
Breaking News
खास खबर

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ रहे सामने - रेणुका सिंह प्रदेश में भय और आतंक का माहौल लाना चाहती है कांग्रेस - कृष्ण बिहारी जायसवाल


झारखण्ड एवं महाराष्ट्र के छत्तीसगढ़ में रहने वाले श्रमिक मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश
बिलासपुर / झारखण्ड एवं महाराष्ट्र के छत्तीसगढ़ में रहने वाले श्रमिक मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। झारखण्ड में 13 एवं 20 नवम्बर को और महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को मतदान होगा। श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी किये हैं। पड़ोसी राज्य होने के कारण उक्त दोनों राज्यों के बड़ी संख्या में मतदाता छत्तीसगढ़ में काम करते हैं। राज्य के निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठान, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार एवं व्यवसाय में नियोजित हैं। ऐसे सभी कार्यरत श्रमिकों को भी उनके गृह राज्य में मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश के निर्देश दिए गए हैं।

कोल इंडिया के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल ने जीते 6 अवार्ड कोयला मंत्री भारत सरकार के करकमलों से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने प्राप्त किया कॉर्पोरेट अवार्ड
बता दे कि आज संध्या कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट अवार्ड श्रेणी अंतर्गत एसईसीएल को पुनर्वास एवं पुन:स्थापन के लिए प्रथम पुरस्कार एवं वे-ब्रिज औटोमेशन की पहल के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है।

दीपावली के लिए जिले में सुरक्षा सहित आवश्यक व्यवस्था के लिए दी गई जिम्मेदारी दीपावली पर्व सुरक्षित और सुखद मनाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, दो वाहन जप्त वनमण्डलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही


भरतपुर लिंक कोर्ट में अपर कलेक्टर द्वारा प्रकरणों को सुना गया
एमसीबी / न्यायालय अपर कलेक्टर जिला एमसीबी के द्वारा लिंक कोर्ट भरतपुर के न्यायालयीन प्रकरणों व पुनरीक्षण प्रकरणों को सुना गया तथा आरबीसी 6-4 के तीन प्रकरणों को स्वीकृति दी गई।
जिसमें आवेदक श्रीमती प्रेमवती पति सीधन सिंह, अयोध्या सिंह पिता जयनाथ सिंह तथा रामप्रसाद बैगा मृतिका रामवती के पति आ. मदौरे को स्वीकृति दी गई, इसके साथ आगामी माह से जिले में धान खरीदी के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। भरतपुर क्षेत्रांतर्गत आम जनताओं के द्वारा प्रस्तुत शिकायत तथा आवेदन पत्रों को सुना गया।

एसईसीएल की 4 माईन्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला स्टार रेटिंग पुरस्कार

दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश खाद्य विभाग द्वारा मिठाई दुकानों का किया जा रहा संघन निरीक्षण
एमसीबी / दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिकी की संभावना बढ़ जाती है। सीमावर्ती राज्यों से मिलावटी खोवा, मावा, कुंदा इत्यादि खाद्य की आपूर्ति की आशंका होती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
इस दीपावाली त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लिंग राज सिदार, सह अभिहित अधिकारी खाद्य संरक्षा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के निर्देशानुसार से जिले के समस्त मिठाई दुकानों का सतत् एवं सघन निरीक्षण के साथ मिलावटी मिठाई विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। गुणवत्ताहीन एवं अपमिश्रित मिठाई की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व टीम द्वारा मेसर्स हजारी होटल, गांधी चौक, मनेन्द्रगढ़ से काजू कतली एवं मेसर्स होरीलाल सुरेशचंद्र मिष्ठान भण्डार, गांधी चौक, मनेन्द्रगढ़, से मिठाई गुलाब जामुन का विधिक (Enforcement) नमूना जब्त कर परीक्षण/विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर से परीक्षण/विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।

