कोरिया / छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 के अंतर्गत प्रथम चरण में  आज 7 नवम्बर को मतदान होगा।सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक व सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी
अब ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। बता दें पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक के भाग्य का फैसला भी आज होगा।
प्रथम चरण के उम्मीदवार-
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं।
प्रथम चरण के मतदाता-
 प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
मतदान केंद्र-
प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  
मतदान का समय-
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
पहले चरण का 20 विधानसभा-
 पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला- मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।  
20 विधानसभा में 223 प्रत्याशी-
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।

 

continue reading
 मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

Ibtesam Deshmukh 06-Nov-2023 87
कोरिया/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के अनुसार  यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं।
ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत हैं, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
बता दें कोरिया जिले में 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस दिन जिले में विशेष अवकाश भी रहेगा।
continue reading
भाजपा प्रत्याशी भईयालाल राजवाड़े के रोड सो में उमड़ा जनसैलाब मतदाताओं से मांगा समर्थन आमसभा से स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस विधायक पर जमकर बरसे

भाजपा प्रत्याशी भईयालाल राजवाड़े के रोड सो में उमड़ा जनसैलाब मतदाताओं से मांगा समर्थन आमसभा से स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस विधायक पर जमकर बरसे

बैकुंठपुर कोरिया - रविवार को भाजपा कोरिया द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े का रोड शो रैली निकाली गई।रैली प्रेमाबाग से शुरू कर ओढ़गी नाका तक मुख्य शहर के बीच और सड़क मार्ग पर निकाली गई।रोड सो के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े के द्वारा भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े के लिए आमजन से समर्थन की अपील की गई। सैकड़ों बाईक सहित पैदल यात्रा कर बैकुंठपुर शहर की आम जनता,ब्यवसायी मतदाताओं से जनसंपर्क कर भईया लाल राजवाड़े के लिए समर्थन मांगा।

 
 बरसे भईया लाल तो गरजे शैलेश शिवहरे,,
 
घड़ी चौक में आयोजित भाजपा की आमसभा से भाजपा कोरिया जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कांग्रेस की स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव पर निशाना साधते हुए आमजन को अवगत कराया की बैकुंठपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक की करतूत की वजह से आज कोरिया जिला तोड़ा गया है साथ ही भूपेश बघेल द्वारा अन्याय पूर्ण विभाजन करके पूरे शहर और जिले के विकास को विनाश की ओर धकेल दिया गया है।आज हर आम जन और व्यापारी बैकुंठपुर की इस तबाही से त्रस्त है।शैलेश शिवहरे ने आमसभा से आमजन तक अपील करते हुए कहा की हमे बैकुंठपुर शहर और कोरिया जिले के विकास की पुनः बहाली के लिए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े को अपना समर्थन देकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी है।आमसभा में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े ने भाजपा और मोदी की गारंटी 2023 बावत जारी घोषणा पत्र के बिंदुओं से आमजन को अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े और भाजपा के समर्थन में बैकुंठपुर की जनता से समर्थन का अपील किया।आमसभा से स्थानीय मुद्दों को लेकर वर्तमान विधायक पर जमकर बरसे भईया लाल, कहा की याद कीजिए 5 साल पहले के कोरिया जिले को, इस जिले का एक एक रहवासी स्वतंत्र व्यवसाय और अपनी तरक्की गढ़ रहा था परंतु इस अंबिका दीदी ने पूरे जिले का सत्यानाश कर दिया है।आज हर वर्ग परेशान और पीड़ित है। भईया लाल ने कहा की अधिकारी कर्मचारी और इनके दलालों की सांठगांठ से जिले का विकास गर्त में चला गया है।जिले का डायलिसिस और सिटी स्कैन केंद्र की भाजपा सरकार और एसईसीएल के सी एस आर मद के माध्यम से संपन्न हुआ है।रोड सो और आमसभा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े,विधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल,बिहार राज्य के पूर्व भाजपा सह संगठन मंत्री कामेश्वर प्रसाद सिंह,विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,संवाद प्रमुख विमल गुप्ता,भानू पाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुणाल जायसवाल,चंदन राजवाड़े,सहित भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,पार्षद रीमा जायसवाल,पार्षद सिल्फा गुप्ता,पार्षद ममता गोयल,जिला कार्यालय मंत्री सविता मिश्रा,सरिता शिवहरे, वेगमति चिकंजूरी,रीता यादव सहित भाजपाई उपस्थित रहे।
continue reading
 आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन,पटना प्राचार्य हुआ निलंबित/नोटिस का जवाब नहीं था संतोषजनक

आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन,पटना प्राचार्य हुआ निलंबित/नोटिस का जवाब नहीं था संतोषजनक

