
Breaking News
ताज़ातरीन

मोहल्ला क्लास निर्माण एवं संचालन व उपस्थिति के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न
कोरिया - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम हॉल में आज कोरिया जिले के पांच विकासखंड शैक्षिक समन्वयक एवं सहायक विकास शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, एडीपीओ कोरिया, एमआईएस प्रशासक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्रोग्रामर द्वारा शासन के मोहल्ला क्लास निर्माण एवं संचालन व उपस्थिति के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित कर जानकारी दी गई। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, अंगना मा शिक्षा, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट, शाला की साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल भौतिक रूप से बंद है और विद्यार्थियों की मोहल्ला क्लास की व्यवस्था की गई है। जिसका संचालन सीजीस्कूल.इन के माध्यम से किया जाना है। इस संबंध में उन्होंने मोहल्ला कक्षाओं का सीजीस्कूल.इन के माध्यम से निर्माण एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने, आनलाईन, आफलाईन कक्षाओं के अभिलेखों का संधारण, उपस्थिति पंजी रखने, सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, शैक्षिक समन्वयकों द्वारा मोहल्ला क्लास की सघन मानीटरिंग करने, मोहल्ला क्लास का स्वरूप स्कूल के रूप में करने, सभी शिक्षकों को अनिवार्यतः मोहल्ला क्लास में जोड़ने, मानीटरिंग राज्य, जिला, विकासखण्ड, संकुल स्तर पर करने, कक्षा 2 से 8 तक के सेतु पाठ्यक्रम को पूर्ण करके अध्यापन कार्य करने, प्रत्येक विद्यार्थियों का आकलन करने और सभी का रिकार्ड विद्यालय स्तर पर रखने की बात कही।
प्रशिक्षण में माध्यमिक स्तर से लेकर हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कियान्वयन, स्वास्थ परीक्षण, चश्मा हेतु नेत्र परीक्षण एवं एस.एम.सी., एम.एम.डी.सी. की बैठक जुलाई माह के अन्दर लेने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई
कलेक्टर श्री धावड़े की संवेदनशीलता ने दिव्यांग कुसुम को दिलाई पुरानी ट्राइसायकिल से मुक्ति नई ट्राइसायकिल मिलने पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
कोरिया -कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की संवेदनशीलता एवं त्वरित सहायता से दिव्यांग श्रीमती कुसुम को आधे घंटे में पुरानी जर्जर ट्राइसायकिल से मुक्ति मिली और नई ट्राइसायकिल पाकर उन्होंने खुशी-खुशी कलेक्टर श्री धावड़े एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम लालपुर की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती कुसुम की ट्राइसायकिल काफी पुरानी हो चुकी थी जिसे चलाने में उन्हें बेहद परेशानी हो रही थी। अपनी फरियाद लेकर कुसुम आज ट्राइसायकिल से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर श्री धावड़े ने उनकी समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री श्यामसुंदर रैदास को नई ट्राइसायकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके पालन में दिव्यांग महिला को कलेक्टर श्री धावड़े के हाथों ट्राइसायकिल प्रदाय की गई।

पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत सभी कार्यों को समय पर करने निर्देश जारी
कोरिया - जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया के द्वारा आयोजित बैठक में दिये गये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खडगवां, सोनहत को पत्र जारी किया है। उन्होंने पढ़ना लिखना अभियान के पोर्टल में शिक्षार्थियों व स्वयंसेवी शिक्षको की फोटो के अपलोड का कार्य, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ एवं खडगवां के द्वारा पूर्ण करने, शतप्रतिशत मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन, शतप्रतिशत मोहल्ला साक्षरता कक्षा संचालन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रभारी से 26 जुलाई 2021 तक, संकुल प्रभारी से 27 जुलाई 2021 तक, विकासखण्ड स्तर से जिला कार्यालय को प्रेषण 27 जुलाई 2021 करने, मोहल्ला साक्षरता कक्षा में बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व पठन-पाठन सामग्री, प्रवेशिका, (बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका आखर झापी), पेंसिल, रबर, कॉपी, उपस्थिति पंजी, कैलैण्डर, स्वयंसेवी शिक्षक हेतु समय-सारणी, केन्द्र में प्रदर्शित किये जाने हेतु 04 प्रकार के प्रपत्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, नोडल अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला साक्षरता कक्षा की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिये हैं।
