
समाधान चिरमिरी संघ द्वरा सांकेतिक धरना प्रदर्शन
एंकर :- जिले में लोगों को मीठा पानी देने के लिए वृहद कार्य योजना का कार्य सफलता की ओर ,जिले के 80000 घरों में पहुंचा जा चुका है मीठे पानी का कनेक्शन ,2034 के अंत तक 177000 से अधिक घरों को मिलेगा मीठा पानी , समूह जलप्रपात योजना के साथ साथ जल जीवन मिशन में भी वयापक कार्य । जिले वासियों को मिलेगा खारे पानी और पीने की पानी की समस्या से निजात ।
बेमेतरा जिले में लोगों को खारे पानी और पीने की पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बेहद योजना चलाई जा रही है जिसमें समूह जल प्रदाय योजना के साथ-साथ केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना संचालित है ।
आपको बता दे की बेमेतरा जिले की 212 गांव ऐसे हैं जहां खारे पानी की समस्या से प्रभावित है ऐसी गांव में पहले ही तीन जल समूह प्रदाय योजना संचालित है जो 165 गांव को मीठा पानी दे रहा है इसके साथ ही दो अन्य समुद्र जलप्रधि योजना जिले में प्रगति पर है इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत में भी 480 करोड़ से अधिक के कार्य चल रहे हैं । बेमेतरा पीएचडी विभाग के द्वारा जिले के 612 गांव को मीठा जल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 177500 से अधिक घरों में नल का कनेक्शन दिया जाएगा वहीं वर्तमान स्थिति में 80000 घर ऐसे हैं जहां पर मीठे पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है ।......
बाईट*1* धनंजय जिलाधिकारी PHE विभाग
जिला संवाददाता ईश्वर सिंह राजपूत बेमेतरा