
Breaking News
ताज़ातरीन

एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया


रत्न श्री सम्मान से सम्मानित हुई अलीशा
चिरमिरी/छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ मंच चिरमिरी द्वारा बालिकाओं के उत्कृष्ट कार्यों और समाज हित में योगदान देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने रत्न श्री सम्मान समारोह संगत भवन गोदरीपारा में आयोजित किया गया। गौरतलब है की चिरमिरी निवासी अलीशा शेख़ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, जैसे बड़े सम्मान साहित्य, पावरलिफ्टिंग, एंकरिंग एवं मॉडलिंग में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सुश्री अलीशा शेख़ ने बेटी बचाओ मंच चिरमिरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, महापौर कंचन जयसवाल, पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद बबीता सिंह, राकेश पराशर, समाजसेवी विश्वजीत पारीक,नेता प्रतिपक्ष अभय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन आदि उपस्थित रहे। बेटी बचाओ मंच की जिलाध्यक्ष मिथलेश पाराशर, अध्यक्ष नीलम राय, सचिव रश्मि बधावन, कोषाध्यक्ष रश्मि एवं समस्त मंच सदस्यों की कार्यक्रम सफल बनाने में एहम भूमिका रही।

जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव के सफल आयोजन के बाद कलेक्टर श्री लंगेह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई भी
कोरिया 21 जनवरी 2023/फीफा विश्वकप 2022 के दौरान जापानियों ने तब दिल जीत लिया जब मैच के बाद जापानी स्टेडियम की भी सफाई में जुट गए। जापान और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम की सफाई की। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह कोरिया जिले में भी देखने को मिला जब कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही झुमका बोट क्लब में जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। दो दिन हुए इस महोत्सव में 20 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया।
इसी कड़ी में झुमका जल महोत्सव 2023 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु श्रमदान का आयोजन आज सुबह 7ः30 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह सपत्नीक झुमका बोट क्लब पहुंचे और टीम बनाकर श्रमदान किया गया।
टीम अनुसार बोट क्लब एरिया एवं स्टेज एरिया में जिला पंचायत, स्टेज के सामने एरिया एवं ग्रीन रूम एरिया में कलेक्ट्रेट टीम, गार्डन एरिया में टीम नगर पालिका परिषद, लेज़र लाइट एरिया में टीम पीडब्ल्यूडी, फ़ूड स्टाल एरिया में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, पार्किंग एरिया में टीम तहसीलदार बैकुण्ठपुर, बिहान मेला स्थल में स्वास्थ्य एवं वनविभाग की टीम को सफाई की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं।

वन परिक्षेत्र केल्हारी में पेड़ों की अवैद्य कटाई निरंतर जारी संबंधित अधिकारी रोक लगाने में असमर्थ या नहीं पड़ता उनको फर्क
मनेन्द्रगढ़/केल्हारी।
आप को बता दे कि वन परिक्षेत्र केल्हारी में अनियमितता का भरमार लंबे समय से देखा जा रहा है, जहां जंगलों की अवैद्य कटाई का कारनामा थम नहीं रहा है, वहां के जंगलों में कई मूल्यवान पेड़ कटे नज़र आए, बात करें भालुडांड़ से लगे हुए बीट केल्हारी की तो वहां छोटे बड़े कई मूल्यवान पेड़ जिन्हें बेरहमी से काटा गया है, कहीं कुछ पेड़ों को काट कर ले जाया गया तो कहीं कुछ पेड़ों के कटे हुए हिस्सों को बड़े चालाकी से ले जाने के ताक में छुपा कर रखा गया है, सागौन के प्लांटेशन जैसे एरिया में, यह कोई आम बात नहीं जहां अवैद्य कटाई को इस कदर देखा गया, जिस पर वन विभाग लगाम कसने में अब तक तो असमर्थ ही नज़र आ रहा है।




झुमका जल महोत्सव पहला दिन,पूरा कोरिया पहुंचा झुमका के किनारे,लोगो मे दिखा गजब का उत्साह
*झुमका जल महोत्सव पहला दिन*


वन विभाग जल्दी तेंदुवा को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की कार्यवाही कर ग्रामीण जनमानसो की हो रही जन हानि से बचाए की अपिल: रेणुका सिंह।
एमसीबी: जनकपुर के कुंवारपुर आस पास आदमखोर तेंदुवा के द्वारा ग्रामीण लोगो के ऊपर हमला कर जान ले रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में भय की स्थिती निर्मित है और ग्रामीणजनो का जीना दूभर हो गया है।