इसी तरह संकुल प्रभारी एवं ग्राम प्रभारी के द्वारा मोहल्ला साक्षरता कक्षा की नियमित मानीटरिंग, स्वयंसेवी शिक्षको के द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय प्रयासो तथा शिक्षार्थियों के द्वारा अर्जित साक्षता कौशल (पढ़ना लिखना व गणतीय कौशल) के आधार पर प्रोत्साहित करने, आँखर झाँपी प्रवेशिका के प्रत्येक चार पाठ का अध्यापन पूर्ण हो जाने के उपरान्त जांच पत्रक के माध्यम से आंतरिक मूल्यांकन कर शिक्षार्थियों के पढना, लिखना एवं गणितीय दक्षता को प्रपत्र (शिक्षार्थी प्रगति पत्रक) में अंकित करने, मानीटरिंग से संबंधित चयनित फोटोग्राफ पढ़ना लिखना अभियान के वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करने, पढ़ना लिखना अभियान से संबंधित गतिविधियों के संबंध में जन प्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को नियमित रूप से अवगत कराने, विकासखण्ड अंतर्गत कलस्टर में लगाये जाने वाले नेत्र शिविर में दृष्टि संबंधित समस्याओं से ग्रसित असाक्षरों को उपस्थित कराकर नेत्र जांच कराने तथा आवश्यकता अनुसार उन्हे चश्मा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि पढ़ना लिखना अभियान का संचालन माह अगस्त 2021 तक करना है, इस हेतु निर्धारित समय-सीमा को दृष्टिगत रखते हुये प्रशिक्षित स्वंयसेवी शिक्षक, ग्राम प्रभारी, शिक्षक के माध्यम से नियमित मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन कराकर आखर झॉपी प्रवेशिका के 24 पाठ का अध्यापन पूर्ण करायें ताकि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन संस्थान नई दिल्ली के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान के शिक्षार्थियों का बाहय मूल्यांकन कराया जा सके। उन्होंने निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर साप्ताहिक प्रतिवेदन (प्रत्येक सोमवार को) को भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 30 जुलाई से दो पालियों में होगी परीक्षा
कोरिया - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2021 में संचालित की जाने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्र एजुकेशन (डी.एल.एड) प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य एवं अवसर परीक्षा 30 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में अयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी। द्वितीय पाली दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सम्पन्न होगी।
डी.एल.एड. प्रथम वर्ष हेतु घोषित समय सारणी अनुसार 30 जुलाई को बाल विकास और सीखना, 31 जुलाई को ज्ञान, शिक्षा क्रम व शिक्षण शास्त्र, 2 अगस्त को शैक्षिक तकनीकी, 3 अगस्त को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 1, 4 अगस्त को अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिऐंसी, 5 अगस्त को गणित शिक्षण, 6 अगस्त को पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण एवं 7 अगस्त को शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं विकास विषय की परीक्षा होगी।
डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष हेतु घोषित समय सारणी अनुसार 30 जुलाई को आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा, 31 जुलाई को सामाजिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 2 अगस्त को विविधता, समावेशी शिक्षा और जेण्डर, 3 अगस्त को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 2, 4 अगस्त को अंग्रेजी शिक्षण भाग 1 व संस्कृत शिक्षण भाग 2 एवं 5 अगस्त को गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षण विषय की परीक्षा होगी।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार का वर्चुअल आयोजन
कोरिया राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 हेतु चयनित 3 शिक्षकों और राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित 47 शिक्षकों का सम्मान किया। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में आज कोरिया जिले के दो शिक्षकों सुश्री परवीन बानो एवं श्री जयप्रकाश साहू को भी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने एनआईसी कक्ष में शिक्षकों को श्रीफल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र सहित 21 हजार रूपए की राशि चेक प्रदाय किया। परवीन बानो, सहायक शिक्षक(एलबी) प्राथमिक शाला आजाद नगर पूटा तथा श्री साहू प्राथमिक शाला महुआपारा में शिक्षण का कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर श्री धावड़े ने शिक्षक द्वय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को हमारे मार्गदर्शक और हमारे व्यक्तित्व के निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा हैं, परंतु शिक्षकों ने इस नए मोर्चे पर भी ऑनलाइन शिक्षण के जरिए पूरी काबिलियत और मेहनत के साथ शिक्षा के मुहिम को जारी रखा। शिक्षकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिक्षण की निरंतरता में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ में अपनी परम्पराओं का सम्मान और शिक्षा का सर्वोच्च स्थान है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान शिक्षक हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के विषम काल में शिक्षा की बागडोर थामे रखने के लिए शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षक सम्मान के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि सभी छात्र-छात्राओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करें, जिससे उनमें जीवन मूल्यों का विकास हो सके।
