लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु एसएसटी टीम गठित/स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु एसएसटी टीम गठित/स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

17-Feb-2024    11:26:49 am    165    Ibtesam Deshmukh

मनेन्द्रगढ़/लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम.सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपादन किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों की निगरानी हेतु स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया है।

जिले में स्थैतिक निगरानी दल के लिए 10 टीम का गठन किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 07 नाका तथा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 03 नाकों का चिन्हांकन किया गया है। नाका मिलन पथरा में कु. दिक्षा पाण्डेयशुभम पुरियाआशीष नामदेवनाका घुटरी टोला में सुश्री निराली एक्काअनिल कुमार चौरसियाअमित कुमार सेन,  नाका राजनगर सी.आई..एस.एफ. कैम्प के पास सुश्री ममता भगतविनोद सोनीजतीन देवांगननाका केल्हारी में आशीष कुर्रेओम प्रकाश श्रीवास्तववीरेंदर सिंह परस्तेनाका चांटी में खिलेश्वर सिंह बखरेभुनेश्वर सिंह पैकराकृष्ण कुमारनाका घुघरी में अंजनी प्रसाद सिंहध्यान सिंहअपोल खलखोनाका ठिसकोली में दीवान सिंहराजकुमार सेंद्रामदेवशरण द्विवेदीनाका कोड़ा में गोविन्द कँवरराम बिहारी लहरेप्रदीप साहूनाका धनपुर में शांतनु प्रजापतिज्ञानदार भगतसूरज सिंह भगत तथा नाका सकड़ा में विजय कुमार प्रजापतिअजय कुमार कंगोनीरज पटेल को तैनात किया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक दल को आवश्यकता अनुसार बल उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान दिवस के चार दिन पूर्व इस दल में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का 01-04 गार्ड भी शामिल किया जायेगाजिसकी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जायेगा। दल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। समय-समय पर दलों की पाली बदली जायेगी।