
विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम सिरौली में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
एमसीबी/07 फरवरी 2025/* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं को अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत सिरौली में “मतदाता जागरूकता अभियान“ का कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वसहायता समूह के दीदियों तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों के द्वारा नारे लगाकर लोगों को
जागरूक किया तथा संकल्प लेकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करने का निर्णय किया। जनपद पंचायत से मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव द्वारा उद्बोधन देकर लोगों को जागरूक किया गया, कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन अपने अधिकारों की तरह करें। एक सही व्यक्ति का चुनाव करके देश और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।