थाना सिमगा पुलिस द्वरा अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना सिमगा पुलिस द्वरा अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया

29-Jun-2024    8:06:51 pm    206    चंद्रप्रकाश टोंडे- सिमगा

● थाना सिमगा पुलिस द्वारा ग्राम दुलदुला रोड नयापारा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे  01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार ।
● आरोपी से 35 पाव देशी मदिरा मशाला शराब  कीमती 3850 रू  को किया गया जप्त ।
"अभियान सिरजन" के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार  एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गोपाल सिंह धुर्वे के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में दिनांक 29/06/2024 को थाना सिमगा से प्रआर 88 संतोष कुमार वर्मा  तथा आरक्षक 419 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम दुलदुला रोड नयापारा  में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से  कीमती 3850 रूपये मूल्य का 35 पौवा देशी मदिरा मसाला जुमला 6.300 बल्क लीटर शराब को किया गया जप्त । आरोपी के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 207/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजने की तैयारी की जा रही है  ।

आरोपी का नाम 
01. विजय चतुर्वेदी पिता खुलू चतुर्वेदी उम्र 24 साल साकिन हरिनभटठा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0