विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित/ उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेंगे विधिवत कार्यवाही

विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित/ उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेंगे विधिवत कार्यवाही

17-Feb-2024    11:25:53 am    44    Ibtesam Deshmukh

मनेन्द्रगढ़/  लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम. सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारु रुप से संपादन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने 13 उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उड़नदस्ता टीम अवैध नगदी के आदान-प्रदानशराब का वितरणमतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने या उपहार सामाग्री बांटे जाने की सूचना मिलने पर जांच और विधिवत् कार्यवाही करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री बिजयेन्द्र सारथी को उड़नदस्ता दल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल गठन कार्यपालिक दंड़ाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शामिल कर बनाया गया। दल क्रमांक 01 निवास तिवारीऋषि कुमारथाना प्रभारी जनकपुर दल क्रमांक 02 भूपेन्द्र राजराजेश शर्माचैकी प्रभारी कुवांरपुर दल क्रमांक 03 प्रमोद श्रीवास्तवछत्रपाल सिंहथाना प्रभारी कोटाडोल दल क्रमांक 04 कमल किशोर जायसवालप्रवीण मिश्राथाना प्रभारी केल्हारी दल क्रमांक 05 रतनदास मानिकपुरीअलोक मिंजचैकी प्रभारी नागपुर दल क्रमांक 06 अशोक सिंहकाशी प्रसाद अग्निहोत्रीचैकी प्रभारी खोंगापानी दल क्रमांक 07 शंखमनी पाण्डेयविक्रांत साहूथाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़दल क्रमांक 08 धरमजीत प्रसाद पटेल,  संजय पाण्डेयथाना प्रभारी झगराखांडदल क्रमांक 09 संतराम टेकामनंदलाल साहूचैकी प्रभारी कोड़ादल क्रमांक 10 अनूप वर्मा,सूर्य देव सिंहथाना प्रभारी चिरमिरीदल क्रमांक 11 हर्ष अहिरवारकनिष्क चंद्राकरथाना प्रभारी पोंडीदल क्रमांक 12 दीपक प्रधानरतन कुमारचैकी प्रभारी कोरिया तथा दल क्रमांक 13 में राम कुमार लकड़ाविक्रम मिरीथाना प्रभारी खंडगवांरिजर्व सदस्द के रूप में संतराम टेकाम को रखा गया है।

पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक दल को आवश्यकता अनुसार बल उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान दिवस के चार दिन पूर्व इस दल में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का 01-04 गार्ड भी शामिल किया जायेगाजिसकी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जायेगा। दल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। समय-समय पर दलों की पाली बदली जायेगी।