दीपावली पर पटाखा जलाते समय सावधानी बरतने की अपील
बिलासपुर / दीपावली पर्व के दौरान पटाखा जलाते समय नागरिकों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील जिला अग्निशमन अधिकारी ने की है।
जिला अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान लायसेंस प्राप्त पटाखा दुकानदारों से पटाखा खरीदने के साथ पटाखा की गुणवत्ता को भी ध्यान में रखते हुए पटाखा खरीदे ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो। बड़े बिल्डिंगों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थो से दूर किसी मैदान, पार्क या खुले स्थानों में पटाखे जलाएं। पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी अपने नजदीक रखें। आग से संबंधित चोटो और जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं। पटाखे जलाते समय बच्चों की निगरानी के लिए हमेशा एक व्यस्क को साथ रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं। पटाखे फोड़ने के बाद इस्तेमान किए गए पटाखों का पानी की बाल्टी में सुरक्षित तरीके से निपटारा करें, ताकि किसी बची हुई चिंगारी से अग्नि दुर्घटना न हो। एक बार में एक पटाखा जलाएं, आग लगने की आशंका को देखते हुए एक साथ कई पटाखे जलाने से बचें। पटाखे में आग लगाने के बाद उससे सुरक्षित दूरी रखें। पटाखे जलाते समय हमेशा हवा की दिशा को ध्याम में रखें, जिससे कि उसकी चिंगारी घरों या व्यक्तियों की ओर न उड़े।
पटाखे जलाते समय क्या ना करें-
पटाखे कभी भी घर के अन्दर, खिडकियों के पास या अन्य बंद स्थानों पर ना जलाएं। पटाखे जलाते समय ढीले या लटकने वाले वस्त्र पहनने से बचें क्योकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं। ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखों का उपयोग ना करें, पटाखों की सूखी पत्तियों, गैस सिलेण्डर या वाहनों जैसी वस्तुओं से दूर रखें। यदि कोई पटाखा नहीं जलता है तो उसे दोबारा जलाने का प्रयास ना करें, और कुछ देर इंतजार करने के बाद उसका सुरक्षित रूप से निपटारा करें। यह ध्यान में रखें की पटाखे ऐसे स्थानों में न जलाए जो आग लगने की स्थिति में आपातकालीन निकास मार्ग को अवरूद्ध का सकते है। तेल के दियों या मोमबत्तियों को जलते हुए उपेक्षित ना छोड़ें, विशेष रूप से पर्दों या ज्वलनशील पदार्थों के पास। किसी भी तरह की चोट लगने या जलने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तथा उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलू उपचार ना करें।
.png)
जिले में 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़े का आयोजन युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर
कोरिया / जिले में कौशल विकास योजनाओं के तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम आदि के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सलका में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामों में मुनादी कराई जाए और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में कुल 220 हितग्राही उपस्थित थे, जिनमें से 140 ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने में रुचि दिखाई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम भी उपस्थित रहीं।
कौशल विकास पखवाड़े के अंतर्गत 21 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई कॉलेज कटगोड़ी, 23 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सोनहत और 25 अक्टूबर को शासकीय कॉलेज पटना में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सामुदायिक सहभागिता से सुनिश्चित होगी सामुदायिक स्वच्छता


जिले में 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़े का आयोजन युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर


हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए जिला और पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
कोरिया / हिट एंड रन के मामलों में आहत और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मुआवजा प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
मॉनिटरिंग कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान के निर्देशन में की गई। इसमें संयोजक सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर बैकुण्ठपुर श्री उमेश कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर एमसीबी श्री लिंगराज सिदार, जिला कोरिया के उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर और एमसीबी की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती तरसीला टोप्पो शामिल हुए।
बैठक में हिट एंड रन मामलों में मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। यदि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होती है और एक महीने तक वाहन की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस एफआईआर की कॉपी सहित सूचना क्लेम जांच अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) को भेजती है। इसके बाद अधिकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि 2022 से अब तक एमसीबी जिले में हिट एंड रन के 14 मामलों का निराकरण किया गया है, जिसके तहत मृतकों के परिवारों को कुल 14 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जा चुकी

18 अक्टूबर को होने वाला जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित
कोरिया / जिले के बचरा-पोड़ी के पोड़ी में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा नई तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी।
यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। जनसमस्या निवारण शिविर में आमतौर पर नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे जमीन, पेयजल, सड़क, बिजली और सरकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखते हैं।आगामी शिविर की तिथि के बारे में प्रशासन द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे।

अमृत सरोवरों को मॉडल संसाधन के रूप में करें विकसित: कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी
कोरिया 16 अक्टूबर 2024।* कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद पंचायत सोनहत का आकस्मिक दौरा किया और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया।


कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारी समन्वय से काम करें श्रीमती चन्दन त्रिपाठी अपूर्ण कार्य को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश
कोरिया / कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टंकी, नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ठेकेदारों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग एवं क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने 80 प्रतिशत तक पूर्ण किए जा चुके ग्रामो, बसाहटों के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा की साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों, टीपीआई एजेंसी एवं आईएसए को-ऑर्डिनेटर्स से कहा है कि परीक्षण, सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं। सम्बंधित अधिकारी से कहा है कि डिमांड नोट जारी करें वहीं सम्बंधित ठेकेदार डिमांड राशि नियत समय पर जमा करें ताकि कार्य में प्रगति हो सके।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, इसमे किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करें। इस योजना के तहत हर घर में साफ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को तेज गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कुछ ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के कोरिया के अधिकारी ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में विद्युत विभाग में 202 विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन जमा हुआ है, जिसमें 145 का डिमांड नोट जारी की गई है, 57 शेष है, जारी डिमांड नोट के विरुद्ध 130 स्थलों की राशि जमा की गई है। इसी तरह क्रेडा के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जल जीवन मिशन फेस के द्वितीय चरण में सोलर पंपो की संख्या 544 है, जिसमें 414 पूर्ण हो चुके हैं, 96 प्रगतिरत है और अनुपयुक्त/कार्य अप्रारंभ 34 है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को सतत निरीक्षण करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचई व क्रेडा, पंचायत व ऊर्जा विभाग के साथ समन्वित कार्य करने के सुझाव दिए। समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार, क्रेडा के जिला प्रभारी श्री सुजीत श्रीवास्तव, बिजली विभाग से कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.शर्मा, एसडीओ श्री प्रखर बेले सहित सब इंजीनियर, जिला समन्वयक एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