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा कार्यक्रम में वर्ष 2020 में राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई। इसमें जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर की प्राचार्य श्रीमती सुदीप्ता शर्मा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ीडीह की प्रधानपाठक श्रीमती मटिल्डा टोप्पो शामिल हैं। समारोह में कृषि मंत्री श्री रविंद्र चैबे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह और राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलको उपस्थित थे। जिले से जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अजय मिश्रा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री राजकुमार चाफेकर तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहे।

ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में तैनात रहेगें कार्यपालिक दण्डाधिकारी
कोरिया - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आगामी 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर ने श्री मनमोहन सिंह तहसीलदार बैकुण्ठपुर को थाना बैकुण्ठपुर, चरचा, नायब तहसीलदार पटना श्री भीष्म पटेल को थाना पटना, कटकोना एवं पण्डोपारा चौकी क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ श्री बजरंग साहू को थाना मनेन्द्रगढ़, नागपुर चौकी, नायब तहसीलदार केल्हारी श्री विप्लव श्रीवास्तव को झगराखांड, खोंगापानी, प्रभारी तहसीलदार केल्हारी श्री मनोज पैकरा को थाना केल्हारी, प्रभारी तहसीलदार सोनहत श्रीमती अंकिता पटेल को थाना सोनहत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह तहसीलदार खड़गवां श्री सुधीर खलखो को थाना खड़गवां, नायब तहसीलदार खड़गवा श्री भगवान दास कुशवाहा को थाना पोड़ी, नायब तहसीलदार चिरमिरी श्री विभोर यादव को थाना चिरमिरी, प्रभारी तहसीलदार श्री अशोक सिंह को थाना जनकपुर एवं चौकी कुवांरपुर तथा नायब तहसीलदार श्री श्रीकांत पाण्डेय को थाना कोटाडोल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के भी निर्देश दिये हैं।
-(8).jpg)
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. जायसवाल ने जाति प्रमाण पत्र शिविर में शामिल होकर 12 हितग्राहियों को दिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र
कोरिया - मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने आज नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल हल्दीबाड़ी में आयोजित जाति प्रमाण पत्र शिविर में शामिल होकर हितग्राहियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान विधायक डॉ. जायसवाल द्वारा 12 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर समस्त विकासखण्डों में शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र सहित निवास, आय प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड एवं पेंशन तैयार करवाने की सुविधा भी आम जन को दी जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार स्कूलों एवं ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिल रहा है। अपने द्वार तक पहुंची इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ उठाने अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही शामिल हो रहे हैं और राज्य एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविर में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित 65, आय से संबंधित 30 तथा निवास प्रमाण पत्र से संबंधित 80 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह ग्राम पंचायत कोड़ा और बंजारीड़ांड में भी शिविर के माध्यम से राशन कार्ड एवं पेंशन के आवेदन प्राप्त किये गये।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में पण्डो जनजाति के लोगों के लिए गए आवेदन-
नायब तहसीलदार भीष्म पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत महोरा में पंडो जनजाति के कुछ परिवार अशिक्षित एवं अज्ञानता वश जाति प्रमाण पत्र बनवाने से वंचित थे। कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश अनुसार आज पंडो जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राथमिक शाला पंडोपारा में शिविर के रूप में सभी के आवेदन लिए गए। कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिनके पास दस्तावेज नही हैं उनके लिए ग्राम सभा के प्रस्ताव के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जायेंगे। इसी तरह छिंदिया हाई स्कूल में जाति प्रमाण पत्र हेतु आयोजित विशेष शिविर में जाति प्रमाण पत्र के कुल 55, आय के 29 और निवास के कुल 30 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा शिविर में उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को आय, जाति, निवास, शिशु जाति प्रमाण पत्र बनने की पूरी प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई।
