
Breaking News
ताज़ातरीन

कोरिया मे ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को दिया गया गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर प्रशिक्षण संपन्न
बैकुण्ठपुर दिनांक 17/10/24 - कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सोनहत और बैकुंठपुर में गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कोरिया जिले के दोनों जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चार बिंदुओं को तय करते हुए गुड गवर्नेंस की अवधारणा प्रचलन में लाई गई है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि योजना के तहत आने वाले पात्र हितग्राहियों तक योजना का पूरा लाभ पहुंचे और योजना के मैदानी क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस विषय के अंतर्गत चार प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं जिन पर मैदानी अमले का प्रशिक्षण तकनीकी सहायकों की उपस्थिति में पूरा किया गया। बुधवार को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया और इस प्रशिक्षण सत्र में सभी को गुड गवर्नेस के सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। गुड गवर्नेंस में भारत सरकार द्वारा जो विषय तय किए गए हैं उनमें पहला विषय अद्यतन जाब कार्ड रखने से संबंधित है इसके लिए प्रति माह की सात तारीख को अनिवार्य तौर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार दिवस का आयोजन कर सभी कार्यरत श्रमिकों के जाब कार्ड को अद्यतन कराया जाना है। इसके साथ ही सभी कार्यों की फाइलों का संधारण कैसे किया जाना है इस पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गुड गवर्नेंस में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सात पंजीयों का संधारण किया जाकर उन्हे अद्यतन रखना निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रत्येक कार्य में आम नागरिकों को पारदर्शिता से आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यस्थल पर मानक नागरिक सूचना पटल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन चार बिंदुओं पर बुधवार को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और गुरूवार के जनपद पंचायत सोनहत में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन प्रशिक्षण सत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा और समस्त तकनीकी सहायक भी उपस्थित रहे।
संलग्न- फोटो 3 मनरेगा।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन बने श्री महेन्द्र बेध तो वाइस चेयरमैन श्रीमती गीता राजवाड़े, कोषाध्यक्ष चुने गए श्री जितेंद्र गुप्ता कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ से किया स्वागत, बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चलाने की अपील
कोरिया 16 अक्टूबर 2024/* जिले में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई।

रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक 16 अक्टूबर को
कोरिया / जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य प्रबंधन समिति के गठन हेतु 16 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा।
इस बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, बैकुण्ठपुर के सभी पेटर्न सदस्य, वाइस पेटर्न सदस्य, तथा अजीवन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। यह बैठक जिले में स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के प्रबंधन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रास गरबा महोत्सव 2024 - पंखिड़ा का हुआ आगाज, तीन दिन चलेगा लाइव गरबा और आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम, मुंबई और इंदौर के कलाकार दे रहे है अपनी प्रस्तुति। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आतिथ्य में रास गरबा का हुआ शुभारंभ


सहायक प्रोग्रामर (जॉबदार) अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति 9 अक्टूबर तक आमन्त्रित
एमसीबी/जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित हेतु सहायक प्रोग्रामर (जॉबदार) के लिए 3 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त पद हेतु 108 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदन का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच किया, इसमें कुल पात्र आवेदनों की संख्या 51 एवं अपात्र आवेदनों की संख्या 57 प्राप्त हए हैं। उक्त आवदेनों की सूची का प्रकाशन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की वेबसाइट में अपलोड कराकर 09 अक्टूबर 2024 दोपहर 02ः00 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अन्य माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।

