डिलीवरी कराने का 3 हजार रूपये नहीं दिया तो मासुम बच्चे को किया अगवा

डिलीवरी कराने का 3 हजार रूपये नहीं दिया तो मासुम बच्चे को किया अगवा

30-Jun-2021    3:59:19 pm    74    Sawankumar

 नवागढ़ 

मामला शिवरीनारायण थाना अंतर्गत नगर पंचायत खरौद का है 3हजार रूपये के लिए 10 माह की बच्ची के किडनेपिग का मामला सामने आया है इस मामले मे शिवरीनारायण पुलिस ने बलौदाबाजार से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं शामिल है किडनेपिंग का आरोप उस नर्स पर लगा है जिसने 10 माह पहले उसी बच्ची की डिलिवरी कराई थी जिसे कीडनेप किया है प्रार्थीया बिंदा साहू निवास खरौद ने 28जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बच्ची अराधना आज से 10 माह पहले खरौद मे पैदा हुई थी डिलिवरी कराने आरोपी नर्स निशा तिवारी बलौदाबाजार से मेरे घर आई थी डिलिवरी कराने के बाद वापस बलौदाबाजार चली गई थी डिलिवरी कराने का 3हजार रुपए मागे थे जिसे उस वक्त प्रार्थीया रूपये नहीं दे पाई थी मगर 28 जून 2021को दोपहर नर्स निशा तिवारी ,पुष्पा साहू और सोनू खान नामक युवक तीनों मोटरसाइकिल मे बैठ कर आये और बच्ची की डिलिवरी के 3 हजार रूपये की मांग करने लगे  पैसा नहीं होने पर पुष्पा साहु ,निशा तिवारी और सोनु खान तीनों मिल कर प्रार्थीया से गाली गलौज की जान से मारने की धमकी भी दी और 10 माह की बच्ची अराधना को उठा कर ले गये प्रार्थीया की रिपोर्ट के बाद जाचं मे जूटी पुलिस ने आज 3 आरोपीयों को अगवाह हुई बच्ची के साथ बलौदाबाजार के एक  घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया और बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा गया