विकासखण्ड सोनहत में कुल 214 मिले आवेदन-
विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सुंदरपुर में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इनमें अनुसूचित जनजाति के 47, अनुसूचित जाति के 17 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही निवास हेतु 24 एवं आय प्रमाण पत्र हेतु 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। शिविर में राशन कार्ड के 31 एवं पेंशन के 40 आवेदन हितग्राहियों से लिए गए हैं। इस दौरान शिक्षक, पटवारी तथा सचिव उपस्थित थे।
.jpg)
अनुकंपा नियुक्ति बनी अविनाश और उसके परिवार का संबल राज्य एवं जिला प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त
कोरिया 15 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 10 प्रतिशत की सीमा शिथिल करने के निर्णय से अविनाश लकड़ा और उनके परिवार को जीवन निर्वाह का सहारा मिल गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अविनाश कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में शासन द्वारा लिये गये निर्णय के फलस्वरूप उन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति उनके परिवार का संबल बनी है।
अविनाश बताते हैं कि उनकी माता स्व. श्रीमती रजनी टोप्पो एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा में पदस्थ थी। 21 जुलाई 2019 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। मातृछाया से वंचित अविनाश को माता का ही आशीर्वाद मिला और छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी नीति एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से अनुकंपा नियुक्ति को जरिये आजीविका का साधन मिला।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज खलखो ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा में चतुर्थ श्रेणी का पद रिक्त नही होने के कारण अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश 2013 के कण्डिका-15(9) के अनुसार अविनाश लकड़ा माता स्व. श्रीमती रजनी टोप्पो, पर्यवेक्षक, नियमित स्थापना, एकीकृत बाल विकास परियोजना, लुण्ड्रा के सेक्टर लुण्ड्रा, जिला सरगुजा का भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने हेतु प्रकरण प्राप्त हुआ। प्रकरण पर उचित कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर द्वारा जारी संशोधित परिपत्र में निहित प्रावधान तथा जिला स्तरीय अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित समिति के अनुशंसा अनुसार एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में अविनाश लकड़ा को कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया में भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
-(1).jpg)
कलेक्टर धावड़े की पहल ला रही रंग, सभी विकासखंडों में शिविर के माध्यम से आसानी से मिल रहे स्थायी जाति प्रमाण पत्र,
कोरिया 15 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर जिले में महाभियान के रूप में जाति प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को प्राथमिकता देते हुए शिविर का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को भी अधिक से अधिक मिल रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल की सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल विकासखंड भरतपुर में ही 3 हज़ार से अधिक आवेदन जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्राप्त हुए हैं। बता दें कि कलेक्टर श्री धावड़े के द्वारा साप्ताहिक समयसीमा की बैठक में सभी एसडीएम को शिविर आयोजित कर जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, ऋणपुस्तिका वितरण, राशन कार्ड आवेदन जैसी सुविधाएं आसानी से लोगों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
जाति प्रमाण पत्र हेतु जहां पहले हितग्राही को बेहद मशक्कत करनी पड़ती थी, अब शासन की नई नीतियों से सरलता से प्रमाण पत्र प्राप्त कर पा रहे हैं। शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के साथ साथ केसीसी कार्ड, वर्मी कम्पोस्ट, किसान किताब वितरण सहित आय, निवास प्रमाण पत्र वितरण, आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं राशन कार्ड हेतु आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
