.png)
विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित/ उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेंगे विधिवत कार्यवाही
मनेन्द्रगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम. सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारु रुप से संपादन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने 13 उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उड़नदस्ता टीम अवैध नगदी के आदान-प्रदान, शराब का वितरण, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने या उपहार सामाग्री बांटे जाने की सूचना मिलने पर जांच और विधिवत् कार्यवाही करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री बिजयेन्द्र सारथी को उड़नदस्ता दल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल गठन कार्यपालिक दंड़ाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शामिल कर बनाया गया। दल क्रमांक 01 निवास तिवारी, ऋषि कुमार, थाना प्रभारी जनकपुर दल क्रमांक 02 भूपेन्द्र राज, राजेश शर्मा, चैकी प्रभारी कुवांरपुर दल क्रमांक 03 प्रमोद श्रीवास्तव, छत्रपाल सिंह, थाना प्रभारी कोटाडोल दल क्रमांक 04 कमल किशोर जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, थाना प्रभारी केल्हारी दल क्रमांक 05 रतनदास मानिकपुरी, अलोक मिंज, चैकी प्रभारी नागपुर दल क्रमांक 06 अशोक सिंह, काशी प्रसाद अग्निहोत्री, चैकी प्रभारी खोंगापानी दल क्रमांक 07 शंखमनी पाण्डेय, विक्रांत साहू, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, दल क्रमांक 08 धरमजीत प्रसाद पटेल, संजय पाण्डेय, थाना प्रभारी झगराखांड, दल क्रमांक 09 संतराम टेकाम, नंदलाल साहू, चैकी प्रभारी कोड़ा, दल क्रमांक 10 अनूप वर्मा,सूर्य देव सिंह, थाना प्रभारी चिरमिरी, दल क्रमांक 11 हर्ष अहिरवार, कनिष्क चंद्राकर, थाना प्रभारी पोंडी, दल क्रमांक 12 दीपक प्रधान, रतन कुमार, चैकी प्रभारी कोरिया तथा दल क्रमांक 13 में राम कुमार लकड़ा, विक्रम मिरी, थाना प्रभारी खंडगवां, रिजर्व सदस्द के रूप में संतराम टेकाम को रखा गया है।
पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक दल को आवश्यकता अनुसार बल उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान दिवस के चार दिन पूर्व इस दल में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का 01-04 गार्ड भी शामिल किया जायेगा, जिसकी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जायेगा। दल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। समय-समय पर दलों की पाली बदली जायेगी।