CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

अपराध

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार..

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार..

बता दे कि प्रार्थिया चंद्रकांती भगत साकिन बनारस रोड गांधीनगर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि लता खुटे साकिन गांधीनगर द्वारा प्रार्थिया से 19 डिसमील जमीन बेचने की बात करते हुए 5 लाख रुपय अग्रिम राशी लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध किया गया, लता खुटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात बोलकर पुनः अलग अलग किस्तों मे 16 लाख रुपय आवेदको से ली एवं जमीन रजिस्ट्री करने पर टाल मटोल कर रही थी, जो प्रार्थिया द्वारा जमीन रजिस्ट्री मे टाल मटोल करने पर शंका होने पर जमीन के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री होने पाया गया, जो लता खुटे द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से जमीन रजिस्ट्री करने की बात बोलकर धोखाधड़ी कर कुल 21 लाख रुपय की ठगी कारित किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर आरोपिया के खिलाफ थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 176/23 धारा 420, 467, 468 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में संपत्ति संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपिया का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान विवेचना पाया गया कि आरोपिया लता खुटे साकिन गांधीनगर द्वारा धोखाधड़ी कर गंगापुर के 19 डिसमिल भूमि को अपना बताकर आवेदिका को 33 लाख रूपये में विक्रय करने का अनुबंध कर अलग अलग किस्तों मे कुल 21 लाख रुपये की ठगी आवेदिका से की गई हैं, प्रकरण सदर के आरोपिया की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर प्रार्थिया के साथ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया हैं, मामले की आरोपिया लता खुटे साकिन गांधीनगर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। 
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक विजय दुबे,सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, उमाशंकर साहू, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
continue reading
आईपीएल मैच के दौरान करोडो का  सट्टा खेलने वाले 05 आरोपियों को  सरगुजा पुलिस ने धर दबोचा

आईपीएल मैच के दौरान करोडो का सट्टा खेलने वाले 05 आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर में अवैध जुआ, सट्टा के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा रही थी, एवं ऐसे संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे।
इसी दौरान विशेष टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई.डी. का इस्तेमाल कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में ऑनलाईन सटटा खेल रहे हैं एवं एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है, सुचना परा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड अम्बिकापुर एवं चोपडापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बी. डी. अग्रवाल साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल साकिन नवापारा अम्बिकापुर होना बताये जो आरोपियों द्वारा घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार जीत का दाव लगाकर सटटा खेलने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है।
 
इसी क्रम मे विशेष पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालो की सुचना प्राप्त हुई थी. सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन यादव आत्मज रामचंद्र यादव साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।
 
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत कुल 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोडो की सट्टा पट्टी, 06 नग मोबाइल जप्त कर कुल जुमला रकम 113000 /- रु बरामद किया गया हैं, आरोपियों से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं, शेष आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही मामले में अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्र.आर. अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आर जयदीप सिंह, रूपेश महत, नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाडे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द सिंह, ब्रिजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, शामिल रहे।
continue reading
 एक तरफा प्यार बना हत्या की वजह .. सनकी प्रेमी ने हत्या को दिया अन्जाम...

एक तरफा प्यार बना हत्या की वजह .. सनकी प्रेमी ने हत्या को दिया अन्जाम...

