दरचुरा में गुरु बालक दास साहेब की शहादत दिवस, विभिन्न आयोजन

दरचुरा में गुरु बालक दास साहेब की शहादत दिवस, विभिन्न आयोजन

31-Mar-2025    11:22:03 am    34    सावन कुमार- संपादक

सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दरचुरा में गुरु बालक दास साहेब की शहादत दिवस के अवसर पर   विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शशि आनंद बंजारे, सरपंच भीम नारायण पाल,आदि के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जहां पर सर्वप्रथम पूजार्चना की गई एवं गुरु बालक दास साहेब के योगदान को याद किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बलिदानी गुरु बालक दास की जीवनी पर जीवनी पर विस्तृत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर समाज के युवा युवतियों द्वारा विभिन्न अखाड़े का खेल कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम रविवार रात तक जारी रहा।
साथ ही कार्यक्रम में गांव के पंच गण अर्जुन दिवाकर, मनोज मंडले, मोती दास मसान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।