“विश्व पशु कल्याण दिवस”पशु कल्याण और संरक्षण के लिए सशक्त कदम उठाने की जरूरत
भारत जैव विविधता के मामले में एक समृद्ध देश है। यहां के जंगल, पहाड़, समुद्र और घास के मैदान अनगिनत प्रकार की पशु प्रजातियों का घर हैं। भारतीय संस्कृति में भी पशुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है, चाहे वह धार्मिक रूप से हो या समाजिक रूप से इसके बावजूद तेजी से हो रहे शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और वनों की कटाई के कारण पशुओं के लिए खतरे बढ़ रहे हैं। भारत में आज कई प्रजातियाँ विलुप्ति के कगार पर हैं और इनके संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।
केंद्र और राज्य सरकार की पहल
भारत सरकार ने पशु कल्याण और संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसमें केंद्र और राज्य स्तर पर कई योजनाएं और नीतियां लागू की गई है, जिनका मुख्य उद्देश्य पशुओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 :- यह अधिनियम भारत में पशुओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए बनाया गया है। इसके तहत पशुओं पर अत्याचार करने वालों को दंडित किया जाता है। इसके तहत किसी भी प्रकार की क्रूरता जैसे मारपीट, अत्यधिक भार ढोना, भूखा रखना आदि को अपराध माना गया है। यह कानून पशुओं के प्रति मानवीय व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना:- केंद्र सरकार ने देशी गाय/ भैंस/ बकरी की नस्लों को सुधारने और उनके संरक्षण के लिए “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य देशी नस्लों की रक्षा करना और दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत गोशालाओं और गोवंशों की देखरेख के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार भी पशुओं के कल्याण उनकी सुरक्षा और उनके विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। ये योजनाएं मुख्य रूप से कृषि, डेयरी उद्योग, मवेशियों की देखभाल और वन्यजीव संरक्षण के लिए हैं। राज्य सरकार के ये प्रयास न केवल पशुओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सुधारने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार की “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” योजना के अंतर्गत देशी नस्ल के गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसके साथ ही “गोकुल ग्रामों की स्थापना” छत्तीसगढ़ में कई गोकुल ग्रामों की स्थापना की गई है जहां देशी नस्ल की गायों को संरक्षित और संवर्धित किया जा रहा है। गायों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष पशु चिकित्सालय, पशु मोबाइल यूनिट और चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही “कृत्रिम गर्भाधान” उन्नत तकनीकों के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली नस्लों को उत्पन्न करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भारत में प्रमुख वन्यजीव और उनकी स्थिति :- भारत में विभिन्न प्रकार के पशु और पक्षी पाए जाते हैं जो यहाँ की जैव विविधता का एक प्रमुख हिस्सा हैं। इन वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियाँ जंगलों, घास के मैदानों, पहाड़ों और जल निकायों में पाई जाती हैं। भारत के हर राज्य में विशेष प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं जिनमें कुछ विशिष्ट हैंरू जैसे रू. बाघ, हाथी, गैंडा, शेर, हिमालयी भालू के अलावा कई अन्य पशु भी पाए जाते है ।
विलुप्ति के कगार पर प्रजातियाँ :- भारत में कई पशु प्रजातियां आज विलुप्ति होने के कगार पर हैं जिनमें यह प्रमुख हैं जैसे रू- बंगाल टाइगर, हिम तेंदुआ, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, गंगा डॉल्फिन, लाल पांडा के साथ-साथ कई अन्य जानवर आज विलुप्त होने के कगार में है ।
इस “विश्व पशु कल्याण दिवस” सिर्फ एक प्रतीकात्मक दिन नहीं है बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि पशु संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में तेजी से बदलते पर्यावरणीय और सामाजिक परिस्थितियों के बीच पशुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा अनिवार्य है। भारत सरकार और राज्य सरकारें इस दिशा में कई योजनाओं और कानूनों के माध्यम से कार्य कर रही हैं लेकिन आम जनता की भागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने स्तर पर पशु कल्याण और संरक्षण के लिए जागरूक हों और आवश्यक कदम उठाएं। यह जिम्मेदारी न केवल सरकारों और संस्थाओं की है बल्कि हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पशुओं के अधिकारों की रक्षा में योगदान दे। हम अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके भी पशु कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं जैसे कि पशुओं के प्रति क्रूरता न करें, वन्यजीवों के संरक्षण में सहयोग दें, और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखें।
पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने और संरक्षण के प्रयासों में शामिल होने के लिए हमें सरकारी नीतियों का समर्थन करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करना चाहिए। स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संस्थाओं को भी पशु संरक्षण के महत्व पर जोर देना चाहिए और इसके लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।

