CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

ताज़ातरीन

 जिला स्तर पर किया जायेगा दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को

जिला स्तर पर किया जायेगा दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को

एमसीबी/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश राज्य शासन से प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत समस्त ग्राम स्तर, जनपद स्तर तथा जिला स्तर पर वृहत रूप से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के क्रीडा परिसर में 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 6ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 21 जून 2024 को योग दिवस का आयोजन जिला स्तरीय सभी विभागों को आपसी समन्वय करते हुए विभागीय प्रशिक्षित योग शिक्षकों से योगाभ्यास कराते हुए, तथा कम से कम 500 व्यक्तियों को योगाभ्यास में सम्मिलित किया कराया जाये। इसे सर्व प्राथमिकता दें।

continue reading
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं को उपहार देकर किया सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं को उपहार देकर किया सम्मानित

बिलासपुर से गुलशेर अली की रिपोर्ट

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शाहेदा फाउंडेशन जज़्बा फाउंडेशन ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बिलासा ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र , ब्लड वापसी गारंटी कार्ड , उपहार प्रदान किया गया।ये संस्थाएं निरंतर हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुवे शिविरों का आयोजन करती आ रही हैं 
शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया था।शिविर में 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की।इस शिविर में जमा किया गया ब्लड थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित मरीज़ों को उपलब्ध करवाया जाएगा।शिविर में बिलासा ब्लड बैंक टीम , संजय मतलानी , ब्रैंडन डिसूज़ा , अब्दुलहुसैन , राहुल जज्ञासी , अदनान वनक , ज़ोहर अली , नीतीश ताम्रकार , जोंटी मतलानी,  फ़िज़ा कुरैशी , लव मतलानी , सुंदर श्याम निरंकारी , अनिमेष दीक्षित , बालकृष्ण शांडिल्य , मो. परवेज़ , अचिन अरोरा , आशुतोष गुप्ता मलिका सैनी, राकेश साहू आदि का विशेष सहयोग रहा ।
continue reading
 नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा मुख्य उद्देश्यों पर की गई चर्चा

नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा मुख्य उद्देश्यों पर की गई चर्चा

कोरिया / आकांक्षी ब्लॉकों और आकांक्षी जिलों की 6 संकेतक एवं ब्लॉक विकास रणनीति की लक्षित संतृप्ति के संबंध में श्री बी.वी.आर सुब्रमण्यम (सी.ई.ओ.), नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी।
इस कार्यक्रम में भारत के 329 जिलों के 500 आकांक्षी विकासखण्ड को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं ब्लॉक स्तर पर आवश्यक सरकारी सेवाओं की संतृप्ति करना है। प्रत्येक ब्लॉक के प्रमुख विषयों के अंतर्गत वर्गीकृत प्रमुख सामाजिक-आर्थिक संकेतकों की निगरानी पर ध्यान केन्द्रित करना है, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढ़ाचे और सामाजिक विकास शामिल है। इन प्राथमिक विषयों के तहत पहचाने गए 40 प्रमुख संकेतकों पर किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि नीति आयोग द्वारा 40 संकेतकों में से 6 संकेतकों को जुलाई 2024 तक परिपूर्ण किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास, सामाजिक विकास एवं कृषि विभागों के संकेतक शामिल है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-आर एस सेंगर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी-पी.पी. सिंह एवं ए.बी.पी. फेलो- डॉ. इरशाद खान भी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस के पश्चात कलेक्टर ने जिले में चल रहें आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नीति आयोग द्वारा दिए गए 6 प्रमुख संकेतकों को जुलाई 2024 तक परिपूर्ण करने एवं बी.डी.एस. के क्रियान्वयन की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

continue reading
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 जून को

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 जून को

कोरिया / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की 19 जून को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहूत की गई है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेंदाती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती सिंह, श्री रविशंकर सिंह, श्री दृगपाल सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती चुन्नी पैंकरा, श्रीमती वंदना विजय राजवाड़े और सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने और वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव ह्रेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग पालन करने का आग्रह किया है। बैठक में 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2024-25 कार्ययोजना, विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं क्रियान्वयन व अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।

continue reading
समय सीमा की बैठक सम्पन्न हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करें - कलेक्टर श्री लंगेह

समय सीमा की बैठक सम्पन्न हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करें - कलेक्टर श्री लंगेह

कोरिया / आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी खरीफ फसलो को लेकर संबंधित अधिकारियों से समय पर किसानों को खाद, मानक बीज समय पर वितरण करना सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए सभी तकनीकी सहायकों को फील्ड में कार्य करने हेतु निर्देशित करें।



