CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
भारत निर्वाचन आयोग ने IIIDEM में 2300 से अधिक क्षेत्र स्तर के निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण देने की उपलब्धि प्राप्त की  |   प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने दी जानकारी अब-तक 82 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण  |   केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरगुजा आगमन की तैयारी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में चतुर्थ और हायर सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहा जिला  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   बांस के डण्डा से युवक के पिता व चाचा ने की पिटाई युवक की हुई मौत   |   राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव का भव्य स्वागत  |   आज का राशिफल....  |  

ताज़ातरीन

एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में  मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

बिलासपुर/छत्तीसगढ़


एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में  मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि सीएमडी डा. प्रेस सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, संचालन समिति सदस्य श्री हरिद्वार सिंह (एटक) विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी की सलामी ली गई  जिसका नेतृत्व उप प्रबंधक सुरक्षा व्ही. दक्षिणामूर्ति, मुख्यालय बिलासपुर कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान उपरांत कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया।    
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) के अनुमानों के अनुसार,   दुनिया में इस वर्ष कोयले की सर्वाधिक माँग भारत में है । कुल वैश्विक कोयले की खपत में भारत का योगदान लगभग 12.5% है ।  हमारे  देश की बिजली का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों से आता है और आने वाले समय में, कमोबेश, कोयले पर देश की निर्भरता में  बहुत व्यापक बदलाव के आसार नहीं हैं । उन्होंने कहा  अधिकाधिक कोयला उत्पादन कर देश की ऊर्जा आपूर्ति में अपनी अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना एवं देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना, हम सबका राष्ट्रीय कर्तव्य है ।  इस वित्तीय वर्ष में पावर प्लांटों को 100  मिलियन टन कोल डिस्पैच का महत्वपूर्ण आँकड़ा पार किया है । समान अवधि को लें तो गत वर्ष से यह 10 मिलियन टन से भी अधिक है । उत्पादन में एसईसीएल गत वर्ष की तुलना में लगभग 18.2 मिलियन टन (18 % ) से अधिक की बढ़ोतरी, जो की  एसईसीएल की स्थापना के बाद दर्ज की गई अभी तक का सर्वाधिक वृद्धि है, के साथ आगे बढ़ रही है । वहीं ओबीआर में एसईसीएल की टीम ने ऐतिहासिक परिणाम देते हुए गत वर्ष से 51 मिलियन क्यूबिक मीटर (34%) से भी ज्यादा की वृद्धि दर्ज की हैं, जो की  एसईसीएल की स्थापना के बाद का अभी तक का सर्वाधिक ग्रोथ है  । इसके अतिरिक्त इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के लगभग ढाई महीने पहले हीं, कम्पनी ने पिछले साल के कुल ओबीआर के आँकड़े 195.22 मिलियन क्यूबिक मीटर को पार  कर लिया है । उन्होंने कहा  मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि हमारी बिश्रामपुर क्षेत्र की केतकी एमडीओ भूमिगत खदान ने दिनाक 10 जनवरी से कोयला उत्पादन का कार्य शुरूकर,  एमडीओ मोड से कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया की प्रथम भूमिगत खदान होने का गौरव हासिल किया है । कम्पनी की दो अन्य खदानें -  पेल्मा और मदननगर खुली खदानों – को एमडीओ मोड पर शुरू करने के लिए एलओआई जारी किया जा चुका है, वहीं चार स्थगित (डिस्कनटीन्युड) भूमिगत खदानों को रेवन्यू शेयरिंग मॉडल के ज़रिए एमडीओ मोड पर देने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है । हमने अपने प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष में एक ओर जहाँ बिश्रामपुर क्षेत्र के अमगांव खुली खदान को लगभग चार साल बाद पुन: शुरू किया, वहीं सोहागपुर की रामपुर-बटुरा खुली खदान भी कोयला उत्पादन के लिए तैयार है । कम्पनी के क्षमता विस्तार के लिहाज़ से ये महत्वपूर्ण सफलताएँ  हैं । उन्होंने कहा  सम्वेदनशील व सजग प्रबंधन हमारी पहचान है, हम चाहते है कि सभी के साथ न्याय सुनिश्चित हो तथा सभी को उसका हक़ मिले । इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु एसईसीएल ने गत वर्ष में भू-विस्थापितों की रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है । एसईसीएल बोर्ड ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाओं से सम्बंधित पालिसी में व्यापक बदलाव स्वीकृत किए हैं जिससे कि प्रभावितों को बेहतर व आकर्षक देयताएँ मिलने लगी हैं।  कुछेक प्रकरणों में तो, राज्य शासन के सहयोग से, दो दशक पुराने व लम्बित मामलों को भी सुलझाने में सफलता मिली है। फलस्वरूप, वर्ष 2022 में एसईसीएल ने भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में 647 रोज़गार स्वीकृत किए हैं जो कि कम्पनी की स्थापना से अब तक, किसी भी एक वर्ष में दिए गए सर्वाधिक रोज़गार हैं । एसईसीएल की उक्त उपलब्धि से मै गौरवान्वित हूँ एवं मै चाहूँगा कि हमारी एसईसीएल टीम इसी तरह से, सबके प्रति संवेदनशीलता एवं संवाद के सिद्धांत के साथ कार्य करे ।  इसी प्रकार, कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान 773 आश्रित रोजगार प्रदान किये गए जो भी कम्पनी की स्थापना से किसी भी एक वर्ष में दिए गए अब तक का सर्वाधिक रोज़गार हैं । उन्होंने कहा  सीएसआर के ज़रिए कम्पनी कोयलांचल में विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है। कम्पनी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़ व मध्यप्रदेश के उमरिया व शहडोल ज़िले में 500 से अधिक शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे कि देश के नौनिहाल उन्नत तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर सके । पढ़ना और सीखना हम सबके विकास के लिए महत्वपूर्ण है । मेरा यह मानना है एवं हरेक मंचो से मै अक्सर कहता भी हूँ कि ‘जो पढ़ेगा सो बढ़ेगा, जो लिखेगा वो दिखेगा और जो सीखेगा वो टिकेगा’ – और इन्हीं तीनों मंत्रों को साथ लेकर एसईसीएल में ‘मिशन नचिकेता (NACHIKETA)’ की शुरुआत की गई है । मैं चाहता हूँ कि लर्निंग एंड ग्रोथ के इस मिशन से आप सभी सक्रियता के साथ जुड़ें एवं अपनी कौशल को एक नया आयाम दें । उन्होंने कहा हमारी कार्यनीति सतत धारणीय विकास – एसडीजी (SDG) पर केंद्रित होनी चाहिए- People, Planet, Prosperity, Peace and Partnership- ये हमारे विकास के दर्शन होने चाहिए । एसईसीएल ESG अर्थात - Environment, Social, Governance के फ्रेमवर्क को कंपनी के सस्टेनेबल माइनिंग की गतिविधियों के ज़रिए  लागू करने हेतु कटिबद्ध है । ग्रीन टेक्नॉलोजी के साथ-साथ, इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV), रुफ़टॉप सोलर, शत प्रतिशत एलईडी का उपयोग, अधिक ऊर्जा दक्षता वाली उपकरणों की ख़रीदी, जैसे एनर्जी एफ़िशिएन्सी के कदम उठाए जा रहे हैं । पर्यावरण संवर्धन के लिए इस  वित्तीय वर्ष दिसम्बर तक 7,95,495 पौधे को 357.97 हेक्टेयर (32.78 हेक्टर ग्रासिंग एरिया सहित) भूमि पर पौधरोपण किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 41.87 हेक्टर (11.7%) ज्यादा है । उन्होंने  एसईसीएल के मेहनतकश कार्यबल से सेफ़्टी एवं गुणवत्ता को लेकर और अधिक सजगता का आह्वान करता हूँ । शून्य क्षति (Zero Harm) के साथ-साथ शून्य ग्रेड स्लिपेज  लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें और प्रतिबद्दता के साथ काम करना होगा । अंत में उन्होंने  विभिन्न स्टेकहोल्डर्स (अंशधारक), केंद्र सरकार, सम्बंधित राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन एवं उनकी विभिन्न एजेंसियों, कोल इंडिया लिमिटेड, खान सुरक्षा महानिदेशालय, पर्यावरण विभाग, रेलवे, एसईसीएल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स, एसईसीएल संचालन समिति, एसईसीएल में कार्यरत समस्त बोर्ड, समस्त काउंसिल, समस्त श्रम संगठन एवं समस्त एसोसिएशन के पदाधिकारी, कम्पनी में कार्यरत विभिन्न महिला मंडल एवं समस्त समितियों, मीडिया  को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए  धन्यवाद दिया । समारोह में उद्घोषणा का दायित्व उप प्रवन्धक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया  ।

