
केंद्रीय मानक गुणवत्ता की टीम का दो दिवसीय (एसेसमेंट) निरीक्षण केंद्र बना डोमनहिल शहरी स्वास्थ्य केंद्र केंद्र सरकार के गाईड लाईन की हुई जाँच. मिले सभी संतुष्ठ परिणाम शहरी स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल बना चिरमिरी शहर मॉडल. पदस्थ डॉक्टर स्टाप के साथ पूरी टीम की हुई प्रशंसा
चिरमिरी । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में केंद्रीय मानक गुणवत्ता की टीम के द्वारा दिनांक 22 और 23 अक्टूबर को (एसेसमेंट) निरीक्षण किया गया जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल द्वारा दिए जा रहे सेवाओं का केंद्र के मापदंडों के मानक अनुरूप सेवाएं दी जा रही है या नहीं इन सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में केंद्र सरकार के द्वारा दो निरीक्षण कर्ताओं को भेजा गया जिनमें डॉक्टर आशुतोष मिश्रा एवं डॉक्टर विकास त्यागी जी (आसेसर)निरीक्षक के रूप में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में निरीक्षण करने के लिए आए थे । समस्त निरीक्षण में मुख्य भूमिका एवं अगुवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे द्वारा किया गया एवम उनके निर्देशों का पालन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन प्रसाद आनंद एवम उनके समस्त कर्मचारीयो के द्वारा किया गया ।