Ibtesam Deshmukh 04-Nov-2023 84

कोरिया / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर, 2023 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु संपूर्ण कोरिया जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय पटना (हाई स्कूल करजी) के प्राचार्य को आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन के दोषी पाए जाने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें वीडियो निगरानी दल के प्रतिवेदन एवं वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि 2 नवम्बर 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय पटना (हाई स्कूल करजी) ग्राउंड में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर की इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के पक्ष में आयोजित इण्डियन नेशनल कांग्रेस के स्टार प्रचारक डॉ. चरणदास महंत की चुनावी सभा में स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म में स्टेज पर जन प्रतिनिधियों को गुलदस्ता से स्वागत एवं फोटोग्राफ हेतु पोज दिया गया।
इसके पश्चात् स्कूल यूनिफॉर्म में आये अन्य बच्चों एवं श्रोताओं के साथ स्टेज के सामने बैठकर एवं खड़े होकर चुनावी भाषण सुना गया, जो कि विद्यालय के प्राचार्य द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन किया जाना पाया गया। उक्त स्कूल के प्राचार्य श्री देवकरण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर  चुनाव आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन  एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धारा (3) के विपरीत आचरण किये जाने पर श्री देवकरण सिंह, प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा विभाग कोरिया में निर्धारित किया गया है।

continue reading
 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रेक्षकों ने राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों की ली बैठक/आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही समय पर व्यय लेखा प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रेक्षकों ने राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों की ली बैठक/आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही समय पर व्यय लेखा प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

Ibtesam Deshmukh 04-Nov-2023 42

मनेन्द्रगढ़/  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने व्यय लेखा संधारणसी विजिलसुविधा एपएमसीसीएमसीएमसीइव्हीएम की फंक्शनिंगरेंडमाइजेशनकमिशनिंग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक श्री सौरभ नारायण नायक ने अभ्यर्थियों से व्यय लेखा संधारण की प्रक्रिया के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संचालन नियम 1961 के अनुसार विधानसभा प्रत्याशी के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख रूपए रखी गई है। इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को पृथक से बैंक खाता खोलना होगा तथा समस्त व्यय इसी खाते से किया जाएगा। उन्होंने वैध एवं अवैध व्ययदैनिक लेखानगद रजिस्टरबैंक रजिस्टरखाते में विभिन्न माध्यमों से जमा राशि एवं उसके आहरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लेखा संबंधी शेडो रजिस्टर तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

              पुलिस प्रेक्षक श्री के.वी. मोहनराव ने सभी अभ्यर्थियों को विधान सभा निर्वाचन की शुभकामना देते हुए जिले में स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सी विजिल एप के माध्यम से चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के संबंध में तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा सकता है। उन्होंने आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए कहाताकि मतदाता पूरे आत्मविश्वास से भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले सकें।

सामान्य प्रेक्षक श्री ललीत मोहन रयाल ने अभ्यर्थियों को निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन एवं अनुमति की स्थिति की जांच के लिए सुविधा एप प्रदान किया गया है। इस एप के माध्यम से अभ्यर्थी या उनके समर्थक घर बैठे चुनावी सभा या प्रचार सामाग्री लगाने की अनुमति ले सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप चुनाव कार्य में सहयोग देने के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर की तैयारियों का बारीकी से जांच परख कर करने कहा। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव सम्पन्न कराने के लिए किये जा रहे तैयारी से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने ईव्हीएम  के रेंडमाइजेशन एवं कमीशनिंग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 04 नवंबर को ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा तथा 06 नवंबर को इसकी कमिशनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को वाहनलाउडस्पीकर के प्रयोगनुक्कड़रैली तथा सभा करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति लेनी होगी। जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। कलेक्टर ने सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के 06 प्रतिनिधियों को मतदाता सूची प्रति प्रदान गयी। इसके साथ ही अन्य पंजीकृत दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि निर्धारित शुल्क जमा कर मतदाता सूची प्राप्त कर सकते हैं की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत सेलकन्ट्रोल रूम तथा कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसके सम्पर्क नम्बर इस प्रकार है। शिकायत कक्ष 6261911131, कन्ट्रोल रूम 07771-299046, मोबाइल नम्बर 6261911141, निर्वाचन व्यय कक्ष 07771-299256

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारीउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदारअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैयाआरओ श्रीमती अभिलाषा पैकराश्री मूलचंद चोपड़ाडिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगतश्री प्रीतेश राजपूत सहित राजनीतिक दल अभ्यर्थी तथा प्रतिनिधियों में गण सुरक्षा पार्टी से अरूणा पनिकाबीजेपी से श्याम बिहारी जायसवालराजेन्द्र कुमार दासमनोज शुक्लारामनरेश रायकांग्रेस से सौरभ मिश्राकुलेश्वर साहूअज्जू कुमार रविअमर सिंहजेसीसीजे से आदित्य राज डेविडछत्तीसगढ़िया पार्टी से अयोध्या प्रसाद बीरगांठसंतोषीगोंडवाना गणतंत्र पार्टी से केवल सिंह मरकामएलेक्स भारतीय शांति चेतना पार्टी से महेश प्रसादओमकार पाण्डेय तथा निर्दलीय से श्रीमती सुनीता वर्मा उपस्थित रहे।