अटल बिहार हाऊसिंग समिति पर लाखों रुपए के घोटाले करने का आरोप प्रशासनिक जांच टीम बाहरी युवकों के हुडदंग के बाद बैरंग वापस लौटी कहीं कोई घोटाला नही, हर जांच को तैयार तत्कालीन समिति पदाधिकारीगण सवाल कौन थे बाहरी युवक
रायगढ़। शहर के कोतरारोड स्थित अटल बिहार हाऊसिंग बोर्ड द्वारा गठित समिति में कथित रुप से लाखों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत सामने के बाद वितमंत्री ओपी चौधरी के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा गठित जांच समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है इसी कड़ी में बीते कल मंगलवार को कॉलोनी पहुंची जांच टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ गया। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो जैसे ही जांच टीम द्वारा कॉलोनी पहुंचकर कॉलोनी वासियों को बयान दर्ज कराने बुलाया तभी 15-20 बाहरी युवकों की एक टोली आवांछित रूप से वहां आ धमकी..जो आते ही अनर्गल बयानबाजी करने लगे जिससे वहां बयान दर्ज कराने आए कॉलोनीवासियों और बाहरी युवकों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और जांच टीम के अफसरों को बैरंग वापस लौटना पड़ गया।


जिले में अब तक 951.6 मिमी औसत वर्षा की गयी दर्ज
एमसीबी / मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 01 जून से 09 सितंबर 2024 तक 951.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 1093.6 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में तथा न्यूनतम 851.5 मिमी खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील केल्हारी में 1088.5 मिमी, तहसील चिरमिरी में 892.3 मिमी, तहसील कोटाडोल में 914.4 मिमी, तहसील भरतपुर में 869.7 मिमी तथा तहसील खड़गवां में 851.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर के त्वरित निर्णय से रामदेव को मिली बैशाखी जनता में बढ़ा प्रशासन पर विश्वास
कोरिया / बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम आनी निवासी रामदेव, जो दिव्यांग होते हुए भी मोटर वाइंडिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष बैशाखी की जरूरत बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने रामदेव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश दिया और कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें बैशाखी उपलब्ध कराई गई।
रामदेव, जिनको पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई थी, घर से दुकान तक जाने में असुविधा का सामना कर रहे थे। बैशाखी मिलने पर उन्होंने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इतनी जल्दी मदद मिल जाएगी, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
कलेक्टर के इस त्वरित पहल व निर्णय से जिले में प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। आमतौर पर सरकारी कार्यों में देरी की धारणा होने के बावजूद, कलेक्टर के इस कदम ने यह साबित किया कि जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा सकता है।
रामदेव और उनकी पत्नी मिलकर मोटर वाइंडिंग का कार्य करते हैं और अपनी मेहनत से परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करने में लगे हुए हैं। उनके इस संघर्ष और मेहनत को देखते हुए प्रशासन की ओर से की गई यह मदद उनके जीवन में एक नई आशा लेकर आई है।

प्रशासन की पहल ई केवाईसी अनिवार्य राशन दुकानों में कराएं ई-केवाईसी’
कोरिया / जिले के राशनकार्ड धारकों को सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब सभी राशनकार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी कराने के लिए राशनकार्डधारी अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल दो लाख 82 हजार 77 राशनकार्डधारी हैं, जिनमें से अब तक दो लाख 24 हजार 871 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। हालांकि, अभी 57 हजार 207 सदस्यों का ई-केवाईसी बाकी है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड और उससे संबंधित लाभों को बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी ने राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा, राशन दुकानों पर जाकर यह भी जांचा जा सकता है कि ई- केवाईसी पूरी हुई है या नहीं। अब तक जिले की लगभग 80ः राशन दुकानों में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है।
इस पहल का उद्देश्य राशनकार्डधारियों को बिना किसी बाधा के सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना और वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाना है। प्रशासन की इस पहल से जिले के हजारों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है।