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 22.05.23 व 23.05.23 के दरम्यानी रात लगभग 02.00 बजे डायल 112 के कर्मचारियों को इवेंट प्राप्त हुआ कि पुराना कोसा आफिस छुरी के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाष पड़ी है। सूचना पर हमराह स्टाफ के घटनास्थल पहुंचकर पता करने पर उक्त लाश ग्राम छुरी निवासी सुभाष देवांगन पिता स्व० बहोरिक राम देवांगन उम्र 36 साल की होना पाया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरवा श्री यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक अश्वनी राठौर व सायबर सेल प्रभारी सनंत सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरवा की सयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही मृतक के भाई रूपचंद देवांगन पिता स्व० बहोरिक राम देवांगन 42 साल की सूचना पर देहाती मर्ग क्रमांक 0/ 23 धारा 174 दप्रसं तथा अपराध कमांक 0/ 23 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना पंचनामा कार्यवाही किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रकरण से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किये गये। थाना वापस आकर नंबरी गर्ग क्रमांक- 52 / 23 तथा अपराध क्रमांक 207 / 23 धारा 302 भादवि कायम किया गया। गवाहों के बयान के आधार पर संदेही बलराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि गांव की एक महिला से आरोपी बहुत प्यार करता था लेकिन उक्त महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी उसे अपना पति मानती थी आरोपी बलराम साहू से मोबाईल से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार कर देती थी. आरोपी बलराम साहू किसी भी हालत में उसे पाना चाहता था इस लिये उसने सुभाष देवांगन को रास्ते से हटाने उसका मर्डर करने की योजना बनाई और योजना के तहत अपने घर में रखे हुये मछली काटने का परसूल में लोहे के पाईप को जोड़कर वेल्डिंग कराकर हथियार तैयार करवाया तथा काले रंग की नई टी शर्ट दुकान से खरीदा फिर योजना को अंजाम देने के लिये घटना दिनांक को आरोपी अपने पुराने घर कोसा आफीस के पास रात करीब 12.00 बजे पहुंचा, हथियार को पहले से ही अपने पुराने घर में छिपाकर रखा था। रात 12 बजे पहुंचने पर देखा कि मृतक की बाईक रास्ते के किनारे खड़ी थी आरोपी यह समझ गया कि सुभाष देवांगन अपनी प्रमिका के घर मिलने पहुंच चुका है। योजना के तहत आरोपी प्रमिका के घर के सामने स्थित अपने पुराने घर में हथियार लेकर छुपा रहा, रात करीब 1.45 बजे सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद उसके घर से निकलकर जहां अपनी मोटरसायकल खड़ा किया था उधर जाने लगा तभी आरोपी बलराम साहू ने पीछे से सुभाष देवांगन के सिर पर धारदार हथियार परसुल से ताबडतोड़ हमला कर दिया परसुल वेल्डिंग वाले भाग से टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया और पाईप आरोपी लेकर वहां से भाग गया। भागते समय पाईप को झोरा घाट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले धरसा तालाब के पानी में फेंक दिया और टी शर्ट तथा लोवर को गांगपुर के जंगल में कच्चे रास्ते के बगल में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। विवेचना के दौरान आरोपी की निशानदेही एवं मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप पहने हुये कपड़े, मोटरसायकल बरामद कर जप्त किया गया है। मर्ग की जांच के दौरान घटना स्थल से लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसूल जप्त किया गया है। विवेचना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.05.23 को 21.00 बजे गिरफतार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरवा का सराहनीय भूमिका रही।

continue reading
पत्नी ने शादी के सालगिरह के दिन कराई अपने पति की हत्या...

पत्नी ने शादी के सालगिरह के दिन कराई अपने पति की हत्या...