                                                                                                                                                
                                                                                                                           
continue reading
रत्न श्री सम्मान से सम्मानित हुई अलीशा

रत्न श्री सम्मान से सम्मानित हुई अलीशा

चिरमिरी/छत्तीसगढ़


 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ मंच चिरमिरी द्वारा बालिकाओं के उत्कृष्ट कार्यों और समाज हित में योगदान देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने रत्न श्री सम्मान समारोह संगत भवन गोदरीपारा में आयोजित किया गया। गौरतलब है की चिरमिरी निवासी अलीशा शेख़ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, जैसे बड़े सम्मान साहित्य, पावरलिफ्टिंग, एंकरिंग एवं मॉडलिंग में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सुश्री अलीशा शेख़ ने बेटी बचाओ मंच चिरमिरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, महापौर कंचन जयसवाल, पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद बबीता सिंह, राकेश पराशर, समाजसेवी विश्वजीत पारीक,नेता प्रतिपक्ष अभय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन आदि उपस्थित रहे। बेटी बचाओ मंच की  जिलाध्यक्ष मिथलेश पाराशर, अध्यक्ष नीलम राय, सचिव रश्मि बधावन, कोषाध्यक्ष रश्मि एवं समस्त मंच सदस्यों की कार्यक्रम सफल बनाने में एहम भूमिका रही।

continue reading
जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव के सफल आयोजन के बाद कलेक्टर श्री लंगेह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई भी

जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव के सफल आयोजन के बाद कलेक्टर श्री लंगेह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई भी

कोरिया 21 जनवरी 2023/फीफा विश्वकप 2022 के दौरान जापानियों ने तब दिल जीत लिया जब मैच के बाद जापानी स्टेडियम की भी सफाई में जुट गए। जापान और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम की सफाई की। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह कोरिया जिले में भी देखने को मिला जब कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही झुमका बोट क्लब में जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। दो दिन हुए इस महोत्सव में 20 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया।
इसी कड़ी में झुमका जल महोत्सव 2023 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु श्रमदान का आयोजन आज सुबह 7ः30 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह सपत्नीक झुमका बोट क्लब पहुंचे और टीम बनाकर श्रमदान किया गया।
टीम अनुसार बोट क्लब एरिया एवं स्टेज एरिया में जिला पंचायत, स्टेज के सामने एरिया एवं ग्रीन रूम एरिया में कलेक्ट्रेट टीम, गार्डन एरिया में टीम नगर पालिका परिषद, लेज़र लाइट एरिया में टीम पीडब्ल्यूडी, फ़ूड स्टाल एरिया में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, पार्किंग एरिया में टीम तहसीलदार बैकुण्ठपुर, बिहान मेला स्थल में स्वास्थ्य एवं वनविभाग की टीम को सफाई की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं।

continue reading
वन परिक्षेत्र केल्हारी में पेड़ों की अवैद्य कटाई निरंतर जारी संबंधित अधिकारी रोक लगाने में असमर्थ या नहीं पड़ता उनको फर्क

वन परिक्षेत्र केल्हारी में पेड़ों की अवैद्य कटाई निरंतर जारी संबंधित अधिकारी रोक लगाने में असमर्थ या नहीं पड़ता उनको फर्क

मनेन्द्रगढ़/केल्हारी

 

आप को बता दे कि वन परिक्षेत्र केल्हारी में अनियमितता का भरमार लंबे समय से देखा जा रहा है, जहां जंगलों की अवैद्य कटाई का कारनामा थम नहीं रहा है,  वहां के जंगलों में कई मूल्यवान पेड़ कटे नज़र आए, बात करें भालुडांड़ से लगे हुए बीट केल्हारी की तो वहां छोटे बड़े कई मूल्यवान पेड़ जिन्हें बेरहमी से काटा गया है, कहीं कुछ पेड़ों को काट कर ले जाया गया तो कहीं कुछ पेड़ों के कटे हुए हिस्सों को बड़े चालाकी से ले जाने के ताक में छुपा कर रखा गया है, सागौन के प्लांटेशन जैसे एरिया में, यह कोई आम बात नहीं जहां अवैद्य कटाई को इस कदर देखा गया, जिस पर वन विभाग लगाम कसने में अब तक तो असमर्थ ही नज़र आ रहा है।