हसदेव अरण्य में कोयला खनन अमरजीत भगत ने जेपीसी जांच और सीएजी ऑडिट की मांग की अमरजीत भगत ने उठाई हसदेव अरण्य में खनन अनियमितताओं की आवाज राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
हसदेव अरण्य में कोयला खनन: अमरजीत भगत ने जेपीसी जांच और सीएजी ऑडिट की मांग की अमरजीत भगत ने उठाई हसदेव अरण्य में खनन अनियमितताओं की आवाज, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने प्रभार लेने के तत्काल बाद ली अधिकारियों की बैठक समय पर दफ्तर आना सुनिश्चित करें कर्मचारी गुणवत्ता एवं समय सीमा में हो निर्माण कार्य लोक सेवा गारण्टी नियमों का पालन करें सभी विभाग
बिलासपुर / संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद संभाग स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर दफ्तर पहुंचे और समय पर वापस जाएं। हर अधिकारी कर्मचारी की टेबल पर उनकी नाम पट्टिका प्रदर्शित होने चाहिए।
श्री कावरे ने कहा कि लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के तहत राज्य सरकार द्वारा जनता के कामों के लिए जो समय-सीमा निर्धारित की गई है, अनिवार्य रूप से इसका पालन किया जाये। निर्धारित प्रारूप में इसकी पंजी का संधारण किया जाये। मौसमी बीमारियों एवं खेती किसानी के बारे में भी जानकारी ली। स्वाईन फ्लू के कुछ प्रकरणों की जानकारी मिलने पर सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं में भी महामारी एवं टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। विभाग द्वारा कुछ समस्या की जानकारी बताये जाने पर दूर करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बैठक में निर्माण एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पहले अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर संभागायुक्त का स्वागत किया।

