डांस प्रतियोगिता गढ़ फुलझर में हुआ संपन्न

डांस प्रतियोगिता गढ़ फुलझर में हुआ संपन्न

27-Sep-2021    7:53:35 pm    135    Sawankumar

रिपोर्ट - लोखनाथ खूंटे


गत दिनांक 25 सितम्बर 2021 शनिवार को नवयुवक गणेश पूजा समिति गढ़ फूलझर  द्वारा आयोजित  डांस प्रतियोगिता में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल के सौजन्य एवं नीलांचल सेवा समिति सेक्टर गढ़फुलझर के सहयोग से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष बसना, 
ग्राम  सेक्टर प्रभारी सह सरपंच पति  शिवकिशोर साहू,  सेक्टर प्रभारी सिंघन पुर वीरेंद्र नायक, शीत गुप्ता, सतीश देवता, सुशीला मलिक सरपंच ग्राम पंचायत गढ़ फुलझर, लोकेश पांडे उप सरपंच, श्याम लाल यादव समिति अध्यक्ष, गजानन पांडे, सुरेन्द्र राणा, आनंद पांडे, धर्मराज प्रधान, देवाशीष, दुष्यंत पांडे, जितेंद्र पांडे, भूपेश, भोलामडी पांडे, कैलाश पांडे, छिनाऊ पांडे, जसप्रीत सिंह सोनू, 
के सानिध्य में हुआ ।
इस कायर्क्रम में आस पास के  प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं विजेताओं को नीलांचल सेवा समिति बसना के द्वारा प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गो का साल, श्रीफल  से सम्मानित किया गया एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंचल के लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम का लुप्त उठाया । इस कार्यक्रम में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं आसपास के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।