
आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्यूटी आइकॉन इंडिया /आइकॉन ऑफ़ इंडिया व नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो का आयोजन किया
सिमगा : ब्यूटी आइकॉन ऑफ इंडिया सीजन 4 बाय आरना फाउंडेशन डायरेक्टर रूना शर्मा अत्रे आयोजित हुआ 18 दिसंबर 2022 वेलकम श्री होटल वीआईपी रोड मिसेज की सेकंड रनर अप विनर रही और सबटाइटल दी मोस्ट एडोरेबल मिसेज अंकिता जेमस रायपुर सिटी की रहने वाली है पेशे से वह एक इंजीनियर है क्रिएटिव राउंड में उन्होंने मदर टेरेसा जैसे किरदार को चुनकर एकता और प्रेम का संदेश दिया वह खुद समाज सेवा से जुड़ी हुई है और आगे भी समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहती है इसके पहले भी 2021 में वह वोगिश फेस ऑफ इंडिया की विनर रह चुकी है