 

 
continue reading
 मरवाही विधानसभा jccj से गुलाब राज ने भरा नामांकन

मरवाही विधानसभा jccj से गुलाब राज ने भरा नामांकन

Ibtesam Deshmukh 30-Oct-2023 55

गौरेला पेंड्रा मरवाही/मरवाही विधानसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के प्रत्याशी आदिवासी नेता गुलाब राज ने कहा कि मरवाही एवं छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में अजीत जोगी का राज चलता था। ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में मरवाही के लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस जोगी पार्टी को हल चलाता किसान छाप में वोट देंगे।

आज 30 अक्टूबर को जेसीसीजे प्रत्याशी के रूप में गुलाब राज मरवाही विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुचे जहा पर नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गुलाब राज आत्मविश्वास से उन्होंने कहा कि मरवाही उपचुनाव में जो कसक रह गई थी उसे मरवाही क्षेत्र की जनता इस आम चुनाव में जेसीसीजे प्रत्याशी को हल चलाता किसान में वोट देकर पूरा करेगी। यह स्वर्गीय अजीत जोगी को मरवाही क्षेत्र की श्रद्धांजलि होगी। गुलाब राज ने कहा कि मरवाही क्षेत्र की अस्मिता एवं सम्मान के लिए यहां के सभी आदिवासी भाई मेरे साथ हैं। जेसीसीजे में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उपजे असंतोष के सवाल पर जीसीसीजे प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि सभी पार्टी में विरोधाभास या गतिरोध होता रहता है अभी जो कुछ चल रहा है उसका विकल्प हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी निकाल लेंगे। एक सवाल के जवाब में गुलाब राज ने कहा कि कांग्रेस में जो भी 26 आदिवासी नेता कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे वह सभी मेरे साथ है 15 प्रत्याशी तो कांग्रेस छोड़कर  मेरे साथ में चल रहे हैं वही बाकी लोग भी साथ में है तथा मरवाही की अस्मिता एवं सम्मान के लिए मुझे वोट दिलाएंगे। वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर स्वर्गीय अजीत जोगी से  जमानत जप्त कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब पिता और पुत्र की लड़ाई हो तो पुत्र को ही हारना चाहिए ‌। जोगी जी एक राष्ट्रीय नेता थे उनसे कोई भी चुनाव लड़ता जमानत जप्त ही होनी थी। गुलाब राज ने कहा कि मरवाही क्षेत्र की जनता समय की तासीर को अच्छी तरह से समझता है तथा योग्य व्यक्ति को सोच समझकर अपने प्रतिनिधि बनने का अवसर देती है।एक सवाल पूंछते हुए जब जीसीसीजे प्रत्याशी गुलाब राज से मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव का नाम लिया गया तो गुलाब राज ने कहा कि कौन है के के ध्रुव वे तो के के गुप्ता है ! गुलाब राज का व्यंग डॉक्टर  चरण दास महंत द्वारा डॉक्टर के के ध्रुव के नामांकन के दिन आयोजित आमसभा में डॉक्टर चरण दास महंत ने के के ध्रुव को के के गुप्ता के नाम से संबोधित किया था इसके बाद यह विषय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का कारण बना हुआ है कि आखिर क्यों चरण दास महंत ने डॉक्टर ध्रुव को के. के. गुप्ता कहा...
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज के नामांकन में काफी संख्या में जोगी समर्थकों ने तहसील चौक गौरेला स्थित जोगी बंगले से विशाल नामांकन रैली निकाली। जोगी समर्थकों ने स्वर्गीय अजीत जोगी की फोटो उनकी ट्राई साइकिल में रखकर आगे आगे लेकर चल रहे थे तथा अजीत जोगी अमर रहे के नारे लगाते हुए अपने प्रत्याशी गुलाब राज को लेकर ज्योतिपुर स्थित स्वर्गीय अजीत जोगी की समाधि पहुंचे और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के नारों के बीच प्रत्याशी गुलाब राज ने स्वर्गीय अजीत जोगी का आशीर्वाद पुष्पांजलि अर्पित करके लिया ‌...
continue reading
 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रायगढ़ में

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रायगढ़ में

Ibtesam Deshmukh 30-Oct-2023 48
रायगढ़/केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज रायगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने के लिए आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल हुए इसके पहले रामलीला मैदान में आमसभा को भी संबोधित किया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छत्तीसगढ  सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है।रायगढ़ जिले की चारो विधानसभा सीट भाजपा जीत रही है। जिले में कार्यकर्ता  प्रचार प्रसार में लग गए हैं। इस बार नरेद्र मोदी जी की डबल इंजिन की सरकार बन रही है।हमारा इशू विकास है और फेस नरेंद्र मोदी जी है ।वही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश में मुफ्त में पांच किलो चावल देती है। एक प्रश्न के सवाल में प्रधान ने कहा कि आपको अर्थनीति के बारे में समझ नही है ।देश में 240 करोड़ टीका मुफ्त में लग चुकी है। विश्व में भारत की अर्थ व्यवस्था पांचवे स्थान पर है ।छतीशगढ़ में  मुद्दा भ्रष्ट्राचार ,ठगी गरीबों के साथ धोखधड़ी है । छ्तीस गढ़ की जनता भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मतदान करेगी।
 
continue reading