CG Samachar
CG Samachar
Breaking News
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  |   जिले से उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु  |   अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी  |   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छताग्राही महिलाओं का हुआ सम्मान जनपद सदस्य कविता बंसल ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सराहना  |   जिले में स्वास्थ्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले  |   नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी  |   दिन विशेष देश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी थल सेना दिवस  |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  |   स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव  |   छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध का महूर्त शॉट बाबा सत्यनारायण धाम मे..राधेय फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले  |   भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद राजेश सोनी की भाजपा में घर वापसी  |   यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,आरोपी को फांसी की सजा की मांग  |   26 लाख के इनामी व छह महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया समर्पण   |   आज का राशिफल....  |  

वीडियो

हल्दीबाड़ी अवैध कबाड़ के साथ कैलाश अग्रहरि सहित दो लोगो को चिरमिरि पुलिस ने लिया हिरासत में

Sawankumar 20-Dec-2022 0

 आपको बता दें कि चिरमिरी हल्दीबाड़ी एसईसीएल के 6 नंबर खदान से लगातार कई दिनों से चोरियां हो रही थी जिसकी शिकायत पुलिस को मिली पुलिस ने गस्त के दौरान दो आरोपियों को लोहा ले जाते पकड़ा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सब लोहा हम कैलाश अग्रहरि को भेजते हैं जिसके बाद पुलिस ने कैलाश अग्रहरी के घर में छापा मारा जिसके दौरान खदान से चोरी हुई कबाड़ लोहे कैलाश कबाड़ी के घर से लगभग 2, टन लोहा बरामद हुआ जिसे एस ई सी एल के कर्मचारियों द्वारा पहचान लिया गया है। यह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कबाड़ का अवैध कारोबार कर रहा था जिसे पुलिस ने आज कैलाश अग्रहरि सहित दो लोगों को गिरफ्तार पूछताछ में जुटी

continue reading

देखते ही देखते वाटरफॉल से महिला ने लगाई छलांग

Sawankumar 20-May-2022 46

वायरल वीडियो.


छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर चित्रकूट वाटरफॉल जिसे मिनी नियाग्रा भी कहा जाता है हजारों की संख्या में लोग इस वाटरफॉल को देखने पहुंचते हैं आज भी कई लोग चित्रकूट वाटरफॉल देखने पहुंचे हुए थे तभी एक लड़की वाटरफॉल के पास पहुंची और कूदकर उसने जान दे दी जानकारी मिलते ही गोताखोरों की टीम लड़की को ढूंढने में लगी हुई है शव  मिलने के बाद ही पता चल पाएगा यह लड़की कहां से आई थी और जान देने का क्या कारण है हालांकि इतने बड़े वाटरफॉल में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं होने से कई हादसे हो चुके हैं

continue reading

सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया दीया इंसानियत का परिचय

27-Jun-2021 65
बारिश लगते ही जहरीले कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है इस वक्त लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत होती है
 
पूर्व विधानसभा  क्षेत्र वीरेंद्र नगर की धान खरीदी केंद्र से निकलकर अजगर सांप रोड पर आ गया .  जिसे देखकर लोग भारी संख्या में इकट्ठा होने लगे . वही एक लड़के ने बहादुरी का परिचय देते हुए सांप को लोगों से बचाते हुए पकड़कर गांव से बाहर किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ आया वहीं उपस्थित लोगों ने लड़के को शाबाशी देते हुए उसकी हिम्मत की दाद देने लगे।
continue reading
Previous12Next