4 से 18 अक्टूबर तक उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
एमसीबी / सर्वसाधारण आज जनता को कार्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी जिला-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्रांर्तगत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी के आदेश द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2024 को सूचना प्रकाशित किया गया था उक्त प्रकाशिता सूचना को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है एवं नवीन वार्ड वार सूची अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु पुनः संशोधित विज्ञप्ति जारी किया जाता है। जो इस प्रकार हैं जिसमें वार्ड का नाम तथा वार्डों में कार्ड की संख्या दी हुई है। अब्दुल हमीद वार्ड क्र.02, 548, गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 06, 508, महात्मा गांधी वार्ड क्र. 09, 461, संत रामकृष्ण वार्ड क्र. 15, 442, संत कबीरदास वार्ड क्र. 18, 254, डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्र. 22, 222, विवेकानंद वार्ड क्र. 24, 285, संत कालिदास वार्ड क्र. 27, 420, महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 29, 560, शास्त्री वार्ड क्र. 31, 379, अहिल्या बाई वार्ड क्र. 34, 484, राजीव गांधी वार्ड क्र. 36, 200, सरोजिनी नायडू वार्ड क्र. 38, 266, भगत सिंह वार्ड क्र. 40, 479 तथा मौलाना आजाद वार्ड क्र. 04 458 वार्ड शामिल है। उक्त वार्डों की सूचना इस कार्यालय को प्राप्त है। इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति/बहुउद्देशीय सहकारी समिति/महिला स्वयं सहायता समूह/वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है। अतः उपरोक्त संबंधितों से 04 अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन-विस्तारीकरण परियोजना के सर्वे का प्रथम चरण पूर्ण, राजस्व निरीक्षक कलेक्टर को कल करेंगे रिपोर्ट पेश, 05 से 06 माह में हो जायेगा गजट का प्रकाशन पूरवर्ती सरकार ने रोक रखा था परियोजना के विस्तारीकरण का कार्य हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल अपने पहले कार्यकाल में कराये थे चिरमिरी - नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन की स्वीकृति

गरबा के समापन में गंगा आरती की झलक, भक्तों ने उठाया गंगा आरती का लुत्फ मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने जताया समिति, कार्यकर्ताओं और गरबा प्रेमियों का आभार
चिरमिरी/ नवरात्रि का सातवा दिन और लाइव आर्केस्ट्रा, रास गरबा का तीसरा दिन और अंतिम दिन कई मायनों में खास रहा, जहा समापन के अवसर पर 10000 से ज्यादा की भीड़ गरबा स्थल पहुंची थी वही डीजे सैम का प्रदर्शन रात 12 बजे तक श्रोताओं, दर्शकों और गरबा प्रेमियों को बांधे रखा। गरबा के अंतिम दिन डीजे सैम के प्रस्तुति ने सबका मन मोह। रंग बिरंगे और चमकीले परिधानों ने कार्यक्रम में और चार चांद लगाया। खचाखच भरे गरबा पंडाल से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी भावुक हो उठे। मंच से क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहे कि तीन कार्यक्रम को बीतने वाला है लेकिन लगा ही नहीं की यहा दूर दूर से लोग आए है।
तीनो दिन परिवार के साथ बिताने जैसा महसूस हुआ। इसी बीच गरबा की अपार सफलता से प्रसन्नचित स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से गरबा 2026 और भव्य करने एलान किया वही मंच से निर्णायक मंडल द्वारा घोषित मंडली और समिति के शानदार प्रदर्शन तथा गरबा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सभी लोगों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वितरण कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी श्रीमती कांति जायसवाल भी उपस्थित रही। विदित हो कि मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, सत्य नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती गौरी हथगेन,
रश्मि तिवारी, किरण खटीक, नीलम सलूजा, अनिता पाल, सुनीता सिंह, शोभा चौहान, शुशील सिंह, अनीश खटीक और ग्रुप में श्रीमती कांति जायसवाल एवम टीम, नारी शक्ति ग्रुप गोदरीपारा, लायंस क्लब चिरमिरी वरदान, श्रीजी महिला ग्रुप बी टाइप, उमंग ग्रुप, प्रगति ग्रुप गोदरीपारा शामिल रही। इसके साथ ही ज्योति महिला मंडल, दुर्गा वाहिनी, प्रेरणा महिला ग्रुप, वी क्लब, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और समिति के राजू नायक, श्रीपत राय, बबलू शर्मा, राजेंद्र सोनवानी, महेंद्र यादव, रूपेश सेठिया, अब्दुल रशीद, काकू, रीत जैन, मीडिया से द्रोणाचार्य दुबे, मनोज श्रीवास्तव व, पुलिस प्रशासन, चिक्तसीय टीम, साउंड सिस्टम, टेंट के सदस्यों सहित अन्य सभी लोगों को सम्मानित किया गया। अंत में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सबका आभार जताया और विश्वास दिलाया 2025 और बड़ा भव्य कार्यक्रम गरबा का होगा।