सभी एसडीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन कर केसीसी के 19 प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही 14 ऋण पुस्तिका प्रकरण निराकृत तथा 22 फसल बीमा योजना के आवेदन प्राप्त हुए। इन शिविरों में 702 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं 339 अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 28 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाकर जारी कर दिए गए हैं। विकासखण्ड खड़गवां में कुल 815 जाति प्रमाण पत्र के आवेदन शिविर एवं स्कूलों में प्राप्त हुए हैं जिसमें 51 अनुसूचित जाति, 566 अनुसूचित जनजाति एवं 198 अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन शामिल हैं। इनमें कुल 236 जाति प्रमाण पत्र बनाकर जारी कर दिए गए हैं जिनमें 10 अनुसूचित जाति, 192 अनुसूचित जनजाति एवं 34 अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। इसी तरह विकासखण्ड सोनहत में 15 विशेष पिछड़ी जनजाति, 66 अनुसूचित जाति, 102 अनुसूचित जनजाति एवं 98 अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 05 विशेष पिछड़ी जनजाति, 07 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति एवं 48 अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाकर जारी कर दिए गए हैं। । इसी तरह विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 14 विशेष पिछड़ी जनजाति, 69 अनुसूचित जाति, 278 अनुसूचित जनजाति एवं 122 अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें कुल 78 विशेष पिछड़ी जनजाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र तैयार कर जारी कर दिए गए हैं। जिन हितग्राहियों के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं उनका परीक्षण कर तुरंत जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।
विकासखण्ड भरतपुर में 09 जुलाई से शुरू हुए शिविर में 3 हजार से अधिक आवेदन हुए प्राप्त-
विकासखण्ड भरतपुर में 09 जुलाई से चयनित ग्रामों में शिविर आय़ोजित किये जा रहे हैं। इनमें अब तक कुल 3 हजार 869 जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 1401 आवेदन सहित 2 हजार 611 अनुसूचित जनजाति, 332 अनुसूचित जाति, एवं 926 अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदन शामिल हैं। इनमें दस्तावेज सहित एवं दस्तावेज विहीन सभी हितग्राहियों के आवेदन शामिल हैं। दस्तावेज विहीन हितग्राहियों की सुविधा हेतु ग्राम सभा में परीक्षण एनं संकल्प की कार्यवाही आज से प्रारंभ की गई है। आयोजित शिविर में कोविड-19 जांच, अन्य बीमारियों की जांच एवं हितग्राहियों को दवा प्रदान की जाती है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट विक्रय, श्रमिक पंजीयन, सीड किट वितरण का भी कार्य करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त राजीव गांधी किसान न्याय योजना फार्म वितरण एवं परीक्षण की भी कार्यवाही शिविर स्थल पर करवाई जा रही है।
कलेक्टर धावड़े ने किया सहायक गेड-02 एवं 03 की पदस्थापना मुख्यालय में फेरबदल
कोरिया 12 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लिपिकों के मध्य पूर्व में किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से उनकी पदस्थापना मुख्यालय में फेरबदल किया है। जिसके अनुसार शिकायत शाखा के साथ-साथ आई.ए.पी. जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री ए.एम.ईराकी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत कार्यालय, वरिष्ठ लिपिक शाखा के सहायक ग्रेड-02 श्री विजय शंकर सिंह को वित्त लेखा शाखा, वित्त लेखा शाखा के सहायक ग्रेड-02 श्री बालेन्द्र शेखर मिश्रा को वरिष्ठ लिपिक शाखा, राजस्व लेखा शाखा के सहायक ग्रेड-02 श्री मोहनलाल राजवाड़े को राजस्व लेखा शाखा के साथ-साथ आई.ए.पी. शाखा, तहसील कार्यालय खड़गवां से तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर में संलग्न सहायक ग्रेड-02 श्री मोहन राम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय, खाद्य शाखा की सहायक ग्रेड-02 श्रीमती सुनीता मिंज को सूचना का अधिकार शाखा जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड-02 श्री राहुल केरकेट्टा को शिकायत शाखा जिला कार्यालय, सामान्य निर्वाचन शाखा के सहायक ग्रेड-02 श्री देवेन्द्र कुमार को तहसील कार्यालय खड़गवां, तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय में संलग्न सहायक ग्रेड-02 श्री विरेन्द्र कुमार तिवारी को खाद्य शाखा, तहसील कार्यालय मनेन्द्रगढ़ के सहायक ग्रेड-02 श्री रामकृपाल साहू को तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर, तहसील कार्यालय सोनहत से वरिष्ठ लिपिक शाखा में संलग्न सहायक ग्रेड-03 श्री रविशंकर पाण्डेय को अल्पबचत एवं प्रपत्र शाखा, प्रतिलिपि शाखा की सहायक ग्रेड-03 श्रीमती रीता भगत को तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर, वित्त लेखा शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्री अजीत सिंह पैकरा को प्रतिलिपि शाखा तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत कार्यालय में संलग्न सहायक ग्रेड-03 श्री ज्ञान प्रसाद भगत को राजस्व अभिलेखागार जिला कार्यालय में आगामी आदेश तक के लिए पदस्थ किया गया है।
