
Breaking News
अपराध

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार..


आईपीएल मैच के दौरान करोडो का सट्टा खेलने वाले 05 आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने धर दबोचा

.png)
एक तरफा प्यार बना हत्या की वजह .. सनकी प्रेमी ने हत्या को दिया अन्जाम...
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 22.05.23 व 23.05.23 के दरम्यानी रात लगभग 02.00 बजे डायल 112 के कर्मचारियों को इवेंट प्राप्त हुआ कि पुराना कोसा आफिस छुरी के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाष पड़ी है। सूचना पर हमराह स्टाफ के घटनास्थल पहुंचकर पता करने पर उक्त लाश ग्राम छुरी निवासी सुभाष देवांगन पिता स्व० बहोरिक राम देवांगन उम्र 36 साल की होना पाया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरवा श्री यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक अश्वनी राठौर व सायबर सेल प्रभारी सनंत सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरवा की सयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही मृतक के भाई रूपचंद देवांगन पिता स्व० बहोरिक राम देवांगन 42 साल की सूचना पर देहाती मर्ग क्रमांक 0/ 23 धारा 174 दप्रसं तथा अपराध कमांक 0/ 23 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना पंचनामा कार्यवाही किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रकरण से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किये गये। थाना वापस आकर नंबरी गर्ग क्रमांक- 52 / 23 तथा अपराध क्रमांक 207 / 23 धारा 302 भादवि कायम किया गया। गवाहों के बयान के आधार पर संदेही बलराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि गांव की एक महिला से आरोपी बहुत प्यार करता था लेकिन उक्त महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी उसे अपना पति मानती थी आरोपी बलराम साहू से मोबाईल से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार कर देती थी. आरोपी बलराम साहू किसी भी हालत में उसे पाना चाहता था इस लिये उसने सुभाष देवांगन को रास्ते से हटाने उसका मर्डर करने की योजना बनाई और योजना के तहत अपने घर में रखे हुये मछली काटने का परसूल में लोहे के पाईप को जोड़कर वेल्डिंग कराकर हथियार तैयार करवाया तथा काले रंग की नई टी शर्ट दुकान से खरीदा फिर योजना को अंजाम देने के लिये घटना दिनांक को आरोपी अपने पुराने घर कोसा आफीस के पास रात करीब 12.00 बजे पहुंचा, हथियार को पहले से ही अपने पुराने घर में छिपाकर रखा था। रात 12 बजे पहुंचने पर देखा कि मृतक की बाईक रास्ते के किनारे खड़ी थी आरोपी यह समझ गया कि सुभाष देवांगन अपनी प्रमिका के घर मिलने पहुंच चुका है। योजना के तहत आरोपी प्रमिका के घर के सामने स्थित अपने पुराने घर में हथियार लेकर छुपा रहा, रात करीब 1.45 बजे सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद उसके घर से निकलकर जहां अपनी मोटरसायकल खड़ा किया था उधर जाने लगा तभी आरोपी बलराम साहू ने पीछे से सुभाष देवांगन के सिर पर धारदार हथियार परसुल से ताबडतोड़ हमला कर दिया परसुल वेल्डिंग वाले भाग से टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया और पाईप आरोपी लेकर वहां से भाग गया। भागते समय पाईप को झोरा घाट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले धरसा तालाब के पानी में फेंक दिया और टी शर्ट तथा लोवर को गांगपुर के जंगल में कच्चे रास्ते के बगल में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। विवेचना के दौरान आरोपी की निशानदेही एवं मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप पहने हुये कपड़े, मोटरसायकल बरामद कर जप्त किया गया है। मर्ग की जांच के दौरान घटना स्थल से लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसूल जप्त किया गया है। विवेचना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.05.23 को 21.00 बजे गिरफतार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरवा का सराहनीय भूमिका रही।

पत्नी ने शादी के सालगिरह के दिन कराई अपने पति की हत्या...