जनकपुर- तेंदुए ने ली फिर एक व्यक्ति की जान कब खत्म हो गा ये मौत का सिलसिला, डर के साए में जी रहे हैं ग्रामवासी
जनकपुर/मनेंद्रगढ़
आप को बता दे की जानकारी के मुताबिक आदमखोर तेंदुए ने आज शाम लगभग 5,30 बजे एक आदमी को उतारा मौत के घाट, मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंर्तगत वन परिक्षेत्र जनकपुर के ग्राम कुंवारी और नौढिया के 50 वर्षीय रमदवन को मार डाला,रमदवन बैगा अपने घर के पीछे खेत मे लगे अरहर के फसल को देखकर लौट रहा था तभी आदमखोर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली, इसके पूर्व भी उक्त क्षेत्र में इसकी दहशत बनी हुई
थी,और उसने पहले कुँवारपुर परिक्षेत्र के ग्राम गौधोरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलझरिया,उसके बाद छपरा टोला निवासी घायल हुई और उमाबाई की मौत हुई, इस सन्दर्भ में वन परिक्षेत्र जनकपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी चन्द्रमणि तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नियमानुसार कार्यवाही कर शव परीक्षण के बाद अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने बताया कि उक्त तेंदुए को पकड़ने तरह तरह के उपाय किये जा रहे हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार कल ही कांकेर से आया जांच दल अपनी रिपोर्ट देकर रवाना हुई है,जिसमे बताया गया व स्थानीय मीडिया में प्रकाशित कर बताया गया कि ये जानवर आदमखोर नही है बल्कि एक मादा तेंदुआ हैं जो अपने बच्चों के साथ घूम रही है. आज इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद एक निर्दोष की जान गई जो ये साबित करता है कि ये तेंदुआ आदमखोर है हमले ने क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल कर दिया है। ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर भारी रोष है।ग्रामीणों का कहना है कि आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश दिया जाय जिससे हम ग्राम वाशी बेखौफ अपना जीवन बसर कर सकें।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सकुशल कार्यों के लिए बहुचर्चित एस डि ओ अखिलेश मिश्रा... आनंदपुर नर्सरी बना वनस्पतियों के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र...



वन परिक्षेत्र केल्हारी डब्ल्यू.बी.एम. रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता... वन विभाग का निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट...*
एमसीबी /छत्तीसगढ़



जिले में हुई कोविड प्रबंधन मॉक ड्रिल, कलेक्टर लंगेह स्वयं रहे मौजूद, उपकरणों की उपलब्धता और क्रियाशीलता हुई टेस्ट, सभी दुरुस्त
*हर परिस्थिति के लिए मानव संसाधन तैयार और उपकरण क्रियाशील रहें, सभी सीएचसी, पीएचसी भी तैयार रखें - कलेक्टर*

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का ग्राम दुपछोला में विधायक जायसवाल ने किया शुभारंभ... वर्चुअल उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने की 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं...प्रदेश वासियों को दी बधाई और शुभ कामनाये.
एमसीबी/चिरमिरी । राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदेश भर के सभी गोठनो में भव्य कार्यक्रम को आयोजित कर राज्य सरकार की योजनों की जानकारी एवं उपलब्धियों का बखान किया गया । इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा अपने विधानसभा के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम दुपछोला में स्थानीय पंच सरपंच एवं प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीण जनों की उपस्थित में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।



महापौर कंचन के प्रयास से शहर के विकास कार्यो के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए के कार्यो का हुआ भूमिपूजन. इन निर्माण कार्यो से शहर का होगा चहुमुखी विकास. मेयर कंचन ने मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार .
चिरमिरी । शहर के विकास में लगातार विकास को बढ़ावा देते हुए शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल व सभापति गायत्री बिरहा की उपस्थिति में नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिर माई की बगिया पहाड़ पर स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर शिवरात्रि मंदिर में लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सड़क निर्माण के साथ मंदिर प्रागण के जीणोद्धार एवं आस-पास के छोटे बड़े कार्यों को उनका सही रूप देने के लिए .50.00 लाख रुपये की बड़ी राशि के कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर जनता को समर्पित किया इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली की इस बड़ी राशि के कार्य का भूमि पूजन उक्त वार्ड की उपस्थित महिलाओं ने किया और क्षेत्रीय विधायक और महापौर को अपना आशीर्वाद दिया । इसी कर्म में चिरमिरी के पोड़ी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 में
फुटपात और फुटवाल ग्राउंड में विद्दुत व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट कार्य के लिए लगभग 30 लाख रुपए एवं वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 10 तक पुल पुलिया.सड़क. पैच रिपेरिंग, मरम्मत सहित अन्य कार्यो के लिए.08.00 लाख रुपए की राशि के साथ वार्ड क्रमांक 09 गेल्हापानी क्षेत्र में मुक्ति धाम के निर्माण के लिए लगभग 22 लाख रुपए की बड़ी राशि के कार्यो का भूमि पूजन कर शहर की जनता को समर्पित किया । इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा की इस प्राचीन मंदिर में इस बड़ी राशि को खर्च कर आप सभी की आस्था को बल दिया जा रहा है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ इस कार्य से हमारे श्रद्धालुओं को उनके आवागमन में बेहतर सुविधा, और धर्म की रक्षा का उत्थान होगा। विकास कार्य पूर्ण होने के साथ यह धरोहर अपने वाले समय में एक आध्यत्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा जिससे हमारे शहर का नाम रौशन होगा ।

