थाना पोड़ी छेत्र के अंतर्गत काम्पलेक्स ,नगर पालिक निगम, हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले  शातिर चोर गिरोह को सामान सहित गिरफ्तार किया

थाना पोड़ी छेत्र के अंतर्गत काम्पलेक्स ,नगर पालिक निगम, हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को सामान सहित गिरफ्तार किया

07-Apr-2024    10:08:43 pm    453    सावन कुमार- संपादक

बता दे की पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेन्ज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी - भरतपुर

सरगुजा चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नकबजनी एवं चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही किया गया। थाना पोड़ी को सूचना मिला की अज्ञात चोर गिरोह सकीय होकर आस पास नगर पालिक निगम के S.L.R.M सेन्टर, जी०एम० काम्पलेक्स, हनुमान मंदिर से रात्रि
ताला तोड़कर, दान पेटी व रुपये चोरी कर लिये है । कि सूचना पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की धरपकड़ हेतु टीम गठित किया गया चोरो की गतिविधियों पर नजर रखने गठित टीम के द्वारा पोड़ी साप्ताहिक बाजार के पास अलग अलग

रास्ते में छिपकर अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में बीती रात 02.30 बजे अजय कुमार व कल्लू उर्फ विनेश्वर के साथ अन्य 02 सातीर चोरी करने के फिराक में घुमते फंस गये जिन्हे घेरा बन्दी कर दबोचा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम (1) अजय कुमार पिता हरिश चंन्द्र बसोर उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ0ग0) (2) कल्लू उर्फ विनेश्वर कुमार पिता राजा बसोर उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ0ग0) के रहने वाले बताये जो अपने साथ अन्य 02 नाबालिग बालको को भी चोरी करने के लिए साथ लेकर निकलना बताये। जिन्हे सख्ती से अलग अलग पूछताछ करने पर 01.04.2024 को मध्य रात्री में हनुमान मंदिर के दरवाजा की कुन्डी व ताला को तोड़कर मंदिर के अन्दर प्रवेश कर मंदिर में रखे लोहे की दान पेटी व अंन्दर रखे रुपये को
चोरी करना तथा दिनांक 25.03.2024 को नगर पालिक निगम S.L.R.M सेन्टर से इलेक्ट्रानिक तराजू, व बेल्चा की चोरी करना तथा जी० एम० काम्पलेक्स पोड़ी के अन्दर घरों में घुस कर कुर्सी, बाल्टी, पंखा, तथा अन्य स्थानों से 02 नग दुल्लु पंम्प चोरी करना स्वीकार किये उनके कब्जे से उक्त चोरी की सभी सामग्री व मंदिर के दान पेटी व रुपये को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है, तथा आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी पोड़ी श्री गंगा साय पैकरा, सहायक उप निरीक्षक श्री कमलेश पाण्डेय,
केश्वर राम मरावी, प्रधान आरक्षक अशोक एक्का, संन्तोश सिंह, आरक्षक नवीन कुमार, नियाजुद्दीन, शहबाज, यशवंत सिंह चंन्द्रभूशण, पिताम्बर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, राम प्रकाश, लिगराज मण्डल, की सराहनीय भूमिका रही ।