
चिरमिरी महोत्सव का शुभारंभ आज. कोलकत्ता, रायपुर, भिलाई, अंबिकापुर, कोरिया सहित बड़े - बड़े शहरों के कलाकार चिरमिरी की सरजमीन पर बिखेरेंगे आप कला का रंग.
एमसीबी/ चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के हेतु "चिरमिरी महोत्सव" के अंतर्गत डांडिया, नृत्य प्रतियोगिता एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
यह महोत्सव दिन शुक्रवार.30 सितंबर 2022 से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा । जिसमें गरबा एवं नृत्य प्रतियोगिता दिनांक 30 सितम्बर से 02 अक्टूबर समय - शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक , नवम्बर माह में - क्रिकेट प्रतियोगिता दिसंबर 2022 - फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आगामी वर्ष जनवरी 2023 में - बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस पूरी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26/01/2023 हसदेव अलंकरण सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा चिरमिरी महोत्सव कार्यक्रम के पहले चरण में इसकी शुरवात लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा चिरमिरी जिला - मनेंद्रगढ़-चिरमिरी - भरतपुर से होगा ।

महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक युवतियों को हसदेव अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा । पहली बार हो रहे चिरमिरी महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के किये सोनी टीवी में प्रकाशित होने वाले सो (इन्डियन आईडल) में प्रस्तुति दे चुकि कोलकात्ता की सुप्रसिद्ध कलाकार जॉली दास, रायपुर शहर से एंकर रानी, और अंबिकापुर संभाग से जी टीवी के सो (सा रे गा मा पा) में अपनी प्रस्तुति दे चुके प्रसिद्ध कलाकार श्री वीरेंद्र सिंह का आगमन हो रहा है । जो अपनी प्रस्तुति से चिरमिरी की धरती पर मान मोहक गायकी को प्रस्तुत करेंगे ।