लक्ष्मण की समस्या हुई दूर तो बैगा परिवार को मिली राहत जन्म प्रमाण पत्र बनने से परिवार में आई खुशियां
कोरिया / विगत एक बरस से अपने बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पोड़ी (बचरा) तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोविंदपुर के विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के सुशासन वाली सरकार के मंशानुरूप जिले के कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के विशेष पहल से इन परिवारों को इस परेशानियों से छुटकारा मिल गई है।
पोड़ी (बचरा) तहसीलदार श्री ओपी सिंह ने जानकारी दी कि ग्राम गोविंदपुर निवासी श्री अशोक कुमार की पुत्री नीरज कुमारी, श्री दुलार साय की बेटियां कुमारी संगीता व कविता, श्री बृजलाल के बिटिया सगुन, बुधियारो, श्री जगसाय की बेटी रीना एवं शंकर लाल बैगा के पुत्र प्रशंसा कुमार का जन्म प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिया गया। इसी तरह जिला कलेक्टरेट कार्यालय में लगने वाले जन चौपाल कार्यक्रम में बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम आमगांव निवासी श्रीमती चंदा बाई ने अपने पुत्र श्री लक्ष्मण यादव के जन्म प्रमाण पत्र बनने में आ रही परेशानियों का जिक्र कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के समक्ष दर्ज कराई। आवेदन को पढ़ते ही तत्काल जन्म प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए और उसी दिन बैकुंठपुर के तहसीलदार श्रीमती डॉ. अमृता सिंह ने जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के आदेश जारी की और अब लक्ष्मण यादव का जन्म प्रमाण-पत्र बन गया। जन्म प्रमाण पत्र बनने से बैगा परिवार में खुशियां देखने को भी मिली है।
.png)
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस को जागरूकता करने 01 से 08 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन
कोरिया / कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुषंसित समाज में सभी के लिए षिक्षा पर केन्द्र प्रायोजित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लागु किया जा रहा है। इस योजना के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौषल, बुनियादी षिक्षा, व्यवसायिक कौषल, सतत षिक्षा है।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान करने व सभी वर्गो के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 01 से 08 सितम्बर 2024 तक देषव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला, विकासखण्ड, नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायतो के साथ-साथ शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में किया जाएगा।
साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 01 सितम्बर को उल्लास पर सेमीनार/सम्मेलन, 02 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रित प्रतियोगिता, 03 सितम्बर को उल्लास पंचायती राज संस्थाए एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन, 04 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केन्द्रिय कार्यक्रम, 05 सितम्बर को उल्लास नव भारत साक्षरता पर केन्द्रिय थीम पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता, 06 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रिय नवाचारी गतिविधि का प्रदर्षन, 07 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली एवं 08 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिषन प्रधिकरण के संयोजन में जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्गो की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रथम कोरिया आगमन पर भाजपाईयों द्वारा जोरदार स्वागत महिला मोर्चा द्वारा आयोजित पारंपरिक नृत्य संगीत और तीज महोत्सव में शामिल हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
बैकुंठपुर कोरिया - छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जो भटगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जिनके मंत्री बनने के बाद कोरिया का पहला दौरा कार्यक्रम आयोजित रहा । जिसमे मुख्य से कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन के साथ तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित रहा । संभाग क्षेत्र अंतर्गत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रथम कोरिया आगमन पर शहर वासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में किया गया । मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के कोरिया आगमन पर महिला मोर्चा द्वारा मंच पर माननीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का महामाला से स्वागत किया गया तथा पारंपरिक नृत्य और संगीत का आयोजन कर आगामी तीज व्रत त्यौहार के उपलक्ष्य के रूप में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ मिलकर तीज महोत्सव मनाया गया ।
महोत्सव में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल रहीं साथ ही उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की बहनों को तीज त्यौहार की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी बहनों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान भाजपा का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन भी आयोजित रहा जिसके माध्यम से कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ता , महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और उपस्थित शहरियों से महिला बाल विकास मंत्री मुखातिब हुईं । कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले सहित महिला मोर्चा की बहनों को तीज व्रत त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई । मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत वंदन पटना मंडल द्वारा आदर्श चौक पटना में किया गया जिसमे मुख्य रूप से जिला महामंत्री विनोद साहू , जिला पंचायत सदस्य सुनीता कुर्रे , पटना मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत वंदन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े , भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला महामंत्री पंकज गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे , जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े , नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे सहित युवा मोर्चा , महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहे ।
.png)
जिले में अब तक 929.0 मिमी औसत वर्षा की गयी दर्ज

