विधायक इन्द्रसाव जी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बनसांकरा मे हुऐ शमिल

विधायक इन्द्रसाव जी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बनसांकरा मे हुऐ शमिल

17-Feb-2024    10:18:55 pm    56    चंद्रप्रकाश टोंडे- सिमगा

 शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनसांकरा में माननीय विधायक इन्द्रसाव जी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुए साथ ही खेल-कूद, मे प्रथम आने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया । विधायक इन्द्रसाव ने अपने उद्बोधन मे कहा की मेरे क्षेत्र में मेरी पहली प्रथामिकता स्कूल, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति का है, साथ ही स्कूल प्राचार्य द्वारा किये गये माँग सायकिल स्टैंड, बाउंड्री, तथा सतनामी समाज के लोगो ने सतनामी पारा के सी.सी.रोड का जीर्णोद्धार करने की माँग की जिस पर विधायक भाटापारा इन्द्रसाव जी ने विधायक निधी से बनाने की घोषणा की इस अवसर पर किसान काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहु ,सरपंच अभिषेक साहु,जनपद सदस्य, थानेश्वर निषाद, पूर्व जनपद सदस्य, फूलबाई घृतलहरे, हिरेन्द कोसले ,लाला वर्मा, मोहन गयाकवाड , प्राचार्य आर.के.ध्रुव सर सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।