कलेक्टर ने आगामी 18 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के तथा मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए। साथ ही स्कूलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, शौचालय आदि की व्यवस्था समय पूर्व करने को कहा।

श्री लंगेह ने खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति जानकारी ली तथा समय पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध करने को कहा। उन्होंने बिना लायसेंस के खाद-बीज विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा लायसेंस धारियों के गोदाम का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहें निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जो कार्य अपूर्ण व अप्रारंभ है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ तथा पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हैंडपंप, कुओं एवं अन्य पेयजल स्रोतों में क्लोरीन दवाई का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा। सड़कों में आए दिन अवारा व घुमंतु पशुओं के होने से जनधन की हानि होने की आशंका बनी होती है। कलेक्टर ने ऐसे सभी पशु पालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी ली।

श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों व स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

continue reading
 पूर्ण स्वच्छता के लिए कचरे के स्रोत स्थल पर ही हो हर तरह के कचरे का निपटान - डॉ आशुतोष ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मानक अनुसार सूखा व गीला कचरा निपटान के लिए गतिविधियां जारी

पूर्ण स्वच्छता के लिए कचरे के स्रोत स्थल पर ही हो हर तरह के कचरे का निपटान - डॉ आशुतोष ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मानक अनुसार सूखा व गीला कचरा निपटान के लिए गतिविधियां जारी

बैकुण्ठपुर - हम बेहतर सामाजिक जीवन और स्वास्थ्य तभी पा सकते हैं जब हमारे आस-पास का वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ हो। इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता के लिए निरंतर जन जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही नगरीय निकायों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में भी कचरे का कलेक्शन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की दीदियों के माध्यम से किया जा रहा है। कोरिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने के लिए आवश्यक है कि जिस जगह से कचरे का उत्पादन हो रहा है उसी स्तर पर कचरे का त्वरित निपटान किया जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले को पूरी तरह से स्वच्छ रखने के लिए जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला समन्वयक व ब्लाक समन्वयकों द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दीदियों की बैठक लेकर कचरे के निपटान के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सूखे कचरे के एकत्रीकरण के लिए रिक्शा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक तौर पर सूखे कचरे का कलेक्शन कराया जा रहा है।


         जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि प्रत्येक ग्राम वासी अपने गांव में कचरा एकत्र करने वाली दीदियों को सहयोग करें और स्वच्छता शुल्क भी अवश्य प्रदान करें ताकि इस कार्य में लगी हुई महिलाओं को उनका पारिश्रमिक समय पर प्रदान किया जा सके। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि गत दिवस ग्राम पंचायत मधला में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छता दीदियों को कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा भी प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि ग्रामीण घरों में प्रत्येक दिवस कुछ न कुछ सूखा और गीला कचरा निकलता है। ग्रामीण अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे यानि जैविक अपशिष्ट के तौर पर निकलने वाले कचरे जिससे खाद बनाई जा सकती है उसे अपने घरों के पास नाडेप टैंक बनाकर गोबर व अन्य कृषि अपशिष्ट के साथ डालकर जैविक खाद बनाएं। तथा घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को स्वच्छता दीदियों के माध्यम से गांव के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजें ताकि उसे रिसाइकल करने के लिए अलग किया जा सके। सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि हर ग्रामीण अपने आस-पास के जलस्रोत को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक रहें और कोई भी कचरा खुले में ना फेंकें। इस तरह से सभी आपस में सहयोग की भावना से पूरे कोरिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जिला प्रशासन की मदद करें।

continue reading
 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

एमसीबी / नवगठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शासकीय कर्मचारियों के निवास हेतु आवास निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है। जिसके क्रियान्वयन में कुछ साल लगने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एमसीबी जिले में निम्न संस्थाओं का अस्थाई रूप से प्रारंभ होने की संभावना है। मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज अस्थाई कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। चिरमिरी जिला चिकित्सालय, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज उक्त सभी कार्यालयों में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदस्थापना होगी, उनके लिए निवास सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यकता है। आज दिनांक की स्थिति में नवगठित जिला प्रशासन के 50 प्रतिशत से अधिक अधिकारी, कर्मचारी निजी आवास में किराये पर निवासरत है। इस क्रम में जिला प्रशासन एवं एसईसीएल हसदेव एवं चिरमिरी के संयुक्त प्रयास से ऐसे एसईसीएल आवासों का चिन्हाकंन किया गया है जिनमें मनेंद्रगढ़, खोंगापानी एवं चिरमिरी शामिल है, जहां पर अवैध रूप से आवासों में अतिक्रमण किया गया है। उन आवासों का अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही चरणबद्ध तरीके से की जायेगी। पहले चरण में ऐसे आवास का चिन्हाकंन किया जायेगा जो निम्नलिखित प्रकार के हैंः- एक से अधिक आवास एक ही व्यक्ति के नाम से है। जिनको आंबटन किया गया पर उनके द्वारा किसी और को अनाधिकृत ढंग से किराया दिया गया है। जिनका मूल निवास मनेंद्रगढ़, खोंगापानी तथा चिरमिरी में है। जिनका स्थानांतरण हुआ है पर आवास खाली नहीं किया है तथा जो निवास क्वार्टर को कमर्शियल उपयोग कर रहे है। जिला प्रशासन की मंशा को संज्ञान में लेते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील है कि इस कार्यवाही में प्रशासन का साथ दें।