26-May-2023 172
*????पत्नी ने ही कराई सुपारी देकर अपने पति की हत्या।*
*????शादी के सालगिरह के दिन कराई अपने पति की हत्या।*
*????हत्या में प्रयुक्त टंगिया एवं आरोपी के खून लगे कपड़े, जूता तथा मोटर सायकल जप्त ।*
*????हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफतार-*
01. श्रीमति धनेश्वरी रात्रे पति जगजीवन राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी एमक्यू / 07 उर्जानगर दीपका कालोनी
02. तुषार सोनी उर्फ गोपी पिता दयाराम सोनी उम्र 21 साल निवासी कृष्णानगर थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0)
*विवरण:-* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवकांत कुर्रे पिता स्व० दरशराम कुर्रे उम्र 25 साल निवासी उर्जानगर दीपका, थाना दीपका का आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीब 2:27 बजे इसकी बहन मोबाईल करके बताई कि कुछ लोग तुम्हारे जीजा को मारकर चले गए तो ये अपनी मां के लेकर अपनी बहन घर गई तो देखा कि उसका जीजा सामने वाला कमरा के दरवाजा के पास चित हालत मे लहुलुहान मृत हालत में पड़ा है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिनसन गुडिया, प्रशिक्षु आईपीएस श्री रोहित शाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपका श्री अविनाश सिंह एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी श्री निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल उर्जानगर दीपका कालोनी भेजा गया जो पुलिस टीम के द्वारा मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक एक्सपर्ट बिलासपुर, डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल निरीक्षण मृतक जगजीवन राम रात्रे की पत्नि धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर धनेश्वरी बाई रात्रे टूट गई और बताई कि इसकी शादी 24.05.2013 को जगजीवन राम रात्रे के साथ हुई थी जो जगजीवन राम शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट कर बेईजत्ती करता था जिससे परेशान होकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिए अपने परिचित के तुषार सोनी उर्फ गोपी से संपर्क कर उसे पैसे की लालच देकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिये राजी कर ली और मार्च 2023 में अपने जेवर बेचकर अपने पति की हत्या करने के लिये तुषार सोनी उर्फ गोपी निवासी कृष्णानगर को सुपारी की रकम 50000/ रूपये एडवांस में दी थी जो आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी इस दौरान गिरफ्तारी वारण्ट में जेल चला गया था जो तुषार सोनी के जेल से छूटने के पश्चात धनेश्वरी बाई रात्रे फिर तुषार सोनी को अपने पति की हत्या करने के लिये बार-बार फोन करने लगी तब तुषार सोनी दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीबन 12 बजे के मध्य अपने एवेंजर मोटर सायकल में टंगिया को बांधकर पहुँचा और जगजीवन राम रात्रे के क्वाटर नंबर एमक्यू/07 उर्जानगर दीपका का दरवाजा को खटखटाया तब जगजीवन राम रात्रे दरवाजा खोला तब आरोपी तुषार सोनी उसे तुम्हारी पत्नि के बारे में कुछ बताना है कहकर बोला और जगजीवन राम रात्रे से ठण्डा पानी मांगा जब जगजीवन राम रात्रे बोतल में पानी लेकर आया तो तुषार सोनी टंगिया से जगजीवन राम रात्रे को मारकर हत्या कर दिया हत्या करते समय जगजीवन राम की पत्नी धनेश्वरी बाई उसे देख रही थी हत्या करने के बाद धनेश्वरी रात्रे अपने मोबाईल फोन को तोड़कर फेंकने के लिये तुषार सोनी को दी तथा हत्या की शेष रकम एक सोने का हार और 6000 / रूपये नगद फिर से तुषार सोनी को हत्या करने बाद दी थी। आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, एवेन्जर मोटर सायकल, घटना के समय पहने कपड़ा जुता को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी धनेश्वरी बाई रात्रे एवं तुषार सोनी उर्फ गोपी को गिरफतार कर लिया गया है दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना दीपका के थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह, साइबर सेल कोरबा प्रभारी सनत सोनवानी, सउनि परमेश्वर सिंह, जितेश सिंह, धनजंय नेटी, आरक्षक जगजीवन कंवर, शेखसहबान, अशोक कोर्राम् इन्द्रदेव कंवर, सैनिक निर्मल सिदार, सायबर सेल से प्रआर० रामपाण्डेय, गुनाराम सिन्हा, राजेश कंवर, चक्रधर सिंह राठौर, आरक्षक डेमन ओगरे, प्रशांत सिंह, विरकेश्वर, रवि चौबे की सराहनीय भूमिका रहा।

 

 
 
सभी रिएक्
2
 

 

continue reading
बिलासपुर: जिले के तारबाह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद... अपराधियो में नहीं है पुलिस का खौफ... जानिए क्या है पूरा मामला...

बिलासपुर: जिले के तारबाह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद... अपराधियो में नहीं है पुलिस का खौफ... जानिए क्या है पूरा मामला...

Ibtesam Deshmukh 25-May-2023 56

 बिलासपुर/जिले के तारबाह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं कभी यहां गैंगवार होता है तो कभी तलवार लहराई जाती क्या तारबाहर क्षेत्र पुलिस का खौफ खत्म हो गया है? वही ताजा मामला ताजमहल क्षेत्र में आने वाले मॉल के सामने का है जहां नगर निगम का पूर्व ठेकेदार पप्पू यादव उर्फ अश्वनी खुलेआम दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते नजर आया। पप्पू यादव कुछ रूदखोरों और असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर इलाके में अपना वर्चस्व जमाना चाहता है। एक तरफ जिले के एसपी अपराधियो पर लगाम कसने थाना प्रभारियों को हिदायत दी है तो वही दूसरी तरफ पप्पू यादव जैसे लोग लॉ एंड ऑर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।



मामला मैग्नेटो माल के सामने स्थित अन्ना डोसा रेस्टोरेंट का है। जहां पप्पू यादव तलवार लेकर पहुंच गया और अन्ना डोसा के संचालक को जान से मरने और होटल हटाने की धमकी देते हुए अश्लील गली गालौच करने लगा, जिससे रेस्टोरेंट में आए लोग भयभीत हो गए। जानकारी के अनुसार पप्पू यादव क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाना चाहता है। और असमाजिक तत्वों और गुंडों के साथ मिलकर दहशत फैला रहा है।