जिस केल्हारी बीट की बात की जा रही है, असल मायने में वही केल्हारी बीट वन परिक्षेत्र केल्हारी के कार्यालय से मात्र चंद किलोमीटर ही दूर मौजूद है, जहां पर सागौन जैसे महंगे एवं इमारती लकड़ियों वाले पेड़ों की कटाई का मंज़र निरंतर जारी है, जिस पर अभी तक फिलहाल लगाम लगा पाने में वन परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी असमर्थ ही नजर आ रहे हैं, कुछ दिनों पुर्व ही वन परिक्षेत्र केल्हारी के रेंजर जिन्हें दो से तीन अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जिसमें कि वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ है मगर जब वन परिक्षेत्र केल्हारी में ही अवैद्य कटाई का सिलसिला थम नहीं रहा है, तो क्या ऐसा ही मंज़र अब वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ का भी देखा जा सकता है?
सवाल कुछ इस तरह खड़े होते नज़र आ रहे हैं कि केल्हारी के  वन विभाग के कार्यालय से मात्र कुछ दूरी में जब इस तरह की अवैद्य कटाई पर केल्हारी के रेंजर साहब रोक नहीं लगा पा रहे हैं साथ ही साथ सुत्रों कि माने तो केल्हारी रेंजर केल्हारी के रेंज ऑफिस से भी अक्सर नदारत नज़र आते हैं, तब क्या वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ का कार्यभार संभालने के बाद वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में भी वनस्पतियों की अवैद्य कटाई की खबरें सुर्खियों में आएंगी, जिस बात का प्रमाण वन परिक्षेत्र केल्हारी में कटे हुए पेड़ों के रूप में देखा जा ही सकता है।
इन अवैध कृत्यों पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मौन क्यों हैं और अभी तक वन विभाग ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस पर किसी तरह की बड़ी कार्यवाही करने एवं मुख्य मार्गों के समीप ही ऐसे अवैद्य पेड़ों की कटाई पर रोक लगा पाने में नाकामयाब क्यों है, यह एक बड़े जांच का विषय है?

 

continue reading
झुमका जल महोत्सव पहला दिन,पूरा कोरिया पहुंचा झुमका के किनारे,लोगो मे दिखा गजब का उत्साह

झुमका जल महोत्सव पहला दिन,पूरा कोरिया पहुंचा झुमका के किनारे,लोगो मे दिखा गजब का उत्साह

 *झुमका जल महोत्सव पहला दिन*

*पूरा कोरिया पहुंचा झुमका के किनारे, महोत्सव का दिखा जोश, जुनून और उत्साह*
*हुनर, कला और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम झुमका महोत्सव- मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका सिंहदेव*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता की सविप्रा उपाध्यक्ष श्री कमरो ने, झुमका महोत्सव की दी शुभकामनाएं*
*गीतों की माला और बेहतरीन संगीत पर झूमे लोग, तालियों की आवाज से गूंज उठा झुमका महोत्सव*
 
संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ आज झुमका बोट क्लब में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत श्री गुलाब कमरो ने की। झुमका जल महोत्सव का गजब उत्साह और जोश देखने को मिला जब पूरा कोरिया झुमका के किनारे महोत्सव मनाने एक साथ पहुंचा।
मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राज्य गीत के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने जिले वासियों को प्रथम झुमका जल महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा आयोजित झुमका जल महोत्सव हुनर, कला और लोक संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में जिले की पहचान बनेगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कमरो ने भी जनता को प्रथम झुमका जल महोत्सव के मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शासन की कल्याणकारी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए झुमका जल महोत्सव को पर्यटन के क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, वनमण्डल अधिकारी बैकुंठपुर, जनपद के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।
शुभारंभ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों की भी आगाज हुई। छत्तीसगढ़ी कलाकार आरू साहू के गीतों पर लोग झूम उठे। छत्तीसगढ़ी भजन के साथ ही सूफी बानगी भी सजी। तालियां बजाकर अतिथियों सहित श्रोताओं ने समां बांधा। तो स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे। झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता है। 
 
*विभागीय प्रदर्शनी देख अतिथियों ने की प्रशंसा, योजनाओं और विभागीय कार्यों का मॉडल के रूप में किया अवलोकन*
संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव एवं सविप्रा उपाध्यक्ष श्री कमरो ने पेंटिंग एग्जिबिशन से प्रदर्शनी की शुरुआत की। झुमका जल महोत्सव के पूर्व हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई पेंटिंग को प्रदर्शनी स्वरूप स्टॉल में लगाया गया। इसी तरह जिला पंचायत, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, मत्स्य आदि विभागों ने भी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई। पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
continue reading
वन विभाग जल्दी तेंदुवा को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की कार्यवाही कर ग्रामीण जनमानसो की हो रही जन हानि से बचाए की अपिल: रेणुका सिंह।

वन विभाग जल्दी तेंदुवा को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की कार्यवाही कर ग्रामीण जनमानसो की हो रही जन हानि से बचाए की अपिल: रेणुका सिंह।

17-Jan-2023 55

एमसीबी: जनकपुर के कुंवारपुर आस पास आदमखोर तेंदुवा के द्वारा ग्रामीण लोगो के ऊपर हमला कर जान ले रहा है। जिसके कारण  क्षेत्र में भय की स्थिती निर्मित है और ग्रामीणजनो  का जीना दूभर हो गया है। 

आदमखोर तेंदुवा कभी जानवरो पर हमला कर रहा है तो कभी ग्रामीणों पर। 
रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के द्वारा बताया गया की सरकार गहरी नींद में है और इस क्षेत्र के विधायक जी बेसुध है, वन अमला के लोग टीम और रणनीति बनाकर पकड़ने की कार्यवाही में तेजी लाए अन्यथा ट्रेंकुलाइज कर पकड़ना जायदा उचित है। अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने बताया के इस संबंध में डीएफओ से संपर्क किया गया जा रहा है ।
अपिल:_रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने अपील कर ग्रामीण जनमानसो से अनुरोध किए है की अभी जबतक तेंदुवा नही पकड़ा जाता या मारा नही जाता है तब तक आप लोग सतर्क रहें और बेवजह बाहर मत निकले।
continue reading
जनकपुर- तेंदुए ने ली फिर एक व्यक्ति की जान कब खत्म हो गा ये मौत का सिलसिला, डर के साए में जी रहे हैं ग्रामवासी