continue reading
शासकीय आईटीआई कोटा में प्लेसमेंट कैंप 13 जून को

शासकीय आईटीआई कोटा में प्लेसमेंट कैंप 13 जून को

बिलासपुर / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोटा में महाराष्ट्र राज्य के अरनव इन्फोसॉफ्ट प्राईवेट लिमिटेड पूणे द्वारा जेबीएम गु्रप के 400 अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। 13 जून को सवेरे 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, आईटीआई एवं डिप्लोमा है। आवेदक को शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

continue reading
 ग्राम पंचायतो में मनाया गया रोजगार दिवस

ग्राम पंचायतो में मनाया गया रोजगार दिवस

एमसीबी / कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत जिले की विभिन्न  ग्राम पंचायत में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्य में कार्यस्थल पर श्रमिकों के द्वारा रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस के दौरान मनरेगा अंतर्गत एफआरए कार्यों का चिन्हांकन किया गया। वही दूसरी और समय पर मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण किया गया। जिन ग्राम पंचायतों में श्रमिकों के द्वारा रोजगार की मांग की गई। उनका संधारण कर कार्य योजना तैयार की गई। प्रति श्रमिक 100 दिवस रोजगार हेतु चर्चा की गई मातृत्व भत्ता, श्रम कार्ड के साथ कार्यों में जल संरक्षण, जल संवर्धन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है। हितग्राही मूलक कार्यों को भी प्राथमिकता से किए जाने पर रोजगार दिवस पर चर्चा की गई।

continue reading
गांव को ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु आयोजित हुई कार्यशाला

गांव को ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु आयोजित हुई कार्यशाला

एमसीबी / कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाए जाने हेतु  जनपद सभागार मनेंद्रगढ़ में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छग्राहियांे के मध्य  ओडीएफ प्लस ग्राम निर्माण की समझाईश विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान ओडीएफ प्लस मॉडल गांव प्रमुख आयाम एवं ग्राम पंचायत के उत्तरदायित्व के साथ डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण की प्रक्रिया को समझ विकसित की गई। जिससे ग्रामीण अंचलों में भी शहर की तर्ज पर डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित करने में ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

 

 कार्यशाला में उपस्थित परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को निर्देश दिए हैं कि गांव के चौक चौराहे सार्वजनिक स्थल सामुदायिक सहभागिता से साफ-स्वच्छ प्रतीक होंगे। रिसोर्स सेग्रीगेशन के आधार पर घर से निकलने वाले गीले कचरे को परिवार के मुखिया या परिवार जनों के द्वारा प्रबंध किया जाएगा एवं घरों से निकलने वाले ठोस अर्थात सूखे कचरे का संग्रहण का कार्य स्वच्छागृही समूह के द्वारा किया जाएगा। परिणाम स्वरूप जहां एक ओर गांव की गंदगी दूर होगी और बीमारियों से निजात मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की स्वच्छताग्राही  महिलाओं को अतिरिक्त आय का स्रोत अपशिष्ट संग्रह कार्य बनेगा, ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रतिमाह प्रत्येक परिवार से 10,20 रूपये स्वच्छता शुल्क के रूप में लिया जाएगा। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने पर होगी जुर्माने की कार्रवाई साथ सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु किया जाएगा। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम रितेश पाटीदार, जिला सलाहकार राजेश जैन, ब्लॉक समन्वयक नेहा सिंह, प्रभा प्यासी के साथ ग्राम पंचायत चैनपुर, चौघडा लालपुर, बेलबहरा, नागपुर, महाराजपुर पाराडोल, लाई, परसगडी, शंकरगढ़, चंवरीडांड, पिपरिया सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं स्वच्छ ग्राही उपस्थित रहे।

continue reading
क्या रामगढ़ रेंज सुरक्षित हाथों में है या उच्च अधिकारी की मिली भगत है। लगभग डेढ़ वर्ष पहले बाघ की हुई थी मौत

