बैकुंठपुर में एक दिवसीय उद्यमिता विकास एवं जागरूकता शिविर संपन्न

बैकुंठपुर में एक दिवसीय उद्यमिता विकास एवं जागरूकता शिविर संपन्न

20-Mar-2025    6:08:47 pm    96    सावन कुमार- संपादक

कोरिया / जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बैकुंठपुर द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता विकास एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बैकुंठपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं, उद्यमियों और स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था, जिससे वे नए उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।
 
शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) और नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अरिहंत बोथरा ने प्रतिभागियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और उद्योग स्थापित करने की प्रक्रियाओं को समझाया।
 
इस शिविर में जनप्रतिनिधि, उद्यमी, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को स्वरोजगार के अवसरों, सरकारी अनुदान और ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे अपने स्टार्टअप और छोटे उद्योग शुरू कर सकें। इस कार्यक्रम से स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने में सहायता मिलेगी।