बता दें पप्पू यादव ने एक जमीन मुरली राव को रेस्टोरेंट खोलने के लिए किराए से दी थी, जिसके बाद मुरली राव ने करीब एक करोड़ खर्च कर होटल बनवाया, और 20 सालों तक होटल संचालन करने पर सहमति के बाद होटल तैयार हो गया। और यहां बनने वाली साउथ इंडियन डिश लोगों को खूब पसंद आने लगी. वही अन्ना डोसा रेस्टोरेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पप्पू यादव की नियत बदल गई और वो रेस्टोरे खाली कराने अन्ना डोसा के संचालक पर दबाओ बनाने लगा। और हद तो तब हो गई जब पप्पू यादव रेस्टोरेंट खाली कराने दिन दहाड़े तलवार लेकर अन्ना डोसा पहुंच गया। वही इस मामले में मुरली राव ने थाने में शिकायत की जिसके बाद आरोपी पप्पू यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया
continue reading
अवैध रूप से 26 पेटी देसी प्लेन शराब के साथ तीन आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

अवैध रूप से 26 पेटी देसी प्लेन शराब के साथ तीन आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Ibtesam Deshmukh 25-May-2023 45
कोटा बिलासपुर/ आरोपियों मे सुरेंद्र कोल उम्र 20 पुरानी बस्ती कोटा, शीमु साहू पिता गणेश साहू पुरानी बस्ती कोटा, सोमनाथ उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय अशोक शर्मा उम्र 29 वर्ष पुरानी बस्ती कोटा निवासी तीनो आरोपियों के कब्जे से 26 पेटी प्लेन देशी शराब कुल 218.160 लीटर शराब कीमती 96,960 ₹ को जप्त किया गया है तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया है

  कोटा क्षेत्र में निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उत्तम साहू कोटा के नेतृत्व में कोटा पुलिस द्वारा मुखबीर से सूचना मिला कि दिनांक 23,24.05.2023 के मध्य रात्रि मे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु भंडारण कर रखा है की सूचना तस्दीक पर मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया जहा एक ब्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरेन्द्र कोल बताया जिसे मौके पर शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ किया जो अपने साथियों के साथ देसी प्लेन शराब बिक्री हेतु 26 पेटी भंडारण करना बताएं ।
continue reading
गांजा तस्करों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

गांजा तस्करों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

बता दे कि नहीं थम रही गांजा तस्करों का गोरखधंधा नये नये हंथकंडे अपनाकर दे रहे हैं गांजा तस्करी को अंजाम आप भी देखकर हो जायेंगे हैरान दरअसल ये पूरा मामला  पथरिया बाईपास रोड से मुंगेली होते हुए पंडरिया की ओर सफेद कलर की सेन्ट़ो कार जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली लिखे नम्बर प्लेट के नीचे गांजा रखकर बेचने की फिराक में थे  दो आरोपी जिसे मुखबिर की सूचना पर मुंगेली पुलिस के द्बरा घेराबंदी करते हुए लिलवा कापा के पास 
 
उक्त वाहन को रूकवाया गया,
जिसमें आरोपी भुनेश चंद्राकर पिता कृष्ण कुमार चंद्राकर  बुंदेली एवं तोरन साहू पिता
तुलाराम साहू ग्राम कनौजिया कापा मुंगेली के कब्जे से सेन्ट्रो कार क्र.CG 10 FA 3915 से 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका जुमला कीमत लगभग 1,50,000  रूपये  का गांजा बरामद किया बता दें लंम्बे वर्षों से गांजा तस्करी में आरोपीयों का गहरा नाता रहा है जिन्हें सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुये  आरोपीयों के खिलाफ  20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर  आरोपीयों को गिरफ्तार का न्यायिक
अभिरक्षा में जेल भेजा गया है
 
continue reading
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या... लव ट्रायंगल बना...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या... लव ट्रायंगल बना...