जनकपुर- तेंदुए ने ली फिर एक व्यक्ति की जान कब खत्म हो गा ये मौत का सिलसिला, डर के साए में जी रहे हैं ग्रामवासी

जनकपुर/मनेंद्रगढ़

 

 

 

 

आप को बता दे की जानकारी के मुताबिक आदमखोर तेंदुए ने आज शाम लगभग 5,30 बजे एक आदमी को उतारा मौत के घाट, मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंर्तगत वन परिक्षेत्र जनकपुर के ग्राम कुंवारी और नौढिया के 50 वर्षीय रमदवन को मार डाला,रमदवन बैगा अपने घर के पीछे खेत मे लगे अरहर के फसल को देखकर लौट रहा था तभी आदमखोर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली, इसके पूर्व भी उक्त क्षेत्र में इसकी दहशत बनी हुई

थी,और उसने पहले कुँवारपुर परिक्षेत्र के ग्राम गौधोरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलझरिया,उसके बाद छपरा टोला निवासी घायल हुई और उमाबाई की मौत हुई, इस सन्दर्भ में वन परिक्षेत्र जनकपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी चन्द्रमणि तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नियमानुसार कार्यवाही कर शव परीक्षण के बाद अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने बताया कि उक्त तेंदुए को पकड़ने तरह तरह के उपाय किये जा रहे हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार कल ही कांकेर से आया जांच दल अपनी रिपोर्ट देकर रवाना हुई है,जिसमे बताया गया व स्थानीय मीडिया में प्रकाशित कर बताया गया कि ये जानवर आदमखोर नही है बल्कि एक मादा तेंदुआ हैं जो अपने बच्चों के साथ घूम रही है. आज इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद एक निर्दोष की जान गई जो ये साबित करता है कि ये तेंदुआ आदमखोर है हमले ने क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल कर दिया है। ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर भारी रोष है।ग्रामीणों का कहना है कि आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश दिया जाय जिससे हम ग्राम वाशी बेखौफ अपना जीवन बसर कर सकें।

continue reading
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Sawankumar 11-Jan-2023 50

 

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील*
*11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन*

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर बस स्टैण्ड में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता हेतु शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने अपील की। इस दौरान यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेगा। कार्यक्रम में जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, वाहन चालक तथा आमजन मौजूद थे।

*कलेक्टर ने दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ-*
कलेक्टर श्री लंगेह ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने प्रयास करने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा दुर्घटना पीड़ितों की मदद हेतु तत्पर रहने आदि पर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी। 

*सप्ताहभर यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम-*

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सप्ताहभर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ आज यातायात जागरूकता संबंधी पैंपलेट वितरित कर आटो चालकों को यातायात नियमों के पालनार्थ प्रशिक्षण दिया गया। 12 जनवरी को वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना, बिना नम्बर वाहनों में नम्बर अंकित करने तथा यातायात नियमों के पालन करने वाले वाहन चालक को गुलाब फूल भेंट, एनएसएस कैम्प उरूमदुगा में यातायात नियमों को जानकारी, अवारा मवेशी के सिंग में रेडियम लगाए जाने तथा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। 13 जनवरी को पटना में  वाहन चालकों हेतु नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, एनएसएस कैम्प चिरगुड़ा में यातायात नियमों की जानकारी, लाउडस्पीकर के माध्यम  यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार, लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया जाएगा।  
इसी क्रम में 14 जनवरी को ओव्हर लोड वाहनों की जांच, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, एनसीसी एवं एनएसएस, स्काउट के स्वयं सेवकों व कैडेट्स को प्रशिक्षित करना, रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। 15 जनवरी को रक्षित केन्द्र से हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, बैकुंठपुर बाजार में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। 16 जनवरी को पॉलिटेकनिक कालेज बैकुंठपुर के प्रशिक्षणर्थियो को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में यातायात नियम की जानकारी देना, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 17 जनवरी को गुड सेमेरिटन का सम्मान एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट के साथ यातायात सप्ताह का समापन समारोह कार्यकम किया गया है।
इसी तरह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रतिदिन थाना क्षेत्र के ग्रामों में प्रतिदिन न्यूनतम एक कार्यकम सड़क जागरूकता से सबंधित कार्यक्रम समस्त थाना प्रभारी द्वारा किया जायेगा।
continue reading
सकुशल कार्यों के लिए बहुचर्चित एस डि ओ अखिलेश मिश्रा... आनंदपुर नर्सरी बना वनस्पतियों के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र...

सकुशल कार्यों के लिए बहुचर्चित एस डि ओ अखिलेश मिश्रा... आनंदपुर नर्सरी बना वनस्पतियों के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र...

बैकुंठपुर। वन मंडल बैकुंठपुर अंतर्गत आनंदपुर नर्सरी जो कि लंबे समय से वनस्पतियों के संरक्षण को देखते हुए एक एहम भुमिका निभाते चला आ रहा है, आज के समय में वन विभाग की कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम स्वरूप वन मंडल बैकुंठपुर के वन परिक्षेत्रों में हरे भरे पेड़ों एवं घने जंगलों के रूप में देखा जा सकता है।

वन मंडल बैकुंठपुर में यूं तो कई अधिकारियों की पदस्थापना हुई, सबने जंगलों के लिए हर तरह के हितकारी प्रयास भी किए, मगर इन सबमें सबसे ज़्यादा बहुचर्चित एवं सकुशल नेतृत्व करने वाले सक्षम अधिकारी अखिलेश मिश्रा का नाम खासतौर पर लिया जाता है, जो कि ना सिर्फ वन मंडल बैकुंठपुर एवं जिला कोरिया में प्रसिद्ध हैं मगर संभागीय स्तर से ले कर छत्तीसगढ़ राज्य में भी अखिलेश मिश्रा को वन विभाग के उच्च अधिकारीयों से ले कर क्षेत्र के प्रभावी नेताओं ने भी उनके सकुशल कार्यों को देखते हुए पुरजोर प्रोत्साहित किया एवं सदैव करते आए हैं।‌