बिलासपुर: जिले के तारबाह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद... अपराधियो में नहीं है पुलिस का खौफ... जानिए क्या है पूरा मामला...
बिलासपुर/जिले के तारबाह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं कभी यहां गैंगवार होता है तो कभी तलवार लहराई जाती क्या तारबाहर क्षेत्र पुलिस का खौफ खत्म हो गया है? वही ताजा मामला ताजमहल क्षेत्र में आने वाले मॉल के सामने का है जहां नगर निगम का पूर्व ठेकेदार पप्पू यादव उर्फ अश्वनी खुलेआम दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते नजर आया। पप्पू यादव कुछ रूदखोरों और असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर इलाके में अपना वर्चस्व जमाना चाहता है। एक तरफ जिले के एसपी अपराधियो पर लगाम कसने थाना प्रभारियों को हिदायत दी है तो वही दूसरी तरफ पप्पू यादव जैसे लोग लॉ एंड ऑर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

अवैध रूप से 26 पेटी देसी प्लेन शराब के साथ तीन आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गांजा तस्करों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही...


पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या... लव ट्रायंगल बना...


सोने चांदी सहित 15 लाख के नगद राशि पर हाथ साफ करने वाले चोर... 72...
बलरामपुर से कुलेश्वर कुशवाहा कि रिपोर्ट - जिले के कुसमी में 16-17मई को हुए 15 लाख की चोरी के मामले का खुलासा एसपी मोहित गर्ग ने किया है..पुलिस ने इस मामले में 1 अपचारी व 2 महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..और चोरी के सोने -चांदी के जेवरात को आरोपियों के निशानदेही पर से बरामद किया है..इस चोरी के मामले में सबसे अहम बाद यह है कि इस मामले में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल रहे है!..


सुलभ सौचालय के अंदर 6 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई


दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश जानिए कैसे करते थे..


न्यायधानी बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.. एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया गया है दरअसल...
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहलाने वाले शहर बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया गया है दरअसल रोड दुर्घटना में घायल होने के बाद 55 वर्षीय मरीज को बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई मौत के 1 माह बीतने के बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल पर किडनी चोरी करने का आरोप लगाया था 14 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृतक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान ही तकरीबन 15 दिनों के बाद उसकी मृत्यु हो गई जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी परिजनों ने देखा कि उसके पेट में एक लंबा कट लगा हुआ है उसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की दोनों के लिए निजी हॉस्पिटल के द्वारा चोरी कर ली गई है तब तक मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका था मामला पुलिस में पहुंचने के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर शव को कब्र में से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम की रिकॉर्डिंग करवाई उसके बाद परिजनों को उसकी किडनी भी दिखाई गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किडनी चोरी नहीं होने की बात कही गई है कि

विभागीय अधिकारी बन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार!
बलरामपुर जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ भृत्य को अधिकारी बनकर लिंक भेज कर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में विवेचना के दौरान पांच आरोपियों की पहचान की है इसमें चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।


पत्नी की चरित्र पर शंका कर आदिवासी बैगा ने मौत का किया तांडव टाँगी के प्रहार से 2 की मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल
कवर्धा/ छत्तीसगढ़


चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट...


प्याज बोरिया की आड़ में मध्य प्रदेश की अवैध विदेशी शराब की तस्करी लगभग 42 लाख


120 चोरी हुये मोबाइलों का वितरण, खोये मोबाइल पाकर खुश हुये लोग पुलिस का किया धन्यवाद


नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 50 हजार की ठगी.. इस प्रकार लोगों को बनाता था अपना शिकार..


राजनादगाव- अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध कारोबारियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में मुखबीर के बताये स्थानो पर दबिश दी गयी है आरोपी उत्तम चतुर्वेदी पिता पुन्दूक राम चतुर्वेदी निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 09 बॉटल गोवा अग्रेजी शराब, त्रिलोकी लहरे पिता राजाराम लहरे निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब, अर्जुन मंडावी पिता रामदयाल के कब्जे से 21 पौवा देशी शराब, जगदीश कंवर पिता सुखराम कंवर निवासी बेलगांव के कब्जे 13 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही कर आरोपीयों को उप जेल डोंगरगढ मे दाखिल की गयी है।

नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी 3 किलो का आईडी किया निष्क्रिय