.png)
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु एसएसटी टीम गठित/स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच
मनेन्द्रगढ़/लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम.सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपादन किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों की निगरानी हेतु स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया है।
जिले में स्थैतिक निगरानी दल के लिए 10 टीम का गठन किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 07 नाका तथा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 03 नाकों का चिन्हांकन किया गया है। नाका मिलन पथरा में कु. दिक्षा पाण्डेय, शुभम पुरिया, आशीष नामदेव, नाका घुटरी टोला में सुश्री निराली एक्का, अनिल कुमार चौरसिया, अमित कुमार सेन, नाका राजनगर सी.आई..एस.एफ. कैम्प के पास सुश्री ममता भगत, विनोद सोनी, जतीन देवांगन, नाका केल्हारी में आशीष कुर्रे, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंदर सिंह परस्ते, नाका चांटी में खिलेश्वर सिंह बखरे, भुनेश्वर सिंह पैकरा, कृष्ण कुमार, नाका घुघरी में अंजनी प्रसाद सिंह, ध्यान सिंह, अपोल खलखो, नाका ठिसकोली में दीवान सिंह, राजकुमार सेंद्राम, देवशरण द्विवेदी, नाका कोड़ा में गोविन्द कँवर, राम बिहारी लहरे, प्रदीप साहू, नाका धनपुर में शांतनु प्रजापति, ज्ञानदार भगत, सूरज सिंह भगत तथा नाका सकड़ा में विजय कुमार प्रजापति, अजय कुमार कंगो, नीरज पटेल को तैनात किया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक दल को आवश्यकता अनुसार बल उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान दिवस के चार दिन पूर्व इस दल में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का 01-04 गार्ड भी शामिल किया जायेगा, जिसकी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जायेगा। दल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। समय-समय पर दलों की पाली बदली जायेगी।