क्या रामगढ़ रेंज सुरक्षित हाथों में है या उच्च अधिकारी की मिली भगत है। लगभग डेढ़ वर्ष पहले बाघ की हुई थी मौत

कोरिया/वन की जीवो की रक्षा की बात करने वाले शायद यह भूल गए 
की महज कुछ दिनो पहले ही रिहण्ड के मुहाली में पेड़ो की कटाई का मामला सामने आया था क्या ऐसे में वनों की जीवो की सुरक्षा को ताक में रखकर दो जगह का प्रभार दिया गया है क्या इस कोरिया वनमण्डल या एमसीबी वन मंडल छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी रेंजर नही है जिनको उच्च अधिकारियों के द्वारा पदस्थ कर सके ऐसा इस लिए नही हो रहा की सिस्टम का संचालन कही और से होता है मिली जानकारी के अनुसार रेंजर तो है जिन्हे पदस्थ किया जा सकता है मगर कही न कही सिस्टम पर सबसे बड़ा सवाल है आप को लगभग डेढ़ वर्ष पहले रामगढ़ वन परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत हुई थी जो बहुत बड़ी घटना थी इसके बाउजुद वनों की जीवो की सुरक्षा को लेकर सूरजपुर के रेंजर को इसकी सुरक्षा दी गई है कही ना कही सवाल या निशान है वन के जीवो के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा इसका जवाबदेय आखिकार कौन होगा यह सिस्टम कहा से पनपता है सरकार द्वारा जंगल के जीवो को बचाने के लिए एक से एक योजनाएं लाए जाते है ताकि जंगल के जीवो का रक्षा हो सके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंहण्ड वन परिक्षेत्र में जमकर भ्रष्टचार हुआ है जिसके खुलासे समाचार के माध्यम से किया जाएगा रिंहण्ड के पदस्थ रेंजर क्या रामगढ़ की वन की जीवो सुरक्षित करने में सफल होंगे।
continue reading
पेड़ो की कटाई के मामले में भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा रिहण्ड वन परिक्षेत्र

पेड़ो की कटाई के मामले में भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा रिहण्ड वन परिक्षेत्र

आप को बता दे कोरिया गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान वन मंडल इन दिनों सुर्खियों में आते रहते है ना जाने सिस्टम को कौन सा आशीर्वाद मिला है कि रेंजर महोदय को ऊपर असीम कृपा बरस रहा है मिली जानकारी के अनुसार रिंहण्ड के रेंजर महोदय किसी भी मामले में कोई जानकारी मांगना चाहे तो वह मुलाकात तो छोड़ फोन तक रिसीव नहीं करते मामला महुली वन परिक्षेत्र का है पेड़ो की इस कदर कटाई की जा रही है कि धीरे धीरे जंगल विलुप्त के कगार में है अगर इसी तरह जंगल की कटाई होता रहा तो न जाने आने वाले समय में जंगल एक मैदान बन चुका होगा जिसका जिम्मेदार
वन विभाग के लोग होंगे इसके बौजूद जो जंगल की रक्षा की बड़े बड़े दावे करते है जरा इनकी जंगल की ओर एक नजर डाल के देखिए जो खुद अपने वन परिक्षेत्र को संभाल नहीं सकते उनके हाथों में रामगढ़ वन परिक्षेत्र का प्रभार भी दिया गया है में बात करू तो एक रेंजर को दो प्रभार में दे दिया गया जो खुद अपने  ही वन परिक्षेत्र रक्षा नही कर सकता वो वन की जीवो की क्या रक्षा करेगा सिस्टम खेल देखिए की पूरे छत्तीसगढ़ में कोई भी एक
 
रेंजर नही जो रामगढ़ रेंज का पदभार ले सके कही न कही सिस्टम में सवाल या निशान है यह सिस्टम का खेल रचने वाले शायद यह भूल गए की भ्रष्टाचार का खेल एक दिन खत्म होगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिहण्ड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत महुली में कुछ लोग मिली भगत से जीवित
 
