दुर्ग दुष्कर्म मामले में वकील नहीं करेंगे बच्ची हत्याकांड के अपराधी की पैरवी सर्कुलेशन जारी

दुर्ग दुष्कर्म मामले में वकील नहीं करेंगे बच्ची हत्याकांड के अपराधी की पैरवी सर्कुलेशन जारी

08-Apr-2025    8:16:31 pm    32    सावन कुमार- संपादक

दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ ने एक सरकुलेशन जारी किया है जिसमें कोई भी वकील बच्ची हत्याकांड के हत्यारे चाचा की पैरवी नहीं करेगा। साथ ही  यह भी कहा गया है की बच्ची हत्याकांड में जिले का कोई भी अधिवक्ता उसके पैरवी नहीं करेगा आपको बता दे कि 2 दिन

पहले ही रामनवमी के दिन कन्या भोज पर गई बच्चों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे कार में छुपा दिया गया जिस पर पुलिस ने फौरन तौर पर कार्यवाही करते हुए कुछ संधिग्धो को हिरासत में लिया था। जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि बच्चे का चाचा ने ही  इस हत्याकांड को अंजाम दिया है जिसके बाद पुलिस ने चाचा को हिरासत में ले लिया तो वही अपराधी चाचा की पैरवी दुर्ग जिले का कोई भी वकील नहीं करेगा इसको लेकर जिलाअधिवक्ता संघ ने सरकुलेशन जारी किया है।।