पूरा मामला बेमेतरा जिला के सिटी कोतवाली अंतर्गत देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है....जहां 18 मई को खम्हरिया घाट में एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में पड़ा था......सूचना पर देवरबीजा पुलिस मौके पर पहुंची.....जहाँ शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया....और प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया....वही शव की पहचान के लिए मृतक की फ़ोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया.....जहाँ सोशल मीडिया की मदद से अज्ञात शव की पहचान टीलाराम साहू उम्र 25 साल साकिन गोता माटरा थाना नंदनी
जिला दुर्ग के  रूप में हुई.....पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है..... और इस क़त्ल के पीछे की मुख्य वजह लव ट्रायंगल बताया गया 17 दिन पहले शादी कर आई पत्नी ....वही इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी तीजन बाई 22 साल व प्रेमी रमेश साहू 39 साल निवासी ग्राम मजगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.....जहां दोनों ने हत्या कारित करना स्वीकार किया है..... जिनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है......वही अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी मृतक की पत्नी व प्रेमी के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया....वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक की हाल ही में शादी हुई थी......जिससे मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी तीजन खुश नहीं थी.....और प्रेमी रमेश के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया हैं.....

 
continue reading
सोने चांदी सहित 15 लाख के नगद राशि पर हाथ साफ करने वाले चोर... 72...

सोने चांदी सहित 15 लाख के नगद राशि पर हाथ साफ करने वाले चोर... 72...

बलरामपुर से कुलेश्वर कुशवाहा कि रिपोर्ट - जिले के कुसमी में 16-17मई को हुए 15 लाख की चोरी के मामले का खुलासा एसपी मोहित गर्ग ने किया है..पुलिस ने इस मामले में 1 अपचारी व 2 महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..और चोरी के सोने -चांदी के जेवरात को आरोपियों के निशानदेही पर से बरामद किया है..इस चोरी के मामले में सबसे अहम बाद यह है कि इस मामले में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल रहे है!..


दरअसल 16-17 मई की दरम्यानी रात कुसमी के थाना पारा स्थित नंदलाल गुप्ता के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने रेकी कर सेंधमारी की थी..इस चोरी की घटना के बाद से पुलिस एक्टिव मोड पर थी..आलाधिकारियों के सतत मॉनिटरिंग के साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी..इसी दौरान पुलिस ने आदतन बदमाशो की कुंडली खंगाली ..और पुलिस के हत्थे चोरी के गिरोह का सरगना साकीर  अंसारी पुलिस के हाथ लगा.. पुलिस ने साकीर से कड़ाई से पूछताछ की और पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप कर लिया!..
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि इस चोरी के मामले में शामिल 1 अपचारी व 2 महिलाओं समेत 7 लोगो को गिरफ्तार किया है..पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को बरामद किया है..इसके साथ ही एसपी का कहना है कि इस  मामले का सरगना साक़ीर अंसारी फरवरी माह में ही जेल से छुटा था..इससे पहले भी साक़ीर के विरुद्ध जिले में 6 मामले पहले से दर्ज है..तथा रायपुर ,बिलासपुर में भी साक़ीर के विरुद्ध मामले दर्ज है!..


    
    

 

continue reading
सुलभ सौचालय के अंदर 6 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई

सुलभ सौचालय के अंदर 6 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई

बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। रतनपुर के वार्ड क्रमांक 6 गिरजावन हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार के पास स्थित सुलभ सौचालय के अंदर छः महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण को शौचालय शीट के अंदर डालकर छिपाने का प्रयास किया गया लेकिन वह बीच में ही फंस गया और अंदर नही जा पाया। आज सुबह मोहल्ले के लोग शौच


के लिए सुलभ शौचालय गए तो भ्रूण को देखा । आसपास के लोगो के माध्यम से घटना की सूचना रतनपुर पुलिस तक पहुंची। घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरु कर दी है।भ्रूण पूर्ण विकसीत हो चुकी है और लड़की प्रतीक हो रही है। रतनपुर पुलिस भ्रूण मिलने की घटना को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है। उनका मानना है कि अवैध संबंधों के कारण होने वाली बदनामी को छिपाने के लिए भ्रूण को यहां फेंका गया है। बहरहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 
continue reading
दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश जानिए कैसे करते थे..

दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश जानिए कैसे करते थे..

दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने इसके लिए विशेष निर्देश दिए थे।इस बीच पाटन थाना क्षेत्र में अस्पताल के पास चोरी हुई।यहां के सीसी टीवी फुटेज में चोर को चेहरा दिखा।फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर कई चोरियों का खुलासा हुआ।पुलिस ने इस मामले में दो अन्य चोरों को गिरफ्तार कर 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं।।।


एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 12 मई को थाना पाटन क्षेत्र में अस्पताल से एक मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली।इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फूटेज प्राप्त कर जांच की।फूटेज में एक संदेही दिखाई दिया, जिसकी पहचान सोहन यादव उर्फ सागर निवासी माया नगर रिसाली भिलाई के रूप में हुई।सोहन यादव पर पूर्व में भी वाहन चोरी के कई प्रकरणों में चालान किया जाना पता चला।जिससे सोहन यादव उर्फ सागर को उसके घर के पास आजाद मार्केट रिसाली भिलाई से घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर  पाटन असपताल से एक मोटर सायकल चोरी की बात मानी।इसके बाद पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ।आरोपी ने बताया कि कई माह से वह अपने साथी विद्याधर चौहान उर्फ सूरज एवं कल्याणी दास बंजारे उर्फ सोनू के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थानों सुपेला, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, छावनी एवं रायपुर के टाटीबंध से मोटर सायकल चोरी कर रहा है।इसके बाद सोहन यादव के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के पास कुल 9 मोटर सायकल जब्त किया हैं।जिसकी कीमत लाखो मे रुपए आंकी गई हैं।।।

 
continue reading
 न्यायधानी बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.. एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया गया है दरअसल...

न्यायधानी बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.. एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया गया है दरअसल...

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहलाने वाले शहर बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया गया है दरअसल रोड दुर्घटना में घायल होने के बाद 55 वर्षीय मरीज को बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई मौत के 1 माह बीतने के बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल पर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया था 14 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृतक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान ही तकरीबन 15 दिनों के बाद उसकी मृत्यु हो गई  जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी परिजनों ने देखा कि उसके पेट में एक लंबा कट लगा हुआ है उसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की दोनों के लिए निजी हॉस्पिटल के द्वारा चोरी कर ली गई है तब तक मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका था मामला पुलिस में पहुंचने के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर शव को कब्र में से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम की रिकॉर्डिंग करवाई उसके बाद परिजनों को उसकी किडनी भी दिखाई गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किडनी चोरी नहीं होने की बात कही गई है कि 


 
continue reading
विभागीय अधिकारी बन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार!

विभागीय अधिकारी बन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार!

बलरामपुर जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ भृत्य को अधिकारी बनकर लिंक भेज कर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में विवेचना के दौरान पांच आरोपियों की पहचान की है इसमें चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।

 
जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ भृत्य शम्भूपाल के मोबाइल पर एक लिंक आया था और आरोपी ने उसका अधिकारी बनकर फोन किया और उसके अकाउंट से ₹25000 की ठगी कर लिया था। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया उसके बाद साइबर सेल की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर मामले का जब विश्लेषण किया तो इसका लिंक राजस्थान के अलवर में पाया गया पुलिस की टीम ने 3 दिनों तक लगातार उस इलाके में दबिश देते हुए एक आरोपी इरशाद को आज गिरफ्तार कर लिया है वही इस मामले में शामिल अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है!
 
 
continue reading
पत्नी की  चरित्र पर शंका कर आदिवासी बैगा ने मौत का किया तांडव टाँगी के  प्रहार से 2 की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल

पत्नी की चरित्र पर शंका कर आदिवासी बैगा ने मौत का किया तांडव टाँगी के प्रहार से 2 की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल

कवर्धा/ छत्तीसगढ़

दरअसल पूरा मामला थाना तरेगांव जंगल के बनगौरा का है जहा तिनहा बैगा पिता सुख्खसिंह बैगा  के घर अपने लड़का का शादी कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान आरोपी तिनहा बैगा अपने पत्नि की चरित्र पर संदेह करते हुये उसके साथ मारपीट कर चाकू से गला मे हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नि सनमतिबाई अपनी जान बचा कर घर से निकल कर भागी उसके पीछे तिनहा बैगा अपने निकल कर बकरी रखने के कोठा से टंगिया को
निकाल कर घर के आंगन शादी के मंडप में नाच गा रहे अपने छोटे भाई जगतराम बैगा को अपनी पत्नि के साथ में नाच रहे थे कि बात पर चरित्र शंका कर जगतराम बैगा के सिर में कान के पास टंगिया से मारा बीच बचाव करने आये तिकतु बैगा के चेहरे में टंगिया से मारने पर दोनों का तत्काल मृत्यु हो गया व भाई मोहतु बैगा, जीजा सुखराम बैगा को टंगिया से मारने से दोनों को गंभीर चोट आने से घायल होकर आंगन में गिर गये बड़ा भाई तिनहा बैगा द्वारा जान से मारने की नियत से टंगिया व चाकू से अपनी पत्नि सनमतिबाई, बड़े भाई तिकतु बैगा, मोहतु बैगा, छोटा भाई जगतराम बैगा व जीजा सुखराम बैगा को कुल्हाड़ी से मारने से गंभीर चोट पहुंचा है जिससे भाई जगतराम बैगा एवं तिकतु बैगा का मौके पर ही मृत्यु हो गयी है 

 
continue reading
चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट...

चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट...

बिलासपुर/तखतपुर : जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम शांतिपुर मूर्तिपारा निवासी चंदू मेंश्राम उम्र (48) की बेटी की शादी संजू भारद्वाज के साथ प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था. जहां समाज वालों ने चंदू मेश्राम को समाज से छोड़ दिया था. वही चंदू मेश्राम की पत्नी अमरिका बाई उम्र (40) के साथ उसके दमाद संजू भारद्वाज के साथ अवैध संबंध को लेकर रोज़ाना वाद विवाद होता था।

जहां शराब के नशे में धुत होकर चंदू मेश्राम बीती रात्रि को धारदार हथियार से अपने पत्नी के सिर में हमला कर दिया. जहां अमरीका बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति चंदू मेश्राम फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपने टीम के साथ पहुंचे और आरोपी चंदू मिश्राम को ही चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं ससुर ने अपने दामाद संजू भारद्वाज को भी धरदार हथियार से हमला किया जहाँ दामाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्तीl
continue reading
प्याज बोरिया की आड़ में मध्य प्रदेश की अवैध विदेशी शराब की तस्करी लगभग 42 लाख

प्याज बोरिया की आड़ में मध्य प्रदेश की अवैध विदेशी शराब की तस्करी लगभग 42 लाख

11-May-2023 71
जिला मुख्यालय नारायणपुर के बाजार पारा में खड़े ट्रक में प्याज बोरियों के साथ अवैध रूप से मध्य प्रदेश की विदेशी शराब का जखीरा है पुलिस ने  वाहन को पकड़ा सराब की कीमत 42 लाख आंकी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की वाहन क्रमांक सीजी 21एच 1131 ट्रक जिसमें ऊपर प्याज की बोरी
 
और अंदर कार्टूनों में भरा अवैध शराब का जखिरा है पुलिस द्वारा तत्काल छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा गया  वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेतेहुए ।  कहा हमारे आदिवासियों के साथ में किस तरीके से अत्याचार कर रही है भूपेश सरकार नारायणपुर जिला मुख्यालय पर आज यहां हजारों की संख्या में नकली शराब पकड़ा जारहा  है कांग्रेस की सरकार हमारे आदिवासी भाइयों को नकली सराब पिलाकर मारना चाहती है ।

 
continue reading
120 चोरी हुये मोबाइलों का वितरण, खोये मोबाइल पाकर खुश हुये लोग पुलिस का किया धन्यवाद

120 चोरी हुये मोबाइलों का वितरण, खोये मोबाइल पाकर खुश हुये लोग पुलिस का किया धन्यवाद

10-May-2023 313
रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन पर गुम और चोरी हुए मोबाइलों की खोज अभियान में काफी तेजी आयी है। पिछले दो माह के अंतराल में सायबर सेल रायगढ़ की टीम ने गुम, चोरी हुये 120 मोबाइल को ट्रेस कर रिकवर करने में सफल रही है। एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर सायबर सेल की टीम थाना, चौकियों में पंजीबद्ध अपराध विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने, आरोपियों की पतासाजी व विवेचना में लगातार विशेष योगदान दे रही है। साथ गुम और चोरी हुए मोबाइलों के आवेदन पर उन्हें ट्रेस करने का कार्य कर रही है। रायगढ़ सायबर सेल की टीम ने अब तक रिकार्ड 1400 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों की खोजबिन कर उसके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है, रिकवर किये गये मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग डेढ करोड़ से अधिक है जो अन्य जिलों की अपेक्षा में काफी अधिक है।
 विगत दो माह के भीतर सायबर सेल अपने टास्क्‍ में गुम, चोरी 120 नग मोबाइल को ट्रेस किया गया जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा कई ‍दिगर ओड़िशा, झारखंड, एमपी तथा पश्चिम बंगाल, बिहार में चालू अवस्था में थे जिसे सायबर सेल द्वारा पुलिस स्टाफ अथवा पोस्टल के माध्यम से सायबर सेल में मंगवाये गये हैं। रिकवर किये गये मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियल-मी, एम.आई. के कई महंगे सेट भी है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा रिकवर किये गये मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया है। अपने गुम हुये मोबाइल के वापस पाने की आशा छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी। एसएसपी सदानंद कुमार ने वापस मोबाइल स्वामियों को दुबारा मोबाइल नहीं गुमाने कहते हुये मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया। और कहा कि अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें । कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें ।
 