 
पेड़ो की कटाई करवाकर बाहर सफलाई करवाते है जिसमे विभाग के कुछ लोग सामिल है और उसे मोटे रकम में बेचकर आपस में बाटा जाता है जरा सोचिए अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इस जंगल का क्या होगा धीरे धीरे पेड़ो की कटाई एवं अतिक्रमण करते करते ऐसा न हो जाए की इंसान को शुद्ध हवा भी नही मिल पाएगा यह खेल पूरे सेटिंग से होता हैं मगर उच्च अधिकारी आंख में पट्टी बांधकर केवल और केवल अपने जेब भरने में लगे है।
continue reading
आज सुबह सिमगा से रींगनी रोड   के बिच ग्राम झिरिया शनि मंदिर  के पास भयानक रोड हसदा हुआ

आज सुबह सिमगा से रींगनी रोड के बिच ग्राम झिरिया शनि मंदिर के पास भयानक रोड हसदा हुआ

 सिमगा /आज सुबह सिमगा से रींगनी रोड   के बिच ग्राम झिरिया शनि मंदिर  के पास भयानक रोड हसदा हुआ  


जिसमे बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया 
जिसमे बाइक सवार सुरेंद्र ध्रुव उम्र 10 साल निवासी रवेली  और खिलेश ध्रुव उम्र 16 साल को सिर पर छोटे आयी 

तत्काल सूचना मिलते हि सिमगा 108 के ई एम टी लुप्रेंद्र साहू और पायलेट रुपेश साहू घटनास्थल पहुचे और E R C P सर के दिशानिर्देश अनुसार  प्राथमिक उपचार करते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा मे भर्ती करया 

चुकीं  मरीज की स्तिथि काफी गंभीर था तो उसे डॉक्टर के द्वारा बेहतर उपचार के लिए मेकहरा रायपुर रीफर किया गया
continue reading
 जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध किसानों से शीघ्र उठाव कराएं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के दिए निर्देश

जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध किसानों से शीघ्र उठाव कराएं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के दिए निर्देश

कोरिया / जिले में खरीफ वर्ष 2024 में खाद एवं बीज की भंडारण, वितरण, उपलब्धता और विगत वर्ष में खपत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक में कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है। समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा शीघ्र उठाव कराएं। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों, जनपद पंचायत के सीईओ से कहा कि गांव-गांव में  कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं ताकि बरसात पूर्व किसानों को खाद, बीज वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा खाद-बीज समय पर वितरण हो सके।

श्री लंगेह ने कहा कि समितियों में खाद एवं बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करें, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी व अधिक दाम पर बेचने की शिकायत मिलने पर संबधितों के विरुद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने शासन स्तर से समिति तक खाद-बीज प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

समितियों में 2552.88 क्विंटल बीज और 58331.26 क्विंटल उर्वरक भंडारित
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बैकुंठपुर के शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2024 से अभी तक यूरिया 28045.80 क्विंटल, इफको 11189.11क्विंटल, डीएपी 14736.50 क्विंटल, सुपर फास्फेट 1857.50, पोटाश 856.50 क्विंटल, जिंक 1645.85 क्विंटल इस तरह 5 हजार 831.26 क्विंटल भण्डारण है, वहीं किसानों को यूरिया 9537.25 क्विंटल, इफको  2988 क्विंटल, डीएपी 5916 क्विंटल, सुपर फास्फेट 405.60 पोटाश 336 क्विंटल, जिंक 1026 क्विंटल इस तरह 20 हजार 208.86 क्विंटल वितरण हो चुका है और स्टॉक में 38 हजार 122.40 शेष है।

सभी समितियों में यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी और पोटाश उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है। इसी तरह खरीफ सीजन के लिए जिले में धान, रहर, कोदो, उड़द बीजों का 2 हजार 552.88 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है, वहीं अब तक 511.69 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। समितियों द्वारा बीज वितरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर मांग के अनुरूप पुनः बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

 