जैविक खेती का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बिलासपुर / मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम मल्हार में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए एक दिन का कृषक प्रशिक्षण एवं खेतों में भ्रमण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषकों को मधुमक्खी पालन एवं जैविक खेती की बारीकियों से सभी जानकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी द्वारा विस्तार से दी गई।
इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. अमित शुक्ला ने उद्यानिकी फसलों की जैविक कास्त तकनीकी पर चर्चा किया। किसानों से मशरूम उत्पादन एवं उसके प्रसंस्करण और पोषक तत्वों के महत्व के बारे में वैज्ञानिक डॉ. निवेदिता त्रिपाठी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कीट वैज्ञानिक स्वाति शर्मा द्वारा कृषकों से मधुमक्खी पालन की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए खरीफ फसलों पर लगने वाले कीटों की पहचान एवं नियंत्रण के बारे में, जैविक विधियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषक मित्र अशोक जायसवाल, कृषक यदुनदन प्रसाद वर्मा सहित आसपास के गांवों के जैविक खेती करने वाले किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आकाशवाणी से श्री महेन्द्र साहू एवं हरीश मांडवा भी उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतो में पढ़कर सुनाया जा रहा है बी वन खसरा
कोरिया / कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देषानुसार जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में कृषको को बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाया जा रहा है। साथ ही राजस्व अभिलेख में त्रुटि पाये जाने पर कृषकोे के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटि रहित करने के लिए हल्का पटवारी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के संयुक्त टीम गठित कर गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है।
.png)
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
कोरिया / कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन में 27 एवं 28 अगस्त को जिला पंचायत ऑडिटोरियम में शिक्षा से वंचित लोगों को साक्षर बनाने संकुल स्तर के कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित की गई।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा से वंचित लोगों को साक्षर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अब सब्जी अनाज फल रेत गिट्टी लकड़ी और खेत खलिहान जैसे रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के माध्यम से अक्षर और अंक ज्ञान सिखाया जाएगा। ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों की कार्यशाला में इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए विशेष रणनीतियाँ तैयार की गईं। इस प्रशिक्षण में 104 कुशल प्रशिक्षकों और राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्त्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे।
उल्लास साक्षरता केंद्रों के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इन केंद्रों में अक्षर और अंक ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल की शिक्षा भी दी जाएगी। खेल गीत और अन्य रोचक गतिविधियों से कक्षाओं को अधिक प्रभावी और आनंददायक बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला में ‘उल्लास प्रवेशिका के उपयोग पढ़ाने के रोचक तरीकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि दीक्षा पोर्टल और एनसीईआरटी के यूट्यूब चौनल का उपयोग करने पर भी चर्चा की गई। उल्लास एप्प का भी उपयोग शिक्षण में किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के तहत सभी को स्वयं शिक्षक बनकर असाक्षरों को साक्षर करने का संकल्प दिलाया गया। कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु स्त्रोत व्यक्ति के तौर पर कार्यक्रम नोडल विजय नाथ बाजपई राजकुमार पॉल और अलीशा शेख उपस्थित रहे। जिन्होंने विभिन्न विषयों पर सत्र वार प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, डीपीओ के.के. गुप्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में सभी कुशल प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

दुग्ध उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी का लाभ ले रहे हैं मनरेगा के लाभार्थी श्री दीपक महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पक्का पशु शेड बन जाने से उनकी सहूलियतें बढ़ गईं
कोरिया / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अब पंजीकृत श्रमिकों को केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह पंजीकृत श्रमिक परिवारों को अब अकुशल रोजगार से आगे बेहतर आजीविका की ओर ले जाने का कार्य भी कर रही है। ऐसे ही एक कार्य का सुंदर उदाहरण विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में रहने वाले श्री दीपक के परिवार का है। यह परिवार अब अकुशल श्रम से आगे स्वरोजगार की दिषा में कुछ कदम आगे बढ़ चुके हैं और इस कार्य में मनरेगा के तहत बनने वाले पक्के पशु शेड ने उनकी मदद की है। वह खुद कहते हैं कि अब रोजगार की चिंता खत्म हो गई है, हर महीने आठ से दस हजार रुपए की आमदनी दूध बेचकर हो जाती है इससे उनके परिवार के लिए एक नियमित आय का साधन बन गया है।
इस कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में पंजीकृत श्रमिक श्री दीपक का परिवार निवासरत है। उनके परिवार के पास ज्यादा बड़ा मकान ना होने के कारण वह अच्छी तरह से पषुपालन करने में असमर्थ थे। उनके परिवार ने अपने भूमि पर पक्का पशु शेड बनाने का आवेदन ग्राम पंचायत में दिया जिसे ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर स्वीकृत कर ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया गया। इसके लिए एक लाख पचीस हजार रुपए की राशि खर्च कर गत वर्ष इनका कार्य पूर्ण कराया गया। इस निर्माण कार्य में तकनीकी देखरेख श्री सत्यप्रकाश ने की। इस निर्माण कार्य में श्रमिक के रूप में कार्य करके भी दीपक को चार हजार रुपए का मनरेगा पारिश्रमिक भी प्राप्त हुआ। आज इनके पास दो दुधारू गाय हैं इनसे प्रतिदिन सात लीटर से अधिक दुग्ध का उत्पादन हो रहा है। इससे दीपक के परिवार को लगभग आठ से दस हजार रूपए प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बन गया है। मनरेगा के हितग्राही श्री दीपक और उनका परिवार अब बेहतर जीवन यापन की दिषा में आगे बढ़ रहे हैं।