इनके बारे में और गहराई से बात की जाए तो वन मंडल बैकुंठपुर में अभी अखिलेश मिश्रा उप वन मंडलाधिकारी के पद पर विराजमान हैं, कुछ माह पुर्व ही इनके सकुशल नेतृत्व को देखते हुए इनकी पदोन्नति की गई, इसके पुर्व अखिलेश मिश्रा वन मंडल बैकुंठपुर के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद में विराजमान थे, जिनके कार्यकाल में उनके द्वारा वन संरक्षण को ले कर तमाम लाभकारी योजनाओं के तहत कई बड़े कार्य किए गए, साथ ही साथ जंगलों में वनस्पतियों की अवैद्य कटाई से ले कर अवैद्य उत्खनन एवं लकड़ियों के अवैद्य कटाई के पश्चात परिवहन पर भी लगाम कसा गया, उनके कार्यालय में इस तरह की बड़ी कार्यवाहियों के फल स्वरूप, वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर को आज के समय में हरा भरा एवं वनस्पतियों की हरी चादर से ढंका हुआ एक खूबसूरत नज़ारा देखा जा सकता है, वनांचल के छोटे बड़े क्षेत्रों में जंगली जानवरों से पीड़ित ग्रामिणों द्वारा भी इनकी भरपूर प्रशंसा की जाती है, जहां इनके द्वारा सहयोग एवं समर्थन के नाम पर जनहित की ओर अक्सर तत्पर देखा गया है, जिसके बावजूद, इनकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ इक्का दुक्का राह चलते पत्रकार द्वारा अनवरत खबरें प्रकाशित की जाती हैं, मगर अपनी ऐसी व्यर्थ प्रयासों इस प्रकार के लोग सफल नहीं हो पाते हैं, सुत्रों की मानें तो दर बदर भटकने वाले ऐसी ओछी मानसिकता के पत्रकार को वन मंडल बैकुंठपुर अंतर्गत कई
वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अनियमित एवं झूठे खबरों के प्रकाशन एवं सक्षम अधिकारियों के कार्यक्षेत्र पर सवाल ना खड़े करते हुए उनके निजी जीवन पर हस्तक्षेप करने जैसे मामलों पर उनके नाम से नोटिस भी जारी की गई मगर अपने ओछी मानसिकता से ग्रस्त ऐसे लोग बाज नहीं आते हैं ष जिस पर कई अधिकारियों द्वारा उन्हें डांट फटकार भी दिया जाता है।

उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के सकुशल नेतृत्व में आनंदपुर नर्सरी को देखा जा सकता है, जहां आनंदपुर नर्सरी में अक्सर नए नए प्रजाति के पौधों को लंबे समय से तैयार किया जाता है, जैसे कि कुछ माह पुर्व ही पीपल के एवं बरगद के क़रीबन बीस हज़ार के पौधों को तैयार किया गया, कुछ दिनों पुर्व पूरे भारत में महाराष्ट्र के घने जंगलों में पाए जाने वाले लाल चंदन के पौधों को भी लाया गया, ऐसे कई प्रकार के औषधियुक्त पौधें जो कि आज के ज़माने में विलुप्त हो चुके थे, ऐसे कई वनस्पतियों के उपार्जन को महत्वत्ता देते हुए आनंदपुर नर्सरी फल फुल रहा है, कहीं ना कहीं इसका श्रेय वन मंडल बैकुंठपुर के  उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा को दिया जाता है, जिनके कुशल नेतृत्व में एवं शासन प्रशासन द्वारा दी गई ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन सम्पूर्ण इमानदारी का प्रमाण एवं परिणाम वनस्पतियों, जन जीवों, एवं खुशहाल ग्रामिण क्षेत्रों के आम जनमानसों के रूप में देखा जाता है, ऐसे सक्षम, कर्मठ एवं निष्ठावान अधिकारियों का वन विभाग में होना आज के ज़माने में बेहद ज़रूरी है, इनके द्वारा इस तरह का सकुशल कार्य उनके छवि को धूमिल करने वालों जुबां पर ताला लगाने के समान है।
continue reading
वन परिक्षेत्र केल्हारी डब्ल्यू.बी.एम. रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता... वन विभाग का निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट...*

वन परिक्षेत्र केल्हारी डब्ल्यू.बी.एम. रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता... वन विभाग का निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट...*

Sawankumar 05-Jan-2023 156

 एमसीबी /छत्तीसगढ़





वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र केल्हारी में चल रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता की खबरें इन दिनों अखबार के सुर्खियों में नज़र आ रही हैं, जिस पर केल्हारी के रेंजर राम सागर कुर्रे द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है, कहीं ना कहीं रेंजर द्वारा इन खबरों को नज़रंदाज़ करने के रवैए से वन परिक्षेत्र केल्हारी में लंबे समय से हो रहे भ्रष्टाचार का अनुमान लगाया जा सकता है।

मामला है केल्हारी वन परिक्षेत्र में चल रहे डब्ल्यू.बी.एम. रोड निर्माण का जो कि डिहुली से कैलाशपुर के बीच करीबन दो किलोमीटर तक का सड़क निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा कराया जाना था, मगर भ्रष्टाचार में लिप्त वन परिक्षेत्र केल्हारी के रेंजर द्वारा बंदरबांट करते हुए डब्ल्यू.बी.एम. सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई।

इस सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के साथ ही साथ मनमौजी ढंग से इस निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया, जहां सड़क किनारे ही उसी मिट्टी को खोद कर वहीं किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है, जब हमने ग्रामीणो रह वासियों से पूछताछ करने की कोशिश की तो उनके द्वारा बताया गया की वन विभाग द्वारा ऐसे कितने निर्माण कार्य किए गए हैं जो रोड बनाने के नाम से बगल का मिट्टी खोदकर पत्थर तोड़ कर बिछा दिया जाता है और शासन के पैसे का दुरुपयोग करके बंदरबांट किया जाता है  वन के उच्च अधिकारी और ठेकेदारों द्वारा लीपापोती कर दिया जाता है ऐसे लीपापोती शासन के कई योजना के तहत राशि वन विभाग को मिलने वाली ऐसे कई निर्माण कार्य हैं जो वन के नीचे अधिकारी से लेकर  उच्च अधिकारी तक कमीशन खाकर भ्रष्टाचार के  भेंट चढ़ा दिए जाते हैं जिससे ग्रामीणों को केंद्र से लेकर राज्य शासन की जितनी भी योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाता है I

 
continue reading
जिले में हुई कोविड प्रबंधन मॉक ड्रिल, कलेक्टर  लंगेह स्वयं रहे मौजूद, उपकरणों की उपलब्धता और क्रियाशीलता हुई टेस्ट, सभी दुरुस्त