इसी तरह राजस्व अभिलेखागार के सहायक ग्रेड-03 श्री सतीश मिंज को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत कार्यालय, तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अश्वनी भगत को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय, खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्री संदीप कुमार एक्का को राजस्व लेखा शाखा सहायक, आवक शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्द्रेश शर्मा को सामान्य निर्वाचन शाखा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय की सहायक ग्रेड-03 श्रीमती सोफिया सेमुअल को खाद्य शाखा, तहसील कार्यालय सोनहत के सहायक ग्रेड-03 मो. शाकिर हुसैन अंसारी को तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर, तहसील कार्यालय चिरमिरी के सहायक ग्रेड-03 श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव को तहसील कार्यालय मनेन्द्रगढ़, वरिष्ठ लिपिक शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्रीमती स्वर्णिका तिग्गा को शिकायत शाखा, प्रपत्र एवं अल्पबचत शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्री शिवगोपाल सारथी को वरिष्ठ लिपिक शाखा, नाजरात शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्रीमती अनिता साहू को वित्त लेखा शाखा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां-चिरमिरी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री बलराम शर्मा को तहसील कार्यालय भरतपुर, तहसील कार्यालय भरतपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री जशवंत सिंह को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां-चिरमिरी कार्यालय तथा तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड-03 ललिता कुजूर को आवक शाखा जिला कार्यालय में आगामी आदेश तक के लिए पदस्थ किया गया है।
-(7).jpg)
16 जुलाई तक होगा वजन त्यौहार का आयोजन...
कोरिया - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले में 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में वजन त्यौहार का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्योहार में बच्चों का वजन कर पोषण स्तर का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया जा रहा है, उनका बीएमआई स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निकाला जा रहा है। इस हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाली 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आयोजित हुए वनज त्यौहार में परियोजना बैकुण्ठपुर, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, सोनहत एवं चिरमिरी में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 63 हजार 180 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें से 25 हजार 677 बच्चों का वजन लिया गया जिसमें 12 हजार 593 बालक एवं 13 हजार 84 बालिकाएं शामिल हैं। इसी तरह वजन त्यौहार में 11 से 18 वर्ष की कुल 5 हजार 937 किशोरी बालिकाओं की वजन, ऊंचाई व एचबी ली गई।

युवक पेश कर गया ईमानदारी की मिसाल, चांदी के जेवरों से भरा झोला सौंपा जांजगीर पुलिस को
रिपोर्ट- अमित सूर्यवंशी /जांजगीर-चांपा

सूरजपुर जिले के नव पदस्थ एसपी (कप्तान) पदभार ग्रहण करते ही, जन जागरूकता अभियान ,को लेकर पहुंची जनता के बीच

कलेक्टर श्री धावड़े ने बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दो साल से भी अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी पर कलेक्टर हुए नाराज,
कोरिया 08 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े आज बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। कलेक्टर की निगरानी में टीम बनाकर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र ठाकुर और श्री अरूण सोनकर, तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री राकेश सिंह के द्वारा कार्यालय लंबित प्रकरणों और दस्तावेजों का दिनभर निरीक्षण किया गया। फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दस्तावेजों के निरीक्षण के आधार पर किस मद में कितने प्रकरण लंबित हैं, इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान ई-कोर्ट में प्रकरणों के अद्यतन ना होने तथा दो साल से भी अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री धावड़े ने नाराजगी जताते हुए राजस्व विभाग को जनता के हित में कार्यशैली को सुधारने और सुलभ-सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री धावड़े ने इस दौरान तहसील कार्यालय एवं परिसर के अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय, निर्वाचन व जनगणना शाखा, कानूनगो, भूईंया, न्यायालय नायब तहसीलदार सहित हर कक्ष का सूक्ष्म निरीक्षण किया और अव्यवस्थित कक्षों को देख फटकार लगाते हुए दस्तावेजों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय के अधोसंरचना में आवश्यक सुधार एवं परिसर में स्वच्छता रखने हेतु कलेक्टर ने कार्यालय निरीक्षण में मौजूद पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और सीएमओ बैकुंठपुर को निर्देशित किया।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आमजन व किसानों से जुड़े विषयों पर की चर्चा