continue reading
 माहवारी अभिशाप नहीं सृष्टि सृजन है

माहवारी अभिशाप नहीं सृष्टि सृजन है

एमसीबी/ विदित हो की प्रतिवर्ष 28 मई को विश्व माहवारी दिवस मनाया जाता है। आज आधुनिक युग में भी जहां इंसान अंतरिक्ष तक पहुंच रहा है, वही दूसरी और जागरूकता के अभाव में आज ग्रामीण अंचलों की महिलाएं, किशोरी, बालिकाएं माहवारी स्वच्छता के प्रति अनभिज्ञ है। माहवारी आज भी कई कुरूतियों को समेटे हुए है। जिनसे आत्मसम्मान और मासिक धर्म के दौरान महिलाओं और किशोरियों को पारिवारिक कार्यों जैसे भोजन न बनाना, पूजा घर में प्रवेश वर्जित, सबके साथ घुलमिल कर न रहना और तो और उन 5, 7 दिनों तक अलग आवास में रहना मानो माहवारी श्राप सा बना बैठा है, जबकि वास्तविकता यह है की मासिक धर्म अभिशाप नहीं सृष्टि सृजन का स्रोत है। आज मासिक धर्म के प्रति भ्रांतियों को समाप्त करने हेतु संकल्पित होने का दिन है। आज हर महिला और किशोरी बालिकाओं के अधिकारों को दिलाने का दिवस है। आज मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा और सहज बनाकर चुप्पी तोड़ने का दिन है। ताकि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं कपड़े के उपयोग को छोड़कर सेनेट्री पैड के उपयोग को समझे और अस्वच्छता के कारण होने वाले बिमारियों सरवाइकल कैंसर , गर्भाशय के केंसर, फंगल इन्फेक्शन, स्किन संक्रमण से निजात पा सके। इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी कलम से एक महिला के मार्मिक भावनाओं को कविता के रूप में पिरोकर कवि राजेश जैन बुंदेली ने बड़े ही मार्मिक रूप से लिखा है।

सृष्टि सृजन
रक्त के जमते थक्कों  को, जब देह में समाया
अतिसूक्ष्म से भ्रूण को, जब अपनी कोख में पाला
असहनीय पीड़ा सहते रहे हम, उस समय
तब मानवता का अंश, सृष्टि में आया
दाग के दर्द को तो हम, सदियों से सहते आ रहे है
कभी छिपाते कभी लजाते, कभी सताते आ रहे है
छोटे रक्त के धब्बे ने, हमे बदनाम कर दिया
फिर भी हम रक्त के दागों से सृष्टि सृजन
करते आ रहे है
दाग माहवारी का हो या, देह पर ताना शाही का
हर जख्म को हमी तो छिपाते आ रहे है
रक्त के दागों से सृष्टि सृजन करते आ रहे है
माहवारी अभिशाप नहीं यह तो वरदान है
हम औरतों का, यही तो स्वाभिमान
गर न बनी माँ तो, बांझ कह लाऊंगी
समाज के तानों में, हरदम लजाऊँगी
त्रिया के त्रिंचो को सुनते आ रहे है
रक्त के दागों से सृष्टि सृजन
करते आ रहे है।।
राजेश जैन बुंदेली
समाचार क्रमांक/221/लोकेश/फोटो/01

 
continue reading
जीवन अमूल्य है वाहन सावधानी से चलाएं कलेक्टर श्री लंगेह ओवरलोडिंग व मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्यवाही पशुओं को सड़क पर न छोड़े पशुपलकों से वसूली जाएगी जुर्माना व होगी कार्यवाही वाहन चलाते समय शीटबेल्ट व हेलमेट का उपयोग जरूर करें

जीवन अमूल्य है वाहन सावधानी से चलाएं कलेक्टर श्री लंगेह ओवरलोडिंग व मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्यवाही पशुओं को सड़क पर न छोड़े पशुपलकों से वसूली जाएगी जुर्माना व होगी कार्यवाही वाहन चलाते समय शीटबेल्ट व हेलमेट का उपयोग जरूर करें

कोरिया / जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी वाहन मालिकों व चालको से अपील करते हुए कहा है कि जीवन अमूल्य है, वाहन बेहद सावधानी पूर्वक चलाएं। उन्होंने चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट जरूर धारण करें।

श्री लंगेह ने मालवाहक संचालकों, ठेकेदारों व वाहन चालकों से कहा है किसी भी हालत में इन वाहनों में सवारी, श्रमिकों को न बैठाएं। ऐसे करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मालवाहकों में सवारी ले जाने, बस-जीप में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्यवाही करें।

ओवरलोड माल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहनो/पिक अप आदि पर श्रमिकों व आम लोगों को ढोने, ओवरलोडिंग तथा ऐसे वाहनों में सवारी ले जाने वालो के खिलाफ निरंतर चेक पॉइंट लगाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
 
श्री लंगेह ने पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में रहने, बैठने वाले आवारा व घुमन्तू मवेशियों के पालकों का चिन्हाकन करते हुए उनसे जुर्माना वसूली करें साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है। आए दिन सड़क दुर्घटना होने से जानमाल के नुकसान होते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि सड़को पर सावधानी पूर्वक वाहन चलायें, तेज गति व लापरवाही से वाहन बिल्कुल न चलाएं तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के प्रयासों में जिला व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।

continue reading
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एमसीबी-कोरिया के पत्रकारों ने मनाया नारद मुनि की जयंती पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए पथ प्रदर्शक है नारदीय दृष्टि  महेश प्रसाद

