नाबालिग बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो शोशल मीडिया फेसबुक में वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार/आरोपी के वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त

नाबालिग बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो शोशल मीडिया फेसबुक में वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार/आरोपी के वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त

10-Jan-2024    5:36:38 pm    64    चंद्रप्रकाश टोंडे- सिमगा

 नाबालिग बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो शोशल मीडिया फेसबुक में वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार/आरोपी के वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त

चंद्रप्रकाश टोंडे: :पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त सायबर टीप लाइन शिकायत जिसमे थाना छेत्र के  मोबाइल नंबर 6268008784 के धारक द्वारा दिनांक 18.08.2022 को महिला एवं नाबालिग बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को इंटरनेट से अपने मोबाइल के  माध्यम से डाऊनलोड कर उक्त वीडियो को फेसबुक में वायरल करने  पर कार्यवाही हेतु प्राप्त पत्र के पालन में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जिला बलौदाबाजार भाटपारा श्री दीपक कुमार झा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं SDOP भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में आरोपी मोबाइल नंबर 6268008784 धारक के विरुद्ध थाना सुहेला में दिनांक 09.01.2024 को अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 67,67(B)IT ACT , एवं 14 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर वायरल करने वाले आरोपी मोबाइल धारक का सायबर सेल से जानकारी प्राप्त कर आरोपी जितेंद्र ओगरे पिता राम लाल ओगरे उम्र 40 वर्ष साकिन सिनोधा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार का होने से पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर सोसल मीडिया में अपलोड करने में प्रयुक्त एंड्रॉइड मोबाइल को जप्त कर आरोपी को दिनांक 09.01.2024 को गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण कर मय आरोपी चालान पेश करने आज दिनांक 10.01.2024 को माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो भाटापारा रवाना किया गया है ।

 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही एवं 24 घण्टे के भीतर सभी कार्यवाही कर चालान तैयार करने में  थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा, एवं प्रआर 954 संजय सोनी की सराहनीय भूमिका रही।