कोरिया - कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल उपयोगिता समिति श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की उपस्थिति में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित समूह जल प्रदाय योजना हेतु आवश्यक जल की मात्रा के आपूर्ति प्रस्तावित जल स्त्रोतों से किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रस्तुत करने एवं जिला जल उपयोगिता समिति से अनुमोदन कराने का साथ ही जिले में सिंचाई क्षमता बढ़ाने, नहरों, जलाशयों, बांधों एवं सलूज गेट के निरीक्षण व मरम्मत, झुमका बांध के जल की गुणवत्ता जांच, एसईसीएल द्वारा झुमका बांध में फिल्टरेशन प्लांट तैयार करने तथा नगरीय निकायों में जल आवर्धन योजना के क्रियान्वयन आदि विषयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में संसदीय सचिव ने मुख्य बिंदुओं के साथ ही जनसामान्य से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि कार्यों में किसानों की सुविधा को देखते हुए सिंचाई के लिए नहरों की आवश्यक मरम्मत कराये जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने झुमका बांध के पानी की गुणवत्ता जांच के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से भी चर्चा की। कलेकटर श्री धावड़े ने इस संबंध में विभागों को जिले में बांधों एवं स्लूज गेट आदि के निरीक्षण व आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत नहरों के सुधार की कार्य स्वीकृति तथा खाड़ा जलाशय बांध की मरम्मत हेतु मनरेगा एवं डीएमएफ के अभिसरण से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की पेयजल की समस्याएं बैठक में रखी। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय करते हुए निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग ने कोरिया जिले में निर्मित सिंचाई योजनाओं का जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले का सिंचाई प्रतिशत 23.86 प्रतिशत है। वर्ष 2021 में खरीफ सिंचाई हेतु 20274 हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के द्वारा वर्ष 2021 में खरीफ सिंचाई हेतु लक्ष्य का भी अनुमोदन किया गया।
इसी तरह कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाएं नरकेली जल समूह प्रदाय योजना, बरदिया जल समूह प्रदाय योजना, देवाडांड़ जल समूह प्रदाय योजना, उधनापुर जल समूह प्रदाय योजना, तामडांड़ जल समूह प्रदाय योजना, लाई जल समूह प्रदाय योजना, चैनपुर जल समूह प्रदाय योजना, कटगोड़ी जल समूह प्रदाय योजना, घुटरा जल समूह प्रदाय योजना तथा खरलाधार जल समूह प्रदाय योजना के संबंध में अवगत कराया गया तथा समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिये जल का आरक्षण हेतु उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य तथा विभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

जंगली भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला महिला हुई गंभीर रूप से घायल
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनहित में समन्वय एवं सामंजस्य के साथ काम करें - गृह, लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
कोरिया - प्रदेश के गृह और लोक निर्माण मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 4 जुलाई को जिला प्रवास पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं डीएमएफ की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से जनता के हित में आपसी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ काम करने की बात कही जिससे शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने विभागों को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की बात कही। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न इस बैठक में प्रभारी मंत्री श्री साहू ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।
प्रभारी मंत्री श्री साहू ने जिला खनिज न्यास संस्थान की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही शासन की महत्वांकाक्षी योजनाओं से संबंधित कार्यों को डीएमएफ में शामिल करें जिससे अधिक से अधिक जनता योजनाओं से लाभांवित हो सके।