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एमसीबी-कोरिया के पत्रकारों ने मनाया नारद मुनि की जयंती पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए पथ प्रदर्शक है नारदीय दृष्टि महेश प्रसाद

कोरिया/एमसीबी। जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आज दिनांक 24 मई शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कोरिया-एमसीबी के पत्रकारों द्वारा नारद मुनि जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान नारद मुनि की पूजा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने की। पूजा अर्चना के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बताया आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है, क्योंकि भारत ही विश्व को सही दिशा और दशा देने की क्षमता रखता है। ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होने के कारण मीडिया जगत की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है कि विश्व के समक्ष अपने राष्ट्र की कैसी तस्वीर प्रस्तुत की जाए। भारत हमेशा से ही ज्ञान आराधक राष्ट्र रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पत्रकारिता में नारदीय दृष्टि मीडिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक पथ प्रदर्शक का मार्ग प्रशस्त करती है। क्योंकि हमें पता है कि न्यूज़ में व्यूज का समावेश करने से पत्रकारिता एजेंडे में बदल जाती है, इसलिए पत्रकार केवल समाचार दें और पक्षकार न बनें और समाचार देते समय समाचार की सत्यता की भी जांच करें। समाज भी पत्रकार से अपेक्षा करता है कि वो 'पत्रकार बनें, पक्षकार नहीं'। पत्रकार समाज का दर्पण है। पत्रकार का प्रमुख कार्य समाज की समस्याओं को उजागर करना है। आज के युग में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और प्रासंगिकता बहुत बढ़ गई है क्योंकि पत्रकार समाज की दिशा तय करने की ताकत रखता है। मीडिया ही देश की छवि विश्व के सामने रखता है। मीडिया को निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए। पत्रकार अपनी लेखनी से समाज की दशा और दिशा बदलने की ताकत रखता है। प्रत्येक पत्रकार अपनी कलम से किसी न किसी रूप में समाज की सेवा करता है।
*देवर्षि ही नहीं, दिव्य पत्रकार भी हैं महर्षि नारद मुनि*
 
सृष्‍टि के प्रथम संदेशवाहक देवर्षि नारद नाम सुनते ही इधर-उधर विचरण करने वाले व्यक्तित्व की अनुभूति होती है। आम धारणा यही है कि देवर्षि नारद ऐसी 'विभूति' हैं जो 'इधर की उधर' करते रहते हैं। प्रायः नारद को चुगलखोर के रूप में जानते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। मेरा मत है कि नारद इधर-उधर घूमते हुए संवाद-संकलन का कार्य करते हैं। नारद को इधर से उधर (इस लोक से उस लोक में) घूमना पड़ता है तो इसमें संवाद की जो अदला-बदली हो जाती है उसे लोगों ने नकारात्मक दृष्टि से देखा और नारद को 'भिड़ाने वाले' या 'कलह कराने वाले' किरदार के फ्रेम में फिट कर दिया। नारद की छवि को इस प्रकार प्रस्तुत किया कि वे 'चोर को कहते हैं कि चोरी कर और साहूकार को कहते हैं कि जाग।' लेकिन यह सच नहीं है। सच तो यह है कि नारद घूमते हुए सीधे संवाद कर रहे हैं और सीधे संवाद भेज रहे हैं इसलिए नारद सतत सजग-सक्रिय हैं यानी नारद का संवाद 'टेबल-रिपोर्टिंग' नहीं 'स्पॉट-रिपोर्टिंग' है इसलिए उसमें जीवंतता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश महासचिव सावन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा वस्त्रकार, एमसीबी जिला अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी, कोरिया जिलाध्यक्ष अज़ीम अंसारी, हरिओम पाण्डेय, प्रदीप पाटकर, बृजभूषण श्रीवास्तव, करन सोनी, बाला राव, अजीत नारायण, सुरेश सारथी, मनीष सिंह, नोहर प्रसाद विश्वकर्मा, अंकित मिश्रा, आदि सम्मिलित हुए।
continue reading
 समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्धता सुनिष्चित करें  कलेक्टर श्री लंगेह ओव्हर लोडिंग तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए  निर्देश

समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्धता सुनिष्चित करें कलेक्टर श्री लंगेह ओव्हर लोडिंग तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