जिले में हुई कोविड प्रबंधन मॉक ड्रिल, कलेक्टर लंगेह स्वयं रहे मौजूद, उपकरणों की उपलब्धता और क्रियाशीलता हुई टेस्ट, सभी दुरुस्त

Sawankumar 27-Dec-2022 60

*हर परिस्थिति के लिए मानव संसाधन तैयार और उपकरण क्रियाशील रहें, सभी सीएचसी, पीएचसी भी तैयार रखें - कलेक्टर*


*मॉक ड्रिल में कलेक्टर ने आईसीयू, एचडीयू, पीएसए प्लांट, जनरल वार्ड और वायरोलॉजी लैब की कार्यप्रणाली का किया अवलोकन*

कोविड के नए वेरियंट बीएफ-7 संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की आवश्यक तैयारी करने एवं आज 27 दिसम्बर को जीवनदायी उपकरणों को चलाने व कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिये गए थे, इसी क्रम में एक्सक्लूसिव कोविड ट्रीटमेंट हॉस्पिटल कंचनपुर बैकुंठपुर में सुबह 10.30 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई है जिसमें स्वास्थ्य अमला द्वारा कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया। 
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह स्वयं इस पूरी डेडिकेटेड मॉक ड्रिल में मौजूद रहे और अपने सामने सभी मेडिकल उपकरणों वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर और डीपीएम डॉ प्रिंस जायसवाल को निर्देशित किया कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें और पूर्व में कोविड प्रबंधन में ड्यूटी कर चुकी मेडिकल टीम भी तैयार रहे। हर परिस्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संधारण योग्य उपकरणों का परीक्षण और सुधार सुनिश्चित करें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने वायरोलॉजी लैब का भी अवलोकन किया। लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट किये जाते हैं। ट्रू नेट टेस्ट के लिए अलग लैब तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने शीघ्र लैब तैयार करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिए। कलेक्टर ने एंटीजन टेस्ट की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री लंगेह ने मॉक ड्रिल के दौरान पीएसए प्लांट की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, साथ ही ऑक्सीजन गैस पाईपलाईन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने सीएमएचओ को जिले में कोविड टीकाकरण के प्रतिशत की समीक्षा कर टीकाकरण कैम्प शुरू करने के निर्देश दिए। दवाई, कंज्यूमेबल एवं रिएजेंट की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाए। 
*कोविड प्रबंधन के लिए अधोसंरचना एक नजर में -* 
कोरिया और एमसीबी जिले को मिलाकर कुल बिस्तर 572 बेड उपलब्ध हैं। जिसमें आईसीयू के लिए 53, एचडीयू के लिए 8, आईसीयू व एचडीयू के अतिरिक्त आक्सीजन युक्त 253, सामान्य 258 बिस्तर शामिल हैं। साथ ही बच्चों के लिए आईसीयू के 53 में से 27 बिस्तर उपलब्ध हैं। 
जिले में पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी तैयार हैं। जिसमें 48 वेंटीलेटर व्यस्कों को लिए, 7 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 36 मल्टी पैरामानिटर, 716 ऑक्सीजन सिलिंडर जंबो, 311 ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर, 298 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेर, एक्स-रे, 10 इंफ्यूजन मशीन एवं 10 इंफ्यूजन पंप शामिल हैं। कोविड हॉस्पिटल परिसर बैकुंठपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 500 एलपीएम है। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भी 1000 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की गई है।
continue reading
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का ग्राम दुपछोला में विधायक जायसवाल ने किया शुभारंभ...  वर्चुअल उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने की 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं...प्रदेश वासियों को दी बधाई और शुभ कामनाये.

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का ग्राम दुपछोला में विधायक जायसवाल ने किया शुभारंभ... वर्चुअल उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने की 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं...प्रदेश वासियों को दी बधाई और शुभ कामनाये.

Sawankumar 17-Dec-2022 68

एमसीबी/चिरमिरी ।  राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदेश भर के सभी गोठनो में भव्य कार्यक्रम को आयोजित कर राज्य सरकार की योजनों की जानकारी एवं उपलब्धियों का बखान किया गया । इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा अपने विधानसभा के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम दुपछोला में स्थानीय पंच सरपंच एवं प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीण जनों की उपस्थित में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

विधायक डॉ. विनय जायसवाल व अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । ततपश्चात राजकीय गीत का गायन व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वर्चुअल प्रसारण किया गया । 
इस अवसर पर विधायक डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है । गत चार वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ विकास के नए पथ की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार विकास व निर्माण कार्य लगातार हो रहे हैं । इस दौरान उन्होंने शासन की प्रमुख योजनाओं धान खरीदी, व्याज मुक्त ऋण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव मितान क्लब इत्यादि की जानकारी दी और पूर्व की सरकार को विकास का रोणा बताया । 
वहीं अपने वर्चुअल उद्बोधन में राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है । 
 
मुख्यमंत्री बघेल ने 'मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा' की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए 'स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना' की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा कर पुरे प्रदेश वासियों को अपनी शुभ कामनाये और बधाई दी ।
continue reading
महापौर कंचन के प्रयास से शहर के विकास कार्यो के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए के कार्यो का हुआ भूमिपूजन.  इन निर्माण कार्यो से शहर का होगा चहुमुखी विकास. मेयर कंचन ने मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार .

महापौर कंचन के प्रयास से शहर के विकास कार्यो के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए के कार्यो का हुआ भूमिपूजन. इन निर्माण कार्यो से शहर का होगा चहुमुखी विकास. मेयर कंचन ने मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार .

Sawankumar 16-Dec-2022 67

 चिरमिरी ।  शहर के विकास में लगातार विकास को बढ़ावा देते हुए शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल व सभापति गायत्री बिरहा की उपस्थिति में नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिर माई की बगिया पहाड़ पर स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर शिवरात्रि मंदिर में लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सड़क निर्माण के साथ मंदिर प्रागण के जीणोद्धार एवं आस-पास के छोटे बड़े कार्यों को उनका सही रूप देने के लिए .50.00 लाख रुपये की बड़ी राशि के कार्य का  विधिवत भूमिपूजन कर जनता को समर्पित किया इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली की इस बड़ी राशि के कार्य का भूमि पूजन उक्त वार्ड की उपस्थित महिलाओं ने किया और क्षेत्रीय विधायक और महापौर को अपना आशीर्वाद दिया । इसी कर्म में चिरमिरी के पोड़ी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 में

फुटपात और फुटवाल ग्राउंड में विद्दुत व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट कार्य के लिए लगभग 30 लाख रुपए एवं वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 10 तक पुल पुलिया.सड़क. पैच रिपेरिंग, मरम्मत सहित अन्य कार्यो के लिए.08.00 लाख रुपए की राशि के साथ वार्ड क्रमांक 09 गेल्हापानी क्षेत्र में मुक्ति धाम के निर्माण के लिए लगभग 22 लाख रुपए की बड़ी राशि के कार्यो का भूमि पूजन कर शहर की जनता को समर्पित किया । इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा की इस प्राचीन मंदिर में इस बड़ी राशि को खर्च कर आप सभी की आस्था को बल दिया जा रहा है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ इस कार्य से हमारे श्रद्धालुओं को उनके आवागमन में बेहतर सुविधा, और धर्म की रक्षा का उत्थान होगा। विकास कार्य पूर्ण होने के साथ यह धरोहर अपने वाले समय में एक आध्यत्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा जिससे हमारे शहर का नाम रौशन होगा । 


कार्यक्रम में उपस्थित महापौर कंचन जायसवाल ने अपने कथन में मनेंद्रगढ़ विधायक का धन्यवाद देते हुए राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और राज्य के मुखिया का आभार जताया जिनके अनुमोदन पर चिरमिरी शहर के विकास हेतु लगभग 1.00 करोड़ रुपए की बड़ी राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी जिसका भूमिपूजन आज किया गया ।

स्वीकृत कार्यो की जानकारी देते हुए महापौर कंचन जायसवाल कहा की वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है, हमारी यह भूपेश बघेल की सरकार विकास की गंगा बहा रही है

 

 

continue reading
कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी ग्राम झरनापारा में दो अलग-अलग दुकानों से कुल 122 बोरी अवैध धान किया गया जब्त

कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी ग्राम झरनापारा में दो अलग-अलग दुकानों से कुल 122 बोरी अवैध धान किया गया जब्त

Sawankumar 14-Dec-2022 63

कोरिया 14 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। धान खरीदी कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है, जिससे जिले में धान खरीदी का सुचारु संचालन हो। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा किराना दुकानों में निरीक्षण कर दो अलग-अलग दुकानों में कार्यवाही कर अवैध धान जब्त किया गया।
       

विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में तहसीलदार श्री मनहरण सिंह राठिया द्वारा ग्राम झरनापारा स्थित दुकान मदन किराना स्टोर में निरीक्षण के दौरान 113 बोरी अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम के ही यादव किराना स्टोर में 9 बोरी धान अवैध पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए धान जब्त कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी कार्यों को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

continue reading
जनकपुर- जंगली तेंदुए ने महिला को बनाया अपना शिकार क्षेत्र में फैली सनसनी..

जनकपुर- जंगली तेंदुए ने महिला को बनाया अपना शिकार क्षेत्र में फैली सनसनी..

Sawankumar 12-Dec-2022 141

जनकपुर/ एमसीबी जिले के जनकपुर वनांचल क्षेत्र

में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ रविवार की देर शाम
जंगली तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है। इस
 
घटना में महिला की मौत हो चुकी है। शिकार के बाद से तेंदुआ
महिला के शव के पास बैठा रहा। महिला जंगल मे मवेशियों को
चराने गयी हुई थी।
 
सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस टीम
 मौक़े पर पहुंच गई है। घटना वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के
कुवांरपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम तितौली स्थित गधौरा के जंगल की
बतायी जा रही है।
continue reading
महात्मा गांधी नरेगा के 236 सोशल आडिट प्रकरणों में एसडीएम करेंगे 93 लाख की वसूली कार्यवाही। जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन द्वारा कार्यवाही हेतु सभी अनुविभाग दण्डाधिकारियों को पत्र जारी।

महात्मा गांधी नरेगा के 236 सोशल आडिट प्रकरणों में एसडीएम करेंगे 93 लाख की वसूली कार्यवाही। जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन द्वारा कार्यवाही हेतु सभी अनुविभाग दण्डाधिकारियों को पत्र जारी।

Sawankumar 06-Dec-2022 117

बैकुण्ठपुर। अविभाजित कोरिया जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के सामाजिक अंकेक्षण में आए हुए प्रकरणों में लंबित राशि वसूली की कार्यवाही जल्द पूरी होगी। इसके लिए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

              इस संबंध में जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पांचो विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्यों में अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले प्रत्येक कार्य का प्रावधानों के अनुरूप सामाजिक अंकेक्षण कराया जाता है। विगत वित्तीय वर्ष 2015- 2016 से 2021 तक अब तक हुए सभी मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराया गया है। इस प्रक्रिया के अंत में प्रत्येक अनुभाग में एसडीएम की अध्यक्षता में एक निकासी बैठक भी आयोजित कराई गई थी जिसमें सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया जाता है। इस तरह की चरणबद्ध प्रक्रिया के बाद अब तक कोरिया व एमसीबी जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 236 प्रकरण लंबित पाए गए हैं। इन प्रकरणों में संबंधित निर्माण एजेंसियों से और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से नियमानुसार 93 लाख 27 हजार 868 रुपए की वसूली किया जाना है। इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को एक पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
           जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने सोशल आडिट के इन प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुछ प्रकरणों में लगभग 3 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है जिसमें से संबंधितों ने अपने अपने जनपद पंचायत के माध्यम से यह राशि राज्य के मनरेगा खाते में जमा कराई है। वसूली के लिए अब कुल 236 प्रकरण लंबित हैं जिनमें से सर्वाधिक 93 प्रकरण बैकुंठपुर जनपद पंचायत से संबंधित हैं। इन प्रकरणों में 29 लाख 73 हजार 282 रूपए की वसूली किया जाना है। इसी प्रकार सोनहत क्षेत्र में 38 प्रकरणों के तहत 3 लाख 26 हजार 735 रूपए वसूली हेतु लंबित हैं। पोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत 36 प्रकरणों में कुल 20 लाख 75 हजार 537 रूपए, खड़गंवा विकासखण्ड क्षेत्र में 53 प्रकरणों में 21 लाख 78 हजार 949 रूपए, भरतपुर विकासखण्ड में 14 प्रकरणों से 12 लाख 23 हजार 667 रूपए तथा मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत 2 प्रकरणों से 3 लाख 49 हजार 694 रूपए एसडीएम के माध्यम से वसूल किए जाएंगे।  
            जिला कोरिया व एमसीबी के सभी जनपद पंचायतों में मनरेगा के तहत निकाले गए इन प्रकरणों में जल्द से जल्द निपटारा करने तथा इसकी प्रगति से जिला पंचायत कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
continue reading
विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जागरूक करने एवं समर्थ अभियान से अवगत कराने थाना पटना टीम ने लगाई क्लास

विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जागरूक करने एवं समर्थ अभियान से अवगत कराने थाना पटना टीम ने लगाई क्लास

Sawankumar 28-Nov-2022 88

कोरिया/ छत्तीसगढ़


आयोजित कार्यक्रम में महिला पेट्रोलिंग टीम ने अभिव्यक्ति एप्प कराया डाउनलोड


पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के आदेशानुसार आज दिनांक 28/11/2022 को कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समर्थ अभियान के तहत थाना पटना ने हाई स्कूल जमगहना में उपस्थित विद्यार्थियों को कोरिया पुलिस द्वारा विभिन्न विषयो पर चलाये जा रहे समर्थ अभियान के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़़न, साइबर अपराध, पॉक्सो, गुड टच बैड टच, अनुशासन, अभिव्यक्ति ऐप के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस टीम ने कहा कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है जिससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो, व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान यातायात से होकर गुजरना होता है इस दौरान इन नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती हैं इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि इत्यादि के बारे में जानकारी के साथ ही जीवन में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महिला पेट्रोलिंग टीम भी पहुँचे एवं उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापको को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में बताया गया, शासन द्वारा जारी इस एप्प के अनेक फायदे बताये गए एवं सभी को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कर इनस्टॉल कराया गया।
continue reading
स्कूलों में जारी किए जा रहे जाति प्रमाणपत्र, कलेक्टर लंगेह ने की समीक्षा, समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

स्कूलों में जारी किए जा रहे जाति प्रमाणपत्र, कलेक्टर लंगेह ने की समीक्षा, समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

Sawankumar 22-Nov-2022 64

कोरिया 22 नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र तैयार करने के कार्य की समीक्षा की। स्कूलों में शिविर के माध्यम से स्थाई जाति प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त एसडीएम को दिए। इसी तरह उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले में बकरीपालन को और फायदेमंद बनाने पर डीडी वेटनरी से चर्चा की और एक सप्ताह के भीतर कृत्रिम गर्भाधान की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने कहा। इसी क्रम में उन्होंने गांवों में कार्यरत कृषि सखी और पशु सखी दीदियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए जिससे वे इसके संबंध लोगों को जागरूक कर सकें। कलेक्टर ने डीडी वेटनरी को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण और वर्मी खाद विक्रय के सुचारू संचालन पर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गौठानों में निरंतर भ्रमण करें और वर्मी खाद निर्माण में संलग्न महिला समूहों को पुनः प्रशिक्षण दिलाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इसी तरह कलेक्टर ने बैठक में अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी नजर रखने खनि अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य नगरपालिका बैकुंठपुर को शहरी व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं और निर्देश के पालन की समीक्षा की और शेष पर शीघ्र कार्यवाही कर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

continue reading
कलेक्टर औचक निरीक्षण पर पहुंचे धान खरीदी केंद्र जामपारा, स्टैकिंग में लापरवाही देख लगाई समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार* *

कलेक्टर औचक निरीक्षण पर पहुंचे धान खरीदी केंद्र जामपारा, स्टैकिंग में लापरवाही देख लगाई समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार* *

Sawankumar 20-Nov-2022 106

कोरिया/छत्तीसगढ़



कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह बीती शाम को पटना और जामपारा समिति सहित विभिन्न धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। पटना में सभी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद जामपारा समिति पहुंचे कलेक्टर यहां स्टैकिंग में लापरवाही देख बेहद नाराज हुए और समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई। धान खरीदी के कार्य में लापरवाही देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार बैकुंठपुर को यहां मौजूद रहकर बोरियों की गिनती कराने के निर्देश दिए। 
दरअसल भौतिक सत्यापन के दौरान स्टैकिंग तय मापदंड के अनुसार नहीं की गई थी। अव्यवस्थित ढंग से रख जाने की वजह से उनकी गिनती करना मुश्किल था। वहीं बारदानों के रिकार्ड पंजी भी दुरुस्त नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। अब कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है जिसके आधार पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह स्वयं धान खरीदी कार्य की गहनता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर स्वयं सभी धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर धान खरीदी से लेकर स्टैकिंग, स्टेंसिल लगाने, बारदानों की उपलब्धता, टोकन जारी करने की प्रक्रिया, विभिन्न पंजियों के संधारण की जांच कर रहे हैं। कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं कि धान खरीदी के कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
continue reading
दिव्यांग, विदुर ,अशक्त श्री नारायण जनों को कंबल वितरण  लगातार 17 वर्षो से कम्बल वितरण कर रहे समाजसेवी बड़कू भैया

दिव्यांग, विदुर ,अशक्त श्री नारायण जनों को कंबल वितरण लगातार 17 वर्षो से कम्बल वितरण कर रहे समाजसेवी बड़कू भैया

Sawankumar 20-Nov-2022 65

चिरमिरि/ छत्तीसगढ़

 

आप को बताठंड के माहौल में आम जनमानस से लेकर हर एक गरीब तपके के दिव्यांग, विदुर ,विधवा , श्रीनारायण जानो को कंबल वितरण करने का कार्य समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता बड़कू भैया करते आ

रहे हैं इस कंबल वितरण कार्यक्रम में तकरीबन 800 से अधिक निशक्त जनों को कंबल वितरण किया गया

मानव सेवा अपना धर्म समझने वाले समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ बड़कू भैया के नाम से पहचाने जाने वाले 17 वर्षों से निरंतर आम जनमानस के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम
 
करते आ रहे हैं इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन चिरमिरी क्षेत्र के हृदय स्थली हल्दीबाड़ी स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसमें तकरीबन 800 से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया साथ में
 
भोग प्रसाद वितरण किया गया इनके इस कार्य से आम गरीब जनमानस के बीच उत्साह का माहौल देखा गया
 
 

 

continue reading