श्री साहू ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए जिले के विकास हेतु काम करने की बात कही। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कार्यों के अंतर्गत मुआवजा प्रकरणों में लोगों को जल्द सहायता मिलने के संबंध में चर्चा की जिसपर प्रभारी मंत्री ने मुआवजा प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने एक-एक करके विभागों के कार्यों की समीक्षा की। राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों को सीमांकन, बंटवारा, ऋण पुस्तिका वितरण, बंदोबस्त सुधार एवं अभिलेखों की नकल उपलब्ध कराने एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए। जिला पंचायत के कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की अधिकतर योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत से संबंधित है। पंचायत स्तर के अधिकारी सचिवों के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें। योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का विचार समाहित होना चाहिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां करने एवं गाइडलाईन के अनुरूप ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस होनी ही चाहिए जिससे आम जन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में कोई बाधा ना हो। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संचालन में कोताही ना बरतें। कुपोषण दूर कर प्रदेश को स्वस्थ एवं सुदृढ़ भविष्य देने में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है। रेडी-टू-ईट एवं भोजन सामग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी आंगन बाड़ी भवन विहीन ना हो, इसके लिए एसडीएम और तहसीलदार अपने अनुभागों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर बन रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जनप्रतिनिधि भी निरीक्षण करें एवं निर्माण एवं सुविधाओ के संबंध में अपने सुझाव अवश्य साझा करें। कृषि विभाग किसानों को सहयोग कर शासन की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और राजीव गांधी किसान न्याय आदि योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने कृषि उपकरण वितरण तथा खाद-बीज उपलब्धता पर भी चर्चा की। जिले में विद्युत की समस्या संज्ञान में आने पर श्री साहू ने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यापालन अभियंता सभी विद्युत लाइन का निरीक्षण करें और आवश्यकता अनुरूप सुधार करें। आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सभी प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करें।
उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिये कि समस्त विभागों के अंतर्गत संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर एक बुकलेट तैयार करवा लें और पंचायतों तथा नगरीय निकायों में वितरण करवाएं जिससे अधिक से अधिक शासकीय योजानाओं का जानकारी लोगों तक पहुंचे और वे योजानाओं का लाभ उठा सकें। इसी तरह उन्होंने खाद्य, खनिज, आबकारी, समाज कल्याण, श्रम, कौशल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग, जल संसाधन, क्रेडा, मतस्य, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खादी ग्रामोद्योग एवं परिवहन विभाग तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को जनसामान्य को हित में कार्य करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लोगों को जोड़कर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री आओ और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

साहू संघ द्वारा मां कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वह मूर्ति स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ

करोना कॉल में भी अपना कर्तव्य निभा रहे वीरेंद्र नगर की महिला कमांडो
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ जायसवाल ने स्वयं वर्मी खाद खरीद कर किसानों को जैविक कृषि अपनाने एवं वर्मी खाद के उपयोग को बढ़ावा देने का दिया संदेश’
कलेक्टर श्री धावड़े ने किया नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित गौठानों का भ्रमण’
कोरिया - कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने 26 जून को नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित सभी गौठानों का भ्रमण कर वर्मी खाद निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण करते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं नगरनिगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित गौठान एवं एसएलआरएम सेंटर में स्वसहायता समूह के माध्यम से वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण कर किसानों को जैविक कृषि अपनाने एवं वर्मी खाद के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयं भी वर्मी खाद खरीदने का निर्णय लिया। कलेक्टर श्री धावड़े ने सांकेतिक रूप से उन्हें खाद का वितरण भी किया। विधायक डॉ जायसवाल ने 500 क्विंटल वर्मी खाद क्रय किये जाने की बात कही। समूह द्वारा आवश्यक मात्रा में उत्पादन कर आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद का उत्पादन किया जा रहा है। यह योजना कृषि में वर्मी खाद के उपयोग से स्वस्थ जीवन शैली की ओर लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सशक्त प्रयास है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम खड़गवां श्री पी.व्ही.खेस्स, नगर निगम आयुक्त श्रीमती योगिता देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।