विधायक बनते ही इंद्र ने ग्रामीणों की वर्षो की मांग किया पूरा -  हीरालाल साहू

विधायक बनते ही इंद्र ने ग्रामीणों की वर्षो की मांग किया पूरा - हीरालाल साहू

11-Feb-2024    4:23:28 pm    177    चंद्रप्रकाश टोंडे- सिमगा

सिमगा चंद्रप्रकाश टोंडे: भाटापारा विधान सभा से इंद्र साव ने विधायक बनने के महज 2 महीने के अंदर अपने क्षेत्र के लोगो के वर्षो की मांग को पूरा करते हुए उनके चेहरों पर मुस्कान लाया है भाटापारा में कई नई सड़को की स्वीकृति दिलाई है जिसमे मुख्य रूप से अडबंधा से चंदिया पथरा मार्ग 3 कि मी 6.60 करोड़ और अडबंधा से करहुल मार्ग 2 कि मि 4.40 करोड़ भी शामिल है चंदिया पथरा पंच हीरालाल साहू ने बताया छत्तीसगढ़ को बने 24 वर्ष हो गए है लेकिन हमने सड़क के लिए तरस गए थे और मांग करते करते थक चुके थे उम्मीद भी छोड़ दिया था जैसे ही क्षेत्र में युवा ऊर्जावान विधायक इंद्र साव जी बना इस जन मुद्दा को उनके सामने रखा जिसको विधायक जी ने गंभीरता से लिया और तुरंत स्वीकृति दिलाई जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की उनके मांग को विधायक जी ने पूरा कर दिया है लोग खुशी से झूम उठे और कहा हमे गर्व है इंद्र भैया पर जिसने साबित किया की क्षेत्र के विकास की कार्य की गति नही रुकनी चाहिए हमे वर्षो पहले ऐसे विधायक की जरूरत थी जो लोगो की समस्या को गंभीरता से ले और समाधान भी करे।

                जिसके बाद क्षेत्र के लोगो द्वारा आभार व्यक्त किया जिसमे जीतराम साहू ( सरपंच) जगेंद्र साहू,(सरपंच प्रतिनिधि ) , हीरालाल साहू पंच सहित लोकनाथ साहू, दिनेश साहू, मोहन गायकवाड़, संतु साहू, रिंकू साहू, विष्णु कोसले, पुलस्त यादव, राजू साहू, अक्षय बंजारे, प्रकाश साहू,गुरुवचन बंजारे,सहित आसपास के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।