बैकुंठपुर के चिन्हारी सामाजिक संस्था ने सिटी कोतवाली पुलिस को युवती की जान बचाने के मामले में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

बैकुंठपुर के चिन्हारी सामाजिक संस्था ने सिटी कोतवाली पुलिस को युवती की जान बचाने के मामले में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

28-May-2021    11:16:02 am    62    Sawankumar

 

 बैकुंठपुर के झुमका बांध में आत्महत्या के प्रयाश में छलाँग लगाने वाली युवती को पुलिस की कोशिश से समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया गया अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। लोगों से बातचीत कर रही है।

 
बैकुंठपुर के पर्यटक स्थल झुमका बांध में युवती ने आत्महत्या की कोशिश में छलांग लगायी लहरों की वजह से  बांध की भीठ/दीवार के पत्थर में हाँथ फस जाने के कारण वह पानी की गहराई में नही जा सकी। घण्टो अचेत अवस्था मे बांध के किनारे जिंदगी की जंग लड़ती रही आखिरकार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जीवन रक्षा का जरिया बनी जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कर इलाज जारी रखा गया बीते 24 घंटे के भीतर युवती पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है लोगों से बात कर रही है। पुलिस के बयान के अनुसार पारिवारिक व निजी कारणों से युवती ने आत्महत्या जैसे प्रयाश किया बताया जा रहा पानी मे छलांग लगाने से पहले हाँथ का नस काट कर चूहा दवा खा चुकी थी फिर भी मौत को मात देकर अभी जिंदगी के उतार चढ़ाव देखने के लिये जिंदा है।जिला अस्पताल बैकुंठपुर में चिन्हारी सामाजिक संस्था के सदस्यों ने युवती से मिलकर हाल जाना व समझाइस देते हुये हर सहयोग करने का अस्वाशन भी दिया पूरी तरह से ठीक होने पर वर्तमान में देखरेख के लिये उज्ज्वला होम संस्था भेजा जा सकता है।

rvJm7I--_jY