स्वीकृत कार्यो की जानकारी देते हुए महापौर कंचन जायसवाल कहा की वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है, हमारी यह भूपेश बघेल की सरकार विकास की गंगा बहा रही है

कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी ग्राम झरनापारा में दो अलग-अलग दुकानों से कुल 122 बोरी अवैध धान किया गया जब्त
कोरिया 14 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। धान खरीदी कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है, जिससे जिले में धान खरीदी का सुचारु संचालन हो। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा किराना दुकानों में निरीक्षण कर दो अलग-अलग दुकानों में कार्यवाही कर अवैध धान जब्त किया गया।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में तहसीलदार श्री मनहरण सिंह राठिया द्वारा ग्राम झरनापारा स्थित दुकान मदन किराना स्टोर में निरीक्षण के दौरान 113 बोरी अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम के ही यादव किराना स्टोर में 9 बोरी धान अवैध पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए धान जब्त कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी कार्यों को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

जनकपुर- जंगली तेंदुए ने महिला को बनाया अपना शिकार क्षेत्र में फैली सनसनी..
जनकपुर/ एमसीबी जिले के जनकपुर वनांचल क्षेत्र



महात्मा गांधी नरेगा के 236 सोशल आडिट प्रकरणों में एसडीएम करेंगे 93 लाख की वसूली कार्यवाही। जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन द्वारा कार्यवाही हेतु सभी अनुविभाग दण्डाधिकारियों को पत्र जारी।
बैकुण्ठपुर। अविभाजित कोरिया जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के सामाजिक अंकेक्षण में आए हुए प्रकरणों में लंबित राशि वसूली की कार्यवाही जल्द पूरी होगी। इसके लिए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जागरूक करने एवं समर्थ अभियान से अवगत कराने थाना पटना टीम ने लगाई क्लास
कोरिया/ छत्तीसगढ़
आयोजित कार्यक्रम में महिला पेट्रोलिंग टीम ने अभिव्यक्ति एप्प कराया डाउनलोड

स्कूलों में जारी किए जा रहे जाति प्रमाणपत्र, कलेक्टर लंगेह ने की समीक्षा, समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
कोरिया 22 नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र तैयार करने के कार्य की समीक्षा की। स्कूलों में शिविर के माध्यम से स्थाई जाति प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त एसडीएम को दिए। इसी तरह उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले में बकरीपालन को और फायदेमंद बनाने पर डीडी वेटनरी से चर्चा की और एक सप्ताह के भीतर कृत्रिम गर्भाधान की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने कहा। इसी क्रम में उन्होंने गांवों में कार्यरत कृषि सखी और पशु सखी दीदियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए जिससे वे इसके संबंध लोगों को जागरूक कर सकें। कलेक्टर ने डीडी वेटनरी को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण और वर्मी खाद विक्रय के सुचारू संचालन पर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गौठानों में निरंतर भ्रमण करें और वर्मी खाद निर्माण में संलग्न महिला समूहों को पुनः प्रशिक्षण दिलाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इसी तरह कलेक्टर ने बैठक में अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी नजर रखने खनि अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य नगरपालिका बैकुंठपुर को शहरी व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं और निर्देश के पालन की समीक्षा की और शेष पर शीघ्र कार्यवाही कर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर औचक निरीक्षण पर पहुंचे धान खरीदी केंद्र जामपारा, स्टैकिंग में लापरवाही देख लगाई समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार* *
कोरिया/छत्तीसगढ़


दिव्यांग, विदुर ,अशक्त श्री नारायण जनों को कंबल वितरण लगातार 17 वर्षो से कम्बल वितरण कर रहे समाजसेवी बड़कू भैया
चिरमिरि/ छत्तीसगढ़
आप को बताठंड के माहौल में आम जनमानस से लेकर हर एक गरीब तपके के दिव्यांग, विदुर ,विधवा , श्रीनारायण जानो को कंबल वितरण करने का कार्य समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता बड़कू भैया करते आ
रहे हैं इस कंबल वितरण कार्यक्रम में तकरीबन 800 से अधिक निशक्त जनों को कंबल वितरण किया गया


