
छोटी बच्ची के साथ दुष्क्रम कर हत्या करने वाला आरोपी निकला चाचा हैवानियत की सभी हद पार
दुर्ग -
एक तरफ हर जगह नवरात्रि के अवसर पर नव कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा था,भोग भंडारे आयोजित किए गए थे तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दुर्ग मे एक मासूम की हत्या कर दी गई,,बिती रात दुर्ग में करीब साढ़े छै साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था,शव मिलने के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ था। इसे देखते हुए क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था,कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले कर
पूछताछ की जा रही थी। साढ़े छै वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए दुर्ग पुलिस ने बताया कि बच्ची के चाचा सोमेश यादव ने ही उसके साथ इस घटना कों अंजाम दिया था,, प्रारंभिक जाँच पड़ताल पूछताछ और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर जो भी चीजें सामने आई हैं उससे यही साफ जाहिर हुआ है कि सगे चाचा ने ही अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर उसे कार के अंदर रख दिया था,,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी चाचा सोमेश के खिलाफ अपहरण हत्या साक्ष्य छुपाने रेप और मर्डर की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।।।