 
continue reading
नौकरी लगाने के नाम पर  13 लाख 50 हजार की ठगी.. इस प्रकार लोगों को बनाता था अपना शिकार..

नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 50 हजार की ठगी.. इस प्रकार लोगों को बनाता था अपना शिकार..

रायगढ़। डीजे में एंकरिंग, यूट्यूबर और मिमिक्री कर आवाज को बनाया था ठगी का हथियार। आरोपी करन दास मानिकपुरी रायगढ़ की महिला से 15 लाख ,50 हजार रुपये की ठगी की है। आरोपी से एक हुंडई कार, एक बाइक, 5 मोबाइल और 13 सिम बरामद की गई है। आरोपी अलग-अलग तीन व्यक्तियों की आवाज में बात कर महिला और उसकी बेटी को करता था गुमराह। 
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गायन और कार्यक्रम में एंकरिंग करने वाली महिला के साथ हुई 13 लाख 50 हजार की ठगी। घटना 8 अप्रैल 2023 की है। थाना जूटमिल में पीड़िता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गायन और विभिन्न कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य करती थी इसी दौरान उसकी जान पहचान करन दास महंत से हुई थी।
 पुलिस की टीम आरोपी करन दास महंत के पीछे लगी थी, आरोपी को उसके बेटी के घर में छिपे होने की पुख्ता जानकारी पर रेड कर ग्राम खिसोरा, जिला जांजगीर में पकड़ा गया और हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। आरोपी करन दास महंत का चौंकाने वाला खुलासा किया,
आरोपी करनदास महंत ने महिला, उसकी सहेली सुषमा और महिला के परिचित से अलग-अलग समय पर नगद और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से नौकरी के नाम से करीब 13 लाख 50 हजार रुपए प्राप्त करना कबूल किया है। आरोपी करन दास उम्र 43 साल निवासी ग्राम टांटा बिलासपुर थाना सरसींवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने ठगी के रूपयों से एक हुडई कार, एक बाइक और 08 मोबाइल खरीदना बताया और बाकी रूपये जुए और सट्टे की लत और ऐशो आराम में सारे रकम खर्च करना बताया है।
 
 
continue reading
राजनादगाव- अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही।

राजनादगाव- अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही।

राजनांदगांव पुलिस  अधीक्षक  अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार  जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध कारोबारियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में मुखबीर के बताये स्थानो पर दबिश दी गयी है आरोपी उत्तम चतुर्वेदी पिता पुन्दूक राम चतुर्वेदी निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 09 बॉटल गोवा अग्रेजी शराब, त्रिलोकी लहरे पिता राजाराम लहरे निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब, अर्जुन मंडावी पिता रामदयाल के कब्जे से 21 पौवा देशी शराब, जगदीश कंवर पिता सुखराम कंवर निवासी बेलगांव के कब्जे 13 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध दर्ज कर  विवेचना में लिया गया धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही कर आरोपीयों को उप जेल डोंगरगढ मे दाखिल की गयी है।


 

 

continue reading
नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी 3 किलो का आईडी किया निष्क्रिय

नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी 3 किलो का आईडी किया निष्क्रिय

बस्तर के  बीजापुर जिले  में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए 3 किलो का IED  ज़मीन के अंदर प्लांट किया था। लेकिन जवानों ने तत्परता के साथ सूझबूझ दिखाते हुए माओवादियों के नाकाम मंसूबो पर पानी फेर दिया।  गंगालूर बीजापुर सड़क पर रेड्डी चौक से आगे किकलेर पहाड़ी के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए तीन किलो का आईईडी मुख्य सड़क से लगी पगडंडी पर लगाया था। लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी – माईनिंग की कार्यवाही के दौरान  इस IED को बरामद किया गया। बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर  इस IED को डिफ्यूज  कर दिया गया।

 

continue reading