कोरिया / आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ फसलो को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय पर किसानों को खाद, मानक बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में धान बीज, खाद, भण्डारण पर विषेष ध्यान रखने की बात कही और समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार चलाने वाले तथा माल वाहक गाड़ियों में सवारी ढोने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। श्री लंगेह ने कहा कि जिस तरह से लापरवाही पूर्वक तेज बाइक, वाहन चलाए जा रहे हैं वह स्वयं व परिवार के लिए नुकसान तो है ही साथ अन्य लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह ने कहा कि मौसमी बीमारियों के पहले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी स्नैक की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश भी दिए हैं, वहीं बरसात में सांप, बिच्छू या जहरीले जीव-जंतुओं का प्रकोप ज्यादातर देखने को मिलते हैं, ऐसे में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नाली, कचरा को साफ-सफाई रखने तथा खंभे में बिजली की पर्याप्त रोशनी के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि आगामी 15 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रम में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि महिलाओं तथा शिशुवती माताओं को नियमित रूप से एनीमिया की जांच कराते रहें साथ ही पौष्टिक भोजन भी प्रदाय करते रहें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हैंडपंप, कुओं एवं अन्य पेयजल स्रोतों में क्लोरीन दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। जिले में अवैध उत्खनन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों पर संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए तत्काल पहल करें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष समय-सीमा की बैठक श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को उन्होंने वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, राकेश साहू व संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

continue reading
 नगर में साफ़ सफ़ाई अभियान : जानजागरूकता  एवं सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण

नगर में साफ़ सफ़ाई अभियान : जानजागरूकता एवं सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण

 नगर में साफ़ सफ़ाई अभियान : जानजागरूकता  एवं सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण

स्थानीय सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, अधिवक्ता संघ, प्रेस क्लब एवं विभिन्न राजनैतिक दल के सदस्यों ने नगर पंचायत सिमगा के सब्ज़ी मंडी में सफ़ाई अभियान चलाकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य न केवल नगर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि सभी निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता की प्रक्रिया में भागीदार बनाना भी है।

इस अभियान की शुरुआत स्थानीय सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट द्वारा की गई, जिन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इसे हर नागरिक का कर्तव्य बताया।
अधिवक्ता संघ प्रेस क्लब एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

सभी की इस अभियान में एकजुटता यह संदेश देती है कि, स्वच्छता एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी को एक साथ आकर काम करना चाहिए। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है और हम सबको इसमें भाग लेना चाहिए।

इस तरह के सामूहिक प्रयास यह साबित करते हैं कि जब सभी स्टेकहोल्डर्स एकजुट होकर किसी सामाजिक कार्य में शामिल होते हैं, तो वह कार्य न केवल सफल होता है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है। यह अभियान नगरवासियों को जागरूक करने और स्वच्छता हेतु प्रेरित करने में निश्चित रूप से मददगार साबित होगा।
continue reading
 गीता पब्लिक स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा राघव और लिपीका ने क्रमशः 12वीं व 10 वीं में  टॉप किया

गीता पब्लिक स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा राघव और लिपीका ने क्रमशः 12वीं व 10 वीं में टॉप किया

 सिमगा (चंद्रप्रकाश टोंडे ) -  सिमगा के गीता पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12 वीं कक्षा में राघव शर्मा ने न केवल गीता पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अपितु सभी प्राइवेट स्कूलों में भी राघव शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। राघव शर्मा को 12वीं में 83% अंक प्राप्त हुए 10 वीं कक्षा में लिपीका देवांगन ने 83.5% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और शेष 5 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की प्रथम श्रेणी में पीयूष ध्रुव 78%, हिमानी ध्रुव 77%, सरस्वती साहू 70%, सागर तुरकर 69%. तनवीर 62%, देव देवांगन 60 % अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए । 12वी में मानसी साहू 70%, चंद्रशिखा साहू 65% तंजीला नाज 63% अंको के साथ उत्तीर्ण हुए । स्कूल के डायरेक्टर अत्रि शर्मा  ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों के सार्थक परिश्रम और स्कूल प्रबंधन के कुशल मार्गदर्शन को दिया। श्री शर्मा ने 12वीं के बच्चों मे उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और 10 वीं के बच्चों को अभी से सार्थक परिश्रम का सुझाव दिया। स्कूल के प्राचार्य सौरभ दुबे ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री दुबे ने अभिभावकों को बधाई व धन्यवाद भी दिया। सौरभ दुबे, ने अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए शाला परिवार को बधाई भी दी। शाला परिवार ने आने वाले वर्षों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु और भी अधिक प्रतिवद्धता का संकल्प व्यक्त किया। अभिभावक संघ के सदस्य मिलन साहू, महेंद्रजी, प्रेम कोशले, . डा.तुरकर आदि ने शत-प्रतिशत रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त  करते हुए बच्चों और शाला परिवारको बधाई और शुभकामनायें दी है।
continue reading