
देहरादून में हो रहा वाले वर्ल्ड कप ट्रायल और फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग में चिरमिरी के रवि कुमार, दिवस प्रसाद,निसार अहमद, का हुआ सिलेक्शन
आप को बता दे कि देहरादून में होने वाले वर्ल्ड कप ट्रायल और फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग का 13 जुलाई से 14 जुलाई को होने जा रहा है। जिसमें
चिरमिरी के रवि कुमार और दिवस प्रसाद का सिलेक्शन हुआ और बिलासपुर से निसार अहमद उर्फ राजू खान का सिलेक्शन हुआ है। जो की इस
प्रतियोगिता को खेलने के लिए 11 तारीख को छत्तीसगढ़ से रवाना होंगे।इन सभी खिलाड़ियों के द्वरा कई कई अलग अलग राज्य में जाकर अपने हुनर
को दिखाया और जीत हासिल कर अपने छेत्र का नाम रोशन किया है।