
जशपुर जिले के लवाकेरा ईब नदी में न्यू एलबम शूटिंग की सुरूवात
जशपुर/अंकिरा
जशपुर जिले के लवाकेरा ईब नदी में न्यू एलबम शूटिंग की सुरूवात। जिसमें गाने के बोल है छोड़ेंगे ना साथी हम तेरा हाथ मरते दम तक। जशपुर वनांचल क्षेत्र के अनछुए प्राकृतिक सौन्दर्य, यहां की कल-कल करती पहाडी नदी-नालों, पर्वत श्रृंखलाओं और हरियाली को देख सकेंगे। पिछले कुछ दिनो से जशपुर जिले के कोतबा सतीघाट एलबम बनाया गया था।
लवाकेरा में यह पहला अवसर था जो नागपुरी के हवा हवा एलबम डांस किए थे वही आज छत्तीसगढ़ एलबम में नजर आएंगे 15 अगस्त को होगा नई रीलिज ईब नदी और हसीन वादियों में शूटिंग की गई है। इस स्थान को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल है।